Indian History : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है “सिंध का राज्य (The History of Sindh)”
सिंध का राज्य (The History of Sindh)
• सिंध का राज्य 7वीं सदी में किस उत्तर भारतीय शासक के अधीन था ? उत्तर — हर्षवर्धन
• हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात सिंध राज्य का शासन किस वंश के अधीन हो गया था ? उत्तर — रायवंश
• पर्सिया के शासक निमरूज ने सिंध पर आक्रमण कर किस राय शासक की हत्या कर दी थी ? उत्तर — राय सिंहरस द्वितीय
• चाच नामक ब्राह्मण मंत्री ने किस शासक की हत्या कर एक नये ब्राह्मण राजवंश की स्थापना की थी ? उत्तर — राय साहसी द्वितीय
• सिंध के ब्राह्मण वंश के शासक चाच के कितने पुत्र थे ? उत्तर — दो (दाहिर तथा दाहरसिय)
• सिंध के शासक चाच की मृत्यु के बाद सिंध का शासक कौन बना था ? उत्तर — चाच का भाई चंदर
• सिंध के शासक चंदर की मृत्यु के बाद उत्तराधिकार का युद्ध किसके मध्य हुआ था ? उत्तर — चंदर के पुत्र दुराज तथा दाहिर के मध्य
• सिंध, ब्लूचिस्तान तथा कश्मीर में एकछत्र राज्य किस ब्राह्मण वंशी शासक ने स्थापित किया था ? उत्तर — राजा दाहिर ने
• सिंध राज्य पर अरबों द्वारा प्रथम अभियान कब हुआ था ? उत्तर — 636 CE
• सिंध राज्य पर अरबों द्वारा प्रथम अभियान के समय इस्लामी जगत के खलीफा कौन था ? उत्तर — उमर
• सिंध राज्य पर अरब आक्रमण का तात्कालिक कारण क्या था ? उत्तर — अरब जहाजों को देवल के समुद्री डाकुओं द्वारा लूटना
• किन दो अरबी सेनानायकों को सिंध के शासक दाहिर ने मार डाला था ? उत्तर — उबैदुल्लाह तथा बुर्दल को
• सिंध के शासक दाहिर तथा अरब आक्रमणकारी मुहम्मद बिन कासिम के मध्य घमासान/भीषण युद्ध कब हुआ था ? उत्तर — 712 CE
• सिंध के राजा दाहिर की मृत्यु के बाद उसकी विधवा रानी रानीबाई ने वीरतापूर्वक किस दुर्ग की रक्षा की थी ? उत्तर — रावर के दुर्ग की
• सिंध के शासक दाहिर के पश्चात सिंध राज्य पर किसका शासन स्थापित हुआ था ? उत्तर — अरब के मुसलमान
– : समाप्त : –