Indian History : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है “गुर्जर प्रतिहार वंश (The Gurjara Dynasty)”
राजपूत राजवंशों की उत्पत्ति
• राजपुत्र शब्द का उपयोग किसके लिए किया जाता था ? उत्तर — राजकुमारों के लिए
• ‘राजपूत’ शब्द संस्कृत के किस शब्द का विकृत रूप हैं ? उत्तर — राजपुत्र
• राजपूतों की विदेशी उत्पत्ति का मत सर्वप्रथम किसने प्रतिपादित किया था ? उत्तर — कर्नल जेम्स टाड ने
• अग्निकुंड सिद्धांत द्वारा राजपूतों की उत्पत्ति का वर्णन सर्वप्रथम किस ग्रंथ में मिलता है ? उत्तर — चंदबरदाई कृत पृथ्वीराजरासो में
• अग्निकुंड से उत्पन्न कौन-सी राजपूत जातियों का वर्णन मिलता है ? उत्तर — परमार, प्रतिहार, चौहान, चालुक्य
• प्राचीन वर्ण व्यवस्थाकारों के अनुसार राजपूतों की कितनी जातियों का वर्णन मिलता है ? उत्तर — 36
• राजपूत काल को किस एक अन्य नाम से भी जाना जाता है ? उत्तर — सामंतकाल
गुर्जर प्रतिहार वंश (The Gurjara Dynasty) (730-1036 CE)
• सर्वप्रथम ‘गुर्जर’ जाति का उल्लेख कहाँ मिलता है ? उत्तर — पुलकेशिन द्वितीय के ऐहोल अभिलेख में
• किस अभिलेख में गुर्जर प्रतिहार को राम के भाई लक्ष्मण का वंशज बताया गया है ? उत्तर — मिहिर भोज के ग्वालियर अभिलेख में
• गुर्जर प्रतिहार वंश का संस्थापक किसे माना जाता है ? उत्तर — मालवा का शासक नागभट्ट प्रथम को
• गुर्जर प्रतिहार वंश के प्रमुख शासक कौन-कौन था ? उत्तर — नागभट्ट प्रथम (730-56 CE) → कक्कुक व देवराज → वत्सराज (780-800 CE) → नागभट्ट द्वितीय (800-33 CE) → रामभद्र (833-36 CE) → मिहिरभोज प्रथम (836-85 CE) → महेन्द्रपाल प्रथम (885-910 CE) → महीपाल प्रथम (914-43 CE) → राज्यपाल → यशपाल (1036 CE)
• किस गुर्जर प्रतिहार शासक को ‘ग्वालियर प्रशस्ति लेख’ में म्लेच्छों का नाशक बताया गया है ? उत्तर — नागभट्ट प्रथम
• किस गुर्जर प्रतिहार शासक के शासनकाल में कन्नौज का त्रिपक्षीय संघर्ष प्रारंभ हुआ था ? उत्तर — वत्सराज के समय
• किस गुर्जर प्रतिहार शासक ने चक्रायुध को पराजित कर कन्नौज को अपनी राजधानी बनायी थी ? उत्तर — नागभट्ट द्वितीय
• कन्नौज के त्रिपक्षीय संघर्ष में किन-किन राजवंशों ने भाग लिया था ? उत्तर — प्रतिहार-पाल-राष्ट्रकूट
• गुर्जर प्रतिहार वंश का सर्वाधिक शक्तिशाली एवं प्रतापी राजा कौन था ? उत्तर — मिहिरभोज
• मिहिरभोज के माता-पिता का नाम क्या था ? उत्तर — अप्पा देवी तथा रामभद्र
• मिहिरभोज किसका भक्त था ? उत्तर — विष्णु का {आदि वाराह की उपाधि धारण की}
• मिहिरभोज प्रथम के शासन काल में कौन-सा अरबी यात्री ने भारत की यात्रा की थी ? उत्तर — सुलेमान
• “अरबों का घोर शत्रु” किसे बतलाया गया है ? उत्तर — मिहिरभोज प्रथम को
• मिहिरभोज प्रथम के समय दो प्रबल शक्तियाँ कौन-सी थी ? उत्तर — पाल शासक देवपाल तथा राष्ट्रकूट शासक ध्रुव
• संस्कृत के प्रसिद्ध कवि व नाटककार राजशेखर किस प्रतिहार वंशी शासक की सभा में निवास करते थे ? उत्तर — महेन्द्रपाल प्रथम तथा महिपाल प्रथम
• अलंकार शास्त्र पर लिखित राजशेखर का प्रसिद्ध ग्रंथ कौन-सा है ? उत्तर — काव्यमीमांसा
• महीपाल प्रथम (914-43 CE) के शासन काल में किस मुस्लिम यात्री ने भारत की यात्रा की थी ? उत्तर — अलमसूदी (915 CE)
• महीपाल प्रथम को किस एक अन्य नाम से भी जाना जाता था ? उत्तर — क्षितिपाल
• 9वीं शताब्दी में उत्तर भारत को राजनीतिक एकता के सूत्र में किस राजवंशों ने बाँधा था ? उत्तर — गुर्जर प्रतिहार राजवंश ने
• त्रिशक्तियों – राष्ट्रकूट, पाल एवं प्रतिहार के आपसी द्वन्द्व का केन्द्रीय शहर कौन था ? उत्तर — कन्नौज (‘नगर महोदय श्री’ के नाम से भी जाना जाता)
• महमूद गजनवी ने किस गुर्जर प्रतिहार शासक को पराजित किया था ? उत्तर — राज्यपाल, त्रिलोचनपाल
• किस शासक ने राजपूतों का संघ बनाकर गुर्जर शासक राज्यपाल को दंडित किया था ? उत्तर — चंदेल शासक विद्याधर
• गुर्जर प्रतिहार वंश का अंतिम शासक कौन था ? उत्तर — यशपाल (1036 CE)
• गुर्जर प्रतिहार वंश के पतन के बाद कन्नौज पर किस राजवंश ने सत्ता स्थापित की थी ? उत्तर — गहड़वाल (राठौर) वंश
– : समाप्त : –