Indian History : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है “पल्लव राजवंश (The Pallava Dynasty)”
पल्लव राजवंश (The Pallava Dynasty) (275-575-897 CE)
• वाकाटकों के समान प्रारंभ में पल्लव किसके सामन्त थे ? उत्तर — सातवाहनों के
• पल्लवों की राजधानी कहाँ पर अवस्थित थी ? उत्तर — काँची में (तमिलनाडु)
• पल्लव वंश में शिक्षा का प्रमुख केन्द्र था ? उत्तर — काँची
• पल्लव वंश में कौन धर्म अधिक प्रचलित था ? उत्तर — शैव धर्म
• पल्लव वंश स्थित था ? उत्तर — दक्षिण भारत में कृष्णा और गोदावरी नदियों के बीच का प्रदेश
• पल्लव वंश की प्रथम जानकारी मिलती है ? उत्तर — हरिसेन की प्रयाग प्रशस्ति एवं ह्वेनसांग की यात्रा से
• पल्लव वंश के संस्थापक थे ? उत्तर — सिंह विष्णु
सिंह विष्णु (575-600 CE)
• सिंह विष्णु को किस एक और नाम से भी जाना जाता है ? उत्तर — अवनि सिंह
• सिंह विष्णु के दरबार में कौन विद्वान रहते थे ? उत्तर — भारवि (पुस्तक = किरातुलजुकियम )
• सिंह विष्णु के बाद अगला शासक कौन बना था ? उत्तर — महेन्द्रवर्मन
महेन्द्रवर्मन प्रथम (600-630 CE)
• महेन्द्रवर्मन था ? उत्तर — संगीत प्रेमी (इसने कद्राचार्य को संगीत की शिक्षा दी थी)
• “मतविलास प्रहसन” की रचना किसने की थी ? उत्तर — मेहन्द्रवर्मन
• महेन्द्रवर्मन को किसने पराजित कर दिया था ? उत्तर — वातापी के चालुक्य शासक पुलकेशिन II ने
• पुडुकोट्टई की तिरूकोकर्णम्, कोकर्णेश्वर मंदिर और पल्लवारम् की पाँच शेल वाले गुफा मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ? उत्तर — महेन्द्रवर्मन
• महेन्द्रवर्मन के बाद अगला शासक कौन बना था ? उत्तर — नरसिंह वर्मन
नरसिंहवर्मन प्रथम (630-668 CE)
• नरसिंह वर्मन I ने किस चालुक्य शासक को मार दिया था जब उसने पल्लव पर आक्रमण किया था और उसकी राजधानी वातापी को जीतकर ‘वातापीकोंड’ की उपाधि धारण कर ली थी ? उत्तर — पुलकेशिन II
• नरसिंह वर्मन I ने महाबलीपुरम में एकश्मीय मंदिर बनवाया जिसे क्या कहते हैं ? उत्तर — रथ मंदिर (संख्या सात)
• नरसिंह वर्मन I के दरबार में कौन चीनी यात्री आया था ? उत्तर — ह्वेनसांग
• नरसिंह वर्मन I के बाद अगला शासक कौन बना था ? उत्तर — महेन्द्रवर्मन द्वितीय (668-670 CE) → परमेश्वरवर्मन प्रथम (670-680 CE) → नरसिंहवर्मन द्वितीय
नरसिंहवर्मन द्वितीय (704-728 CE)
• नरसिंह वर्मन II के दरबार में कौन विद्वान रहते थे ? उत्तर — दण्डी (पुस्तक = संस्कृत में दासकुमारचरितम्)
• पल्लव वंश के किस शासक के समय में अरब आक्रमण प्रारंभ हो गए थे ? उत्तर — नरसिंह वर्मन II
• किस शासक ने काँची में कैलाश मंदिर, सप्तपैगोडा के शोर मंदिर और महाबलीपुरम का मंदिर बनवाया था ? उत्तर — नरसिंह वर्मन II
• नरसिंहवर्मन द्वितीय ने कौन-सी उपाधियाँ धारण की थी ? उत्तर — राजासिंह (राजाओं में सिंह), आगमप्रिय (शास्त्रों का प्रेमी), शंकरभक्त (शिव का उपासक)
• काँची के मुक्तेश्वर मंदिर तथा वैकुण्ठ पेरूमाल मंदिर का निर्माण किसने कराया था ? उत्तर — नंदिवर्मन द्वितीय (731-795)
• प्रसिद्ध वैष्णव संत तिरुमङ्गई अलवार किसके समकालीन थे ? उत्तर — नंदिवर्मन द्वितीय
• पल्लव वंश का अंतिम शासक कौन था ? उत्तर — अपराजितवर्मन (879-897 CE)
• अपराजितवर्मन को किसने पराजित कर पल्लव के स्थान पर चोल वंश की स्थापना कर दी थी ? उत्तर — आदित्य I
– : समाप्त : –

