Indian History : बंगाल के पाल वंश (The Pala Dynasty)

Indian History : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है “बंगाल के पाल वंश (The Pala Dynasty)”

बंगाल के पाल वंश (The Pala Dynasty) (750-1161 CE)

• पाल वंश का उत्कर्ष कहाँ पर हुआ था ? उत्तर — बंगाल में
• पाल वंश के प्रमुख शासक कौन-कौन था ? उत्तर — गोपाल → धर्मपाल (770-810) → देवपाल (810-50) → विग्रहपाल (850-54) → नारायण पाल → महीपाल प्रथम → जयपाल → विग्रहपाल तृतीय (1055-70) → रामपाल → मदनपाल (1161)
• बंगाल में पाल वंश का संस्थापक कौन था ? उत्तर — गोपाल (बौद्ध धर्म का अनुयायी)
• बंगाल में शशांक की मृत्यु के पश्चात अराजकता तथा अव्यवस्था से त्रस्त जनता ने किसे अपना शासक बनाया था ? उत्तर — गोपाल को
• पाल शासक गोपाल को किस ग्रंथ में “दासकुल” से संबंधित बताया गया है ? उत्तर — आर्यमंजूश्रीमूलकल्प
• किस पाल शासक ने नालंदा में एक महाविहार का निर्माण करवाया था ? उत्तर — गोपाल ने
• पाल शासक धर्मपाल का समकालीन गुर्जर-प्रतिहार और राष्ट्रकूट शासक कौन था ? उत्तर — वत्सराज और ध्रुव
• कन्नौज के त्रिपक्षीय संघर्ष में किस पाल शासक ने भाग लिया था ? उत्तर — धर्मपाल ने
• पाल शासक धर्मपाल सर्वप्रथम किससे पराजित हुआ था ? उत्तर — प्रतिहार शासक वत्सराज से
• सर्वप्रथम धर्मपाल ने कन्नौज पर आक्रमण कर वत्सराज द्वारा मनोनीत इन्द्रायुध शासक को पराजित कर किसे अपनी ओर से शासक नियुक्त किया था ? उत्तर — चक्रायुध
• किस इतिहासकार के अनुसार धर्मपाल का साम्राज्य बंगाल की खाड़ी से लेकर दिल्ली तक तथा जालंधर से विध्यांचल पर्वत तक फैल गया था ? उत्तर — तिब्बती इतिहासकार तारानाथ
• किस पाल शासक के शासनकाल में उत्तर भारत सर्वाधिक महत्वपूर्ण राज्य बन गया था ? उत्तर — धर्मपाल के
• “परम सौगात” किस पाल शासक को कहा गया है ? उत्तर — धर्मपाल को
• प्रसिद्ध बौद्ध विद्वान हरिभद्र किसकी राजसभा में निवास करता था ? उत्तर — धर्मपाल
• किस प्रतिहार शासक ने कन्नौज के चक्रायुध को अपदस्थ कर मुंगेर के युद्ध में धर्मपाल को परास्त किया था ? उत्तर — नागभट्ट द्वितीय ने
• पाल शासक धर्मपाल ने किसके साथ विवाह किया था ? उत्तर — राष्ट्रकूट राजकुमारी रन्ना देवी
• किस ब्राह्मण मंत्री ने पाल साम्राज्य के विस्तार में महत्वपूर्ण योगदान दिया था ? उत्तर — गर्ग ने
• किस पाल शासक ने विक्रमशिला विश्वविद्यालय तथा सोमपुर महाविहार की स्थापना करवायी थी ? उत्तर — धर्मपाल ने
• किस अभिलेख से पता चलता है कि देवपाल का बड़ा भाई त्रिलोचन पाल था ? उत्तर — खालीमपुर लेख से
• जावा के शैलेन्द्र वंशी शासक बालपुत्रदेव के अनुरोध पर नालंदा में एक बौद्ध मठ बनवाने के लिए किसने 5 गाँव दान में दिया था ? उत्तर — देवपाल
• किस पाल शासक ने अपनी राजधानी मुंगेर स्थानांतरित किया था ? उत्तर — देवपाल ने
• पालवंश का चरमोत्कर्ष काल किसके शासनकाल को माना जाता है ? उत्तर — देवपाल ने
• किस पाल वंशी शासक ने अल्पकालीन शासन के बाद अपने पुत्र नारायण पाल के पक्ष में सिंहासन त्यागकर संन्यास ग्रहण कर लिया था ? उत्तर — विग्रहपाल
• किस पाल शासक के शासनकाल में बंगाल तक ही पाल साम्राज्य संकुचित रह गया था ? उत्तर — नारायण पाल
• किस राष्ट्रकूट शासक ने नारायण पाल को पराजित किया था ? उत्तर — कृष्ण द्वितीय ने
• बंगाल के पाल राज्य के भीतर ही किन दो स्वतंत्र वंशों ने अपनी सत्ता स्थापित की थी ? उत्तर — पश्चिमी बंगाल में कम्बोज तथा पूर्वी बंगाल में चंद्रवंश
• किस पाल शासक ने पुनः पाल वंश की प्रतिष्ठा को स्थापित किया था ? उत्तर — महीपाल प्रथम
• किस पाल शासक को राजेन्द्र चोल प्रथम के हाथों पराजित होना पड़ा था ? उत्तर — महीपाल प्रथम
• कलचुरि शासक कर्ण ने किस पाल शासक को पराजित किया था ? उत्तर — जयपाल को
• पाल शासक महीपाल के शासनकाल के प्रमुख शिल्पकार / वास्तुविद कौन थे ? उत्तर — स्थिरपाल तथा बसंतपाल
• किस पाल शासक ने बनारस, सारनाथ, बोधगया, नालंदा में सैकड़ों बौद्ध विहारों तथा हिंदू मंदिरों का जीर्णोद्धार तथा निर्माण करवाया था ? उत्तर — महीपाल प्रथम
• पाल शासक महीपाल ने किसके नेतृत्व में एक बौद्ध प्रचार मंडल तिब्बत भेजा था ? उत्तर — बौद्ध भिक्षु दीपकंर श्रीज्ञान (अतिशा)
• किस पाल शासक का विवाह कलचुरि शासक कर्ण की कन्या यौवनश्री के साथ हुआ था ? उत्तर — विग्रहपाल तृतीय
• पालवंश का अंतिम शासक कौन था ? उत्तर — मदनपाल
• 12वीं शताब्दी के अंत में बंगाल का पाल साम्राज्य किस राजवंश ने अधिग्रहण कर लिया था ? उत्तर — सेनवंश ने

• सोमपुरी तथा ओदंतपुरी में मठों का निर्माण किस पाल शासक ने करवाया था ? उत्तर — गोपाल ने
• 8वीं सदी के बाद विक्रमशिला महाविहार की स्थापना किसने करवायी थी ? उत्तर — धर्मपाल ने
• तक्षण कला के क्षेत्र में पालकालीन कलाकारों ने किस नवीन शैली का सूत्रपात किया था ? उत्तर — मगध वंश शैली
• पाल शासनकाल में बौद्ध धर्म की किस नए संप्रदाय का उदय हुआ था ? उत्तर — तंत्रयान

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top