Bihar Board Class 12th History : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है बिहार बोर्ड कक्षा 12 इतिहास अध्याय 14 “विभाजन को समझना (राजनीति, स्मृति, अनुभव)” का One liner Objective Questions
- किसकी वजह से लाखों लोग उजड़ गए, ‘शरणार्थी’ बनकर रह गए। उनको अपनी रेशा-रेशा जिंदगी नए सिरे से बुननी पड़ी ? उत्तर — विभाजन
- बँटवारा में मरने वालों की संख्या कितनी थी ? उत्तर — 2 से 5 लाख तक
- जर्मन होलोकॉस्ट किसके शासन के दौरान हुआ था ? उत्तर — नात्सी
- अंग्रेजों द्वारा कब मुसलमानों के लिए पृथक चुनाव क्षेत्र बनाए गए थे ? उत्तर — 1909 में (1919 में विस्तार किया गया)
- कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच लखनऊ समझौता कब हुआ था ? उत्तर — दिसम्बर 1916 में
- 1920 और 1930 के दशकों में किन घटनाओं की वजह से तनाव उभरे थे ? उत्तर — मस्जिद के सामने संगीत, गो–रक्षा आंदोलन और आर्य समाज की शुद्धि की कोशिशें इत्यादि
- शुद्धि आंदोलन किस संगठन ने चलाया था ? उत्तर — आर्य समाज
- किस फ़िल्म के नायक ने कहा “सांप्रदायिक कलह तो सन् 1947 से पहले भी होती थी लेकिन उसकी वजह से लाखों लोगों के घर कभी नहीं उजड़े” ? उत्तर — गर्म हवा
- 1937 के प्रांतीय चुनावों में किसके परिणाम अच्छे रहे थे ? उत्तर — कांग्रेस के (11 में से 5 प्रांतों में पूर्ण बहुमत प्राप्त किया और 7 में अपनी सरकारें बनाईं) = मुस्लिम लीग को संपूर्ण मुस्लिम वोट का केवल 4.4% हिस्सा ही मिल पाया
- मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई थी ? उत्तर — 1906 में ढाका में
- मुस्लिम लीग किस प्रांत में कांग्रेस के साथ मिल कर सरकार बनानी चाहती थी परंतु कांग्रेस ने इस माँग को ठुकरा दिया था ? उत्तर — संयुक्त प्रांत
- हिंदू महासभा की स्थापना कब हुई थी ? उत्तर — 1915 में (यह पार्टी हिंदूओं के बीच जाति एवं संप्रदाय के फर्कों को खत्म कर हिंदू समाज में एकता पैदा करने की कोशिश करती थी)
- कांग्रेस वर्किंग कमिटी ने कब यह ऐलान किया कि कांग्रेस के सदस्य हिंदू महासभा के सदस्य नहीं हो सकते हैं ? उत्तर — दिसंबर 1938
- किनका विश्वास था कि भारत केवल हिंदूओं का देश है ? उत्तर — राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
- यूनियनिस्ट पार्टी क्या थी ? उत्तर — पंजाब में हिंदू, मुस्लिम और सिख भू-स्वामियों के हितों का प्रतिनिधित्व करने वाली
- यूनियनिस्ट पार्टी मुख्यतः किस प्रांत में शक्तिशाली थी ? उत्तर — पंजाब
- मुस्लिम लीग ने “पाकिस्तान” का प्रस्ताव कब रखा था ? उत्तर — 23 मार्च 1940 को लाहौर में
- मुहम्मद इकबाल ने कब एकीकृत ढीले-ढाले भारतीय संघ के भीतर एक ‘उत्तर-पश्चिमी भारतीय मुस्लिम राज्य’ की जरूरत का विचार पेश किया था ? उत्तर — 1930
- “सारे जहाँ से अच्छा हिंदोस्ताँ हमारा” किसने लिखा था ? उत्तर — उर्दू कवि मोहम्मद इकबाल
- पाकिस्तान नाम किसने गढ़ा था ? उत्तर — 1933, 35 में चौधरी रहमत अली = पाक–स्तान (पंजाब, अफगान, कश्मीर, सिंध और बलूचिस्तान)
- फ्रंटियर गाँधी या सीमांत गाँधी किसे कहा जाता था ? उत्तर — खान अब्दुल गफ्फार खान को
- ढीले-ढाले त्रिस्तरीय महासंघ का सुझाव किसने दिया था ? उत्तर — कैबिनेट मिशन ने
- 1946 के प्रांतीय चुनावों में किसे शानदार कामयाबी मिली थी ? उत्तर — सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस को और मुस्लिम सीटों पर मुस्लिम लीग को
- कैबिनेट मिशन योजना से अपना समर्थन वापस लेने के बाद किसने पाकिस्तान की अपनी माँग को अमली जामा पहनाने के लिए प्रत्यक्ष कार्यवाही करने का फैसला लिया था ? उत्तर — मुस्लिम लीग
- साल 1946 के आख़िर तक शासन तंत्र पूरी तरह नष्ट हो जाने का क्या कारण था ? उत्तर — सभी वरिष्ठ नेता आजादी के बारे में जारी वार्ताओं में व्यस्त थे तथा अंग्रेज भारत छोड़ने की तैयारी में लगे थे।
- कांग्रेस हाईकमान ने कब पंजाब को मुस्लिम बहुल और हिंदू/सिख बहुल हिस्सों में बाँटने के पक्ष में फैसला लेता है और बंगाल में भी इसी सिद्धांत को अपनाने का आह्वान करता है ? उत्तर — मार्च 1947
- बँटवारे में औरतों के साथ किया हुआ ? उत्तर — बलात्कार, अगवा, बार-बार बेचा–खरीदा गया, अनजान हालात में अजनबियों के साथ एक नयी जिंदगी बसर करने के लिए मजबूर किया
- एक अंदाजे के मुताबिक कुल मिलाकर कितने औरतों को बरामद किया गया था ? उत्तर — लगभग 30,000
- जब पुरुषों को यह भय होता था कि, “उनकी” औरतों – बीवी, बेटी, बहन – को “शत्रु” नापाक कर सकता है तो वे क्या करते थे ? उत्तर — औरतों को ही मार डालते थे
- “दि अदर साइड ऑफ़ साइलेंस” नामक पुस्तक किसने लिखा है ? उत्तर — उर्वशी बुटालिया
– : समाप्त : –