Indian History : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है “जैन धर्म (Jainism)”
जैन धर्म (Jainism)
- जैन शब्द संस्कृत के जिन से बना है जिसका शाब्दिक अर्थ होता है ? उत्तर — विजेता ( इंद्रियों को जीतने वाला )
- जैन धर्म के संस्थापकों को क्या कहा जाता है ? उत्तर — तीर्थंकर
- जैन धर्म में तीर्थंकरों की कुल संख्या कितनी है ? उत्तर — 24
- जैन धर्म के मूल संस्थापक या प्रवर्तक कौन थे ? उत्तर — ऋषभदेव
- जैन धर्म के किस तीर्थंकर का उल्लेख ऋग्वेद में मिलता है ? उत्तर — अरिष्टनेमि का
- जैन धर्म के तेइसवें तीर्थंकर किसे माना जाता है ? उत्तर — पार्श्वनाथ को (काशी के इक्ष्वाकु वंशीय राजा अश्वसेन के पुत्र)
- पार्श्वनाथ को कहाँ ज्ञान प्राप्त हुआ था ? उत्तर — आश्रमपद उद्यान (वाराणसी)
- पार्श्वनाथ को कहाँ परिनिर्वाण प्राप्त हुआ था ? उत्तर — सम्मेतशिखर (सम्मेद पर्वत) झारखंड में
- पार्श्वनाथ ने अपने अनुयायियों को ‘चातुर्याम शिक्षा’ का पालन करने को कहा था। वे चार शिक्षाएँ क्या थी ? उत्तर — i) सत्य, ii) अहिंसा, iii) चोरी न करना और iv) सम्पत्ति न रखना
- जैन धर्म के 24वें एवं अंतिम तीर्थंकर कौन थे ? उत्तर — महावीर स्वामी
- महावीर स्वामी का जन्म कब हुआ था ? उत्तर — 599 या 540 BCE { कुंडग्राम, वैशाली के निकट }
- महावीर स्वामी के पिता का क्या नाम था ? उत्तर — सिद्धार्थ ( ज्ञातृक क्षत्रियों के संघ प्रधान )
- महावीर स्वामी की माता का क्या नाम था ? उत्तर — त्रिशला अथवा विदेहदत्ता ( लिच्छिवी राजा चेटक की बहन )
- महावीर स्वामी के बचपन का क्या नाम था ? उत्तर — वर्द्धमान
- महावीर स्वामी की पत्नी का क्या नाम था ? उत्तर — यशोदा ( कुंडिय गोत्र की कन्या )
- महावीर स्वामी की पुत्री का क्या नाम था ? उत्तर — अणोज्जा प्रियदर्शनी
- महावीर स्वामी की पुत्री का विवाह किसके साथ हुआ था ? उत्तर — जमालि के साथ
- महावीर स्वामी की मृत्यु कब हुई थी ? उत्तर — 527 या 468 BCE
- महावीर ने किस स्थान पर अपना शरीर त्याग दिया था ? उत्तर — पावापुरी (राजगृह)
- महावीर ने किस उम्र में माता-पिता की मृत्यु के पश्चात अपने बड़े भाई नंदिवर्धन से अनुमति लेकर संन्यास-जीवन को स्वीकारा था ? उत्तर — 30
- महावीर कितने वर्षों की कठोर तपस्या तथा साधना के पश्चात ज्ञान प्राप्त किया था ? उत्तर — 12 वर्ष
- महावीर को पूर्ण ज्ञान किस स्थान पर प्राप्त हुआ था ? उत्तर — जृम्भिकग्राम (जमुई) के समीप ऋजुपालिका नदी के तट पर साल वृक्ष के नीचे
- ज्ञान प्राप्ति के पश्चात महावीर क्या कहलाए ? उत्तर — अर्हत (पूज्य), जिन (विजेता) तथा निर्ग्रंथ (बंधनरहित)
- ज्ञान प्राप्ति के पश्चात महावीर ने अपना प्रथम उपदेश किस स्थान पर दिया था ? उत्तर — राजगृह में
- महावीर ने अपना उपदेश किस भाषा में दिया था ? उत्तर — प्राकृत (अर्धमागधी)
- महावीर के प्रथम अनुयायी कौन बना था ? उत्तर — जमालि
- जमालि ने महावीर के किस सिद्धांत से मतभेद के कारण विद्रोह कर दिया था ? उत्तर — क्रियमाणकृत सिद्धांत (कार्य प्रारंभ होते ही समाप्त हो जाता है।)
- जमालि ने जैन सिद्धांत के विरुद्ध विद्रोह करने के उपरान्त किस सिद्धांत का प्रतिपादन किया था ? उत्तर — बहुतरवाद सिद्धांत (कार्य पूर्ण होने पर ही पूर्ण माना जाएगा।)
- महावीर की ‘पंचमहाव्रत’ की शिक्षा क्या थी ? उत्तर — अहिंसा, सत्य, अस्तेय, अपरिग्रह एवं ब्रह्मचर्य
- प्राचीनतम जैन धर्म क्या कहलाता है ? उत्तर — चौदह पूव्व
- जैन धर्म का आधारभूत सिद्धांत क्या है ? उत्तर — अहिंसा
- जैन धर्म के त्रिरत्न है ? उत्तर — i) सम्यक् दर्शन (वास्तविक ज्ञान), ii) सम्यक् ज्ञान (सत्य में विश्वास) और iii) सम्यक् आचरण (सांसारिक विषयों से उत्पन्न सुख-दुख के प्रति समभाव)
- स्मादवाद एवं अनेकान्तवाद सिद्धांत किस धर्म से संबंधित है ? उत्तर — जैन धर्मा से
- कौन-सा धर्म ‘विश्व विनाशकारी प्रलय’ की अवधारणा में विश्वास नहीं करता है ? उत्तर — जैन धर्म
- जैन धर्म में ‘सल्लेखना’ से क्या तात्पर्य है ? उत्तर — उपवास द्वारा प्राण–त्याग
- जैन धर्म के कर्म परमाणुओं के पूर्ण विनाश को सूचित करने वाली अवस्था को क्या कहा जाता है ? उत्तर — निर्जरा
- जैन धर्म में ‘अनन्तचतुष्टय’ की स्थिति किस बात को दर्शाती है ? उत्तर — मोक्ष प्राप्ति की
- जैन धर्म के दो प्रमुख सम्प्रदाय कौन से हैं ? उत्तर — दिगम्बर तथा श्वेताम्बर
- किस शासक के काल में जैन धर्म, श्वेताम्बर एवं दिगम्बर सम्प्रदाय में विभक्त हो गया था ? उत्तर — चन्द्रगुप्त मौर्य
- दिगम्बर और श्वेताम्बर सम्प्रदायों के मध्य किस विषय पर जोर देने के कारण विवाद हुआ था ? उत्तर — अनुशासन और कठोर जीवन
- जैन सम्प्रदाय में प्रथम विभाजन के समय श्वेताम्बर सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे ? उत्तर — स्थूलभद्र
- जैन सम्प्रदाय में प्रथम विभाजन के समय दिगम्बर सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे ? उत्तर — भद्रबाहु
- किस जैन सभा में जैन धर्म दो भागों में विभक्त हो गया था ? उत्तर — प्रथम जैन सम्मेलन में
- भारत की धार्मिक प्रथाओं के संदर्भ में ‘स्थानकवासी’ सम्प्रदाय का संबंध किससे है ? उत्तर — जैन धर्म से
- वीर-निर्वाण युग किस धर्म से संबंधित है ? उत्तर — जैन धर्म से
- जैन मत में ‘संथारा’ से क्या तात्पर्य है ? उत्तर — उपवास द्वारा प्राण त्यागने का एक अनुष्ठान
- महान धार्मिक घटना ‘महामस्तकाभिषेक’ किससे संबंधित है और किसके लिए की जाती थी ? उत्तर — बाहुबली
- किस महान आचार्य द्वारा जैन धर्म को दक्षिण भारत में लाया गया था ? उत्तर — भद्रबाहु
- जैन परम्परा के अनुसार 22वें तीर्थंकर अरिष्टनेमि का संबंध किस हिंदु देवता से स्थापित किया गया है ? उत्तर — कृष्ण से
- जैन धर्म के किस तीर्थंकर ने सर्वथा वस्त्र त्याग करने का आदेश दिया था ? उत्तर — महावीर स्वामी
- श्रवणबेलगोला में गोमतेश्वर की विशाल प्रतिमा किसने स्थापित करवाई थी ? उत्तर — जैन धर्म से
- जैन मूर्ति पूजा का प्राचीनतम प्रामाणिक अभिलेख कहाँ से मिला है ? उत्तर — हाथीगुम्फा लेख
- कौन-सा एक विचारक महावीर स्वामी के साथ कुछ समय तक रहने के बाद उनसे अलग हो गया और एक-दूसरे श्रमण सम्प्रदाय का नेता बन गया ? उत्तर — मक्खलि गोशाल
- दो जैन तीर्थंकरों के सिवाय, परम्परा में उल्लिखित शेष सभी तीर्थंकर पौराणिक है, कौन दो अपवाद है ? उत्तर — पार्श्वनाथ और वर्द्धमान
- प्रारंभिक बौद्ध साहित्य में ‘वर्धमान’ का उल्लेख किस नाम से हुआ है ? उत्तर — निगंठनाथपुत्त
- जैन धर्म के संरक्षक शासक थे ? उत्तर — बिम्बिसार, खारवेल, चन्द्रगुप्त मौर्य
- कौन-सा धार्मिक समुदाय व्यावहारिक जीवन में दस सार्वभौमिक गुणों का पालन करके आत्मशुद्धि और उत्थान के लिए प्रतिवर्ष ‘पर्यूषण पर्व’ मनाता है ? उत्तर — जैन समुदाय
- जैनियों की पवित्र पुस्तकें क्या कहलाती है ? उत्तर — आगम सिद्धांत या आगम ग्रंथ
- जैनों के प्राचीन ग्रंथों को क्या कहा गया है ? उत्तर — पूव्व
- जैन धर्म ग्रंथ पूव्वों की संख्या कितनी है ? उत्तर — 14
- जैन ग्रंथों की भाषा क्या थी ? उत्तर — प्राकृत
- जैन ग्रंथों का अंतिम रूप से संकलन कहाँ हुआ था ? उत्तर — वल्लभी ( द्वितीय जैन संगीति 513 CE )
- आगम ग्रंथ के अंतर्गत क्या शामिल हैं ? उत्तर — 12 अंग, 12 उपांग, 10 प्रकीर्ण, 6 छेदसूत्र, 4 मूलसूत्र
- जैन भिक्षुओं के आचार नियमों का उल्लेख किस ग्रंथ में किया गया है ? उत्तर — आचरांगसूत्र में
- जैन उपासकों के जीवन संबंधी नियमों का उल्लेख किस जैन ग्रंथ से प्राप्त होता है ? उत्तर — उवासगदसाओं से
- जैन धर्म में कर्मफल का विस्तृत विवेचन किस ग्रंथ में मिलता है ? उत्तर — विवागसुपमसुत में
- महावीर स्वामी का जीवन चरित तथा अन्य समकालिकों (मक्खलिपुत्त गौशाल) के साथ उनके संबंधों का वर्णन किस जैन ग्रंथ में मिलता है ? उत्तर — भगवतीसूत्र में
- महावीर स्वामी की शिक्षाएँ – कहानियों, पहेलियों आदि के माध्यम से वर्णित, यात्रियों-नाविकों के साहसिक यात्रा वृत्तांत का वर्णन किस ग्रंथ में मिलता है ? उत्तर — नामाधम्मकहा में
- छेदसूत्र जैन ग्रंथ का विषय क्या है ? उत्तर — जैन भिक्षु–भिक्षुणियों के नियमों का वर्णन
- भगवतीसूत्र का संबंध किस धर्म से संबंधित है ? उत्तर — जैन धर्म से
- प्रारंभिक जैन धर्म का इतिहास किस ग्रंथ में मिलता है ? उत्तर — कल्पसूत्र में ( रचनाकार = भद्रबाहु )
- कौन-सा धर्म मोक्ष के लिए मठवासीय रूप में जीवनयापन आवश्यक माना है ? उत्तर — जैन धर्म ने
- किस एक प्राचीन जैन स्तूप जो ईसा की प्रारंभिक शताब्दियों में समृद्ध स्थिति में था, प्राकृतिक उत्खननों से प्रकाश में आया है ? उत्तर — मथुरा में
- माउंट आबू में दिलवाड़ा का जैन मंदिर किसने बनवाए थे ? उत्तर — सोलंकी
- प्रसिद्ध जैन शिक्षक स्थूलभद्र का जन्म कहाँ हुआ था ? उत्तर — राजगृह
- घोषाल की महावीर स्वामी से सर्वप्रथम मुलाकात कहाँ हुई थी ? उत्तर — नालन्दा में
- जैन विद्वान जिनसेन किस शासक के समकालीन थे ? उत्तर — अमोघवर्ष
- हेनसांग ने किस प्रदेश में जैन धर्म को समृद्ध स्थिति में देखा था ? उत्तर — बंगाल में
- रणकपुर में स्थित प्रसिद्ध मंदिर किस धर्म से संबंधित है ? उत्तर — जैन धर्म से
– : समाप्त : –