Indian Geography : भारत के प्रमुख पठार

Indian Geography : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है “भारत के प्रमुख पठार”

भारत के प्रमुख पठार

  • धरातल का विशिष्ट स्थल रूप जो अपने आस-पास की जमीन से पर्याप्त ऊँचा हो तथा जिसका ऊपरी भाग चौड़ा और सपाट हो, क्या कहलाता है ? उत्तर — पठार
  • भारत के प्रायद्वीपीय पठार की आकृति कैसी है ? उत्तर — त्रिभुजाकार
  • प्रायद्वीपीय पठार की औसत ऊँचाई कितनी है ? उत्तर — 600-900 m
  • प्रायद्वीपीय पठार का ढाल किस दिशा में है ? उत्तर — उत्तर एवं पूर्व दिशा की ओर
  • भारत की सबसे प्राचीन भू-आकृतिक संरचना कौन-सी है ? उत्तर — प्रायद्वीपीय पठार
  • प्रायद्वीपीय पठारी क्षेत्र कौन-सी भूक्रिया से सर्वाधिक प्रभावित होता है ? उत्तर — अनावृत्तिकरण
  • किस पठार को ‘पठारों का पठार’ कहा जाता है ? उत्तर — प्रायद्वीपीय पठार

दक्कन ट्रैप

  • दक्कन ट्रैप में किस प्रकार की मिट्टी का विकास हुआ है ? उत्तर — काली मिट्टी
  • गोदावरी नदी किस पठारी क्षेत्र से अपवाहित होती है ? उत्तर — दक्कन ट्रैप
  • समताला, अजंता, बालाघाट और हरिश्चंद पहाड़ियों का विस्तार किस पठारी क्षेत्र में है ? उत्तर — दक्कन ट्रैप
  • कपास के उत्पादन की दृष्टि से सर्वाधिक महत्वपूर्ण पठारी क्षेत्र कौन-सा है ? उत्तर — दक्कन ट्रैप
  • क्रिटेशियस युग के दौरान अत्यधिक ज्वालामुखी उद्गार से किस पठार का निर्माण हुआ है ? उत्तर — दक्कन ट्रैप

कर्नाटक का पठार

  • कर्नाटक के पठारी क्षेत्र में पश्चिमी घाट से संलग्न पर्वतीय एवं पठारी क्षेत्र को क्या कहा जाता है ? उत्तर — मलनाड
  • बाबा बूदान की पहाड़ियाँ किस पठार का भाग है ? उत्तर — कर्नाटक के पठार का
  • कर्नाटक पठारी क्षेत्र की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है ? उत्तर — मुल्लयानगिरि (मुलनगिरी)
  • कर्नाटक के पठारी क्षेत्र में औसत से अधिक ऊँचे मैदानी क्षेत्र को किन नामों से जाना जाता है ? उत्तर — मैसूर का पठार तथा बंगलूरू का पठार
  • कावेरी नदी का अपवाह क्षेत्र किस पठार में है ? उत्तर — मैसूर के पठार में

आंध्र (तेलंगाना) का पठार

  • रायल सीमा एवं तेलंगाना का पठार किन राज्यों में अवस्थित है ? उत्तर — आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना में
  • कृष्णा नदी बेसिन के दक्षिण के पठारी क्षेत्र को क्या कहा जाता है ? उत्तर — रायलसीमा का पठार
  • कृष्णा नदी बेसिन के उत्तर में स्थित पठारी क्षेत्र क्या कहलाता है ? उत्तर — तेलंगाना का पठार
  • सिकंदराबाद एवं हैदराबाद किस पठार के निचले भागों में स्थित है ? उत्तर — तेलंगाना पठार

मेवाड़ का पठार

  • मेवाड़ पठार का विस्तार किन राज्यों में है ? उत्तर — राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में
  • अरावली पर्वत को मालवा के पठार से कौन-सी संरचना अलग करती है ? उत्तर — मेवाड़ पठार
  • मेवाड़ का पठार किस नदी के अपवाह क्षेत्र के अंतर्गत आता है ? उत्तर — बनास नदी
  • मालवा के पठार का विस्तार मुख्यतः किस राज्य में है ? उत्तर — मध्य प्रदेश
  • मालवा के पत्थर की संरचना किस चट्टान से निर्मित है ? उत्तर — बेसाल्ट चट्टान
  • मालवा को राजस्थान में क्या कहा जाता है ? उत्तर — हड़ौती का पठार
  • मालवा पठार के उत्तर दिशा में कौन सी पहाड़ियां अवस्थित है ? उत्तर — ग्वालियर की पहाड़ियां
  • मालवा पठारी क्षेत्र किस कृषि के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है ? उत्तर — कपास
  • चंबल, नर्मदा व तापी नदियाँ किस पठार की प्रमुख नदियाँ हैं ? उत्तर — मालवा के पठार की
  • भारत का सर्वाधिक गली (खड्ड) क्षेत्र कौन सा है ? उत्तर — मालवा पठार

बुंदेलखंड का पठार

  • ग्वालियर के पठार और विंध्याचल श्रेणी के बीच किस पठार का विस्तार है ? उत्तर — बुंदेलखंड के पठार
  • बुंदेलखंड पठार का विस्तार किन राज्यों में है ? उत्तर — उत्तर प्रदेश (झाँसी, ललितपुर, बाँदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, चित्रकूट) एवं मध्य प्रदेश (टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दतिया, विदिशा, सागर, निवाड़ी, दमोह)
  • बुंदेलखंड पठार में कौन-सी चट्टानें पायी जाती है ? उत्तर — ग्रेनाइट व नीस चट्टानें
  • बुंदेलखंड के पठार में किस मृदा का विकास हुआ है ? उत्तर — लाल मृदा का
  • बुंदेलखंड के पठार में चंबल नदी के द्वारा निर्मित महाखड्डों को क्या कहा जाता है ? उत्तर — उत्खात भूमि का प्रदेश

छोटानागपुर का पठार

  • छोटा नागपुर पठार का विस्तार मुख्यतः किस राज्य में है ? उत्तर — झारखंड
  • पश्चिम बंगाल का पुरुलिया जिला किस पठारी क्षेत्र के अंतर्गत आता है ? उत्तर — छोटा नागपुर
  • छोटा नागपुर पठार के उत्तर तथा दक्षिण में क्रमशः कौन से पठार स्थित है ? उत्तर — हजारीबाग का पठार तथा रांची का पठार
  • छोटा नागपुर पठार की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है ? उत्तर — पारसनाथ हिल
  • छोटा नागपुर पठार की दूसरी सबसे बड़ी नदी कौन सी है ? उत्तर — स्वर्ण रेखा नदी
  • राँची के पठार को हजारीबाग के पठार से कौन सी नदी पृथक करती है, जो इस पठारी क्षेत्र की सबसे बड़ी नदी है ? उत्तर — दामोदर नदी
  • छोटानागपुर पठार के उत्तर-पूर्व में कौन-सी पहाड़ी अवस्थित है ? उत्तर — राजमहल पहाड़ी
  • छोटा नागपुर पठारी क्षेत्र में ग्रेनाइट चट्टान से बनी उच्च स्थलाकृति को क्या कहा जाता है ? उत्तर — पाट भूमि
  • कौन-सा पठार उत्थित समप्राय (भू-खंड) मैदान का उदाहरण है ? उत्तर — छोटानागपुर का पठार
  • ‘भारत का रूर’ किसे कहा जाता है ? उत्तर — छोटानागपुर पठार

दंडकारण्य का पठार

  • दंडकारण्य क्षेत्र भारत के किस भाग में स्थित है ? उत्तर — मध्यवर्ती भाग में
  • दंडकारण्य का पठार मुख्यतः किन राज्यों में स्थित है ? उत्तर — छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना व ओडिशा में
  • दंडकारण्य पठार में स्थित किस क्षेत्र में ‘टिन धातु’ पायी जाती है ? उत्तर — बस्तर क्षेत्र में
  • इंद्रावती नदी का उद्गम स्थल है ? उत्तर — दंडकारण्य पठार

मेघालय का पठार

  • मेघालय का पठार किसका भाग है ? उत्तर — प्रायद्वीपीय खंड का
  • गारो, खासी, जयंतिया तथा मिकिर पहाड़ियाँ किस पठार में अवस्थित है ? उत्तर — मेघालय के पत्थर में
  • मेघालय पठारी क्षेत्र में किस प्रकार की मिट्टी का विकास हुआ है ? उत्तर — लैटेराइट मिट्टी
  • मालदा गैप की उत्पत्ति कैसे हुई ? उत्तर — प्रायद्वीपीय भारत के संचलन के दौरान धँसाव के कारण
  • छोटा नागपुर का राजमहल पर्वत मेघालय के गारो से किसके द्वारा अलग होता है ? उत्तर — मालदा गैप द्वारा
  • मालदा गैप अन्य किस नाम से जाना जाता है ? उत्तर — राजमहल-गारो गैप

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top