Indian History : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है “भारत पर मुस्लिम आक्रमण (Muslim Invasion of India)”
भारत पर मुस्लिम आक्रमण (Muslim Invasion of India)
अरब
• भारत के लोगों का इस्लाम से संपर्क सबसे पहले किस प्रकार हुआ था ? उत्तर — मालाबार तट पर अरब व्यापारियों के आने पर
• भारत पर सर्वप्रथम मुस्लिम आक्रमण किसके द्वारा किया गया था ? उत्तर — अरबों द्वारा
• भारत पर पहला मुस्लिम आक्रमण किस वर्ष हुआ था ? उत्तर — 712 ई.
• भारत में प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी कौन था ? उत्तर — मुहम्मद बिन कासिम
• अरबों की सिंध विजय का उल्लेख किस ग्रंथ में मिलता है ? उत्तर — चचनामा में
• चचनामा सिंध का इतिहास है और मूल रूप से किस भाषा में लिखा गया है ? उत्तर — अरबी भाषा में
• अरबों के आक्रमण के समय सिंध पर किसका शासन था ? उत्तर — दाहिर का
गजनवी
• गजनी राजवंश का संस्थापक कौन था ? उत्तर — अलप्तगीन
• गजनी राज्य आधुनिक समय में कहाँ पर स्थित था ? उत्तर — अफगानिस्तान में
• महमूद गजनवी किसका पुत्र था ? उत्तर — सुबुक्तगीन का
• महमूद गजनवी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया था ? उत्तर — 17 बार
• सोमनाथ पर महमूद गजनवी के आक्रमण के समय सोलंकी वंश का गुजरात में शासक कौन था ? उत्तर — भीम प्रथम
• सोमनाथ का मंदिर, जिसे महमूद गजनवी ने ध्वंस किया था, किस देवता से संबंधित है ? उत्तर — शिव से
• महमूद गजनवी ने सबसे पहले किसे हराया था ? उत्तर — जयपाल
• किस हिंदूशाही शासक ने स्वयं द्वारा प्रज्ज्वलित चिता में कूदकर आत्मदाह कर लिया था ? उत्तर — जयपाल ने
• महमूद गजनवी को परास्त करने हेतु राजपूत शासकों के संघ का नेतृत्व किसने किया था ? उत्तर — आनंदपाल ने
• महमूद गजनवी के आक्रमण के समय दिद्दा कहाँ की रानी थी ? उत्तर — कश्मीर
• सुल्तान महमूद गजनवी ने 1018 में अपने कौन से आक्रमण में मथुरा और कन्नौज के मंदिरों को लूटा और ध्वस्त किया था ? उत्तर — 12वें
• महमूद गजनवी के दरबारी विद्वान कौन-कौन थे ? उत्तर — अलबरुनी, उत्बी, फराबी, उजरी, तुसी, बैहाकी, उन्सूरी, फिरदौसी
• महमूद गजनवी का दरबारी इतिहासकार कौन था ? उत्तर — उत्बी ( पुस्तक ‘तारीख-ए-यामिनी’ )
• किसे ‘फारसी का होमर’ कहा गया है ? उत्तर — फिरदौसी को (शाहनामा)
• महमूद गजनवी के साथ भारत आने वाला प्रसिद्ध इतिहासकार कौन था ? उत्तर — अलबरूनी (खीवा या ख्वारिज्म का रहने वाला)
• “किताब-उल-हिंद” एक किताब जो भारत के इतिहास का उल्लेख करती है, किसके द्वारा लिखी गई थी ? उत्तर — अलबरुनी द्वारा
• पुराणों का अध्ययन करने वाला प्रथम मुसलमान कौन था ? उत्तर — अलबरुनी
• “हिंदूओं का यह विश्वास है कि उनके देश जैसा कोई देश नहीं है, उनके राष्ट्र जैसा कोई राष्ट्र नहीं, उनके राजाओं के समान कोई राजा नहीं, उनके विज्ञान के समान कोई विज्ञान नहीं है।” यह कथन किसका है ? उत्तर — अलबरुनी का
• ‘तहकीक-ए-हिंद’ किसकी रचना है ? उत्तर — अलबरूनी की
• अलबरूनी के अनुसार कुषाणों के उत्तराधिकारी कौन थे, जिन्होंने 10वीं-11वीं सदी में उत्तर भारत पर शासन किया था ? उत्तर — हिंदूशाही
• फतहनामा ग्रंथ का संबंध किससे है ? उत्तर — अरबों की सिंध विजय से
• मुस्लिम विजेताओं में से किसने अपनी बहुजातीय सेना में हिंदूओं को नियुक्त किया था ? उत्तर — महमूद गजनवी ने
• महमूद गजनवी का हिंदू सेनापति कौन था ? उत्तर — तिलक
• महमूद गजनवी के भारत आक्रमण का सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रभाव क्या था ? उत्तर — राजनीतिक और सैनिक दुर्बलता का उजागर होना
मुहम्मद गोरी
• मुहम्मद गोरी का प्रथम आक्रमण कहाँ पर हुआ था ? उत्तर — मुल्तान पर 1175 में
• मुहम्मद गोरी को सबसे पहले किसने पराजित किया था ? उत्तर — भीम द्वितीय ने
• भीम द्वितीय ने अपनी विधवा माँ नायिका देवी के नेतृत्व में किस स्थान पर मुहम्मद गोरी को परास्त किया था ? उत्तर — आबू पर्वत की तलहटी में
• तराइन का प्रथम युद्ध किसके-किसके बीच हुआ था ? उत्तर — पृथ्वीराज चौहान और मुहम्मद गोरी के बीच
• मुहम्मद गोरी द्वारा परास्त किया गया प्रथम भारतीय शासक कौन था ? उत्तर — पृथ्वीराज चौहान
• किस युद्ध के द्वारा भारत में मुस्लिम शक्ति की स्थापना हुई थी ? उत्तर — तराइन का द्वितीय युद्ध
• मुहम्मद गोरी ने जयचंद को किस युद्ध में पराजित किया था ? उत्तर — चंदावर के युद्ध (1194 CE)
• चंदावर वर्तमान में कहाँ पर स्थित है ? उत्तर — फिरोजाबाद जिले में यमुना तट पर
• मुहम्मद गोरी के गजनी जाते समय किसने हत्या की थी ? उत्तर — खोक्खरों द्वारा
• मुहम्मद गोरी की भारत विजय तथा नव स्थापित तुर्की सल्तनत के इतिहास का प्रत्यक्ष विवरण किस ग्रंथ में मिलता है ? उत्तर — तबकात-ए-नासिरी
• किस मुस्लिम शासक ने सिक्कों पर देवी लक्ष्मी की आकृति बनी थी ? उत्तर — मुहम्मद गोरी के
• मुहम्मद गोरी के किस दास ने बंगाल और बिहार पर विजय प्राप्त की थी ? उत्तर — बख़्तियार खिलजी ने
• भारत में मुहम्मद गोरी ने किसको प्रथम अक्ता प्रदान किया था ? उत्तर — कुतुबुद्दीन ऐबक को
• भारत पर आक्रमण करने वाले व्यक्तियों का सही क्रम है ? उत्तर — मुहम्मद बिन कासिम → महमूद गजनवी → मुहम्मद गोरी → चंगेज खाँ → तैमूर
• मुस्लिम आक्रमणकारियों के विरुद्ध हिंदू शासकों के पतन का मुख्य कारण क्या था ? उत्तर — राजनीतिक एकता का अभाव
• भारत में तुर्कों की विजय के कारणों में से एक प्रमुख कारण था ? उत्तर — घुड़सवार सेना का इस्तेमाल
– : समाप्त : –