Indian History : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है “गुजरात के चालुक्य/सोलंकी वंश (The Solanki Dynasty)”
गुजरात के चालुक्य/सोलंकी वंश (The Solanki Dynasty) (940-1243 CE)
• गुजरात में चालुक्य वंश की स्थापना किसके नेतृत्व में हुई थी ? उत्तर — मूलराज प्रथम (941-55 CE)
• गुजरात के चालुक्य वंश को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है ? उत्तर — सोलंकी वंश
• गुजरात के चालुक्य वंश की राजधानी कहाँ स्थित थी ? उत्तर — अन्हिलवाड़
• अन्हिलवाड़ के चालुक्यों के उदय से पूर्व गुजरात का इतिहास सामान्यतः किससे संबंधित था ? उत्तर — कन्नौज के गुर्जर प्रतिहारों से
• गुजरात के चालुक्य शासक किस धर्म के पोषक तथा संरक्षक थे ? उत्तर — जैन धर्म
• गुजरात के चालुक्य वंश की स्थापना किन राजवंशों की पतनशील अवस्था का लाभ उठाकर की गयी थी ? उत्तर — प्रतिहार तथा राष्ट्रकूट
• सोलंकी वंश के प्रमुख शासक कौन-कौन था ? उत्तर — मूलराज प्रथम → चामुण्डराय → दुर्लभराज → भीमदेव प्रथम → कर्ण (1064-94 CE) → जयसिंह सिद्धराज (1094-1143) → कुमारपाल (1143-72) → अजयपाल → मूलराज द्वितीय → भीमदेव द्वितीय
• चालुक्य वंश के संस्थापक मूलराज-प्रथम ने सर्वप्रथम किससे संघर्ष किया था ? उत्तर — विग्रहराज एवं वारप्प (लाट)
• सौराष्ट्र स्थित “सोमनाथ मंदिर” को प्रमुख तीर्थ के रूप में किसने प्रतिस्थापित किया था ? उत्तर — मूलराज प्रथम ने
• किस परमार शासक ने मूलराज पर आक्रमण कर उसे पराजित किया था ? उत्तर — मुंज ने
• भीमेश्वरदेव तथा भट्टारिका के मंदिरों का निर्माण किसने करवाया था ? उत्तर — भीमदेव प्रथम
• चालुक्य शासक भीमदेव के किस सामंत ने आबू पर्वत पर दिलवाड़ा का प्रसिद्ध जैन मंदिर बनवाया था ? उत्तर — विमलशाह ने
• महमूद गजनवी द्वारा सोमनाथ मंदिर को ध्वस्त करके चले जाने के पश्चात किस शासक ने मंदिर का पुनः निर्माण करवाया था ? उत्तर — भीमदेव प्रथम ने
• चालुक्य शासक भीमदेव प्रथम ने कलचुरि शासक कर्ण के साथ मिलकर किस समकालीन शासक को परास्त किया था ? उत्तर — परमार भोज को
• भीमप्रथम के शासनकाल की सबसे प्रमुख घटना कौन-सी है ? उत्तर — महमूद गजनवी का सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण
• अन्हिलवाड़ा के कर्णमेरू नामक मंदिर के निर्माण का श्रेय किसे दिया जाता है ? उत्तर — चालुक्य शासक कर्ण को
• किस चालुक्य वंशी शासक ने सोमनाथ की यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के ऊपर लगने वाले कर को समाप्त कर दिया था ? उत्तर — जयसिंह सिद्धराज ने
• चालुक्य शासक जयसिंह सिद्धराज ने किस परमार वंशी शासक को 12 वर्षों के युद्धोपरांत बंदी बनाया था ? उत्तर — परमार शासक यशोवर्मन को
• चालुक्य शासक जयसिंह सिद्धराज के दरबारी विद्वान कौन-कौन थे ? उत्तर — हेमचंद्र (सिद्धहेम) तथा श्रीपाल (वैरोचन पराजय)
• मुस्लिम लेखक औफी के अनुसार किस चालुक्य शासक ने खम्भात (कैम्बे) में एक मस्जिद के पुनर्निर्माण हेतु एक लाख बलोतरा (गुजरात में प्रचलित स्वर्ण मुद्रा) का दान दिया था ? उत्तर — जयसिंह सिद्धराज
• सिद्धपुर में रूद्रमहाकाल के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ? उत्तर — जयसिंह सिद्धराज
• मोढ़ेरा के सूर्य मंदिर का निर्माण किसके शासनकाल में हुआ था ? उत्तर — सोलंकी राजाओं के
• चालुक्य शासक कुमारपाल का राजकवि कौन था ? उत्तर — जयसिंह सूरि (कुमारपालचरित)
• चालुक्य शासक कुमारपाल ने किस चौहान वंशी शासक को परास्त किया था ? उत्तर — अर्णोराज को (अर्णोराज ने अपनी पुत्री जाल्हणदेवी का विवाह कुमारपाल के साथ कर मैत्री संबंध स्थापित किया)
• किस चालुक्य शासक ने 1178 CE में मुहम्मद गोरी को बुरी तरह पराजित किया था ? उत्तर — भीमदेव द्वितीय ने
• चालुक्य शासकों द्वारा तीर्थयात्री से कौन-सा कर वसूल किया जाता था ? उत्तर — कूट नामक कर
• चालुक्य शासक भीमदेव के दो योग्य मंत्रियों के नाम थे ? उत्तर — लवण प्रसाद तथा वीर धवल
• गुजरात के चालुक्य राजपूतों का अंतिम शासक कौन था ? उत्तर — भीमदेव द्वितीय
• चालुक्य शासक भीमदेव द्वितीय के किस मंत्री ने अन्हिलवाड़ा पर अधिकार कर स्वतंत्र राजवंश (बघेल वंश) की स्थापना की थी ? उत्तर — लवण प्रसाद ने
बघेल वंश का कर्ण द्वितीय गुजरात का अंतिम हिंदू शासक था, इसने अलाउद्दीन खिलजी की सेनाओं का मुकाबला किया था।
– : समाप्त : –