Indian Geography : दक्षिण भारत के प्रमुख पर्वत एवं पहाड़ियाँ

Indian Geography : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है “दक्षिण भारत के प्रमुख पर्वत एवं पहाड़ियाँ”

दक्षिण भारत के प्रमुख पर्वत एवं पहाड़ियाँ

  • नीलगिरी, अन्नामलाई, कार्डामम तथा पालनी पहाड़ियाँ कहाँ स्थित है ? उत्तर — केरल एवं तमिलनाडु की सीमा पर
  • कौन-सी पहाड़ियाँ कर्नाटक, केरल एवं तमिलनाडु राज्यों के मिलन स्थल पर स्थित है ? उत्तर — नीलगिरी पहाड़ियाँ
  • किस पहाड़ी पर पूर्वी घाट, पश्चिमी घाट से मिलता है ? उत्तर — नीलगिरी पहाड़ी पर
  • नीलगिरी पर्वत की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है ? उत्तर — डोडाबेट्टा (2637 m)
  • नीलगिरी पर्वत की दूसरी सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है ? उत्तर — माकुमी (2554 m)
  • दक्षिण भारत की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है ? उत्तर — अनाईमुड़ी (2695 m)
  • अनाईमुड़ी चोटी किस पर्वतमाला का भाग है ? उत्तर — अन्नामलाई पर्वत
  • प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ‘कोडाईकनाल’ कहाँ अवस्थित है ? उत्तर — पालनी पहाड़ियों में (तमिलनाडु)
  • दक्षिण भारत के भगवान रंगनाथा (भगवान वेंकटेश) का मंदिर कहाँ स्थित है ? उत्तर — तिरुमल्ला पहाड़ी पर
  • चंदन के वनों के लिए कौन-सी पर्वत श्रेणी प्रसिद्ध है ? उत्तर — मलयगिरी पर्वत श्रेणी
  • कौन-सा पर्वत प्रायद्वीपीय भारत के दक्षिणतम भाग में अवस्थित है ? उत्तर — इलायची पर्वत
  • कन्याकुमारी से सटी पहाड़ियों कौन-सी है ? उत्तर — कार्डामम पहाड़ियाँ

पश्चिमी घाट पर्वत

  • पश्चिमी घाट पर्वत की लंबाई कितनी है ? उत्तर — 1600 km
  • पश्चिमी घाट पर्वत का विस्तार कहाँ से कहाँ तक है ? उत्तर — ताप्ती नदी घाटी से कन्याकुमारी तक
  • किस पर्वतमाला को सह्याद्रि के नाम से जाना जाता है ? उत्तर — पश्चिमी घाट को
  • उत्तरी सह्याद्रि का सर्वोच्च शिखर कौन-सा है ? उत्तर — कल्सुबाई (1646 m)
  • उत्तरी सह्याद्रि का दूसरा सर्वोच्च शिखर कौन-सा है ? उत्तर — महाबलेश्वर (1438 m)
  • उत्तरी एवं दक्षिणी सह्याद्रि की विभाजक रेखा कौन-सी है ? उत्तर — 16° उत्तरी अक्षांश रेखा
  • दक्षिणी सह्याद्रि का निर्माण मुख्य रूप से किस चट्टान से हुआ है ? उत्तर — ग्रेनाइट एवं नीस चट्टान से
  • दक्षिणी सह्याद्रि का सर्वोच्च शिखर कौन-सा है ? उत्तर — कुद्रेमुख (1892 m)
  • दक्षिणी सह्याद्रि का दूसरा सर्वोच्च शिखर कौन-सा है ? उत्तर — पुष्पगिरि (1714 m)
  • महाबलेश्वर तथा हरिश्चंद्र किस पर्वत श्रेणी की प्रमुख चोटियाँ है ? उत्तर — पश्चिमी घाट
  • पश्चिमी घाट पर्वत का पश्चिमी ढाल कैसा है ? उत्तर — तीव्र एवं खड़ा
  • पश्चिमी घाट पर्वत का पूर्वी ढाल कैसा है ? उत्तर — मंद एवं सीढ़ीनुमा
  • पश्चिमी घाट की प्रमुख पहाड़ियों का उत्तर से दक्षिण का क्रम है ? उत्तर — नीलगिरी अन्नामलाई कार्डामम
  • पूर्वी घाट एवं पश्चिमी घाट को जोड़ने वाली पहाड़ियाँ कौन-सी है ? उत्तर — नीलगिरी पहाड़ियाँ
  • पश्चिमी घाट पर्वत किस पर्वत का उदाहरण है ? उत्तर — ब्लॉक पर्वत (भ्रंशोत्थ) = निर्माण अरब सागर में अवसंवलन के कारण हुआ
  • किसी स्थलीय भाग के दोनों ओर के स्थल खंडों के नीचे धंस जाने से मध्य का भाग जो पर्वत की तरह ऊँचा उठा रह जाता है, क्या कहलाता है ? उत्तर — ब्लॉक पर्वत
  • पश्चिमी घाट की नदियाँ अपने मुहाने पर किसका निर्माण करती है ? उत्तर — ज्वारनदमुख
  • UNESCO ने कब पश्चिमी घाट पर्वतीय क्षेत्र को ‘विश्व धरोहर स्थल’ घोषित किया है ? उत्तर — 2012

पूर्वी घाट पर्वत

  • पूर्वी घाट पर्वत का विस्तार कहाँ से कहाँ तक है ? उत्तर — ओडिशा से लेकर तमिलनाडु तक
  • पूर्वी घाट पर्वत का सर्वोच्च शिखर कौन-सी है ? उत्तर — जिंधागड़ा, विशाखापत्तनम (1690 m)
  • पूर्वी घाट पर्वत का दूसरा सर्वोच्च शिखर कौन-सा है ? उत्तर — महेन्द्रगिरी (1501 m)
  • पूर्वी घाट के मध्य भाग में स्थित पूर्वी तथा पश्चिमी पहाड़ियों को क्रमशः किन श्रेणियों के नाम से जाना जाता है ? उत्तर — वेलीकोंडा श्रेणी एवं पालकोंडा श्रेणी
  • पूर्वी घाट में शिखरों की आकृति कैसी है ? उत्तर — कँटीली

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top