Indian Geography : भारत की प्रमुख घाटियाँ (Major Valleys of India)

Indian Geography : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है “भारत की प्रमुख घाटियाँ”

भारत की प्रमुख घाटियाँ (Major Valleys of India)

  • कश्मीर, नुब्रा तथा सुरु घाटी किस भारतीय केन्द्रशासित प्रदेश में अवस्थित है ? उत्तर — जम्मू-कश्मीर
  • कौन-सी घाटी ‘हेमिस राष्ट्रीय उद्यान’ हेतु मार्ग उपलब्ध कराती है ? उत्तर — मर्खा घाटी (लद्दाख)
  • महान हिमालय एवं पीर पंजाल श्रेणियों के मध्य कौन-सी घाटी अवस्थित है ? उत्तर — कश्मीर घाटी
  • सियाचिन हिमनद से निकलने वाली नुब्रा नदी द्वारा कौन-सी घाटी निर्मित है ? उत्तर — नुब्रा घाटी
  • हिमाचल प्रदेश के अंतिम गाँव चिटकुल को मार्ग प्रदान करने वाली घाटी कौन-सी है ? उत्तर — किन्नौर घाटी
  • हिमाचल प्रदेश में स्थित किस घाटी को ‘बास्पा घाटी’ के नाम से भी जाना जाता है ? उत्तर — साँगला घाटी
  • हिमाचल प्रदेश में ‘छोटा यूनान’ के रूप में प्रसिद्ध घाटी कौन-सी है ? उत्तर — मालना घाटी
  • धौलाधर एवं पीर पंजाल श्रेणियों के मध्य कौन-सी घाटी अवस्थित है ? उत्तर — कुल्लू घाटी
  • लाहुल, पंगवाला और भोटिया जनजातियाँ किस घाटी क्षेत्र में निवास करती हैं ? उत्तर — पांगी घाटी
  • बौद्धों का प्रसिद्ध ताबो मठ किस घाटी में अवस्थित है ? उत्तर — स्पीति घाटी (हिमाचल प्रदेश)
  • चंद्र एवं भागा नदियाँ किस घाटी से होकर प्रवाहित होती है ? उत्तर — लाहुल घाटी
  • प्रमुख सांस्कृतिक एवं पर्यटन स्थल धर्मशाला किस घाटी में अवस्थित है ? उत्तर — कांगड़ा घाटी
  • शिवालिक हिमालय एवं लघु हिमालय के मध्य कौन-सी घाटी अवस्थित है ? उत्तर — दून घाटी
  • कौन-सी घाटी ‘हॉट स्प्रिंग’ के रूप में जानी जाती हैं ? उत्तर — यूथांग घाटी

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top