Indian Geography : भारत के प्रमुख दर्रे (Major Passes of India)

Indian Geography : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है “भारत के प्रमुख दर्रे”

भारत के प्रमुख दर्रे (Major Passes of India)

  • किसी पर्वत या पहाड़ी का वह निचला एवं संकरा भाग जिससे होकर स्थल मार्ग गुजरता है उसे क्या कहते हैं ? उत्तर — दर्रा
  • बनिहाल दर्रा किस पर्वत श्रृंखला में स्थित है ? उत्तर — पीर पंजाल
  • श्रीनगर से जम्मू का राजमार्ग (NH 44) किस दर्रे से होकर गुजरता है ? उत्तर — बनिहाल दर्रा
  • ‘जवाहर सुरंग’ का निर्माण किस दर्रे में किया गया है ? उत्तर — बनिहाल दर्रा
  • लद्दाख एवं तिब्बत के बीच कौन-सा दर्रा संपर्क स्थापित करता है ? उत्तर — लनक-ला दर्रा ( अक्साई चिन )
  • भारत एवं पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर स्थित दर्रा कौन-सा है ? उत्तर — बुर्जिल दर्रा
  • पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर घाटी तथा भारत के कश्मीर घाटी को लद्दाख के देवसाई मैदान से कौन-सा दर्रा जोड़ता है ? उत्तर — बुर्जिल दर्रा
  • कौन-सा दर्रा श्रीनगर एवं लेह के बीच संपर्क स्थापित करता है ? उत्तर — जोजिला दर्रा (जास्कर श्रेणी में स्थित)
  • मनाली को लेह से कौन-सा दर्रा जोड़ता है ? उत्तर — रोहतांग दर्रा
  • कुल्लू और लाहुल-स्पीति को कौन-सा दर्रा आपस में जोड़ता है ? उत्तर — रोहतांग दर्रा
  • हिमाचल प्रदेश के लाहुल-स्पीति जिले का प्रवेश द्वार किस दर्रे को कहा जाता है ? उत्तर — रोहतांग दर्रे को
  • उत्तराखंड के कुमाऊँ क्षेत्र को तिब्बत से कौन-सा दर्रा जोड़ता है ? उत्तर — लिपुलेख दर्रा (कुमायूँ श्रेणी में स्थित)
  • कुंगरी-भिंगरी (किंग्री-विंग्री) दर्रा कहाँ अवस्थित है ? उत्तर — चमोली (उत्तराखंड)
  • कैलाश-मानसरोवर यात्रा किस दर्रे द्वारा होती है ? उत्तर — नीति दर्रा
  • महान हिमालय में सतलज नदी द्वारा निर्मित दर्रा कौन-सा है ? उत्तर — शिपकीला दर्रा (हिमाचल प्रदेश को तिब्बत से जोड़ता है)
  • जेलेप-ला तथा नाथूला दर्रा किस राज्य में स्थित है ? उत्तर — सिक्किम
  • गंगटोक (भारत) एवं ल्हासा (चीन) के बीच कौन-सा दर्रा संपर्क मार्ग स्थापित करता है ? उत्तर — नाथूला दर्रा (इसे 1962 के युद्ध के बाद बंद कर दिया गया था परंतु 2006 में इसे पुनः खोल दिया गया।)
  • हिमाचल प्रदेश एवं लद्दाख को जोड़ने वाली दर्रा कौन-सा है ? उत्तर — बारालाचा दर्रा
  • कौन-सा दर्रा अरुणाचल प्रदेश को तिब्बत की राजधानी ल्हासा से जोड़ता है ? उत्तर — बोमड़ी ला दर्रा
  • कौन-सा दर्रा भारत (अरुणाचल प्रदेश) एवं म्यांमार (मांडले) के बीच रास्ता उपलब्ध कराता है ? उत्तर — दिफू दर्रा
  • मणिपुर (इम्फाल) को म्यांमार से कौन-सा दर्रा जोड़ता है ? उत्तर — तुजू दर्रा
  • पश्चिमी घाट पहाड़ियों में स्थित दर्रे है ? उत्तर — सेनकोट्टा दर्रा (केरल), थाल घाट दर्रा (महाराष्ट्र), पाल घाट दर्रा (केरल), भोर घाट दर्रा (महाराष्ट्र)

दर्रों के नाम (राज्य) → मार्ग

1) चांग ला, लनक ला, जारा ला, खार्दुंग ला, काराकोरम दर्रा (लद्दाख) → भारत-चीन
2) देप्सांग ला (जम्मू-कश्मीर) → भारत-चीन
3) बनिहाल (जम्मू-कश्मीर) → श्रीनगर-जम्मू
4) पीर पंजाल (जम्मू-कश्मीर)
5) बुर्जिला (जम्मू-कश्मीर) → श्रीनगर-गिलगित
6) रोहतांग (हिमाचल प्रदेश) → मनाली-लेह
7) शिपकीला (हिमाचल प्रदेश) → भारत (शिमला)-चीन (तिब्बत)
8) बारालाचा ला (हिमाचल प्रदेश) → लेह-मनाली
9) माना, नीति, मुलिंग ला (उत्तराखंड) → भारत-चीन
10) दिफू (अरुणाचल प्रदेश) → अरुणाचल प्रदेश-म्यांमार
11) पांगसाऊ (अरुणाचल प्रदेश) → अरुणाचल प्रदेश
12) बोमडी ला (अरुणाचल प्रदेश) → अरुणाचल प्रदेश-ल्हासा
13) तुजू (मणिपुर) → मणिपुर-म्यांमार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top