Bihar Board Class 12th History : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है बिहार बोर्ड कक्षा 12 इतिहास अध्याय 10 “उपनिवेशवाद और देहात (सरकारी अभिलेखों का अध्ययन)” का One liner Objective Questions
- ‘राजा’ शब्द का प्रयोग किसके लिए किया जाता था ? उत्तर — शक्तिशाली जमींदारों के लिए
- औपनिवेशिक शासन सर्वप्रथम कहाँ स्थापित किया गया था ? उत्तर — बंगाल में
- किस प्रांत पर सबसे पहले ग्रामीण समाज को पुनर्व्यवस्थित करने और भूमि संबंधी अधिकारों की नयी व्यवस्था तथा एक नयी राजस्व प्रणाली स्थापित करने के प्रयत्न किए गए थे ? उत्तर — बंगाल
- बंगाल में इस्तमरारी बंदोबस्त कब लागू हुआ था ? उत्तर — 1793 (बंगाल के गवर्नर जनरल चार्ल्स कार्नवालिस के द्वारा)
- अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ब्रिटिश सेना का कमांडर था ? उत्तर — चार्ल्स कार्नवालिस
- इस्तमरारी बंदोबस्त क्या था ? उत्तर — कंपनी द्वारा राजस्व वसूलने की एक प्रणाली (इस व्यवस्था में कंपनी राजस्व की राशि निश्चित कर देती थी जो प्रत्येक जमींदार को अदा करनी होती थी। जो जमींदार अपनी निश्चित राशि नहीं चुका पाते थे उनसे राजस्व वसूल करने के लिए उनकी संपदाएँ नीलाम कर दी जाती थी।)
- बर्दवान (आज के बर्द्धमान) में नीलामी कब की गई थी ? उत्तर — 1797 में
- इस्तमरारी बंदोबस्त लागू किए जाने के बाद कितनी प्रतिशत से अधिक जमींदारियाँ हस्तांतरित कर दी गई थी ? उत्तर — 75%
- किस परिभाषा के अनुसार, जमींदार गाँव में भूस्वामी नहीं था, बल्कि वह राज्य का राजस्व समाहर्ता (यानी संग्राहक) मात्र था ? उत्तर — इस्तमरारी बंदोबस्त
- राजस्व राशि के भुगतान में जमींदार क्यों चूक करते थे ? उत्तर — i) प्रारंभिक माँगें बहुत ऊँची थी, ii) उपज की कीमतें कम होने से रैयत (किसान) राशि चुकाने में असमर्थ थे, iii) राजस्व का असमान था (फ़सल अच्छी हो या ख़राब)
- रैयत शब्द का प्रयोग अंग्रेजों के विवरणों में किसके लिए किया जाता था ? उत्तर — किसानों के लिए
- सूर्यास्त विधि (कानून) क्या था ? उत्तर — इस विधि के अनुसार, यदि निश्चित तारीख़ को सूर्य अस्त होने तक भुगतान नहीं आता था तो जमींदारी को नीलाम किया जा सकता था।
- राजस्व इकट्ठा करने के समय, जमींदार का एक अधिकारी गाँव में आता था जिसे आमतौर पर क्या कहते थे ? उत्तर — अमला
- ग्रामीण बंगाल में शक्ति के धारक का क्रम था ? उत्तर — कंपनी → जमींदार → रैयत / जोतदार → शिकमी रैयत
- बर्दवान के राजा मेहताबचंद ने संथालों के विद्रोह और 1857 के विद्रोह के दौरान किसका साथ दिया था ? उत्तर — अंग्रेजी हुकूमत का
- “पाँचवी रिपोर्ट” कब ब्रिटिश संसद में पेश की गई थी ? उत्तर — 1813 में
- ‘पाँचवी रिपोर्ट’ कितने पृष्ठों में थी ? उत्तर — 1,002 पृष्ठों में
- जमींदारों के रहन-सहन की पतनोन्मुख वैभवशाली जीवन शैली पर बनी सत्यजीत राय की प्रसिद्ध फिल्म ‘जलशाघर’ की शूटिंग किस राजमहल में की गई थी ? उत्तर — अंडुल राजमहल
- बेनामी का शाब्दिक अर्थ है ? उत्तर — गुमनाम
- वह ब्रिटिश कलाकार कौन था जो कैप्टेन कुक के साथ उसकी प्रशांत महासागर की दूसरी समुद्र यात्रा (1772-75) के दौरान प्रशांत क्षेत्र में गया था और वहाँ से भारत आया था ? उत्तर — विलियम होजेज
- ‘एक्वाटिंट’ क्या होती है ? उत्तर — यह एक ऐसी तसवीर होती है जो ताम्रपट्टी में अम्ल की सहायता से चित्र के रूप में कटाई करके छापी जाती है।
- बुकानन कौन था ? उत्तर — बुकानन एक चिकित्सक था जो इंग्लैंड से भारत आया और बंगाल चिकित्सा सेवा में 1794 से 1815 तक कार्य किया।
- उन्नीसवीं सदी के प्रारंभिक वर्षों में, बुकानन ने कहाँ का दौरा किया था ? उत्तर — राजमहल की पहाड़ियों का
- झूम खेती क्या है ? उत्तर — एक पारंपरिक कृषि पद्धति जिसमें किसान एक छोटे से वन क्षेत्र या झाड़ियों को काटकर और जलाकर कृषि के लिए भूमि तैयार करते हैं।
- राजमहल की पहाड़ियों में मुख्यता कौन लोग रहते थे ? उत्तर — पहाड़िया और संथाल लोग
- 1780 के दशक में भागलपुर के किस कलेक्टर ने शांति स्थापना की नीति प्रस्तावित की जिसके अनुसार पहाड़िया मुखियाओं को एक वार्षिक भत्ता दिया जाना था और बदले में उन्हें अपने आदमियों का चाल-चलन ठीक रखने की जिम्मेदारी लेनी थी ? उत्तर — ऑगस्टस क्लीवलैंड
- यदि कुदाल को पहाड़िया जीवन का प्रतीक माना जाए तो हल को किसकी शक्ति का प्रतिनिधि मानना होगा ? उत्तर — संथालों की
- संथालों को जमीनें देकर कहाँ बसने के लिए तैयार कर लिया गया ? उत्तर — राजमहल की तलहटी (दामिन-इ-कोह)
- संथालों की जनसंख्या 1838 में 3,000 थी जो 1851 तक कितनी हो गई थी ? उत्तर — 82,000
- संथाल विद्रोह कब हुआ था ? उत्तर — 1855-56
- संथाल विद्रोह के नेता कौन थे ? उत्तर — सिधू मांझी
- किस विद्रोह के बाद संथाल परगने का निर्माण कर दिया गया, जिसके लिए 5,500 वर्गमील का क्षेत्र भागलपुर और बीरभूम जिलों में से लिया गया ? उत्तर — संथाल विद्रोह
- दक्कन का विद्रोह कब हुआ था ? उत्तर — 1875 (शुरुआत पूना जिले के एक बड़े गाँव सूपा में हुआ)
- दक्कन के विद्रोह क्या था ? उत्तर — इस विद्रोह में ग्रामीण इलाकों के रैयत इकट्ठे होकर साहूकारों पर हमला बोल दिया। उन्होंने उनके बही–खाते जला दिए, अनाज की दुकानें लूट लीं और कुछ मामलों में तो साहूकारों के घरों को भी आग लगा दी।
- साहूकार कौन होते थे ? उत्तर — ऐसा व्यक्ति जो पैसा उधार देता था और साथ ही व्यापार भी करता था।
- 1820 के दशक तक डेविड रिकार्डो एक जाने-माने अर्थशास्त्री के रूप में विख्यात थे ? उत्तर — इंग्लैंड में
- किनके विचारों के अनुसार भू-स्वामी को उस समय लागू ‘औसत लगानों’ को प्राप्त करने का ही हक़ होना चाहिए। जब भूमि से ‘औसत लगान’ से अधिक प्राप्ति होने लगे तो भूस्वामी को अधिशेष आय होगी जिस पर सरकार को कर लगाने की आवश्यकता होगी। यदि कर नहीं लगाया गया तो किसान किरायाजीवी में बदल जाएँगे और उनकी अधिशेष आय का भूमि के सुधार में उत्पादक रीति से निवेश नहीं होगा ? उत्तर — डेविड रिकार्डो
- ‘किरायाजीवी’ शब्द कैसे लोगों का घोतक है ? उत्तर — जो अपनी संपति के किराए की आय पर जीवनयापन करते हैं।
- जो राजस्व प्रणाली बंबई दक्कन में लागू की गई उसे क्या कहा जाता है ? उत्तर — रैयतवाड़ी (इस प्रणाली के अंतर्गत राजस्व की राशि सीधे रैयत के साथ तय की जाती थी। भिन्न-भिन्न प्रकार की भूमि से होने वाली औसत आय का अनुमान लगा लिया जाता था। हर 30 साल के बाद ज़मीनों का फिर से सर्वेक्षण किया जाता था और राजस्व की दर तदनुसार बढ़ा दी जाती थी।)
- बंबई दक्कन में पहला राजस्व बंदोबस्त कब किया गया था ? उत्तर — 1818 (1820 के दशक में माँगा गया राजस्व बहुत अधिक था)
- बंबई दक्कन के इलाके कब अकाल की चपेट में आकर बरबाद हो गए ? उत्तर — 1832-34
- 1860 के दशक से पहले, ब्रिटेन में कच्चे माल के तौर पर आयात की जाने वाली समस्त कपास का तीन-चौथाई भाग कहाँ से आता था ? उत्तर — अमेरिका
- ब्रिटेन में कपास आपूर्ति संघ की स्थापना कब हुई थी ? उत्तर — 1857
- मैनचेस्टर कॉटन कंपनी कब बनाई गई थी ? उत्तर — 1859
- भारत की भूमि और जलवायु दोनों ही किसकी खेती के लिए उपयुक्त थे और यहाँ सस्ता श्रम उपलब्ध था ? उत्तर — कपास
- अमेरिकी गृहयुद्ध कब शुरू हुआ था ? उत्तर — 1861 (समाप्त 9 मई 1965 को)
- ब्रिटेन में अमेरिका से 1861 में जहाँ 20 लाख गाँठें (400 पाउंड) कपास आई थी वहीं 1862 में कितनी गाँठों का आयात हुआ था ? उत्तर — केवल 55 हज़ार
- 1862 तक ब्रिटेन में जितना भी कपास का आयात होता था उसका 90% भाग अकेले कहाँ से जाता था ? उत्तर — भारत
- किस कानून का उद्देश्य बहुत समय तक ब्याज को संचित होने से रोकना था ? उत्तर — 1859 की परिसीमन क़ानून (इसमें कहा गया कि ऋणदाता और रैयत के बीच हस्ताक्षरित ऋण पत्र केवल तीन वर्षों के लिए ही मान्य होंगे)
- दक्कन का विद्रोह या दक्कन के गाँवों में रैयतों ने बग़ावत कब की थी ? उत्तर — 1875
- दक्कन दंगा आयोग ने एक रिपोर्ट तैयार की जो कब ब्रिटिश पार्लियामेंट में पेश की गई थी ? उत्तर — 1878 में
- दक्कन दंगा आयोग ने अपनी रिपोर्ट में दंगा के लिए किसे दोषी ठहराया था ? उत्तर — ऋणदाताओं या साहूकारों को (सरकारी राजस्व की माँग किसानों के गुस्से की वजह नहीं थी)
- इंग्लिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल की दीवानी प्राप्त कब की थी ? उत्तर — 1765
- ईस्ट इंडिया कंपनी के क्रियाकलापों को विनियमित करने के लिए ब्रिटिश पार्लियामेंट द्वारा रेग्यूलेटिंग एक्ट पारित कब किया गया था ? उत्तर — 1773
- संथाल लोग राजमहल की पहाड़ियों में कब आने लगे और वहाँ बसने लगे थे ? उत्तर — 1800 का दशक
– : समाप्त : –