Class 10th Hindi : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है Class 10th हिंदी अध्याय 5 “धरती कब तक धूमेगी” का Objective & Subjective Answer Questions
वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Multiple Choice Questions)
1. ‘धरती कब तक धूमेगी’ के रचनाकार कौन है ?
(A) सातकोड़ी होता
(B) ईश्वर पेटलीकर
(C) सुजाता
(D) साँवर दइया
2. ‘धरती कब तक धूमेगी’ कहानी किस लेखक द्वारा अनुदित है ?
(A) गोपाल दास नागर
(B) साँवर दइया
(C) के० ए० जमुना
(D) राजेन्द्र
3. ‘धरती कब तक धूमेगी’ किस भाषा से अनुदित है ?
(A) उड़िया
(B) गुजराती
(C) राजस्थानी
(D) कन्नड़
4. ‘धरती कब तक धूमेगी’ शीर्षक कहानी का प्रमुख पात्र कौन है ?
(A) माँ
(B) सीता
(C) लक्ष्मी
(D) पाप्पाति
5. साँवर दइया किस भाषा के सफल कहानीकार हैं ?
(A) हिंदी
(B) मराठी
(C) गुजराती
(D) राजस्थानी
6. तीन बेटे की माँ है ?
(A) मंगम्मा
(B) सीता
(C) लक्ष्मी
(D) पाप्पाति
7. “तीन बेटे दो वक्त की रोटी … एक माँ।” किस कहानी की पंक्ति है ?
(A) माँ
(B) नगर
(C) ढहते विश्वास
(D) धरती कब तक धूमेगी
8. सीता के बेटों ने सीता को कितने रुपए माहवारी खर्च देने का निर्णय लिया ?
(A) ₹100
(B) ₹50
(C) ₹60
(D) ₹70
9. सीता के कितने लड़के थे ?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छह
10. किस दिन सीता को लगा कि ‘लापसी’ बिलकुल फीकी है ?
(A) नाहरसिंहजी वाले दिन
(B) दुर्गापूजा वाले दिन
(C) दीपावली वाले दिन
(D) होली वाले दिन
11. ‘धरती कब तक धूमेगी’ कैसी कहानी है ?
(A) धार्मिक
(B) राजनीतिक
(C) आंचलिक
(D) सामाजिक
12. अगले दिन सीता ने क्या किया ?
(A) घर छोड़ दी
(B) रोने लगी
(C) काम करने लगी
(D) बिज्जू के पास चली गई
13. ‘अरे, अपनी अमीरी दिखाने के लिए रसमलाई भेजी है।’ यह किसने कहा ?
(A) नारायण की पत्नी भँवरी
(B) कैलास की पत्नी राधा
(C) बिज्जू की पत्नी पुष्पा
(D) इनमें से कोई नहीं
14. सीता को रसमलाई किसने भेजा ?
(A) नारायण की पत्नी भँवरी
(B) कैलास की पत्नी राधा
(C) बिज्जू की पत्नी पुष्पा
(D) इनमें से कोई नहीं
15. भर आयी आँखें पोंछकर किसने आकाश की ओर देखा ?
(A) सीता ने
(B) पुष्पा ने
(C) भँवरी ने
(D) राधा ने
16. किसे महसूस हुआ कि पृथ्वी और आकाश के बीच घुटन भरी हुई है ?
(A) सीता को
(B) पुष्पा को
(C) नारायण को
(D) भँवरी को
17. बिज्जू की पत्नी का नाम क्या था ?
(A) राधा
(B) पुष्पा
(C) भँवरी
(D) मीरा
18. ‘यह बात अच्छी नहीं लगती कि माँ महीने भर इधर-उधर लुढ़कती रहे’ यह किसने कहा ?
(A) नारायण ने
(B) पुष्पा ने
(C) भँवरी ने
(D) कैलास ने
19. ‘धरती कब तक धूमेगी’ शीर्षक पाठ में सीता क्या देखकर रुआँसी हो गयी ?
(A) अपने पुत्र को देखकर
(B) अपना काला ओढ़ना देखकर
(C) पति की तस्वीर देखकर
(D) खाना देखकर
20. ‘धरती कब तक धूमेगी’ शीर्षक पाठ में सीता के बड़े लड़के का नाम क्या था ?
(A) नारायण
(B) बिज्जू
(C) कैलास
(D) हुलास
21. ‘धरती कब तक धूमेगी’ शीर्षक पाठ में सीता के छोटे लड़के का नाम क्या था ?
(A) नारायण
(B) बिज्जू
(C) कैलास
(D) हुलास
22. “माँ को रखने का ठेका सिर्फ उसी ने तो नहीं ले रखा है।” यह किसने कहा ?
(A) कैलास ने
(B) नारायण ने
(C) बिज्जू ने
(D) इनमें से कोई नहीं
23. सीता के पुत्रों के नाम है ?
(A) कैलास, हरि एवं गोविंद
(B) कैलास, नारायण एवं बिज्जू
(C) हरि, गोपाल एवं नारायण
(D) शंकर, भोला एवं सुमित
24. राधा किसकी पत्नी है ?
(A) कैलास की
(B) नारायण की
(C) हरि की
(D) बिज्जू की
25. ‘सीता’ किस कहानी की एक प्रमुख पात्र हैं ?
(A) दही वाली मंगम्मा
(B) ढहते विश्वास
(C) धरती कब तक धूमेगी
(D) नगर
26. सीता का कौन लड़का हमेशा चुप रहता था ?
(A) कैलास
(B) नारायण
(C) बिज्जू
(D) सभी
27. सवाल किस चीज का है ?
(A) रोजी का
(B) खेती का
(C) रोटी का
(D) विनती का
28. किसकी पत्नी ने दाल का हलुवा बनाया था ?
(A) कैलास की
(B) बिज्जू की
(C) नारायण की
(D) सभी की
विषयनिष्ठ प्रश्न (Subjective Answer Questions)
– : समाप्त : –