Indian History : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है “चंदेल वंश (The Chandela Dynasty)”
चंदेल वंश (The Chandela Dynasty) (831-1203 CE)
• चंदेल वंश का उत्कर्ष किस क्षेत्र में हुआ था ? उत्तर — बुन्देलखण्ड { प्राचीन नाम जेजाकभुक्ति }
• प्रतिहार साम्राज्य के पतन के पश्चात बुन्देलखण्ड के भू-भाग पर किस वंश का उदय हुआ था ? उत्तर — चंदेल वंश
• चंदेल वंश का संस्थापक किसे माना जाता है ? उत्तर — नन्नुक (831-845 CE)
• बुन्देलखण्ड के चंदेल किसके अधीनस्थ सामंत थे ? उत्तर — प्रतिहारों के
• चंदेल वंश की राजधानी कहाँ थी ? उत्तर — खजुराहो {प्रारंभिक राजधानी कालिंजर या महोबा}
• किसने अपनी राजधानी कालिंजर से खजुराहो स्थानांतरित की थी ? उत्तर — राजा धंग ने
• चंदेल शासक हर्ष ने किन दो समकालीन राजवंशों से वैवाहिक संबंध स्थापित किये थे ? उत्तर — चौहान वंश (स्वयं अपना विवाह कंचुका से) तथा कलचुरि वंश
• चंदेल वंश का प्रथम स्वतंत्र एवं सबसे प्रतापी राजा कौन था ? उत्तर — यशोवर्मन
• किस चंदेल शासक ने कन्नौज पर आक्रमण कर प्रतिहार साम्राज्य को समाप्तप्राय कर दिया था ? उत्तर — यशोवर्मन (930-50 CE)
• किस चंदेल शासक ने राष्ट्रकूटों से कालिंजर का प्रसिद्ध दुर्ग जीत लिया था ? उत्तर — यशोवर्मन ने
• खजुराहो के प्रसिद्ध विष्णुमंदिर (चतुर्भुज मंदिर) में बैकुण्ठ मूर्ति की स्थापना किसने करवायी थी ? उत्तर — यशोवर्मन ने
• यशोवर्मन के पश्चात चंदेल वंश का उत्तराधिकारी कौन बना था ? उत्तर — धंग (950-1002 CE)
• चंदेल शासक धंग के माता-पिता का नाम क्या था ? उत्तर — पुष्पादेवी तथा यशोवर्मन
• चंदेल वंश का वास्तविक स्वाधीनता का जन्मदाता कौन था ? उत्तर — धंग
• खजुराहो में भव्य मंदिरों (जिननाथ, बैधनाथ तथा विश्वनाथ मंदिर) का निर्माण किस चंदेल शासक ने करवाया था ? उत्तर — धंग ने
• किस चंदेल शासक ने प्रयाग स्थित गंगा-यमुना के संगम में डुबकर प्राण त्याग दिया था ? उत्तर — धंग ने
• चंदेल शासक विद्याधर ने कन्नौज के प्रतिहार शासक राज्यपाल की हत्या क्यों की थी ? उत्तर — मुस्लिम आक्रमणकारी महमूद गजनवी के सामने आत्मसमर्पण करने के कारण
• किस चंदेल शासक ने मालवा के परमार शासक भोज तथा कलचुरि शासक गांगेय देव को पराजित किया था ? उत्तर — विद्याधर (1019-29 CE)
• किस चंदेल शासक की राजसभा में प्रसिद्ध विद्वान कृष्णमिश्र निवास करते थे ? उत्तर — कीर्तिवर्मन के {रचना = प्रबोध चन्द्रोदय}
• किस ग्रंथ में आल्हा को धर्मराज युधिष्ठिर तथा ऊदल का भीम का साक्षात अवतार कहा गया है ? उत्तर — जगनिक कृत परमालरासो
• किस तुर्क आक्रमणकारी ने चंदेल राज्य पर आक्रमण (1203 CE) कालिंजर के दुर्ग पर अधिकार कर लिया था ? उत्तर — कुतुबुद्दीन ऐबक
• खजुराहो में निर्मित अधिकांश मंदिरों का निर्माण किस राजवंश के कालखंड में हुआ था ? उत्तर — चंदेल राजवंश
– : समाप्त : –