Indian History : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है “परमार वंश (The Parmara Dynasty)”
परमार वंश (The Parmara Dynasty) (948-1305 CE)
• परमार का शाब्दिक अर्थ क्या है ? उत्तर — शत्रुओं को मारने वाला
• किस ग्रंथ में परमारों की उत्पत्ति आबू पर्वत स्थित वशिष्ठ के अग्निकुल से बतायी गयी है ? उत्तर — चंदबरदाई कृत पृथ्वीराजरासो तथा पद्मगुप्त कृत नवसाहसांक में
• परमार वंश का संस्थापक किसे माना जाता है ? उत्तर — उपेन्द्र या कृष्णराज
• परमार वंश के मुख्य धारा वाले शासकों की राजधानी कहाँ थी ? उत्तर — धारा नगरी (मध्य प्रदेश)
• परमार प्रारंभिक दौर में किसके अधीन सामंत थे ? उत्तर — राष्ट्रकूटों तथा प्रतिहारों के
• पद्मगुप्त किस परमार शासकों के राजकवि थे ? उत्तर — वाक्पति मुंज तथा सिंधुराज
• राष्ट्रकूट शासक गोविंद तृतीय ने मालवा पर सफल अभियान के बदले उपेन्द्र “कृष्णराज” को किस क्षेत्र का शासक बनाया था ? उत्तर — दक्कन का शासक
• परमार वंश का सर्वप्रथम महत्वपूर्ण तथा उन्हें स्वतंत्र स्थिति लाने वाला शासक कौन था ? उत्तर — हर्ष अथवा सीयक द्वितीय
• हर्ष अथवा सीयक द्वितीय ने किस राष्ट्रकूट शासक को परास्त कर स्वयं को राष्ट्रकूटों की अधीनता से मुक्त किया था ? उत्तर — खोटिग्ग द्वितीय को
• हर्ष अथवा सीयक द्वितीय तथा राष्ट्रकूट शासक खोटिग्ग द्वितीय के मध्य कलिघुटू (कालीघट्टा) युद्ध का वर्णन किस लेख में मिलता है ? उत्तर — नागपुर लेख (972 CE)
• परमार शासक सीयक द्वितीय के पश्चात उत्तराधिकारी कौन बना था ? उत्तर — मुंज (इतिहास में वाक्पति मुंज तथा उत्पलराज के नाम से प्रसिद्ध)
• उदयपुर लेख के अनुसार मुंज ने किस शासक को परास्त कर उसकी राजधानी त्रिपुरी को लूटा था ? उत्तर — कलचुरि शासक युवराज द्वितीय को
• मेरुतुंग कृत “प्रबंध चिंतामणि” के मुंज प्रबंध भाग के अनुसार मुंज ने कितनी बार चालुक्य शासक तैलप द्वितीय को युद्ध में परास्त किया था ? उत्तर — 6
• वाक्पति मुंज की राजसभा में कौन से विद्वान निवास करते थे ? उत्तर — पद्मगुप्त, धनंजय, हलायुध, धनिक, अमितगति
• किस परमार शासक के नेतृत्व में धारानगरी भारत की साहित्यिक राजधानी बन गयी थी ? उत्तर — वाक्पति मुंज
• किस परमार शासक ने अपनी राजधानी में मुंजसागर नामक तालाब बनवाया था ? उत्तर — वाक्पति मुंज
• परमार शासक वाक्पति मुंज के पश्चात कौन उत्तराधिकारी बना था ? उत्तर — मुंज का छोटा भाई सिंधुराज
• सिंधुराज ने किस समकालीन चालुक्य शासक को पराजित कर अपने खोये हुए प्रदेशों पर पुनः अधिकार कर लिया था ? उत्तर — सत्याश्रय
• परमार शासक सिंधुराज का विवाह किस राजवंश की कन्या के साथ हुआ था ? उत्तर — नागवंशी शासक की पुत्री शशिप्रभा के साथ
• किस शासक द्वारा सिंधुराज को पराजित होना पड़ा था ? उत्तर — गुजरात के चालुक्य शासक मूलराज प्रथम के पुत्र चामुण्डराय द्वारा
• सिंधुराज की मृत्यु के पश्चात परमार वंश का उत्तराधिकारी कौन बना था ? उत्तर — सिंधुराज का पुत्र भोज
• परमार वंश का सर्वाधिक शक्तिशाली शासक कौन था ? उत्तर — राजा भोज
• किस परमार वंशीय शासक के शासनकाल में राजनीतिक और सांस्कृतिक दोनों ही दृष्टियों से परमार राज्य की अभूतपूर्व उन्नति हुई थी ? उत्तर — भोज
• किस शासक ने परमार भोज पर आक्रमण कर परास्त किया तथा राजधानी धारा नगरी को जला दिया था ? उत्तर — कल्याणी के चालुक्य शासक सोमेश्वर प्रथम ने
• गुजरात के चालुक्य वंशी शासक भीम प्रथम तथा त्रिपुरी के कलचुरि शासक लक्ष्मीकर्ण किसके विरुद्ध संघ बनाया था ? उत्तर — परमार भोज के
• परमार शासक भोज को उसकी विद्धता के कारण कौन-सी उपाधि प्रदान की गयी थी ? उत्तर — कविराज की
• आइने अकबरी के अनुसार परमार शासक भोज की राजसभा में कितने विद्वान निवास करते थे ? उत्तर — 500
• धारा में सरस्वती मंदिर के समीप किसने एक विजय स्तम्भ स्थापित कराया था ? उत्तर — परमार भोज ने
• भोजपुर नगर की स्थापना किसने की थी ? उत्तर — राजा भोज
• परमार शासक भोज के पश्चात उसका उत्तराधिकारी कौन हुआ था ? उत्तर — भोज का पुत्र जयसिंह प्रथम (1055-70 CE)
• किसके द्वारा परमार शासक जयसिंह प्रथम पराजित हुआ तथा मारा गया था ? उत्तर — कल्याणी के शासक सोमेश्वर द्वितीय द्वारा
• परमार शासक जयसिंह प्रथम के पश्चात कौन उत्तराधिकारी बना था ? उत्तर — उदयादित्य
• परमार शासक उदयादित्य ने किस नगर को बसाया था ? उत्तर — भिलसा के समीप उदयपुर
• परमार शासक उदयादित्य ने चौहान शासक विग्रहराज तृतीय की सहायता से किसे पराजित कर अपनी राजधानी को मुक्त करा लिया था ? उत्तर — कलचुरि शासक कर्ण को
• उदयादित्य ने किस विजय के उपलक्ष्य में ऐलोरा की गुफाओं में कुछ चित्र बनवाये थे ? उत्तर — दक्षिण विजय की (ऐलोरा के कैलाश मंदिर का अंतिम उद्धार कर्ता)
• उदयादित्य के पश्चात परमार वंश का उत्तराधिकारी कौन बना था ? उत्तर — लक्ष्मदेव
• लक्ष्मदेव के पश्चात परमार वंश का उत्तराधिकारी कौन बना था ? उत्तर — लक्ष्मदेव का छोटा भाई नरवर्मा
• किस चौहान / चाहमान शासक ने परमार शासक नरवर्मा को पराजित किया था ? उत्तर — अजयराज तथा उसके पुत्र अर्णोराज
• नरवर्मा के पश्चात परमार वंश का उत्तराधिकारी कौन बना था ? उत्तर — नरवर्मा का पुत्र यशोवर्मा (1133-42 CE)
• परमार शासक यशोवर्मा को किस शासक ने कैद किया था ? उत्तर — चालुक्य शासक जयसिंह सिद्धतज तथा चौहान शासक आशाराज ने
• परमार वंश का अंतिम शासक कौन था ? उत्तर — जयवर्मन (1143 CE)
• दिल्ली नगर की स्थापना ग्यारहवीं शताब्दी के मध्य में किसने की थी ? उत्तर — तोमर नरेश अनंगपाल ने
• दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान ने मालवा को जीतकर दिल्ली सल्तनत में शामिल कर लिया था ? उत्तर — अलाउद्दीन खिलजी ने
NOTE :- परमार वंश के बाद तोमर वंश का, उसके बाद चाहमान वंश का और अंततः 1297 में अलाउद्दीन खिलजी के सेनापति नसरत खाँ और उलुग खाँ ने मालवा पर अधिकार कर लिया था।
– : समाप्त : –