Indian History : गहड़वाल (राठौर) राजवंश (The Gaharwal Dynasty)

Indian History : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है “गहड़वाल (राठौर) राजवंश (The Gaharwal Dynasty)”

गहड़वाल (राठौर) राजवंश (The Gaharwal Dynasty)

• गुर्जर-प्रतिहार के पतन के पश्चात कन्नौज एवं बनारस में किस राजवंश का शासन स्थापित हुआ था ? उत्तर — गहड़वाल वंश
• गहड़वाल वंश की राजधानी कहाँ थी ? उत्तर — कन्नौज
• गहड़वाल वंश के प्रारंभिक शासन किस राजवंश के अधीन थे ? उत्तर — कलचुरि वंश
• मुसलमान लेखक गहड़वालों को क्या कहते थे ? उत्तर — काशी नरेश
• गहड़वाल वंश के अधिकांश लेख किस स्थल से मिले है ? उत्तर — काशी
• गहड़वाल वंश के प्रमुख शासक कौन-कौन था ? उत्तर — चंद्रदेव (1090-1103) → मदनपाल (1103-14) → गोविंदचंद्र (1114-55) → विजयचंद्र (1155-69) → जयचंद्र (1170-94) → हरिशचंद्र
• गहड़वाल वंश की स्थापना किसके द्वारा की गयी थी ? उत्तर — चंद्रदेव
• चंद्रदेव ने कलचुरि यशःकर्ण को परास्त कर किन प्रदेशों पर अधिकार कर लिया था ? उत्तर — काशी, कन्नौज, कोशल, इंद्रप्रस्थ
• किस गहड़वाल वंशीय शासक को अपने पिता मदनपाल को मुस्लिम आक्रमणकारियों से मुक्त कराने के लिए संघर्ष करना पड़ा था ? उत्तर — गोविंदचंद्र को
• किस गहड़वाल वंशीय शासक को ‘विविधविधाविचार वाचस्पति’ कहा गया है ? उत्तर — गोविंदचंद्र को
• गोविंदचंद्र का प्रमुख मंत्री, शास्त्रों का प्रकाण्ड विद्वान, चतुर कूटनीतिज्ञ किसे माना जाता था ? उत्तर — लक्ष्मीधर
• लक्ष्मीधर द्वारा रचित ‘कृत्यकल्पतरू’ नामक ग्रंथ का संबंध किस विषय से था ? उत्तर — राजनीति एवं विधि से
• गोविंदचंद्र ने अपने समकालीन किस परमार शासक को पराजित कर दर्शाण (पूर्वी मालवा) पर अधिकार कर लिया था ? उत्तर — यशोवर्मन
• चोलवंश एवं गहड़वाल वंश की मित्रता का प्रमाण कहाँ से प्राप्त होता है ? उत्तर — त्रिचनापल्ली के गंगैकोण्डपुरम मंदिर से प्राप्त गहड़वाल लेख से
• जौनपुर में अटाला देवी के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ? उत्तर — विजयचंद्र
• सेन वंश के किस शासक ने गहड़वाल वंशीय शासक विजयचंद्र को परास्त कर प्रयाग तथा वाराणसी में विजयस्तंभ स्थापित करवाया था ? उत्तर — लक्ष्मण सेन
• जयचंद्र का समकालीन दिल्ली व अजमेर का शासक कौन था ? उत्तर — चौहान शासक पृथ्वीराज तृतीय
• किस ग्रंथ से जयचंद्र एवं पृथ्वीराज तृतीय के मध्य शत्रुता का पता चलता है ? उत्तर — चंदबरदाई कृत पृथ्वीराजरासो
• पृथ्वीराज तृतीय से जयचंद्र की पुत्री संयोगिता के विवाह का उल्लेख किस ग्रंथ में मिलता है ? उत्तर — पृथ्वीराजरासो
• जयचंद्र के दरबारी राजकवि श्रीहर्ष की प्रसिद्ध रचना कौन-सी है ? उत्तर — खण्डनखण्डखाद्य
• चंदावर के युद्ध में मुहम्मद गोरी ने किस राजपूत शासक को पराजित किया था ? उत्तर — जयचंद्र
• चंदावर के युद्ध में मुहम्मद गोरी के किस सेनापति ने प्रमुख भूमिका निभाई थी ? उत्तर — कुतुबुद्दीन ऐबक
• चंदावर का प्रसिद्ध युद्ध स्थल कहाँ पर स्थित है ? उत्तर — यमुना तट (UP)
• गहड़वाल वंश का अंतिम शासक कौन था ? उत्तर — हरिशचंद्र
• गहड़वालों की प्रशासनिक इकाई क्या कहलाती थी ? उत्तर — पताल तथा पाठक

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top