Indian Geography : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है “प्रायद्वीपीय भारत के पर्वत एवं पहाड़ियाँ”
प्रायद्वीपीय भारत के पर्वत एवं पहाड़ियाँ
- अरावली पर्वत श्रेणी की उत्पत्ति किस काल में हुई है ? उत्तर — प्री-कैंब्रियन काल में
- भारत की प्राचीनतम पर्वत श्रेणी कौन-सी है ? उत्तर — अरावली
- अरावली श्रेणियाँ मुख्यतः किस राज्य में स्थित है ? उत्तर — राजस्थान
- अरावली पर्वत का विस्तार लगभग कितना है ? उत्तर — 800 km (दिल्ली रिज से गुजरात के पालनपुर तक)
- कौन-सी पर्वत श्रेणी ‘रेजीड्यूल पर्वत’ (अवशिष्ट पर्वत) का उदाहरण है ? उत्तर — अरावली पर्वत
- अरावली पर्वत की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है ? उत्तर — गुरु शिखर (1722 m) = माउंट आबू पहाड़ी पर
- जैनियों का प्रसिद्ध धर्मस्थल ‘दिलवाड़ा जैन मंदिर’ किस पहाड़ी में स्थित है ? उत्तर — आबू पहाड़ी
- कुंभलगढ़ शिखर किस पर्वतश्रेणी का भाग है ? उत्तर — अरावली
- अरावली के पूर्वी भाग से कौन-सी नदी निकलती है ? उत्तर — बनास नदी
- विंध्याचल पर्वत श्रेणी है ? उत्तर — मालवा पठार के दक्षिण में स्थित अत्यधिक पुरानी व घर्षित पर्वत
- विंध्य श्रेणी का विस्तार कहाँ तक है ? उत्तर — गुजरात से छत्तीसगढ़ तक
- विंध्य श्रेणी की सामान्य ऊँचाई लगभग कितनी है ? उत्तर — 450-600 m
- विंध्य पर्वत को क्रमशः गुजरात और बिहार में किस नाम से जाता है ? उत्तर — जोबटहिल तथा कैमूर हिल
- कैमूर श्रेणी किन दो नदियों के मध्य जल द्विभाजक का कार्य करती है ? उत्तर — टोंस एवं सोन नदियों के मध्य
- कौन-सी पर्वत श्रेणी उत्तरी भारत और प्रायद्वीपीय भारत की मुख्य जल विभाजक है ? उत्तर — विंध्यन श्रेणी
- सतपुड़ा पर्वत है ? उत्तर — मध्यभारत में स्थित एक ब्लॉक पर्वत
- सतपुड़ा श्रेणी का पश्चिमी और पूर्वी विस्तार कहाँ तक है ? उत्तर — रतनपुर से अमरकंटक तक
- सतपुड़ा श्रेणी की औसत ऊँचाई लगभग कितनी है ? उत्तर — 770 m
- कौन-सी पर्वत श्रेणी नर्मदा एवं ताप्ती नदियों के मध्य स्थित है ? उत्तर — सतपुड़ा श्रेणी
- सतपुड़ा श्रेणी की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है ? उत्तर — धूपगढ़ (1350 m) = महादेव पहाड़ी पर
- मैकाल श्रेणी की सर्वोच्च चोटी कौन-सी है ? उत्तर — अमरकंटक (1065 m)
- सतपुड़ा क्षेत्र में स्थित श्रेणियों में से पश्चिम से पूर्व की ओर सही क्रम है ? उत्तर — बड़वानी की पहाड़ियाँ → महादेव श्रेणी → मैकाल श्रेणी
- मध्यभारत में स्थित पहाड़ियों का पश्चिम से पूर्व की ओर सही क्रम है ? उत्तर — सतपुड़ा → महादेव → मैकाल → छोटानागपुर
– : समाप्त : –