Bihar Board Class 12th History : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है बिहार बोर्ड कक्षा 12 इतिहास अध्याय 11 “विद्रोही और राज (1857 का आंदोलन और उसके व्याख्यान)” का One liner Objective Questions
- 10 मई 1857 की दोपहर बाद कहाँ सिपाहियों ने विद्रोह कर दिया था ? उत्तर — मेरठ छावनी
- मेरठ से चले सिपाहियों का एक जत्था 11 मई को लाल किले के फाटक पर जब पहुँचा तब बहादुरशाह जाफर क्या कर रहे थे ? उत्तर — नमाज पढ़कर और सहरी खाकर उठे थे।
- “सहरी” क्या अर्थ होता है ? उत्तर — रोज़े के दिनों में सूरज उगने से पहले का भोजन
- विद्रोहियों ने बहादुरशाह जाफर से क्या माँगा था ? उत्तर — उनका आशीर्वाद
- सिपाहियों ने मेरठ से दिल्ली पहुँचकर किसे अपना नेता चुना था ? उत्तर — बहादुरशाह जाफर
- 1857 का विद्रोह किसके नेतृत्व में हुआ था ? उत्तर — बहादुरशाह जाफर के
- 1857 के विद्रोह के शुरू होने का तात्कालिक कारण क्या था ? उत्तर — अंग्रेजों द्वारा सिपाहियों को गाय और सुअर की चर्बी में लिपटे कारतूस दाँतों से खींचने के लिए मजबूर करना।
- 1857 की क्रांति के समय मुग़ल सम्राट कौन था ? उत्तर — बहादुर शाह
- सिपाहियों ने विद्रोह का संकेत अपनी किस कार्रवाई से दिया था ? उत्तर — कहीं तोप का गोला दाग़ कर तो कहीं बिगुल बजाकर
- “फ़िरंगी” किस भाषा का शब्द है ? उत्तर — फ़ारसी (पश्चिमी लोगों का मजाक उड़ाने के लिए प्रयोग)
- किस विद्रोह के बारे में एक ब्रिटिश अफ़सर ने लिखा “ब्रिटिश शासन ताश के किले की तरह बिखर गया।” ? उत्तर — 1857 की
- 1857 के विद्रोह का कानपुर में नेतृत्व किसने किया था ? उत्तर — पेशवा बाजीराव द्वितीय के उत्तराधिकारी नाना साहिब ने (विद्रोह विफल होने पर नेपाल भाग गए)
- 1857 के विद्रोह का झाँसी में नेतृत्व किसने किया था ? उत्तर — रानी लक्ष्मीबाई ने
- बिहार में 1857 के क्रांति का बिगुल किसने फूँका था ? उत्तर — आरा के स्थानीय जमींदार वीर कुँवर सिंह
- 1857 के विद्रोह का लखनऊ में नेतृत्व किसने किया था ? उत्तर — नवाब वाजिद अली और युवा बेटे बिरजिस कद्र ने
- नवाब की पत्नी का क्या नाम था ? उत्तर — बेगम हज़रत महल
- उत्तर प्रदेश में बड़ौत परगना के गाँव वालों को संगठित किया था ? उत्तर — शाहमल
- शाहमल किस कुटुम्ब से संबंध रखते थे ? उत्तर — जाट
- शाहमल ने एक अंग्रेज अफ़सर के बंगले में डेरा डाला, उसे क्या नाम दिया था ? उत्तर — न्याय भवन का
- शाहमल को कब युद्ध में मार दिया गया था ? उत्तर — जुलाई 1857
- 22वीं नेटिव इन्फेंट्री के विद्रोहियों ने अपना नेता किसे चुना था ? उत्तर — मौलवी अहमदुल्ला शाह
- छोटानागपुर इलाके के कोल आदिवासियों का नेतृत्व किसने सँभाला था ? उत्तर — सिंहभूम के एक आदिवासी काश्तकार गोनू ने
- 1857 के विद्रोह के दिनों में जो भविष्यवाणी की गई थी उनके अनुसार प्लासी की जंग के 100 साल किस तिथि को पूरा होना था ? उत्तर — 23 जून
- 1857 के विद्रोह में किन गोपनीय संकेतों का प्रयोग किया गया था ? उत्तर — चपाती और कमल का फूल
- किसके नेतृत्व में ब्रिटिश सरकार पश्चिमी शिक्षा, पश्चिमी विचारों और पश्चिमी संस्थानों के ज़रिए भारतीय समाज को सुधारने के लिए खास तरह की नीतियाँ लागू कर रही थी ? उत्तर — लॉर्ड विलियम बैंटिक
- अंग्रेजों ने सती प्रथा को कब खत्म करने के लिए कानून बनाया था ? उत्तर — 1829 (हिंदू विधवा विवाह को भी वैधता देने के लिए कानून बनाए)
- “ये गिलास फल एक दिन हमारे ही मुँह में आकर गिरेगा।” यह कथन अवध की रियासत के बारे में किसने कहा था ? उत्तर — 1851 में गवर्नर जनरल लार्ड डलहौजी ने
- अवध में सहायक संधि कब थोप दी गई थी ? उत्तर — 1801 (संधि में शर्त थी कि नवाब अपनी सेना खत्म कर दे, रियासत में अंग्रेज़ टुकड़ियों की तैनाती की इजाजत दे और दरबार में मौजूद ब्रिटिश रेज़ीडेंट की सलाह पर काम करें)
- गवर्नर जनरल के उस प्रतिनिधि को क्या कहा जाता था जिसे ऐसे राज्य में तैनात किया जाता था जो अंग्रेजों के प्रत्यक्ष शासन के अंतर्गत नहीं था ? उत्तर — रेज़ीडेंट
- “सहायक संधि” किसके द्वारा तैयार की गई एक व्यवस्था थी ? उत्तर — लॉर्ड वेलेज्ली द्वारा 1798 में
- अवध पर कब्जे में अंग्रेजों की दिलचस्पी क्यों बढ़ती जा रही थी ? उत्तर — वहाँ की ज़मीन नील और कपास की खेती के लिए मुफ़ीद होना
- 1850 के दशक की शुरुआत तक अंग्रेजों ने किन हिस्सों पर जीत हासिल कर चुका था ? उत्तर — मराठा भूमि, दोआब, कर्नाटक, पंजाब और बंगाल
- अंग्रेजों ने क्या कहते हुए नवाब वाजिद अली शाह को गद्दी से हटा कर कलकत्ता निष्कासित कर दिया था ? उत्तर — वह अच्छी तरह शासन नहीं चला रहे थे
- ब्रिटिश सरकार द्वारा अवध का अधिग्रहण कब किया गया था ? उत्तर — 1856
- अधिग्रहण के बाद 1856-57 में अवध में किस नाम से ब्रिटिश भू-राजस्व व्यवस्था लागू की गई थी ? उत्तर — एकमुश्त बंदोबस्त
- अंग्रेजों के आने से पहले ताल्लुक़दारों के पास अवध का कितना प्रतिशत गाँव थे ? उत्तर — 68% (एकमुश्त बंदोबस्त लागू होने से 38% रह गया)
- “बंगाल आर्मी की पौधशाला” कहा जाता था ? उत्तर — अवध को
- विद्रोही क्या चाहते थे ? उत्तर — एकता की कल्पना, उत्पीड़न से आजादी, वैकल्पिक सत्ता की तलाश
- आज़मगढ़ घोषणा कब की है ? उत्तर — 25 अगस्त 1857
- ‘रिलीफ़ ऑफ लखनऊ’ नामक चित्र किसके द्वारा बनाया गया था ? उत्तर — 1859 में टॉमस जोन्स बार्कर
- “इनमेमोरियम” नामक चित्र किसने बनाई थी ? उत्तर — जोजेफ नोएल पेटन ने
- 30 जून 1857 की चिनहाट के युद्ध में किसकी हार होती है ? उत्तर — अंग्रेजों की
- युद्ध में रानी झाँसी की मृत्यु कब हो गयी थी ? उत्तर — जून 1858
- प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के रूप में याद किया जाता था ? उत्तर — 1857 की विद्रोह को
- “खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी।” कविता किसके द्वारा रचित है ? उत्तर — सुभद्रा कुमारी चौहान
- रंग बाग का निर्माण किसने करवाया था ? उत्तर — नवाब वाजिद अली शाह
– : समाप्त : –