Indian History : तुगलक वंश (Tughlaka Dynasty)

Indian History : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है “तुगलक वंश (Tughlaka Dynasty)”

तुगलक वंश (Tughlaka Dynasty) (1320-1414 CE)

• भारत में तुगलक वंश का संस्थापक कौन था ? उत्तर — गयासुद्दीन तुगलक

गयासुद्दीन तुगलक (1320-25 CE)

• दिल्ली का पहला सुल्तान कौन था, जिसने ‘गाजी’ शब्द को अपने नाम के साथ जोड़ा था ? उत्तर — गयासुद्दीन तुगलक ने
• अलाउद्दीन खिलजी ने गाजी मलिक को कहाँ का सुबेदार नियुक्त किया था ? उत्तर — दिपालपुर का सूबेदार
• किस सुल्तान से निजामुद्दीन औलिया ने भेंट करने से इनकार कर दिया था ? उत्तर — गयासुद्दीन तुगलक से
• कौन-सा सुल्तान अपने समकालीन संत निजामुद्दीन औलिया को शत्रु मानता था ? उत्तर — गयासुद्दीन तुगलक
• विजयोपरांत गयासुद्दीन तुगलक ने तेलंगाना की राजधानी वारंगल का क्या नाम रखा था ? उत्तर — सुल्तानपुर
• ‘हनुज दिल्ली दूर अस्त’ किस सुल्तान को संबोधित कथन हैं ? उत्तर — गयासुद्दीन तुगलक को
• अलाउद्दीन खिलजी की कठोर नीति के विपरीत गयासुद्दीन ने उदारता की नीति अपनायी। बरनी ने उसकी इस नीति को किस नाम से संबोधित किया है ? उत्तर — रस्मे मियाना अथवा मध्यपंथी नीति
• बंगाल विजय के पश्चात लौटते समय लकड़ी से निर्मित महल में गयासुद्दीन तुगलक कहाँ ठहरा था ? उत्तर — अफगानपुर में
• गयासुद्दीन तुगलक मृत्यु के विषय में किसने लिखा है कि – “अचानक बिजली गिरने से सुल्तान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।” ? उत्तर — बरनी ने
• गयासुद्दीन तुगलक के विषय में किसने लिखा है कि “वह एक सौ पंडितों का शिरोवस्त्र अपने राजमुकुट के नीचे धारण किए था।” ? उत्तर — अमीर खुसरो

मुहम्मद बिन तुगलक (1325-51 CE)

• गयासुद्दीन तुगलक ने अपने राज्यारोहण के पश्चात जूना खाँ को कौन-सी उपाधि प्रदान की थी ? उत्तर — उलूग खाँ की
• किस सुल्तान का नाम ‘जूना खाँ’ था ? उत्तर — मुहम्मद बिन तुगलक का
• मुहम्मद बिन तुगलक सुल्तान बनने के कितने दिन बाद दिल्ली में प्रविष्ट हुआ था ? उत्तर — 40 दिन
• किस दिल्ली सुल्तान ने सस्यावर्तन की पद्धति का अनुमोदन किया था ? उत्तर — मुहम्मद बिन तुगलक
• मुहम्मद बिन तुगलक अपनी राजधानी दिल्ली से कहाँ ले गया था ? उत्तर — दौलताबाद ( वर्ष 1326-27 CE में )
• सुल्तान मुहम्मद बिन तुगलक देवगिरि (दौलताबाद) को अपनी राजधानी इसलिए बनाना चाहता था, क्योंकि “यह साम्राज्य के केंद्र में स्थित था।” यह कथन किसका है ? उत्तर — जियाउद्दीन बरनी का
• दिल्ली से दौलताबाद की दूरी कितनी थी ? उत्तर — 700 मील
• किसने लिखा है कि – राजधानी परिवर्तन सुल्तान का दंडात्मक कार्य था ? उत्तर — इब्न बतूता ने
• “नगर इतना बुरी तरह उजड़ गया कि नगर की इमारतों, महल और आस-पास के इलाकों में एक बिल्ली या कुत्ता तक नहीं बचा।” सुल्तान मुहम्मद बिन तुगलक द्वारा राजधानी के स्थानांतरण के बारे में उपर्युक्त वक्तव्य किसने दिया था ? उत्तर — जियाउद्दीन बरनी ने
• किसने कहा था – ‘मेरा साम्राज्य रुग्ण हो गया है और यह किसी उपचार से ठीक नहीं होता।’ वैद्य सिरदर्द ठीक करता है और तदुपरांत बुखार हो जाता है, वह बुखार ठीक करने की कोशिश करता है, तो कुछ और हो जाता है ? उत्तर — मुहम्मद बिन तुगलक ने
• वह दिल्ली सुल्तान जिसके यहाँ चीन के मंगोल सम्राट का एक शिष्टमंडल कुछ बौद्ध मंदिरों को देखने की अनुमति के लिए आया था, कौन था ? उत्तर — मुहम्मद बिन तुगलक
• मुहम्मद बिन तुगलक की चारों योजनाओं का सही क्रम है ? उत्तर — i) दोआब में कर वृद्धि, ii) राजधानी परिवर्तन, iii) सांकेतिक मुद्रा, iv) खुरासान अभियान
• विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किसके शासनकाल में हुई थी ? उत्तर — मुहम्मद बिन तुगलक
• किस सुल्तान का जैन विद्वानों से घनिष्ठ संबंध था ? उत्तर — मुहम्मद बिन तुगलक
• ‘स्वर्ग द्वारी’ नामक शिविर किस सुल्तान से संबंधित था ? उत्तर — मुहम्मद बिन तुगलक
• अमीरान-ए-सादाह का उत्पीड़न करने वाले सुल्तान का क्या नाम था ? उत्तर — मुहम्मद बिन तुगलक
• इब्न बतूता, प्रसिद्ध मुस्लिम अन्वेषक जो मुहम्मद बिन तुगलक के शासनकाल में भारत आया, वह किस देश से था ? उत्तर — मोरक्को से
• सुल्तान मुहम्मद बिन तुगलक के शासन क्षेत्र को ‘हिंद और सिंध’ शब्द का प्रयोग किसने किया था ? उत्तर — इब्न बतूता ने
• किस इतिहासकार का कथन है कि – “मुहम्मद बिन तुग़लक़ में पागलपन का कुछ अंश था।” ? उत्तर — एलफिंस्टन का
• दिल्ली के सुल्तानों में से कौन सबसे अधिक विवादास्पद था ? उत्तर — मुहम्मद बिन तुगलक
• किस सुल्तान के काल में सबसे अधिक राज्य विस्तार हुआ था ? उत्तर — मुहम्मद बिन तुगलक
• मुहम्मद बिन तुगलक के सुधार क्यों असफल हुए थे ? उत्तर — गलत ढंग से लागू करने के कारण
• दिल्ली सल्तनत का सर्वाधिक विद्वान शासक, जो खगोलशास्त्र, गणित एवं आयुर्विज्ञान सहित अनेक विद्याओं में माहिर था, कौन था ? उत्तर — मुहम्मद बिन तुगलक
• दिल्ली का कौन-सा सुल्तान अपनी विद्वता के कारण ‘अपने युग का अरस्तू’ कहा गया है ? उत्तर — मुहम्मद बिन तुगलक
• किस सुल्तान के संदर्भ में कहा गया है कि वह पढ़ा-लिखा मूर्ख सुल्तान था ? उत्तर — मुहम्मद तुगलक के
• रतन नाम के हिंदू को किसके शासनकाल में राजस्व अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था ? उत्तर — मुहम्मद बिन तुगलक
• किस सुल्तान ने दास प्रथा को प्रश्रय नहीं दिया था ? उत्तर — मुहम्मद तुगलक
• किस सुल्तान ने सार्वजनिक रूप से होली खेला था तथा गंगा-जल का पान भी करता था ? उत्तर — मुहम्मद तुगलक
• दिल्ली के किस सुल्तान के विरुद्ध सबसे अधिक विद्रोह हुए थे ? उत्तर — मुहम्मद बिन तुगलक
• मंगोल नेता अलाउद्दीन तर्माशीरीन का आक्रमण किस सुल्तान के समय हुआ था ? उत्तर — मुहम्मद बिन तुगलक
• मुहम्मद बिन तुगलक की मृत्यु किस अभियान के समय हुई थी ? उत्तर — थट्टा अभियान के समय
• मुहम्मद बिन तुगलक की मृत्यु पर किसने लिखा है कि – सुल्तान को उसकी प्रजा से तथा प्रजा को सुल्तान से मुक्ति मिल गई।” ? उत्तर — बदायूँनी ने

फिरोजशाह तुगलक (1351-88 CE)

• सुल्तान फिरोज के पिता का क्या नाम था ? उत्तर — रज्जब
• फिरोजशाह तुगलक द्वारा दिल्ली की गद्दी पर राज्यारोहण के उपरांत समाप्त किए गए कृषि उपकर क्या कहलाते थे ? उत्तर — अबवाब
• इतिहासकार जियाउद्दीन बरनी के अनुसार दिल्ली का आदर्श सुल्तान कौन था ? उत्तर — फिरोजशाह तुगलक
• इतिहासकार जियाउद्दीन बरनी एवं शम्स-ए-शिराज अफीफ को अपना संरक्षण प्रदान किया था ? उत्तर — फिरोजशाह तुगलक ने
• दिल्ली का वह सुल्तान जिसने ब्राह्मणों पर भी जजिया लगाया था ? उत्तर — फिरोजशाह तुगलक
• दिल्ली का एकमात्र सुल्तान जिसने अपनी आत्मकथा लिखी, कौन था ? उत्तर — फिरोजशाह तुगलक (फतूहात-ए-फिरोजशाही)
• फिरोज तुगलक ने किसकी स्मृति चिरस्थायी रखने के लिए जौनपुर नगर की स्थापना की थी ? उत्तर — मुहम्मद तुगलक की
• फिरोजशाह तुगलक ने जौनपुर की स्थापना किस वर्ष में की थी ? उत्तर — 1359 (फिरोज ने 300 नये नगरों की स्थापना की)
• फिरोजशाह तुगलक ने केवल वे ही कर वसूल किए जिन्हें इस्लाम धर्म की मान्यता थी। कौन-सा एक अतिरिक्त कर था, जो फिरोज ने लगाया था ? उत्तर — सिंचाई कर (केवल चार कर – खराज (भू-राजस्व), खुम्स (लूट का माल), जजिया एवं जकात को वसूल करने का आदेश)
• दिल्ली का कौन-सा सुल्तान टोपरा तथा मेरठ से दो अशोक स्तंभ लेख को दिल्ली लाया था ? उत्तर — फिरोजशाह तुगलक
• किस शासक ने अपनी राजधानी में ‘दान का लंगर’ स्थापित करवाया था ? उत्तर — फिरोजशाह तुगलक
• ‘राज्य के खर्च पर हज की व्यवस्था’ करने वाला सल्तनत का पहला सुल्तान कौन था ? उत्तर — फिरोजशाह तुगलक
• वह सुल्तान कौन था, जिसने बेरोजगारों को रोजगार दिलवाया था ? उत्तर — फिरोजशाह तुगलक
• फिरोजशाह तुगलक द्वारा स्थापित ‘दार-उल-शफा’ क्या था ? उत्तर — एक खैराती अस्पताल
• दिल्ली सल्तनत में कौन सुल्तान दासों का शौकीन था ? उत्तर — फिरोजशाह तुगलक (दीवान-ए-बंदगान)
• अपने समय की सबसे लंबी नहर जिसका अभी भी व्यवहार होता है और जो उत्तर भारत के लिए सबसे अधिक लाभप्रद है, उसका निर्माण किसने कराया था ? उत्तर — फिरोजशाह तुगलक
• दिल्ली का जो सुल्तान भारत में नहरों के सबसे बड़े जाल का निर्माण करने के लिए प्रसिद्ध है, वह था ? उत्तर — फिरोजशाह तुगलक
• दिल्ली का वह कौन सुल्तान था, जिसने फलों की गुणवत्ता सुधारने के लिए उपाए किए थे ? उत्तर — फिरोजशाह तुगलक
• भारत में दालों के निर्यात पर किसने प्रतिबंध लगाया था ? उत्तर — फिरोजशाह तुगलक
• जब सुल्तान फिरोजशाह तुगलक ने पुरी के जगन्नाथ मंदिर पर आक्रमण किया, उस समय उड़ीसा का शासक कौन था ? उत्तर — भानुदेव तृतीय
• कटेहर (रुहेलखंड) के शासक खड़कू ने किस सुल्तान के समय विद्रोह किया था ? उत्तर — फिरोजशाह तुगलक के
• सल्तनत काल में महदवियों का विद्रोह किसने दबाया था ? उत्तर — फिरोजशाह तुगलक
• ऐसा कहा जा सकता है कि फिरोजशाह तुगलक दिल्ली सल्तनत के पतन का कारण बना, क्योंकि उसने ? उत्तर — सामंतों को आनुवंशिक बनने दिया
• ‘सर्वशक्तिमान अल्लाह जब अपने सेवकों की आजीविका वृद्धावस्था के कारण वापस नहीं लेता। खुदा का बंदा होने के नाते मैं अपने वृद्ध सैनिकों को कैसे पदच्युत कर सकता हूँ।’ किसने कहा था ? उत्तर — फिरोजशाह तुगलक
• किस सुल्तान को खलीफा से ‘सैय्यद-उस-सलातीन’ की पदवी प्राप्त हुई थी ? उत्तर — फिरोजशाह तुगलक
• किस इतिहासकार ने सुल्तान फिरोजशाह तुगलक को ‘सल्तनत युग का अकबर’ कहा है ? उत्तर — हेनरी इलियट और एफलिंसटन ने
• ‘मकबूल खानेजहाँ’ किस सुल्तान का वजीर था ? उत्तर — फिरोजशाह तुगलक

गयासुद्दीन तुगलक द्वितीय (1388-89 CE)

अबू बक्र (1389-90 CE)

नासिरुद्दीन मुहम्मदशाह (1390-94 CE)

अलाउद्दीन सिकंदशाह (1394 CE)

नासिरुद्दीन महमूदशाह (1394-1412 CE)

• तुगलक वंश का अंतिम शासक कौन था ? उत्तर — नासिरुद्दीन महमूदशाह तुगलक
• तैमूर लंग के आक्रमण (1398) के समय दिल्ली का सुल्तान कौन था ? उत्तर — नासिरुद्दीन महमूदशाह तुगलक
• किस आक्रांता को “भाग्यशाली भविष्य का स्वामी” कहा गया है ? उत्तर — तैमूर लंग को
• तैमूर को तैमूरलंग क्यों कहा जाता है ? उत्तर — युद्ध में पैर खराब हो जाने पर लंगड़ाने के कारण
• किसके शासन काल में ही मलिकुशर्शक (पूर्वाधिपति) की उपाधि धारण कर एक हिजड़ा मलिक सरवर ने जौनपुर में एक स्वतंत्र राज्य की स्थापना की थी ? उत्तर — नासिरुद्दीन महमूदशाह तुगलक
• दिल्ली सल्तनत के इतिहास में किस राजवंश ने सबसे लंबी अवधि तक शासन किया था ? उत्तर — तुगलक वंश

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top