Indian History : उड़ीसा के राजवंश (The Dynasty of Odisha)

Indian History : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है “उड़ीसा के राजवंश (The Dynasty of Odisha)”

उड़ीसा के राजवंश (The Dynasty of Odisha)

शैलोद्भव वंश

• शैलोद्भव वंश की उत्पत्ति किस क्षेत्र में हुई थी ? उत्तर — उड़ीसा के कोंगद क्षेत्र (आधुनिक पुरी तथा गंजाम जिला)
• शैलोद्भव वंशी शासक प्रारंभ में किस वंश के आधीन सामंत थे ? उत्तर — गौड़वंशी शासक शशांक के
• उड़ीसा को किन प्राचीन नामों से जाना जाता था ? उत्तर — कलिंग तथा उत्कल
• उड़ीसा को ऐतिहासिक युग में सर्वाधिक प्रसिद्धि किस नाम से प्राप्त हुई थी ? उत्तर — कलिंग
• उड़ीसा के शैलोद्भव वंश से संबंधित सर्वाधिक प्रसिद्ध अभिलेख कौन-सा है ? उत्तर — माधवराज द्वितीय का गंजाम लेख
• किस अभिलेख के अनुसार कलिंग क्षेत्र में पुलिंदसेन नामक राजा की प्रार्थना पर भगवान शिव ने शैल (चट्टान) को तोड़कर “शैलोद्भव” नामक व्यक्ति को उत्पन्न किया जिसने शैलोद्भव वंश की स्थापना की थी ? उत्तर — बुगुद अभिलेख
• शैलोद्भव वंश के अधिकांश अभिलेख पर किस देवता के प्रतीक मिलते हैं ? उत्तर — नंदी बैल (शैव प्रतीक)
• शैलोद्भव वंश के अभिलेखों में किस पर्वत को कुलगिरि के रूप में संबोधित किया गया है ? उत्तर — महेन्द्र पर्वत
• शैलोद्भव वंश का स्वतंत्र संस्थापक किसे माना जाता है ? उत्तर — माधवराज द्वितीय (रणभीत, सैन्यभीत तथा संपूर्ण कलिंग कहा गया)

भौमकर वंश

• आठवीं सदी के मध्य में शैलोद्भव वंश के पतन के बाद उड़ीसा में किस वंश की स्थापना हुई थी ? उत्तर — भौमकर वंश
• उड़ीसा के भौमकर वंशी शासक का शासन क्षेत्र क्या थी ? उत्तर — बालासोर, कटक, पुरी आदि
• भौमकर वंश के शासकों की राजधानी क्या थी ? उत्तर — गृहदेवपारक, गृहेश्वरपाटक (आधुनिक जाजपुर)
• किस अभिलेख में भौमकर वंश के शासक शुभकरदेव प्रथम को परमेश्वर महाराजाधिराज परमभट्टारक कहा गया था ? उत्तर — चौरासी अभिलेख
• उड़ीसा के भौमकर वंश में कुल कितने शासकों ने शासन किया था ? उत्तर — 18
• उड़ीसा के भौमकर वंश में किन-किन महिलाओं ने शासन किया था ? उत्तर — पृथ्वी महादेवी, गौरी, दण्डि महादेवी, वकुला महादेवी, धर्ममहादेवी आदि
• उड़ीसा के भौमकर शासक किस धर्म के मतानुयायी थे ? उत्तर — बौद्ध तथा शैव धर्म
• उड़ीसा के भौमकर शासकों के संरक्षण में किस बौद्ध केन्द्र का विकास हुआ था ? उत्तर — रत्नागिरि
• उड़ीसा के भौमकर शासक ने किस प्रसिद्ध देवी मंदिर का निर्माण करवाया था ? उत्तर — चामुण्डा देवी मंदिर
• उड़ीसा के भौमकर वंश के पतन के बाद किस वंश का अधिकार स्थापित हो गया था ? उत्तर — सोमवंशी शासकों का

भंज वंश

• उड़ीसा में भौमकर वंश के पतन के बाद किस वंश की स्थापना हुई थी ? उत्तर — भंज वंश
• उड़ीसा के भंज वंश की कौन-सी शाखाएँ अस्तित्व में थी ? उत्तर — i) खिंजली मंडल के भंज, ii) खिजिंग कोट्टा के भंज, iii) बौद्धों के भंज

सोमवंश

• सोमवंशी मूलतः कहाँ के मूल निवासी थे ? उत्तर — दक्षिणी कोशल राज्य के
• सोमवंशी उड़ीसा के किस क्षेत्र पर एक साम्राज्य की स्थापना की थी ? उत्तर — उत्तर तथा मध्य उड़ीसा में
• उड़ीसा के सोमवंशी साम्राज्य की राजधानी कहाँ स्थापित थी ? उत्तर — चयतिनगर (आधुनिक बिंका) और अभिनवममतिनगर (जाजपुर)
• उड़ीसा के सोमवंश का प्रथम शासक किसे माना जाता है ? उत्तर — महाभवगुप्त (जनमेजय)
• किस सोमवंशी शासक को “द्वितीय परशुराम” कहा गया था ? उत्तर — महाशिवगुप्त द्वितीय धर्मरथ
• सोमवंशी साम्राज्य का सर्वाधिक विस्तार किस शासक ने किया था ? उत्तर — जनमेजय के पुत्र ययाति प्रथम ने
• उड़ीसा स्थित लिंगराज मंदिर का निर्माण किस सोमवंशी शासक के शासनकाल में प्रारंभ हुआ था ? उत्तर — ययाति द्वितीय के पुत्र उद्योत केसरी

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top