English Grammar : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है English Grammar : Voice (वाच्य)
Voice (वाच्य)
• Verb का वह form (रूप) जो यह अभिव्यक्त करता है कि Subject (कर्ता) स्वयं कुछ करता है, अथवा Subject किसी के द्वारा किये गए कार्य का परिणाम भोगता है, Voice कहलाता है।
• Subject सामान्यतः किसी कार्य के लिए Directly responsible होता है या Indirectly responsible होता है।
• Transitive Verb का Passive Voice होता है, Intransitive Verb का नहीं।
• Active तथा Passive sentences के अर्थ में अन्तर नहीं होता है।
• Transitive Verb के दो Voices होते हैं –
1. Active Voice (कर्तृवाच्य)
2. Passive Voice (कर्म वाच्य)
1. Active Voice (कर्तृवाच्य)
• A Verb is said to be in the Active Voice when the person or thing denoted by the Subject acts.
• किसी Verb को Active Voice में कहा जाता है, जब कोई व्यक्ति या वस्तु Subject के रूप में कुछ करता है। जैसे —
1. I write a letter.
2. He writes a letter.
2. Passive Voice (कर्म वाच्य)
• A Verb is said to be in the Passive Voice when the person or thing denoted by the Subject does not act, but suffers the action done by something/someone.
• किसी Verb को Passive Voice में कहा जाता है, जब कोई व्यक्ति या वस्तु Subject के रूप में कार्य नहीं करता है बल्कि किसी व्यक्ति या वस्तु के द्वारा किये गये कार्य का परिणाम भोगता है। जैसे —
1. A letter is written by me.
2. A letter is written by him.
Active voice से Passive voice में बदलने का नियम
Step (1) : Active Voice के sentence के Object या Active Object को Passive Voice में Subject की जगह लिखें।
Step (2) : Tense तथा Passive Subject के Number तथा person के मुताबिक Auxiliary Verb का प्रयोग करें।
Step (3) : Main Verb का Past participle form लिखें। अर्थात् M.V³ का प्रयोग करें।
Step (4) : by Preposition का प्रयोग करें।
Step (5) : Active के sentence के Subject अर्थात् Active Subject को Passive Voice में Object की जगह लिखें।
Note
1. जरूरत के मुताबिक by Preposition का प्रयोग किया जा सकता है, नहीं भी किया जा सकता है। by के अलावे दूसरे Preposition at, to, with आदि का प्रयोग जरूरत के मुताबिक किया जा सकता है।
2. Passive Objects के रूप में one, someone, nobody, people, somebody, no one, police, public, us, them आदि का प्रयोग नहीं होता है। लेकिन sentence का अर्थ स्पष्ट न हो, तो उपरोक्त Passive Objects का प्रयोग किया भी जा सकता है।
Passive voice से Active voice में बदलने का नियम
• जिस प्रक्रिया से Active Voice को Passive Voice में परिवर्तित किया है, उसी प्रक्रिया की विपरीत प्रक्रिया से Passive Voice को Active Voice में परिवर्तित किया जाता है।
• अगर Passive Voice में agent प्रयुक्त न हो, तो अपनी ओर से कोई उपयुक्त agent मानकर उसे Active Voice के Subjects के रूप में प्रयोग करें। जैसे —
1. I am helped by Ram. — Ram helps me.
2. A letter is being written by him. — He is writing a letter.
• यदि