Class 12th इतिहास अध्याय 13 “महात्मा गाँधी और राष्ट्रीय आंदोलन (सविनय अवज्ञा और उससे आगे)” का One liner Objective Questions

Bihar Board Class 12th History : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है बिहार बोर्ड कक्षा 12 इतिहास अध्याय 13 “महात्मा गाँधी और राष्ट्रीय आंदोलन (सविनय अवज्ञा और उससे आगे)” का One liner Objective Questions

  1. राष्ट्रवाद के इतिहास में प्रायः कितने व्यक्ति को राष्ट्र-निर्माण के साथ जोड़कर देखा जाता है ? उत्तर — एक (इटली के निर्माण के साथ गैरीबाल्डी, अमेरिकी स्वतंत्रता आंदोलन के साथ जॉर्ज वाशिंगटन, वियतनाम में होचीमिन्ह, भारत के साथ महात्मा गाँधी)
  2. किनको भारतीय राष्ट्र का पिता माना गया है ? उत्तर — महात्मा गाँधी
  3. महात्मा गाँधी का वास्तविक नाम क्या था ? उत्तर — मोहनदास करमचंद गाँधी
  4. महात्मा गाँधी भारत कब दक्षिण अफ्रीका से लौटकर आये थे ? उत्तर — जनवरी 1915
  5. किस इतिहासकार ने टिप्पणी की है कि “दक्षिण अफ्रीका ने ही गाँधी जी को महात्मा बनाया।” ? उत्तर — चंद्रन देवनेसन
  6. महात्मा गाँधी ने पहली बार सत्याग्रह के रूप में जानी गई अहिंसात्मक विरोध की अपनी विशिष्ट तकनीक का इस्तेमाल किया था ? उत्तर — दक्षिण अफ्रीका में
  7. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी ? उत्तर — 1885
  8. स्वदेशी आंदोलन कब हुआ था ? उत्तर — 1905-07
  9. बाल-पाल-लाल में कौन-2 शामिल थे ? उत्तर — बाल गंगाधर तिलक (महाराष्ट्र), बिपिन चन्द्र पाल (बंगाल) तथा लाला लाजपत राय (पंजाब)
  10. कांग्रेस के दोनों दल, गरम और नरम दल कब एक हुए थे ? उत्तर — 1916
  11. गाँधीजी किसे अपना राजनीतिक परामर्शदाता (गुरु) मानते थे ? उत्तर — गोपाल कृष्ण गोखले को
  12. मोहम्मद अली जिन्ना कौन थे ? उत्तर — गाँधीजी की ही तरह गुजराती मूल के लंदन में प्रशिक्षित वकील
  13. गाँधीजी की भारत में पहली महत्वपूर्ण सार्वजनिक उपस्थिति कब हुई थी ? उत्तर — फरवरी 1916 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के उद्घाटन समारोह में
  14. महात्मा गांधी से चम्पारण आने का अनुरोध किसने किया था ? उत्तर — राजकुमार शुक्ल
  15. किस देश से प्रेरित होकर भारत में होमरूल लीग आंदोलन आरंभ किया गया था ? उत्तर — आयरलैंड
  16. चंपारण, अहमदाबाद और खेड़ा आंदोलन किसके नेतृत्व में हुआ था ? उत्तर — महात्मा गाँधी
  17. किस एक्ट के अनुसार किसी भारतीय को बिना अदालत में मुकदमा चलाए जेल में बंद किया जा सकता था ? उत्तर — 1919 का रौलेट एक्ट
  18. ‘काला विधेयक’ किसे कहा जाता है ? उत्तर — रॉलेट एक्ट को
  19. सर सिडनी रॉलेट की अध्यक्षता वाली समिति ने रौलेट एक्ट क्यों पारित किया था ? उत्तर — क्रांतिकारी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए
  20. जालियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था ? उत्तर — 13 अप्रैल 1919
  21. मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड योजना या भारत सरकार अधिनियम कब लाया गया था ? उत्तर — 1919
  22. किनकी गिरफ्तारी के विरोध में 13 अप्रैल 1919 को जालियांवाला बाग में एक सार्वजनिक सभा बुलाई गई थी ? उत्तर — डॉ॰ सत्यपाल एवं किचलू
  23. किस नरसंहार के विरोध में रवींद्रनाथ टैगोर ने ‘नाइट’ की उपाधि त्याग दी थी ? उत्तर — जालियांवाल बाग हत्याकांड
  24. गाँधीजी ने जालियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में किस उपाधि को त्याग दी थी ? उत्तर — कैसरहिंद
  25. किसने कहा कि यदि असहयोग का ठीक ढंग से पालन किया जाए तो भारत एक वर्ष के भीतर स्वराज प्राप्त कर लेगा ? उत्तर — महात्मा गाँधी
  26. सर्व-इस्लामवाद के प्रतीक खलीफा की समाप्ति 1924 में किसके द्वारा किया गया था ? उत्तर — तुर्की शासक कमाल अतातुर्क
  27. भारत में खिलाफत आंदोलन कब और किस देश के शासक के समर्थन में शुरू हुआ था? उत्तर — 1919-20, तुर्की
  28. खिलाफत आन्दोलन की क्या माँगे थी ? उत्तर — पहले के ऑटोमन साम्राज्य के सभी इस्लामी पवित्र स्थानों पर तुर्की सुल्तान अथवा ख़लीफा का नियंत्रण बना रहे, जज़ीरातउलअरब (अरब, सीरिया, इराक, फिलिस्तीन) इस्लामी संप्रभुता के अधीन रहें तथा खलीफ़ा के पास इतने क्षेत्र हों कि वह इस्लामी विश्वास को सुरक्षित करने के योग्य बन सके।
  29. मुहम्मद अली और शौकत अली के नेतृत्व में भारतीय मुसलमानों का आंदोलन था ? उत्तर — खिलाफत आन्दोलन
  30. सरकारी आँकड़ों के मुताबिक 1921 में कितनी हड़तालें हुई थी ? उत्तर — 396
  31. राजद्रोह के आरोप में गाँधीजी को कब गिरफ्तार कर लिया गया था ? उत्तर — मार्च 1922 में = 6 वर्षों की जेल की सजा सुनाया
  32. आधुनिक युग, जिसमें मशीनों ने मानव को गुलाम बनाकर श्रम को हटा दिया था, के घोर आलोचक थे ? उत्तर — महात्मा गाँधी
  33. रजवाड़ों में राष्ट्रवादी सिद्धांत को बढ़ावा देने के लिए किसकी एक श्रृंखला स्थापित की गई ? उत्तर — प्रजा मंडलों की
  34. महत्मा गाँधी फरवरी 1924 में जेल से रिहा हो कर किस चीज पर ध्यान लगाया था ? उत्तर — हिंदू-मुस्लिमों के बीच सौहार्द्र बनाने पर, खादी को बढ़ावा देने तथा बाल विवाह तथा छुआछूत जैसी सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने पर
  35. चौरी-चौरा हत्याकांड कब हुआ था ? उत्तर — 5 फरवरी 1922
  36. गाँधीजी द्वारा असहयोग आंदोलन को कब स्थगित कर दिया गया था ? उत्तर — 12 फरवरी 1922
  37. ब्रिटिश सरकार ने इंडियन स्टेट्यूटरी कमीशन (साइमन कमीशन) का गठन कब किया था ? उत्तर — 8 नवम्बर 1927
  38. साइमन कमीशन का अध्यक्ष कौन था ? उत्तर — सर जॉन साइमन
  39. साइमन कमीशन के सभी 7 सदस्य थे ? उत्तर — अंग्रेज
  40. साइमन कमीशन भारत कब आया था ? उत्तर — 3 फरवरी 1928
  41. साइमन कमीशन के विरोध में भारतीयों ने क्या नारे लगाए थे ? उत्तर — साइमन वापस जाओ (Simon Go Back)
  42. वल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किसने दी थी ? उत्तर — बारदोली के किसानों ने
  43. बारदोली सत्याग्रह कहाँ हुआ था ? उत्तर — 1928 में गुजरात के सुरत जिले में
  44. 1929 का लाहौर अधिवेशन किसकी अध्यक्षता में हुआ था ? उत्तर — जवाहर लाल नेहरू
  45. पूर्ण स्वराज्य की माँग का प्रस्ताव कांग्रेस के किस वार्षिक अधिवेशन में पारित हुआ था ? उत्तर — 1929, लाहौर
  46. 31 दिसम्बर 1929 की मध्य रात्रि को किस नदी के तट पर नेहरू ने तिरंगा झंडा फहराया तथा स्वतंत्रता की घोषणा का प्रस्ताव पढ़ा था ? उत्तर — रावी नदी
  47. पूर्ण स्वतंत्रता दिवस मनाने की घोषणा कब की गई थी ? उत्तर — 26 जनवरी 1930
  48. नमक कानून क्या था ? उत्तर — नमक के उत्पादन और विक्रय पर राज्य को एकाधिकार देने वाला कानून
  49. गाँधीजी ने सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत किस कार्य से किया था? उत्तर — दांडी यात्रा से
  50. दांडी यात्रा कब से कब तक चली थी? उत्तर — 12 मार्च से 6 अप्रैल 1930
  51. दांडी यात्रा कहाँ से शुरु हुआ था? उत्तर — साबरमती आश्रम
  52. तमिलनाडु में त्रिचनापल्ली से वेदारण्य तक की नमक यात्रा किसने की थी? उत्तर — सी. राजगोपालाचारी
  53. मालाबार में कालीकट से पोथान्नूर की नमक यात्रा किसने की थी? उत्तर — के. केलप्पन
  54. किस समाजवादी कार्यकर्ता ने गाँधीजी को समझाया कि वे अपने आंदोलनों को पुरुषों तक ही सीमित न रखें ? उत्तर — कमलादेवी चट्टोपाध्याय
  55. 5 मार्च 1931 को गाँधीजी एवं लार्ड इरविन के बीच हुए समझौता को क्या कहा जाता है? उत्तर —  गाँधी-इरविन पैक्ट (दिल्ली समझौता)
  56. दूसरा गोलमेज सम्मेलन में गाँधीजी का कहना था कि उनकी पार्टी (कांग्रेस) पूरे भारत का प्रतिनिधित्व करती है। इस दावे को किन तीन पार्टियों ने चुनौती दी थी ? उत्तर — मुस्लिम लीग, राजेरजवाड़ों तथा बी० आर० अंबेडकर
  57. किसने “निम्न जातियों” के लिए पृथक निर्वाचिका की माँग का विरोध किया था ? उत्तर — महात्मा गाँधी
  58. किस वायसराय ने लिखा था कि “अगर गाँधी न होता तो यह दुनिया वाकई बहुत खूबसूरत होती।” ? उत्तर — लार्ड विलिंग्डन ने
  59. प्रांतों में 1937 में हुए चुनाव में किसे जबरदस्त सफलता मिली थी ? उत्तर — कांग्रेस  (11 में से 8 प्रांतों में सरकार गठित किया)
  60. हिटलर व नाजियों के कट्टर आलोचक थे ? उत्तर — महात्मा गाँधी और जवाहरलाल नेहरू
  61. ब्रिटेन के किस पार्टी के सदस्य भारतीय आकांक्षाओं के प्रति हमदर्दी का रवैया रखते थे ? उत्तर — लेबर पार्टी
  62. विंस्टन चर्चिल कहाँ के प्रधानमंत्री थे ? उत्तर — ब्रिटेन के
  63. चर्चिल ने गाँधीजी और  कांग्रेस के साथ समझौते का रास्ता निकालने के लिए अपने किस मंत्री को भारत भेजा था ? उत्तर — सर स्टेफर्ड क्रिप्स
  64. क्रिप्स मिशन भारत कब आया था ? उत्तर — मार्च 1942 = कांग्रेस के इस बात पर जोर देने के कारण यह वार्ता टूट गई कि अगर धुरी शक्तियों से भारत की रक्षा के लिए ब्रिटिश शासन कांग्रेस का समर्थन चाहता है तो वायसराय को सबसे पहले अपनी कार्यकारी परिषद में किसी भारतीय को एक रक्षा सदस्य के रूप में नियुक्त करना चाहिए।
  65. क्रिप्स मिशन की विफलता के बाद कौन सा आंदोलन शुरू किया गया था ? उत्तर — अगस्त 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन
  66. जिस दौरान कांग्रेस के नेता जेल में थे उसी समय जिन्ना तथा मुस्लिम लीग के अपना प्रभाव किस क्षेत्र में फैलाने में लगे थे ? उत्तर — पंजाब और सिंध में
  67. कैबिनेट मिशन भारत कब आया था ? उत्तर — 1946 की गर्मियों में
  68. मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान की स्थापना के लिए “प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस” का आह्वान किया था ? उत्तर — 16 अगस्त 1946 को
  69. भारत को कब आजादी मिली थी ? उत्तर — 15 अगस्त 1947
  70. साम्प्रदायिक हिंसा को रोकने के लिए नोआखली तथा अन्य हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा कौन करते हैं ? उत्तर — महात्मा गाँधी
  71. किसके आग्रह पर कांग्रेस ने “अल्पसंख्यकों के अधिकारों” पर एक प्रस्ताव पारित कर दिया था ? उत्तर — गाँधीजी और नेहरु
  72. किसने “दो राष्ट्र सिद्धांत” को कभी स्वीकार नहीं किया था ? उत्तर — कांग्रेस
  73. किसका यह दृढ़ विश्वास था कि “भारत बहुत सारे धर्मों और बहुत सारी नस्लों का देश है और उसे ऐसे ही बनाए रखा जाना चाहिए।” ? उत्तर — कांग्रेस
  74. किसने यह आशा जतायी कि “यद्यपि भौगोलिक और राजनीतिक रूप से भारत दो भागों में बँट चुका है लेकिन हृदय में हम सभी सदैव मित्र एवं भाई रहेंगे, एक-दूसरे को मदद व सम्मान देते रहेंगे और शेष विश्व के लिए हम एक ही होंगे।” ? उत्तर — गाँधीजी
  75. गाँधीजी की गोल मारकर हत्या किसने कर दी थी ? उत्तर — नाथूराम गोडसे नाम का ब्राह्मण
  76. गाँधीजी को “मुसलमानों का खुशामदी” कहकर उनकी निंदा करता था ? उत्तर — नाथूराम गोडसे
  77. नाथूराम गोडसे कहाँ का रहने वाला था ? उत्तर — पुणे का
  78. “हरिजन” नामक पत्रिका कौन प्रकाशित किया करते थे ? उत्तर — महात्मा गाँधी

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top