Class 12th इतिहास अध्याय 6 “भक्ति-सूफ़ी परंपराएँ (धार्मिक विश्वासों में बदलाव और श्रद्धा ग्रंथ)” का One liner Objective Questions

Bihar Board Class 12th History : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है बिहार बोर्ड कक्षा 12 इतिहास अध्याय 6 “भक्ति-सूफ़ी परंपराएँ (धार्मिक विश्वासों में बदलाव और श्रद्धा ग्रंथ)” का One liner Objective Questions

  1. जगन्नाथ मंदिर कहाँ स्थित है ? उत्तर — पुरी, उड़ीसा
  2. जगन्नाथ का शाब्दिक अर्थ क्या होता है ? उत्तर — संपूर्ण विश्व का स्वामी
  3. “जगन्नाथ” के बहन और भाई का क्या नाम था ? उत्तर — सुभद्रा और बलराम
  4. देवी की उपासना अधिकतर किस रूप में की जाती थी ? उत्तर — सिंदूर से पोते गए पत्थर के रूप में
  5. विष्णु की पत्नी के रूप में किसे दिखाया जाता है ? उत्तर — लक्ष्मी को
  6. शिव की पत्नी के रूप में किसे दिखाया जाता है ? उत्तर — पार्वती को
  7. अधिकांशतः देवी की आराधना पद्धति को क्या नाम से जाना जाता है ? उत्तर — तांत्रिक
  8. धर्म के इतिहासकार भक्ति परंपरा को किन दो मुख्य वर्गों में बाँटते हैं ? उत्तर — सगुण और निर्गुण
  9. सगुण क्या है ? उत्तर — इसमें शिव, विष्णु तथा उनके अवतार व देवियों की आराधना आती है।
  10. निर्गुण भक्ति क्या है ? उत्तर — इसमें अमूर्त, निराकर ईश्वर की उपासना की जाती थी।
  11. प्रारंभिक भक्ति आंदोलन किसके नेतृत्व में हुआ था ? उत्तर — अलवारों और नयनारों के
  12. प्रारंभिक भक्ति आंदोलन कब हुआ था ? उत्तर — लगभग छठी शताब्दी
  13. विष्णु के भक्त को क्या कहा जाता था ? उत्तर — अलवार
  14. शिव के भक्त को क्या कहा जाता था ? उत्तर — नयनार
  15. अलवार और नयनार संत कहाँ के थे ? उत्तर — तमिलनाडु
  16. अलवार संतों के एक मुख्य काव्य संकलन “नलयिरादिव्यप्रबंधम्” का वर्णन किस रूप में किया जाता था ? उत्तर — तमिल वेद
  17. दसवीं शताब्दी तक आते-आते बारह अलवारों की रचनाओं का एक संकलन कर लिया गया जिसे किस नाम से जाना जाता है ? उत्तर — नलयिरादिव्यप्रबंधम् (चार हज़ार पावन रचनाएँ)
  18. दसवीं शताब्दी में अप्पार संबंदर और सुंदरार की कविताएँ किस संकलन में रखी गई थी ? उत्तर — तवरम
  19. भक्ति परंपरा की सबसे बड़ी विशिष्टता थी ? उत्तर — स्त्रियों की उपस्थिति
  20. अंडाल नामक स्त्री किसकी भक्ति करती थी ? उत्तर — विष्णु की
  21. करइक्काल अम्मइयार नामक स्त्री किसकी भक्ति करती थी ? उत्तर — शिव की
  22. चतुर्वेदी का क्या अर्थ है ? उत्तर — चारों वेदों के ज्ञाता ब्राह्मण
  23. तमिल भक्ति रचनाओं का एक मुख्य विषयवस्तु है ? उत्तर — बौद्ध और जैन धर्म के प्रति उनका विरोध
  24. चोल सम्राटों ने किसको समर्थन दिया तथा विष्णु और शिव के मंदिरों के निर्माण के लिए भूमि-अनुदान दिए थे ? उत्तर — ब्राह्मणीय और भक्ति परंपरा
  25. चिदम्बरम, तंजावुर और गंगौकोंडचोलपुरम के विशाल शिव मंदिर किसकी मदद से निर्मित हुए हैं ? उत्तर — चोल
  26. नटराज के रूप में शिव
  27. कर्नाटक की वीरशैव परंपरा का नेतृत्व किसने किया था ? उत्तर — बासवन्ना (110668) नामक एक ब्राह्मण
  28. कर्नाटक में वीरशैव परंपरा का विकास कब हुआ था ? उत्तर बारहवीं शताब्दी
  29. बासवन्ना किस राजा के दरबार में मंत्री थे ? उत्तर — कलाचुरी राजा के
  30. बासवन्ना के अनुयायी क्या कहलाए थे ? उत्तर — वीरशैव (शिव के वीर) व लिंगायत (लिंग धारण करने वाले)
  31. इस्लाम का उद्भव किस शताब्दी में हुआ था ? उत्तर — सातवीं
  32. मुहम्मद बिन कासिम नाम के एक अरब सेनापति ने 711 ई. में किस स्थान को विजित कर उसे ख़लीफ़ा के क्षेत्र में शामिल कर लिया था ? उत्तर — सिंध
  33. दिल्ली सल्तनत की नींव लगभग तेरहवीं शताब्दी में किसने रखी थी ? उत्तर — तुर्क और अफगानों ने
  34. सैद्धांतिक रूप से मुसलमान शासकों को किसके मार्गदर्शन पर चलना होता था ? उत्तर — उलमा (इस्लाम धर्म का ज्ञाता)
  35. उलमा से क्या अपेक्षा की जाती थी ? उत्तर — शासन में शरिया का अमल सुनिश्चित करवाना (भारत की बड़ी जनसंख्या इस्लाम धर्म को नहीं मानने वाली थी)
  36. ज़िम्मी कौन थे ? उत्तर — वे लोग जो उद्‌घटित धर्मग्रंथ को मानने वाले थे जैसे इस्लामी शासकों के क्षेत्र में रहने वाले यहूदी और ईसाई। ये लोग जज़िया नामक कर चुकाकर मुसलमान शासकों द्वारा संरक्षण दिए जाने के अधिकारी हो जाते थे।
  37. शरिया क्या है ? उत्तर — यह मुसलमान समुदाय को निर्देशित करने वाला कानून है। यह कुरान शरीफ़ और हदीस पर आधारित है।
  38. इस्लाम धर्म के पाँच मुख्य बातें क्या है ? उत्तर — i) अल्लाह एकमात्र ईश्वर है; ii) पैगम्बर मोहम्मद उनके दूत (शाहद) हैं; iii) दिन में पाँच बार नमाज़ पढ़ी जानी चाहिए; iv) खैरात (ज़कात) बाँटनी चाहिए; v) रमज़ान के महीने में रोज़ा रखना चाहिए और हज के लिए मक्का जाना चाहिए।
  39. मातृगृहता क्या है ? उत्तर — जहाँ स्त्रियाँ विवाह के बाद अपने मायके में ही अपनी संतान के साथ रहती है और उनके पति उनके साथ आकर रह सकते हैं।
  40. कश्मीर की सभी मस्जिदों में ‘मुकुट का नगीना’ समझी जाती है ? उत्तर — झेलम नदी के किनारे बनी शाह हमदान मस्जिद
  41. किन लोगों ने रुढ़िवादी परिभाषाओं तथा धर्माचार्यों द्वारा की गई कुरान और सुन्ना (पैगम्बर के व्यवहार) की बौद्धिक व्याख्या की आलोचना की है ? उत्तर — सूफ़ी लोगों ने
  42. सूफ़ी लोगों ने किसपर बल दिया है ? उत्तर — मुक्ति की प्राप्ति के लिए ईश्वर की भक्ति और उनके आदेशों के पालन पर
  43. सूफ़ीवाद के लिए इस्लामी ग्रंथों में किस शब्द का इस्तेमाल होता है ? उत्तर — तसव्वुफ़
  44. सूफ़ी शब्द की उत्पत्ति किस शब्द से हुई है ? उत्तर — सूफ़ (अर्थ ऊन), सफ़ा (अर्थ साफ़)
  45. सूफ़ी अपने को किस एक संगठित समुदाय के इर्द-गिर्द स्थापित करते थे ? उत्तर — ख़ानक़ाह (फारसी)
  46. ख़ानक़ाह का नियंत्रण किसके हाथ में था ? उत्तर — शेख, पीर अथवा मुर्शीद { ये अनुयायियों (मुरीदों) की भरती और अपने वारिस (खलीफ़ा) की नियुक्ति करते थे। }
  47. किस शताब्दी के आसपास इस्लामी दुनिया में सूफ़ी सिलसिलों का गठन होने लगा था ? उत्तर — बारहवीं शताब्दी
  48. सिलसिला का शाब्दिक अर्थ है ? उत्तर — जंज़ीर { ज़्यादातर सूफ़ी वंश उन्हें स्थापित करने वालों के नाम पर पड़े। जैसे कादरी सिलसिला शेख अब्दुल कादिर जिलानी के नाम पर पड़ा। कुछ अन्य सिलसिलों का नामकरण उनके जन्मस्थान पर हुआ जैसे चिश्ती (अफगानिस्तान के चिश्ती शहर) }
  49. वली (बहुवचन औलिया) का अर्थ है ? उत्तर — ईश्वर का मित्र (वह सूफ़ी जो अल्लाह के नज़दीक होने का दावा करता था और उनसे मिली बरकत से करामात करने की शक्ति रखता था।)
  50. पीर की मृत्यु के बाद उसकी दरगाह उसके मुरीदों के लिए क्या बन जाती थी ? उत्तर — भक्ति का स्थल
  51. बारहवीं शताब्दी के अंत में भारत आने वाले सूफ़ी समुदायों में कौन सबसे अधिक प्रभावशाली रहे थे ? उत्तर — चिश्ती सिलसिला { कारण यह था कि उन्होंने न केवल अपने आपको स्थानीय परिवेश में अच्छी तरह ढाला अपितु भारतीय भक्ति परंपरा की कई विशिष्टताओं को भी अपनाया }
  52. शेख निज़ामुद्दीन औलिया की ख़ानक़ाह कहाँ स्थित था ? उत्तर — यमुना नदी के किनारे गिय़ासपुर में
  53. कश्फ-उल-महजुब (परदे वाले की बेपर्दगी) नामक पुस्तक किसने लिखी थी ? उत्तर — अबुल हसन अल हुजविरी
  54. हुजविरी की मृत्यु (1073 CE) के बाद किसने उसकी मज़ार पर दरगाह बनवाई थी ? उत्तर — सुल्तान महमूद गज़नी के पोते ने
  55. किनकी दरगाह को दाता दरबार यानी देने वाले की दरगाह कहा जाता है ? उत्तर — अबुल हसन अल हुजविरी (हुजविरी दाता गंज बख्श)
  56. ज़ियाउद्दीन बरनी कौन था ? उत्तर — दरबारी इतिहासकार
  57. अमीर हसन सिजज़ी और अमीर खुसरो कौन थे ? उत्तर — कवि
  58. पाँच महान चिश्ती संतों की दरगाह में सबसे अधिक पूजनीय दरगाह है ? उत्तर — ख़्वाजा मुईनुद्दीन की ( इन्हें ग़रीब नवाज कहा जाता है )
  59. ख़्वाजा मुईनुद्दीन की दरगाह का सबसे पहला किताबी ज़िक्र कबका है ? उत्तर — चौदहवीं शताब्दी
  60. ख़्वाजा मुईनुद्दीन की दरगाह पर आने वाला पहला सुल्तान कौन था ? उत्तर — मुहम्मद बिन तुगलक (1324-51)
  61. ख़्वाजा मुईनुद्दीन की मज़ार पर सबसे पहली इमारत किसने बनवाई थी ? उत्तर — पंद्रहवी शताब्दी में मालवा के सुल्तान गियासुद्दीन खलजी
  62. शेख मुईनुद्दीन चिश्ती का दरगाह कहाँ स्थित है ? उत्तर — अजमेर (अकबर यहाँ चौदह बार आया था)
  63. ख़्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी का दरगाह कहाँ स्थित है ? उत्तर — दिल्ली
  64. शेख फरीदुद्दीन गंज-ए-शकर का दरगाह कहाँ स्थित है ? उत्तर — अजोधन (पाकिस्तान)
  65. शेख निज़ामुद्दीन औलिया का दरगाह कहाँ स्थित है ? उत्तर — दिल्ली
  66. अमीर खुसरो (1253-1325) के गुरु कौन थे ? उत्तर — शेख निज़ामुद्दीन औलिया
  67. कौल (अर्थ कहावत) का प्रचलन किसने करके चिश्ती समा को एक विशिष्ट आकार दिया था ? उत्तर — अमीर खुसरो
  68. कौल को गाया जाता था ? उत्तर — कव्वाली के शुरू और आखिर में
  69. शेख नसीरुद्दीन चिराग-ए-देहली का दरगाह कहाँ स्थित है ? उत्तर — दिल्ली
  70. जहाँआरा द्वारा रचित शेख मुईनुद्दीन चिश्ती की जीवनी का नाम क्या है ? उत्तर — मुनिसअलअखाह (आत्मा का विश्वस्त)
  71. जहाँआरा किस मुग़ल बादशाह की शहज़ादी थी ? उत्तर — शाहजहाँ
  72. सूफ़ी संत किसके द्वारा ईश्वर की उपासना में विश्वास रखते थे ? उत्तर — ज़िक्र (ईश्वर का नामजाप) या फिर समा (श्रवण करना) द्वारा
  73. दिल्ली में चिश्ती सिलसिले के लोग किस भाषा में बातचीत करते थे ? उत्तर — हिंदवी में
  74. बाबा फरीद ने भी क्षेत्रीय भाषा में काव्य रचना की जो संकलित हैं ? उत्तर — गुरु ग्रंथ साहिब में
  75. मलिक मोहम्मद जायसी का प्रेमाख्यान का नाम है ? उत्तर — पद्मावत (पद्मिनी और चितौड़ के राजा रतनसेन की प्रेम कथा)
  76. चरखानामा, लोरीनामा और शादीनामा की रचना किस क्षेत्र के चिश्ती संतों द्वारा रची गई थी ? उत्तर — बीजापुर (कर्नाटक)
  77. सुहरावर्दी और नक्शबंदी सूफ़ी जुड़े थे ? उत्तर — दिल्ली सल्तनत और मुग़लयुगीन राज्य से
  78. शेख निज़ामुद्दीन औलिया के अनुयायी उन्हें क्या कहकर संबोधित करते थे ? उत्तर — सुल्तानउलमशेख (शेखों में सुल्तान)
  79. बाबा फरीद के वंशज, शेख सलीम चिश्ती की दरगाह कहाँ स्थित है ? उत्तर — फतेहपुर सीकरी
  80. कबीर का जीवनकाल था ? उत्तर — लगभग चौदहवींपंद्रहवीं शताब्दी
  81. कबीर बीजक , कबीर ग्रंथावली , आदि ग्रंथ साहिब,
  82. कबीर ग्रंथावली का संबंध किससे है ? उत्तर — राजस्थान के दादू पंथियों से
  83. उलटबाँसी का अर्थ है ? उत्तर — उलटी कही उक्तियाँ
  84. वैष्णव परंपरा की जीवनियों में कबीर को जन्म से बताया गया है ? उत्तर — हिंदू (कबीरदास)
  85. कबीर को भक्ति का मार्ग दिखाने वाले गुरु थे ? उत्तर — रामानंद
  86. बाबा गुरु नानक (1469-1539) का जन्म कहाँ हुआ था ? उत्तर — ननकाना (रावी नदी के पास)
  87. पाँचवें गुरु अर्जन देव ने बाबा गुरु नानक तथा उनके चार उत्तराधिकारियों, बाबा फरीद, रविदास और कबीर की बानी को किसमें संकलित किया था ? उत्तर — आदि ग्रंथ साहिब में (इसे गुरबानी कहा जाता है)
  88. दसवें गुरु गोविंद सिंह जी ने नवें गुरु तेग बहादुर की रचनाओं को भी आदि ग्रंथ साहिब में शामिल कर इसे क्या नाम दिया ? उत्तर — गुरु ग्रंथ साहिब
  89. सिख धर्म में खालसा पंथ (पवित्रों की सेना) की नींव किसने डाली थी ? उत्तर — गुरु गोविंद सिंह
  90. सिख धर्म के पाँच प्रतीक क्या है ? उत्तर — बिना कटे केश, कृपाण, कच्छ, कंघा और लोहे का कड़ा
  91. मीराबाई का जीवनकाल था ? उत्तर — लगभग पंद्रहवींसोलहवीं शताब्दी
  92. मीराबाई का विवाह उनकी इच्छा के विरुद्ध कहाँ कर दिया गया था ? उत्तर — मेवाड़ के सिसोदिया कुल में
  93. मीराबाई किसको अपना एकमात्र पति स्वीकार किया था ? उत्तर — विष्णु के अवतार कृष्ण को
  94. मीराबाई के गुरु कौन थे ? उत्तर — रैदास
  95. पंद्रहवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में असम में कौन वैष्णव धर्म के मुख्य प्रचारक के रूप में उभरे थे ? उत्तर — शंकरदेव
  96. कृषक समाज के सांस्कृतिक आचरणों का वर्णन करने के लिए किसने बीसवीं शताब्दी में “महान” और “लघु” परंपराएँ जैसे शब्द मुद्रित किए गए थे ? उत्तर — राबर्ट रेडफील्ड
  97. शेख बहाउद्दीन जकारिया की दरगाह कहाँ है ? उत्तर — मुल्तान (पाकिस्तान)

 

– : समाप्त : –

1 thought on “Class 12th इतिहास अध्याय 6 “भक्ति-सूफ़ी परंपराएँ (धार्मिक विश्वासों में बदलाव और श्रद्धा ग्रंथ)” का One liner Objective Questions”

  1. Pingback: Bihar Board Class 12th History – BiharBoard Official

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top