Class 12th इतिहास अध्याय 14 “विभाजन को समझना (राजनीति, स्मृति, अनुभव)” का One liner Objective Questions

Bihar Board Class 12th History : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है बिहार बोर्ड कक्षा 12 इतिहास अध्याय 14 “विभाजन को समझना (राजनीति, स्मृति, अनुभव)” का One liner Objective Questions

  1. किसकी वजह से लाखों लोग उजड़ गए, ‘शरणार्थी’ बनकर रह गए। उनको अपनी रेशा-रेशा जिंदगी नए सिरे से बुननी पड़ी ? उत्तर विभाजन
  2. बँटवारा में मरने वालों की संख्या कितनी थी ? उत्तर — 2 से 5 लाख तक
  3. जर्मन होलोकॉस्ट किसके शासन के दौरान हुआ था ? उत्तर — नात्सी
  4. अंग्रेजों द्वारा कब मुसलमानों के लिए पृथक चुनाव क्षेत्र बनाए गए थे ? उत्तर — 1909 में (1919 में विस्तार किया गया)
  5. कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच लखनऊ समझौता कब हुआ था ? उत्तर — दिसम्बर 1916 में
  6. 1920 और 1930 के दशकों में किन घटनाओं की वजह से तनाव उभरे थे ? उत्तर — मस्जिद के सामने संगीत, गोरक्षा आंदोलन और आर्य समाज की शुद्धि की कोशिशें इत्यादि
  7. शुद्धि आंदोलन किस संगठन ने चलाया था ? उत्तर — आर्य समाज
  8. किस फ़िल्म के नायक ने कहा “सांप्रदायिक कलह तो सन् 1947 से पहले भी होती थी लेकिन उसकी वजह से लाखों लोगों के घर कभी नहीं उजड़े” ? उत्तर — गर्म हवा
  9. 1937 के प्रांतीय चुनावों में किसके परिणाम अच्छे रहे थे ? उत्तर — कांग्रेस के (11 में से 5 प्रांतों में पूर्ण बहुमत प्राप्त किया और 7 में अपनी सरकारें बनाईं) = मुस्लिम लीग को संपूर्ण मुस्लिम वोट का केवल 4.4% हिस्सा ही मिल पाया
  10. मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई थी ? उत्तर — 1906 में ढाका में
  11. मुस्लिम लीग किस प्रांत में कांग्रेस के साथ मिल कर सरकार बनानी चाहती थी परंतु कांग्रेस ने इस माँग को ठुकरा दिया था ? उत्तर — संयुक्त प्रांत
  12. हिंदू महासभा की स्थापना कब हुई थी ? उत्तर — 1915 में (यह पार्टी हिंदूओं के बीच जाति एवं संप्रदाय के फर्कों को खत्म कर हिंदू समाज में एकता पैदा करने की कोशिश करती थी)
  13. कांग्रेस वर्किंग कमिटी ने कब यह ऐलान किया कि कांग्रेस के सदस्य हिंदू महासभा के सदस्य नहीं हो सकते हैं ? उत्तर — दिसंबर 1938
  14. किनका विश्वास था कि भारत केवल हिंदूओं का देश है ? उत्तर — राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
  15. यूनियनिस्ट पार्टी क्या थी ? उत्तर — पंजाब में हिंदू, मुस्लिम और सिख भू-स्वामियों के हितों का प्रतिनिधित्व करने वाली
  16. यूनियनिस्ट पार्टी मुख्यतः किस प्रांत में शक्तिशाली थी ? उत्तर — पंजाब
  17. मुस्लिम लीग ने “पाकिस्तान” का प्रस्ताव कब रखा था ? उत्तर — 23 मार्च 1940 को लाहौर में
  18. मुहम्मद इकबाल ने कब एकीकृत ढीले-ढाले भारतीय संघ के भीतर एक ‘उत्तर-पश्चिमी भारतीय मुस्लिम राज्य’ की जरूरत का विचार पेश किया था ? उत्तर — 1930
  19. “सारे जहाँ से अच्छा हिंदोस्ताँ हमारा” किसने लिखा था ? उत्तर — उर्दू कवि मोहम्मद इकबाल
  20. पाकिस्तान नाम किसने गढ़ा था ? उत्तर — 1933, 35 में चौधरी रहमत अली = पाकस्तान (पंजाब, अफगान, कश्मीर, सिंध और बलूचिस्तान)
  21. फ्रंटियर गाँधी या सीमांत गाँधी किसे कहा जाता था ? उत्तर — खान अब्दुल गफ्फार खान को
  22. ढीले-ढाले त्रिस्तरीय महासंघ का सुझाव किसने दिया था ? उत्तर — कैबिनेट मिशन ने
  23. 1946 के प्रांतीय चुनावों में किसे शानदार कामयाबी मिली थी ? उत्तर — सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस को और मुस्लिम सीटों पर मुस्लिम लीग को
  24. कैबिनेट मिशन योजना से अपना समर्थन वापस लेने के बाद किसने पाकिस्तान की अपनी माँग को अमली जामा पहनाने के लिए प्रत्यक्ष कार्यवाही करने का फैसला लिया था ? उत्तर — मुस्लिम लीग
  25. साल 1946 के आख़िर तक शासन तंत्र पूरी तरह नष्ट हो जाने का क्या कारण था ? उत्तर — सभी वरिष्ठ नेता आजादी के बारे में जारी वार्ताओं में व्यस्त थे तथा अंग्रेज भारत छोड़ने की तैयारी में लगे थे।
  26. कांग्रेस हाईकमान ने कब पंजाब को मुस्लिम बहुल और हिंदू/सिख बहुल हिस्सों में बाँटने के पक्ष में फैसला लेता है और बंगाल में भी इसी सिद्धांत को अपनाने का आह्वान करता है ? उत्तर — मार्च 1947
  27. बँटवारे में औरतों के साथ किया हुआ ? उत्तर — बलात्कार, अगवा, बार-बार बेचाखरीदा गया, अनजान हालात में अजनबियों के साथ एक नयी जिंदगी बसर करने के लिए मजबूर किया
  28. एक अंदाजे के मुताबिक कुल मिलाकर कितने औरतों को बरामद किया गया था ? उत्तर — लगभग 30,000
  29. जब पुरुषों को यह भय होता था कि, “उनकी” औरतों – बीवी, बेटी, बहन – को “शत्रु” नापाक कर सकता है तो वे क्या करते थे ? उत्तर — औरतों को ही मार डालते थे
  30. “दि अदर साइड ऑफ़ साइलेंस” नामक पुस्तक किसने लिखा है ? उत्तर — उर्वशी बुटालिया

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top