Class 12th इतिहास अध्याय 8 “किसान, जमींदार और राज्य (कृषि समाज और मुगल साम्राज्य)” का One liner Objective Questions

Bihar Board Class 12th History : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है बिहार बोर्ड कक्षा 12 इतिहास अध्याय 8 “किसान, जमींदार और राज्य (कृषि समाज और मुगल साम्राज्य)” का One liner Objective Questions

  1. सोलहवीं-सत्रहवीं सदी के दौरान हिंदुस्तान में करीब कितनी फ़ीसदी लोग गाँवों में रहते थे ? उत्तर — 85%
  2. सोलहवीं और सत्रहवीं सदियों के कृषि इतिहास को समझने के लिए हमारे मुख्य स्रोत है ? उत्तर — मुग़ल दरबार, ईस्ट इंडिया कंपनी के दस्तावेज
  3. आइन-ए-अकबरी को किसने लिखा था ? उत्तर — अकबर के दरबारी इतिहासकार अबुल फ़ज़्ल ने
  4. मुग़ल काल के भारतीय-फ़ारसी स्रोत किसान के लिए आमतौर पर किस शब्द का इस्तेमाल करते थे ? उत्तर — रैयत या मुज़रियान या आसामी
  5. सत्रहवीं सदी के स्रोत किन दो किस्म के किसानों की चर्चा करते हैं ? उत्तर — i) खुदकाश्त (वे किसान जो उन्हीं गाँवों में रहते थे जिनमें उनकी ज़मीन थी) ii) पाहिकाश्त (वे किसान जो दूसरे गाँवों में ठेके पर खेती करने आते थे)
  6. उत्तर भारत के एक औसत किसान के पास क्या होता था ? उत्तर — एक जोड़ी बैल और दो हल
  7. खेती का प्राथमिक उद्देश्य क्या था ? उत्तर — लोगों का पेट भरना
  8. “हिंदुस्तान में बस्तियाँ और गाँव, दरअसल शहर के शहर, एक लमहे में ही वीरान भी हो जाते हैं और बस भी जाते हैं।” यह वाक्य बाबरनामा में किसने लिखा है ? उत्तर — बाबर ने
  9. रहट क्या है ? उत्तर — सिंचाई करने की एक तकनीक
  10. किसके शासनकाल के दौरान पंजाब में शाह नहर बनवायी गई थी ? उत्तर — शाहजहाँ के
  11. खरीफ फसलें कब उगायी जाती है ? उत्तर — पतझड़ ऋतु में
  12. रबी फसलें कब उगायी जाती है ? उत्तर — वसंत ऋतु में
  13. ज्यादातर जगहों पर साल में कम से कम कितने फसलें होती थी ? उत्तर — दो
  14. जहाँ बारिश या सिंचाई के अन्य साधन हर वक्त मौजूद थे वहाँ साल में कितने फसलें उगाई जाती थी ? उत्तर — तीन
  15. “मुग़ल प्रांत आगरा में 39 किस्म की फसलें उगाई जाती थी जबकि दिल्ली प्रांत में 43 फसलों की पैदावार होती थी। बंगाल में सिर्फ चावल की 50 किसमें पैदा होती थी।” ये हमें बताती है ? उत्तर — आइनअकबरी
  16. जिन्स-ए-कामिल का क्या अर्थ है ? उत्तर — सर्वोत्तम फसलें ( कपास और गन्ने जैसी फसलें )
  17. मध्य भारत और दक्कनी पठार में फैले हुए ज़मीन के बड़े-बड़े टुकड़ों पर उगाई जाती थी ? उत्तर — कपास
  18. बंगाल किस लिए मशहूर था ? उत्तर — चीनी के लिए
  19. सत्रहवीं सदी में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से भारतीय उपमहाद्वीप में पहुँचने वाली फसलें थी ? उत्तर — मक्का (अफ्रीका और स्पेन के रास्ते), टमाटर, आलू और मिर्च (नयी दुनिया से), अनानास और पपीता
  20. आइन-ए-अकबरी उत्तर भारत की फसलों की सूची में किसका जिक्र नहीं करती है ? उत्तर — तम्बाकु
  21. भूखमरी और महामारी के बावजूद, 1600 से 1700 के बीच भारत की आबादी लगभग कितनी बढ़ गई थी ? उत्तर — 5 करोड़
  22. ग्रामीण समुदाय के तीन घटक थे ? उत्तर — खेतिहर किसान, पंचायत और गाँव का मुखिया (मुक़द्दम या मंडल)
  23. मुखिया का मुख्य काम था ? उत्तर — गाँव के आमदनी व खर्चे का हिसाब-किताब अपनी निगरानी में बनवाना, जाति की अवहेलना रोकने के लिए लोगों के आचरण पर नजर रखना
  24. महिलाओं में मृत्युदर बहुत ज्यादा होने के क्या कारण थे ? उत्तर — कुपोषण, बार-बार माँ बनने और प्रसव के वक्त मौत
  25. सोलहवीं-सत्रहवीं सदी के दौरान भारत का लगभग कितना प्रतिशत भाग जंगल या झाड़ियों से घिरे थे ? उत्तर — 40%
  26. “जंगल एक ऐसा रक्षाकवच था जिसके पीछे परगना के लोग कड़े विद्रोही हो जाते थे और कर अदा करने से मुकर जाते थे।” यह किसने कहा था ? उत्तर — बाबर
  27. किस अभियान के नाम पर बादशाह अपने विशाल साम्राज्य के कोने-कोने का दौरा करता था ? उत्तर — शिकार अभियान
  28. बंगाली कविता चंडीमंगल की रचना किसने की है ? उत्तर — मुकंदराम चक्रवर्ती
  29. अहोम राजवंश का विकास हुआ था ? उत्तर — असम
  30. मुग़ल साम्राज्य की आर्थिक बुनियाद क्या थी ? उत्तर — ज़मीन से मिलने वाला राजस्व
  31. मुग़ल साम्राज्य की वित्तीय व्यवस्था के देख-रेख की जिम्मेदारी थी ? उत्तर — दीवान की
  32. भू-राजस्व के इंतज़ामात में दो चरण थे ? उत्तर — i) कर निर्धारण (जमा) ii) वास्तविक वसूली (हासिल)
  33. अमीन था ? उत्तर — एक मुलाज़िम जिसकी जिम्मेवारी यह सुनिश्चित करना था कि प्रांतों में राजकीय नियम कानूनों का पालन हो रहा है।
  34. आइन-ए-अकबरी में भूमि के वर्गीकरण के मापदंड थे ? उत्तर — i) पोलज (वह जमीन जिसमें एक के बाद एक हर फसल की सालाना खेती होती है और जिसे कभी खाली नहीं छोड़ा जाता है।), ii) परौती (वह जमीन जिसपर कुछ दिनों के लिए खेती रोक दी जाती है ताकि वह अपनी खोयी ताकत वापस पा सके।), iii) चचर (वह जमीन जो तीन या चार वर्षों तक खाली रहती है।), iv) बंजर (वह जमीन जिसपर पाँच या उससे ज्यादा वर्षों से खेती नहीं की गई हो।)
  35. मनसबदारी व्यवस्था प्रचलन में थी ? उत्तर — मुग़ल साम्राज्य के समय
  36. मिंग साम्राज्य का उद्भव हुआ था ? उत्तर — चीन में
  37. सफ़ावी साम्राज्य का उद्भव हुआ था ? उत्तर — ईरान में
  38. ऑटोमन साम्राज्य का उद्भव हुआ था ? उत्तर — तुर्की में
  39. ‘नयी दुनिया’ किसे कहा जाता है ? उत्तर — अमेरिका
  40. आइन-ए-अकबरी कितने भागों का संकलन है ? उत्तर — पाँच
  41. पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ था ? उत्तर — 1526 (इब्राहिम लोदी और बाबर के बीच)
  42. नादिरशाह भारत पर कब आक्रमण कर दिल्ली को लूटता है ? उत्तर — 1739
  43. पानीपत का तृतीय युद्ध कब हुआ था ? उत्तर — 1761 (अहमद शाह अब्दाली और मराठों के बीच)
  44. बंगाल के दीवानी अधिकार ईस्ट इंडिया कंपनी को कब सौंपा गया था ? उत्तर — 1765

– : समाप्त :–

1 thought on “Class 12th इतिहास अध्याय 8 “किसान, जमींदार और राज्य (कृषि समाज और मुगल साम्राज्य)” का One liner Objective Questions”

  1. Pingback: Bihar Board Class 12th History – BiharBoard Official

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top