यहाँ Class बिहार बोर्ड के 9th और 10th के अंग्रेजी किताब में जो Translation दिया गया है उसका Solution दिया जा रहा है। इनमें से ही अक्सर बिहार बोर्ड वर्ग 10th के बोर्ड परीक्षा में Translation बनाने को दिया जाता है। यदि कोई विद्यार्थी इनमें सभी Translation का एकबार अच्छी तरह से तैयार कर लेता है तो हमारा विश्वास है कि वो बोर्ड के सभी Translation बना लेगा।
Class 9th Book All Translations
1. चोरी करना पाप है।
→ To steal is a sin./Stealing is a sin.
2. बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध है।
→ It is a punishable offence to travel without ticket.
3. भूल करना मानवीय हैं, क्षमा करना दैवीय है।
→ To make a error is human; forgiveness is divine.
→ To err is human; to forgive is divine.
4. तैरना एक अच्छा व्यायाम है।
→ Swimming is a good exercise.
5. सुबह में टहलना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है।
→ Walking in the morning is good/beneficial for health.
6. बड़ों का आदर करना हमारा धर्म है।
→ It is our duty/religion to respect elders.
7. सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
→ Smoking (cigarettes) is injurious/harmful to health.
8. गणित सीखना कठिन नहीं है।
→ Learning/To learn mathematics is not difficult.
9. दूसरों की सहायता करना हमारा फर्ज है।
→ It is our duty to help others.
10. बिना हेलमेट पहने स्कूटर चलाना खतरनाक है।
→ It is dangerous to drive a scooter without (wearing) a helmet.
11. Rajeev was going to market when it started raining.
→ राजीव बाजार जा रहा था जब बारिश होने लगी।
12. Seema is cooking food now.
→ सीमा अभी भोजन बना रही है।
13. When the doorbell rang, Abhinav was working on his homework.
→ जब घंटी बजा, अभिनव अपने होमवर्क पर काम कर रहा था।
14. Sita is trying to go abroad for studies.
→ सीता पढ़ाई के लिए विदेश जाने की कोशिश कर रही है।
15. Does he want to go to market with his mother?
→ क्या वह अपने माता के साथ बाजार जाना चाहता है?
16. Mr. Shah is going out for fishing with his son today.
→ मिस्टर शाह आज अपने बेटे के साथ मछली पकड़ने जा रहे हैं।
17. Aashu is a naughty boy, isn’t he?
→ आशु एक शरारती लड़का है, है न?
18. Oh! What a hot day it is!
→ ओह! यह कितना गरम दिन है!
19. To err is human; to forgive is divine.
→ भूल करना मानवीय हैं, क्षमा करना दैवीय है।
20. Were you ready to come and play with me?
→ क्या आप मेरे साथ आने और खेलने के लिए तैयार थे?
21. Sita said, “I am feeling hungry.”
→ सीता ने कहा, “मुझे भूख लग रही है।”
22. Rajeev told Mira that he was going out of town during the summer vacation.
→ राजीव ने मीरा को बताया कि वह गर्मी की छुट्टियों में शहर से बाहर जा रहा है।
23. तुम्हें माता-पिता की आज्ञा माननी चाहिए।
→ You should obey your parents.
24. तुम यह ले सकते हो।
→ You can take it.
25. हमें सत्य बोलना चाहिए।
→ We should speak the truth.
26. सोनू परीक्षा में उत्तीर्ण हो सका।
→ Sonu could pass the examination.
27. क्या तुम मेरी मदद कर सकते हो?
→ Can you help me?
28. क्या आज वर्षा होगी?
→ Will it rain today?
29. उसे वहाँ जाने की जरूरत नहीं है।
→ He doesn’t need to go there.
30. क्या मैं आपकी मदद कर सकता हूँ।
→ Can I help you?
31. हमें जल प्रदूषित नहीं करना चाहिए।
→ We should not pollute water.
32. हमलोग कल बाढ़ पीड़ितों की सेवा करने जायेंगे।
→ We will go to serve the flood’s victims yesterday.
33. मैंने उसे पार्क में बैठा हुआ देखा।
→ I saw him setting in the park.
34. मैंने उसे पढ़ते हुए पाया।
→ I found him reading.
35. उसने मुझे सोया हुआ पाया।
→ He found me sleeping.
36. पुलिस ने चोर को भागते हुए देखा।
→ The police saw the thief running away.
37. एक लड़का चलती हुई गाड़ी से कूद पड़ा।
→ A boy jumped from a moving car.
38. मैंने एक पीये हुए आदमी को वहाँ देखा।
→ I saw a drunk man there.
39. इस कमरे में दो टूटी हुई कुर्सियाँ थीं।
→ There were two broken chairs in this room.
40. उसने घायल आदमी की बहुत सेवा की।
→ He rendered great care to the injured man.
41. मैंने उसे कमरे में ताला लगाते देखा।
→ I saw him locking the room.
42. सुबह में टहलना लाभदायक हैं।
→ Walking in the morning is beneficial.
43. सिगरेट पीना हानिकारक है।
→ Smoking (cigarettes) is harmful.
44. मैं गाना जानता हूँ।
→ I know how to sing.
45. लड़का जो वर्ग में बैठा है, मेरा छोटा भाई है।
→ The boy who is sitting in the class is my younger brother.
46. पुस्तक जो मैंने खरीदी है महँगी है।
→ The book I bought is expensive.
47. जो गाय मेरे पास है वह काफी दूध देती है।
→ The cow I have gives a lot of milk.
48. क्या यह वही लड़का है जो वार्षिक परीक्षा में वर्ग में प्रथम आया है?
→ Is this the same boy who stood first in the class in the annual examination?
49. क्या यह वही मकान है जिसे तुम्हारे पिताजी ने बनाया था?
→ Is this the same house that your father built?
50. यह वही कुत्ता है जो न भूँकता है न काटता है।
→ This is the same dog which neither barks nor bites.
51. यह वही व्यक्ति है जो कहता बहुत है पर करता कम है।
→ This is the same person who says a lot but does little.
52. मैं मुंबई जाना चाहता हूँ जहाँ मेरा भाई तीन वर्षों से रह रहा है।
→ I want to go to Mumbai where my brother has been living for three years.
53. क्या यह वही घोड़ा है जिसे तुमने गत वर्ष खरीदा?
→ Is this the same horse you bought last year?
54. मैं ताजमहल देखना चाहता हूँ जिसे शाहजहाँ ने बनवाया।
→ I want to see the Taj Mahal which was built by Shahjahan.
55. ज्योंही मेरे पिताजी आये वर्षा शुरू हो गयी।
→ As soon as my father came it started raining.
56. यदि वर्षा होगी तो मैं बाहर नहीं जाऊँगा।
→ If it rains I will not go out.
57. सुबह में टहलो, नहीं तो बीमार पड़ जाओगे।
→ Take a walk in the morning, otherwise you will fall ill.
58. हमलोग जानते हैं कि सुबह की हवा दिनभर की दवा है।
→ We know that morning air is medicine for the whole day.
59. सुभाष चंद्र बोस को अब तक लौट जाना चाहिए था।
→ Subhash Chandra Bose should have returned by now.
60. डॉ० कलाम मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे थे।
→ Dr. Kalam was born in a middle class family.
61. वह पढ़ना चाहता है लेकिन उसकी आर्थिक स्थिति संतोषप्रद नहीं है।
→ He wants to study but his financial condition is not satisfactory.
62. मैं चल भी नहीं सकता लेकिन तुम दौड़ जाते हो।
→ I can’t even walk but you run.
63. यद्यपि उसे सब कुछ है, तथापि वह पढ़ नहीं सकेगा।
→ Even though he has everything, he will not be able to read.
64. यद्यपि तुम तेज हो, तथापि गृहकार्य नहीं करते।
→ Although you are intelligent, you don’t do your homework.
65. Some children were playing football in the field.
→ कुछ बच्चे मैदान में फूटबॉल खेल रहे थे ।
66. All the chairs were broken by Mohan.
→ सभी कुर्सियाँ मोहन द्वार तोड़ी गई है।
67. Can this work be done by tomorrow?
→ क्या यह काम कल तक हो सकेगा?
68. Why have the thieves not been sent to jail?
→ चोरों को जेल क्यों नहीं भेजा गया?
69. The two cars were badly damaged in the accident.
→ हादसे में दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
70. Five persons will be sent to help the injured persons.
→ घायल व्यक्तियों की मदद के लिए पांच लोगों को भेजा जाएगा।
71. Jim and Della loved each other very much.
→ जिम और डेला एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे।
72. The door opened and Jim stepped in and closed it.
→ दरवाज़ा खुला और जिम ने अंदर आकर उसे बंद कर दिया।
73. She had a habit of saying little silent prayers.
→ उसे छोटी-छोटी मौन प्रार्थनाएँ करने की आदत थी।
74. A new overcoat was needed by Jim.
→ जिम को एक नये कोट की आवश्यकता थी।
75. यदि मैं पक्षी होता तो आकाश में उड़ता।
→ If I were a bird I would fly in the sky.
76. यदि मैं राजा होता तो प्रजा की खूब सेवा करता।
→ If I were a king, I would serve the people very well.
77. यदि मैं संत होता तो शांति लाता, क्रान्ति नहीं।
→ If I were a saint, I would have brought peace, not revolution.
78. यदि तुम ने भयादोहन करने की कोशिश की होती तो मैंने पुलिस को सूचित कर दिया होता।
→ If you had tried to blackmail me I would have informed the police.
79. यदि उसने परिश्रम किया होता तो वह परीक्षा में सफल हो जाती।
→ If she had worked hard she would have passed the exam.
80. यदि मैं वित्त मंत्री होता तो देश की आर्थिक स्थिति सुधार देता।
→ If I had been the Finance Minister, I would have improved the economic condition of the country.
81. यदि तुम प्रधानमंत्री होते तो गरीबों के हित में क्या करते?
→ If you were the Prime Minister, what would you do for the welfare of the poor?
82. यदि मैं इस विद्यालय का प्रधानाध्यापक होता तो, छात्र परिषद का गठन करता।
→ If I were the headmaster of this school, I would form a student council.
83. यदि वह यहाँ होती तो मैं उसे उसके पिता की बात मानने पर मजबूर करता।
→ If she were here, I would force her to obey her father.
84. यदि मेरे पास तुम्हारा पता होता तो मैं तुम्हें अवश्य पत्र लिखता।
→ If I had your address, I would definitely write a letter to you.
85. यदि वह मुझे आमंत्रित करें तो मैं वहाँ जाऊँगा।
→ If he invites me I will go there.
86. यदि वह सुबह में टहलेगा तो मैं शाम में टहलूंगा।
→ If he walks in the morning, I will walk in the evening.
87. यदि वर्षा होगी तो मैं बाहर नहीं जाऊँगा।
→ If it rains I will not go out.
88. कठिन परिश्रम करो नहीं तो फेल कर जाओगे।
→ Work hard otherwise you will fail.
89. प्रतिदिन सुबह में टहलो क्योंकि सुबह की हवा दिन भर की दवा है।
→ Take a walk every morning because the morning air is medicine for the day.
90. क्लास में शांति बनाए रखें नहीं तो शिक्षक वर्ग छोड़ देंगे।
→ Maintain peace in the class otherwise the teacher will leave the class.
91. शांति एक अमूल्य चीज है।
→ Peace is a priceless thing.
92. कुछ लोग शांति में विश्वास नहीं करते हैं।
→ Some people do not believe in peace.
93. जॉन मिल्टन एक महान कवि थे।
→ John Milton was a great poet.
94. उन्हें कौन नहीं जानता है?
→ Who doesn’t know them/him?
95. टेबुल पर पाँच किताबें हैं।
→ There are five books on the table.
96. गाड़ी प्लेटफार्म पर खड़ी है।
→ The train is standing on the platform.
97. शिक्षक वर्ग में पढ़ा रहे हैं।
→ The teacher is teaching in the class.
98. कुछ छात्र पेड़ के नीचे पढ़ते हैं।
→ Some students study under the tree.
99. छोटा बच्चा टेबुल के नीचे खेल रहा है।
→ A small child is playing under the table.
100. वह चार घंटे से पढ़ रहा है।
→ He has been studying for four hours.
101. सीता सुबह छः बजे से काम कर रही है।
→ Sita has been working since 6 o’clock in the morning.
102. दीवार पर घड़ी है।
→ There is a clock on the wall.
103. तुम्हें अंग्रेजी सीखना होगा।
→ You will have to learn English.
104. सरकार को अंग्रेजी अनिवार्य करनी होगी।
→ The government will have to make English compulsory.
105. रोजगार के लिए अंग्रेजी पढ़नी होगी।
→ English will have to learn or study for employment.
→ English has to be learnt for employment.
106. सभी लोग दयालु नहीं होते।
→ All peoples are not kind.
→ Not all men are kind.
107. सभी बदमाश में एक नायक होता है।
→ There is a hero (leader) among all scoundrels./All crooks have a hero.
108. बुराई में अच्छाई भी होती है।
→ There is also goodness in evil.
109. प्रत्येक दुश्मन में एक दोस्त भी होता है।
→ There is a friend in every enemy./Each enemy has a friend.
110. उसे आराम से अंग्रेजी सीखने दें।
→ Let him learn English conveniently/easily.
111. अगर पढ़ा सकते हैं तो किताब के महत्व के बारे में बतावें।
→ If you can teach then tell us about the importance of the book.
112. मेरे भाई को अंग्रेजी सीखने की कोशिश करने दें।
→ Let my brother try to learn English.
Class 10th Book All Translations
1. Sure it is hard to get people to work for ecology.
→ निश्चित रूप से लोगों को पारिस्थितिकी के लिए काम करने के लिए प्रेरित करना कठिन है।
2. He somehow has the idea that I hate working with compost.
→ उसे किसी तरह यह विचार है कि मुझे गंदगी उठाने का काम करने से नफरत है।
3. My feeling are hurt but that doesn’t stop me from trying again.
→ मेरी भावनाएं आहत हुई हैं लेकिन यह मुझे दोबारा प्रयास करने से नहीं रोकती है।
4. She doesn’t have change to pay me.
→ उसके पास मुझे भुगतान करने के लिए खुले पैसे नहीं हैं।
5. I get tired of trying to get Mrs. Greene to do something about ecology.
→ मैं मिसेज ग्रीन से पारिस्थितिकी के बारे में कुछ करने की कोशिश करते-करते थक गया हूँ।
6. Nobody’s willing to do anything about ecology.
→ पारिस्थितिकी के बारे में कोई भी कुछ करने को तैयार नहीं है।
7. Nobody listens to me.
→ मेरी कोई नहीं सुनता है।
8. It’s very boring work, this ecology bit.
→ यह बहुत उबाऊ काम है।
9. सन् 1907 में भीमराव ने मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की।
→ In 1907, Bhimrao passed the matriculation examination.
10. महार जाति के लिए यह बहुत गौरव की बात थी।
→ This was a matter of great pride for the Mahar caste.
11. घर में खूब खुशियां मनायी गयीं।
→ There was a lot of celebration at home.
12. भीमराव एलफिंस्टन कॉलेज में पढ़ने लगे।
→ Bhimrao started studying in Elphinstone College.
13. बड़ौदा के महाराज सयाजीराव गायकवाड़ ने प्रसन्न होकर उन्हें 25 रुपये मासिक छात्रवृत्ति देना आरम्भ कर दिया।
→ Maharaja Sayajirao Gaekwad of Baroda was pleased and started giving him a monthly scholarship of 25₹.
14. सन् 1913 में वे बी.ए. उत्तीर्ण हो गये।
→ In 1913, he passed B.A.
15. महाराज ने उन्हें बड़ौदा बुलाया और दरबार में नौकरी दे दी।
→ The Maharaja called him to Baroda and gave him a job in the court.
16. दुर्भाग्य से इसी वर्ष उनके पिता का स्वर्गवास हो गया।
→ Unfortunately, his father passed away this year.
17. India took up film production surprisingly early.
→ भारत ने आश्चर्यजनक रूप से जल्दी ही फिल्म निर्माण शुरू कर दिया।
18. Why were our films not shown abroad?
→ हमारी फिल्में विदेशों में क्यों नहीं दिखाई गईं ?
19. Let us face the truth.
→ आइए सच्चाई का सामना करें।
20. The technician will blame the tools.
→ तकनीशियन उपकरणों को दोष देगा।
21. It should be realised that the average American film is a bad model.
→ यह महसूस किया जाना चाहिए कि औसत अमेरिकी फिल्म एक बुरा मॉडल है।
22. What does our cinema need?
→ हमारे सिनेमा को क्या चाहिए?
23. Let him do so.
→ उसे ऐसा करने दो।
24. He has only to keep his eyes open.
→ उसे केवल अपनी आँखें खुली रखनी हैं।
25. दो और दो चार होता है।
→ Two and two makes four.
26. मेरे शिक्षक ने कहा कि ईमानदारी सब से अच्छी नीति है।
→ My teacher said that honesty is the best policy.
27. सच्चाई एवं ईमानदारी कभी परास्त नहीं होती।
→ Truth and honesty are never defeated.
28. सूर्य अभी पूरब में उग रहा है।
→ Now the Sun is rising in the east.
29. पेड़ों के अलावे वहाँ कुछ भी दिखायी नहीं देता है।
→ Apart from trees, nothing is visible there.
30. सूरज के डूबने के पहले मैं घर आ जाऊँगा।
→ I shall come home before the sun sets.
31. बेईमान कभी भी लाभदायक नहीं होते।
→ Dishonest are never beneficial.
32. टहलना एवं हँसना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है।
→ Walking and laughing are beneficial for health.
33. डाक्टर ने धूम्रपान मना किया।
→ The doctor forbade (prohibited) smoking.
34. क्या पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाती है?
→ Does the Earth revolve around the Sun?
35. इस फल को मत खाओ।
→ Don’t eat this fruit.
36. धूप में मत खेलो।
→ Don’t play in the sun.
37. बाजार शाम में जाओ।
→ Go to the market in the evening.
38. प्रतिदिन व्यायाम करो।
→ Take exercise daily.
39. नियमित रूप से अध्ययन करो।
→ Study regularly.
40. धार्मिक पुस्तकों का अध्ययन करो।
→ Study religious books.
41. कुछ समय छोटे भाई-बहनों के साथ बिताओ।
→ Spend sometime with your younger brothers and sisters.
42. रोज अखबार पढ़ो।
→ Read newspaper daily.
43. रोज कुछ नए अंग्रेजी के शब्द सीखो।
→ Learn some new English words daily.
44. कमरे की खिड़कियाँ खोल दो।
→ Open the windows of the room.
45. पोलीथीन घुलता नहीं है।
→ Polythene does not dissolve.
46. यह बहुत आवाज (ध्वनि) उत्पन्न करता है।
→ It makes/produces a lot of sound.
47. यह काफी दुर्गंध देता है।
→ It smells great.
48. यह कविता किसने लिखी?
→ Who wrote this poem?
49. तुम से यह किसने कहा?
→ Who said this to you?
50. मैं तुम्हें सूचना देने आया हूँ।
→ I have come to give you information.
51. मैं तुम्हें यह पुस्तक देने आया हूँ।
→ I have come to give you this book.
52. मैं नाश्ता कर चुका है।
→ I have taken my breakfast.
53. मैं अपना काम समाप्त कर चुका हूँ।
→ I have finished my work.
54. मैं यह पुस्तक पढ़ चुका है।
→ I have read this book.
55. वह खेलने गया है।
→ He has gone to play.
56. वह बाजार गया है।
→ He has gone to market.
57. वह सिनेमा गया है।
→ He has gone to cinema.
58. मेरी माँ दयालु है।
→ My mother is kind.
59. वे सुबह में टहलते हैं।
→ He walks in the morning.
60. तुम्हें आराम करना चाहिये।
→ You should take rest.
61. वह कलम से लिख सकती है।
→ She can write with a pen.
62. पटना बिहार की राजधानी है।
→ Patna is the capital of Bihar.
63. पटना गंगा के किनारे बसा हुआ है।
→ Patna is situated on the bank of the Ganges.
64. गंगा एक पवित्र नदी है।
→ The Granges is a holy river.
65. गंगा को प्रदूषित नहीं करना चाहिये।
→ The Ganges should not be polluted.
66. पटना एक पुरानी शहर है।
→ Patna is an old city.
67. उसने पटना के बारे में पत्र लिखा है।
→ He has written a letter about Patna.
68. मेरी दादी कहानियां सुनायेंगी।
→ My grandmother will tell stories.
69. उनकी आंखों का रंग हल्का भूरा है।
→ His eyes color is light brown.
70. कहानियाँ हमारे दिल और दिमाग को सूकून देती हैं।
→ Stories soothe our hearts and minds.
71. पहाड़ियों पर बादल थे।
→ There were clouds over the hills.
72. उसकी आवाज बहुत प्यारी है।
→ His/her voice is very sweet.
73. मैंने एक सपना देखा।
→ I saw a dream.
74. धीरे-धीरे उसकी आवाज कम हो गयी।
→ Gradually his/her voice diminished.
75. हमारा दिल बैठ गया।
→ Our hearts sank.
76. हम उन्हें एकटक देख रहे थे।
→ We were starring at her.
77. उसकी आँखे आधी बात कह देती है।
→ Her eyes tell half of the matter.
– : समाप्त : –
