Indian History : ममलूक या ग़ुलाम वंश (Mamluka or Slave Dynasty)

Indian History : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है “ममलूक या ग़ुलाम वंश (Mamluka or Slave Dynasty)”

ममलूक या ग़ुलाम वंश (Mamluka or Slave Dynasty) (1206-1290 CE)

• भारत पर शासन करने वाला पहला मुस्लिम राजवंश कौन था ? उत्तर — गुलाम वंश
• भारत में गुलाम वंश का संस्थापक कौन था ? उत्तर — कुतुबुद्दीन ऐबक

कुतुबुद्दीन ऐबक (1206-10 CE)

• मुहम्मद गोरी का वह गुलाम कौन था, जो अपने स्वामी की मृत्यु के बाद शासक बना और उसने गुलाम वंश की स्थापना की थी ? उत्तर — कुतुबुद्दीन ऐबक
• कुतुबुद्दीन ऐबक ने अपना राज्याभिषेक कब करवाया था ? उत्तर — जून 1206 में
• कुतुबुद्दीन ऐबक को दासता से मुक्ति कब मिली थी ? उत्तर — 1208
• कुतुबुद्दीन ऐबक की राजधानी कहाँ थी ? उत्तर — लाहौर में
• कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा पराजित होने वाला बुंदेलखंड का शासक कौन था ? उत्तर — चंदेल शासक परमार्दिदेव
• दिल्ली सल्तनत का कौन-सा सुल्तान ‘लाख बख्श’ के नाम से जाना जाता था ? उत्तर — कुतुबुद्दीन ऐबक
• किसे ‘कुरान खाँ’ कहा जाता था ? उत्तर — कुतुबुद्दीन ऐबक को
• पोलो या चौगान खेलते समय घोड़े से गिरकर किस सुल्तान की मृत्यु हुई थी ? उत्तर — कुतुबुद्दीन ऐबक (लाहौर में दफनाया गया)
• कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु के उपरांत कौन उसका तात्कालिक उत्तराधिकारी बना था ? उत्तर — आरामशाह

शम्सुद्दीन इल्तुतमिश (1211-36 CE)

• दिल्ली का प्रथम मुस्लिम शासक कौन था ? उत्तर — इल्तुतमिश
• दिल्ली सल्तनत का पहला संप्रभु या प्रभुतासंपन्न शासक कौन था ? उत्तर — इल्तुतमिश
• किस सुल्तान को ‘गुलामों का गुलाम’ कहा गया है ? उत्तर — इल्तुतमिश
• इल्तुतमिश किस जनजाति का तुर्क था ? उत्तर — इल्बरी
• सुल्तान बनने से पूर्व इल्तुतमिश कहाँ का सुबेदार था ? उत्तर — बदायूं का
• किसने दिल्ली को सल्तनत की राजधानी के रूप में स्थापित किया था ? उत्तर — इल्तुतमिश
• कौन सुल्तान रात्रि में अपना अधिकांश समय प्रार्थना एवं चिंतन में व्यतीत करता था ? उत्तर — इल्तुतमिश
• किस व्यक्ति ने इल्तुतमिश को एक ऐसा संदेश भेजा था, जिसमें मंगोलों के खिलाफ गठबंधन की माँग थी ? उत्तर — जलालुद्दीन मंगबरनी
• 1221 में जलालुद्दीन मंगबरनी भारत की उत्तर-पश्चिम सीमा पर आ धमका और सिंधु नदी तक पहुँच गया। वह कौन था ? उत्तर — ख्वारिज्म के शाह का पुत्र
• किसका पीछा करते हुए चंगेज खाँ सिंध नदी के तट पर पहुँच गया था ? उत्तर — जलालुद्दीन मंगबरनी
• अपने विख्यात नेता चंगेज खाँ के नेतृत्व में मंगोल प्रथम बार किस वर्ष सिंधु नदी के किनारे संगठित हुए थे ? उत्तर — 1221
• मंगोल आक्रमणकारी चंगेज खाँ भारत की उत्तर-पश्चिम सीमा पर किसके काल में आया था ? उत्तर — इल्तुतमिश
• चंगेज खाँ का मूल नाम क्या था ? उत्तर — तेमुचिन
• किस दिल्ली के सुल्तान के दरबार में चंगेज खाँ ने अपना राजदूत भेजा था ? उत्तर — इल्तुतमिश
• खलीफा का मान्यता पत्र प्राप्त करने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था ? उत्तर — इल्तुतमिश (1229 में)
• “इस्लाम की राजधानी” से भेजे गए वस्त्र, आभूषण तथा उपहार को सुल्तान, उसके पुत्र तथा अमीरों आदि ने ग्रहण किया, यह कथन किसके लिए है ? उत्तर — इल्तुतमिश के लिए
• इस्लाम की राजधानी किस स्थल को कहा जाता है ? उत्तर — बगदाद को
• किस सुल्तान ने खलीफा से खिलअत प्राप्त किया था ? उत्तर — इल्तुतमिश ने
• इल्तुतमिश ने बंगाल के किस सुल्तान को हराकर लखनौती पर अधिकार किया था ? उत्तर — गियासुद्दीन को
• दिल्ली सल्तनत में किसने सर्वप्रथम सुल्तान की पदवी धारण की थी ? उत्तर — इल्तुतमिश ने
• दिल्ली सल्तनत का प्रथम वैधानिक सुल्तान कौन था ? उत्तर — इल्तुतमिश
• किसने कहा है कि “भारत में मुस्लिम संप्रभुता का इतिहास वास्तव में इल्तुतमिश के शासनकाल से प्रारंभ होता है।” ? उत्तर — राम प्रसाद त्रिपाठी
• “भारत अरब नहीं है, इसे दारुल इस्लाम में परिवर्तित करना व्यावहारिक रूप में संभव नहीं है।” यह कथन किससे जुड़ा है ? उत्तर — इल्तुतमिश
• इल्तुतमिश ने अपनी मृत्यु से पूर्व किसे अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया था ? उत्तर — रजिया को
• इल्तुतमिश की मृत्यु के पश्चात दिल्ली सल्तनत की गद्दी पर कौन बैठा था ? उत्तर — रुकनुद्दीन फिरोजशाह
• किस सुल्तान की माता विद्वानों एवं परिजनों को उपहार एवं दान देने के लिए प्रसिद्ध थी ? उत्तर — रुकनुद्दीन फिरोजशाह की माता शाहतुर्कान
• गुलाम वंश के सुल्तानों में से कौन एक इल्तुतमिश की संतान नहीं था, किंतु उसके वंश का अंतिम उत्तराधिकारी था ? उत्तर — नासिरुद्दीन महमूद

रुकुनुद्दीन फिरोजशाह (1236 CE)

रजिया (1236-40 CE)

• दिल्ली सल्तनत की गद्दी पर बैठने वाली पहली मुस्लिम महिला शासिका कौन थी ? उत्तर — रजिया सुल्तान
• रजिया बेगम को सत्ताच्युत करने में किसका हाथ था ? उत्तर — तुर्कों का
• रजिया के विरोधी अमीर गुट का नेतृत्व कौन कर रहा था ? उत्तर — निजामुल मुल्क जुनैदी
• रजिया सुल्तान कहाँ हारी और कहाँ पर उनकी हत्या हुई थी ? उत्तर — कैथल में
• किस इतिहासकार ने रजिया की असफलता का कारण उसका स्त्री होना बताया है ? उत्तर — मिनहाज-उस-सिराज ने
• रजिया की मृत्यु के बाद दिल्ली सल्तनत की गद्दी पर कौन बैठा था ? उत्तर — मुइजुद्दीन बहरामशाह

मुइजुद्दीन बहरामशाह (1240-42 CE)

• किस सुल्तान ने तुर्की अमीर एतगीन को नियुक्त करने के लिए ‘नायब’ का पद बनाया था ? उत्तर — बहरामशाह ने

अलाउद्दीन मसूदशाह (1242-46 CE)


नासिरूद्दीन महमूद (1246-66 CE)


गयासुदीन बलबन (1266-86 CE)

• इतिहासकार मिनहाज के अनुसार दिल्ली का आदर्श सुल्तान कौन था ? उत्तर — नासिरूद्दीन महमूद
• बलबन को ‘उलूग खाँ’ की उपाधि किसने दी थी ? उत्तर — नासिरुद्दीन महमूद ने
• वह ममूलक सुल्तान कौन था, जो राजत्व के दैवी सिद्धांत का पक्षधर था ? उत्तर — बलबन
• वह प्रथम मुस्लिम शासक कौन था, जिसने शासन के सिद्धांत को राजाओं के ईश्वरीय अधिकार सिद्धांत के समान प्रतिपादित किया था ? उत्तर — बलबन
• अपनी शक्ति को समेकित करने के बाद बलबन ने कौन-सी भव्य उपाधि धारण की थी ? उत्तर — जिल्ले इलाही
• कौन सुल्तान स्वयं को ‘नायब-ए-खुदाई’ कहता था ? उत्तर — बलबन
• किस सुल्तान ने गढ़मुक्तेश्वर की मस्जिद की दीवारों पर अपने शिलालेख में स्वयं को ‘खलीफा का सहायक’ कहा है ? उत्तर — बलबन ने
• दिल्ली के किस सुल्तान के विषय में कहा गया है कि उसने “रक्त और लौह” की नीति अपनाई थी ? उत्तर — बलबन ने
• किस सुल्तान ने ‘तुर्कान-ए-चिहलगानी’ का दमन किया था ? उत्तर — बलबन ने
• दिल्ली का वह प्रथम सुल्तान कौन था, जिसने दरबार में गैर-इस्लामी प्रथाओं का प्रचलन करवाया था ? उत्तर — बलबन
• वह इल्बरी शासक कौन था, जिसने दिल्ली सल्तनत में सिजदा (दण्डवत), पाबोस (सम्राट के पैर चूमना) और नौरोज (ईरानी त्योहार) प्रारंभ करवाए थे ? उत्तर — बलबन ने
• वह सुल्तान कौन था, जिसने पूरा एक वर्ष मेवातियों के दमन और दिल्ली के निकटवर्ती जंगल कटवाने में समर्पित कर दिया था ? उत्तर — बलबन ने
• बलबन के काल में विद्रोह करने वाला बंगाल का गवर्नर कौन था ? उत्तर — तुगरिल खाँ
• सुल्तान बलबन के आदेश पर, सार्वजनिक रूप से कोड़े की सजा पाने वाला अमीर कौन था ? उत्तर — मलिक बकबक
• किस सल्तनत शासक ने सीमा विस्तार की नीति नहीं अपनाई थी ? उत्तर — बलबन ने
• “एक मलिक होते हुए भी वह खान हो गया और फिर सुल्तान बन गया।” वह व्यक्ति कौन था ? उत्तर — बलबन
• अपनी मृत्यु से पूर्व बलबन ने किसे अपना उत्तराधिकारी मनोनीत किया था ? उत्तर — कैखुसरव को

कैकुबाद व क्यूमर्स (1287-90 CE)

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top