Bihar Board Class 12th History : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है बिहार बोर्ड कक्षा 12 इतिहास अध्याय 7 “एक साम्राज्य की राजधानी : विजयनगर” के One liner Objective Questions
- विजयनगर का अर्थ है ? उत्तर — विजय का शहर
- विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब की गई थी ? उत्तर — चौदहवीं शताब्दी में
- विजयनगर अपने चरमोत्कर्ष पर फैला हुआ था ? उत्तर — उत्तर में कृष्णा नदी से लेकर प्रायद्वीप के सुदूर दक्षिण तक (कृष्णा–तुंगभद्रा दोआब क्षेत्र)
- विजयनगर शहर पर आक्रमण कर कब लूटा गया जिसके बाद यह उजड़ गया ? उत्तर — 1565 ई. में
- विजयनगर शहर का आधुनिक नाम क्या है ? उत्तर — हम्पी शहर
- हम्पी नाम का आविर्भाव यहाँ की किस स्थानीय मातृदेवी के नाम से हुआ था ? उत्तर — पम्पादेवी
- हम्पी की खोज किसने की थी ? उत्तर — 1800 ई. में पुराविद कर्नल कॉलिन मैकेन्जी
- कॉलिन मैकेन्जी द्वारा हासिल शुरुआती जानकारियाँ आधारित थी ? उत्तर — विरुपाक्ष मंदिर तथा पम्पादेवी के पूजास्थल के पुरोहितों की स्मृतियों पर
- कॉलिन मैकेन्जी का जन्म कब हुआ था ? उत्तर — 1754 ई. (मृत्यु 1821 ई.)
- भारत का पहला सर्वेयर जनरल बनाया गया था ? उत्तर — 1815 में कॉलिन मैकेन्जी को
- “ब्रिटिश प्रशासन के सुप्रभाव में आने से पहले दक्षिण भारत खराब प्रबंधन की दुर्गति से लंबे समय तक जूझता रहा।” यह किसने कहा है ? उत्तर — कॉलिन मैकेन्जी
- परंपरा और अभिलेखीय साक्ष्यों के अनुसार विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ? उत्तर — दो भाइयों–हरिहर और बुक्का–द्वारा 1336 में
- विजयनगर के शासकों ने अपने किस समकालीन राजाओं से उर्वर नदी घाटियों तथा लाभकारी विदेशी व्यापार से उत्पन्न संपदा पर अधिकार के लिए संघर्ष किया था ? उत्तर — दक्कन के सुलतान तथा उड़ीसा के गजपति शासक
- विजयनगर साम्राज्य को समकालीन लोगों ने किसकी संज्ञा दी है ? उत्तर — कर्नाटक साम्राज्यमु
- बृहदेश्वर मंदिर कहाँ है ? उत्तर — तंजावुर
- गोपुरम् का अर्थ है ? उत्तर — प्रवेशद्वार
- चन्नकेशव मंदिर कहाँ है ? उत्तर — बेलूर
- विजयनगर के शासक अपने आप को क्या कहते थे ? उत्तर — राय
- गजपति का शाब्दिक अर्थ होता है ? उत्तर — हाथियों का स्वामी
- विजयनगर की लोक प्रचलित परंपराओं में दक्कन के सुल्तानों तथा रायों को किसकी संज्ञा दी गई है ? उत्तर — क्रमशः अश्वपति (घोड़ों के स्वामी) तथा नरपति (लोगों के स्वामी)
- व्यापारियों के स्थानीय समूह को क्या कहा जाता था ? उत्तर — कुदिरई चेट्टी (घोड़ों के व्यापारी)
- पुर्तगाली भारत कब आये थे ? उत्तर — 1498 ई. ( बेहतर सामरिक तकनीक, विशेष रूप से बंदूकों के प्रयोग के कारण दक्षिण भारत के राजनीति में एक महत्वपूर्ण शक्ति )
- विजयनगर किनके बाजारों के लिए प्रसिद्ध था ? उत्तर — मसालों, वस्त्रों तथा रत्नों के
- विजयनगर साम्राज्य पर शासन करने वाले वंशों का क्रम क्या है ? उत्तर — संगम वंश (1336-1485) → सुलुव वंश (1485-1503) → तुलुव वंश (1503-1542) → अराविदु (1542– ?)
- कृष्णदेव राय किस वंश से संबद्ध था ? उत्तर — तुलुव वंश
- विजयनगर के सबसे प्रसिद्ध शासक कौन था ? उत्तर — कृष्णदेव राय (1509-29)
- कृष्णदेव राय ने शासनकला के विषय में तेलुगु भाषा में किस एक कृति लिखी थी ? उत्तर — अमुक्तमल्यद
- विजयनगर साम्राज्य में तुंगभद्रा और कृष्णा नदियों के बीच का क्षेत्र (रायचूर दोआब) कब शामिल किया गया था ? उत्तर — 1512 ई.
- विजयनगर साम्राज्य ने उड़ीसा के शासकों का दमन कब किया था ? उत्तर — 1514 ई.
- विजयनगर के शासकों ने कब बीजापुर के सुल्तान को बुरी तरह पराजित किया था ? उत्तर — 1520 ई.
- कृष्णदेव राय ने अपनी माँ के नाम पर विजयनगर के समीप किस उपनगर की स्थापना की थी ? उत्तर — नगलपुरम्
- कृष्णदेव राय की मृत्यु कब हुई थी ? उत्तर — 1529
- तालीकोटा का युद्ध कब हुआ था ? उत्तर — 1565 ( बीजापुर, अहमदनगर तथा गोलकुण्डा की संयुक्त सेनाओं द्वारा विजयनगर की सेना प्रधानमंत्री रामराय को करारी शिकस्त दी गई थी )
- तालीकोटा युद्ध के बाद अराविदु राजवंश ने किस स्थान से शासन किया ? उत्तर — पेनुकोण्डा से और बाद में चन्द्रगिरि से
- विजयनगर साम्राज्य की एक प्रमुख राजनीतिक खोज थी ? उत्तर — अमर–नायक प्रणाली
- इक्ता प्रणाली कब प्रचलन में था ? उत्तर — दिल्ली सल्तनत
- विजयनगर शहर की यात्रा करने वाले यात्रियों के नाम है ? उत्तर — निकोलो दे कॉन्ती, अब्दुर रज्जाक, अफ़ानासी निकितिन, दुआर्ते बरबोसा, डोमिंगो पेस तथा फर्नावो नूनिज़
- विजयनगर शहर किस नदी के किनारे बसा हुआ था ? उत्तर — तुंगभद्रा नदी
- कमलपुरम् जलाशय का निर्माण कब हुआ था ? उत्तर — पंद्रहवीं शताब्दी
- हिरिया नहर का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था ? उत्तर — संगम वंश के राजाओं द्वारा
- “महानवमी डिब्बा” क्या है ? उत्तर — एक विशालकाय मंच
- राजकीय केंद्र के सबसे सुंदर भवनों में एक कमल महल है, जिसका नामकरण किसने किया था ? उत्तर — उन्नीसवीं शताब्दी के अंग्रेज यात्रियों ने
- हज़ार राम मंदिर का प्रयोग किसके द्वारा किया जाता था ? उत्तर — केवल राजा और उनके परिवार
- मातृदेवी पम्पादेवी ने किनसे विवाह करने के लिए तप किया था ? उत्तर — विरुपाक्ष (शिव का एक रूप) = विरुपाक्ष मंदिर
- विरुपाक्ष मंदिर के सामने बना मण्डप कृष्णदेव राय ने किस उपलक्ष्य में बनवाया था ? उत्तर — अपने राज्यारोहण
- विट्ठल मंदिर के प्रमुख देवता कौन थे ? उत्तर — विट्ठल (विष्णु के एक रूप)
- हम्पी को राष्ट्रीय महत्व के स्थल के रूप में मान्यता कब मिली थी ? उत्तर — 1976
- हम्पी को यूनेस्को द्वारा विश्व पुरातत्व स्थल कब घोषित किया गया था ? उत्तर — 1986
- दिल्ली सल्तनत की स्थापना कब हुई थी ? उत्तर — 1206
- बहमनी राज्य की स्थापना कब हुई थी ? उत्तर — 1347
- उड़ीसा के गजपति राज्य की स्थापना कब हुई थी ? उत्तर — 1435
- पुर्तगालियों द्वारा गोवा पर विजय कब प्राप्त की गई थी ? उत्तर — 1510
- बाबर द्वारा मुग़ल साम्राज्य की स्थापना कब की गई थी ? उत्तर — 1526
- होयसालों के राज्य का विकास हुआ था ? उत्तर — कर्नाटक में
– : समाप्त :–
Pingback: Bihar Board Class 12th History – BiharBoard Official