Class 10th Hindi : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है Class 10th हिंदी अध्याय 4 “नगर” का Objective & Subjective Answer Questions
वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Multiple Choice Questions)
1. ‘नगर’ शीर्षक कहानी के लेखक कौन है ?
(A) सुजाता
(B) साँवर दइया
(C) श्रीनिवासन
(D) सातकोड़ी होता
2. लेखक सुजाता रचित कहानी का नाम क्या है ?
(A) माँ
(B) नगर
(C) ढहते विश्वास
(D) धरती कब तक धूमेगी
3. ‘नगर’ कहानी किस भाषा से अनूदित है ?
(A) उड़िया
(B) तमिल
(C) गुजराती
(D) कन्नड़
4. सुजाता का जन्म कब हुआ ?
(A) 3 मार्च 1935 में
(B) 3 मई 1935 में
(C) 3 अप्रैल 1935 में
(D) सभी गलत है
5. कहानीकार सुजाता का असली नाम क्या है ?
(A) एस० रंगराजन
(B) महेश्वरी
(C) रंगराजन
(D) बी० रंगराजन
6. ‘एस० रंगराजन’ किस लेखक का पूरा नाम है ?
(A) श्रीनिवासन
(B) सुजाता
(C) सातकोड़ी होता
(D) ईश्वर पेटलीकर
7. ‘नगर’ शीर्षक कहानी का प्रमुख पात्र कौन है ?
(A) माँ
(B) मंगम्मा
(C) लक्ष्मी
(D) पाप्पाति
8. ‘पाप्पाति’ किस कहानी की पात्र है ?
(A) ढहते विश्वास
(B) नगर
(C) धरती कब तक धूमेगी
(D) माँ
9. पाप्पाति किस रोग से ग्रसित थी ?
(A) मलेरिया
(B) कैंसर
(C) मेनिनजाइटिस
(D) डेंगू
10. ‘पाप्पाति’ को उसकी माँ इलाज के लिए कौन-से शहर लेकर गई थी ?
(A) बेंगलुरु
(B) हैदराबाद
(C) चेन्नई
(D) मदुरै
11. वल्लि अम्माल किस गाँव से आयी थी ?
(A) गुंडलूपेट
(B) नंजनगुड
(C) थंजावुर
(D) मूनांडिप्पट्टी
12. वल्लि अम्माल की लड़की का क्या नाम था ?
(A) पाप्पाति
(B) बेला
(C) रंगप्पा
(D) मंगु
13. वल्लि अम्माल क्या नहीं जानती थी ?
(A) पढ़ना
(B) खाना
(C) रोना
(D) सोना
14. पाप्पाति की उम्र क्या थी ?
(A) 10 वर्ष
(B) 12 वर्ष
(C) 20 वर्ष
(D) 22 वर्ष
15. पाप्पाति बेहोश क्यों पड़ी थी ?
(A) डर से
(B) तेज बुखार के कारण
(C) बहाना कर
(D) डॉक्टर के डर से
16. पाप्पाति बेहोश क्यों पड़ी थी ?
(A) सिर दर्द के कारण
(B) तेज बुखार के कारण
(C) चोट लगने के कारण
(D) पेट दर्द के कारण
17. पहले दिन पाप्पाति को क्या था ?
(A) जुकाम
(B) खाँसी
(C) नजला
(D) बुखार
18. वल्लि अम्माल से कहाँ के डॉक्टर ने पाप्पाति को लेकर मदुरै जाने को कहा था ?
(A) शहर के
(B) पड़ोस के
(C) गाँव के
(D) मैसूर के
19. पाप्पाति किस पर कहाँ पर लेटी हुई थी ?
(A) पलंग पर
(B) खटिया पर
(C) स्ट्रेचर पर
(D) सभी गलत है
20. ‘नगर’ शीर्षक पाठ में अमलराज को कितना नंबर कमरा दिखलाने के लिए कहा गया ?
(A) 10 नंबर
(B) 50 नंबर
(C) 48 नंबर
(D) 51 नंबर
21. अगर पाप्पाति को भर्ती कर लिया जाता तो वह कौन-सा नम्बर का कमरा होता ?
(A) 33
(B) 40
(C) 42
(D) 48
22. वल्लि अम्माल का सिर अस्पताल में क्यों चकराने लगा ?
(A) वह सुबह से भूखी थी
(B) अस्पताल में विशेष गंध फैली थी
(C) भूख एवं अस्पताल में फैली विशेष गंध के कारण
(D) सभी गलत है
23. वल्लि अम्माल ने बेटी को ठीक होने के लिए किस मंदिर में रेजगारी भरकर भेंट करने की मन्नत मांगी ?
(A) रामेश्वरम
(B) बद्रीकाश्रम
(C) अमरनाथ
(D) वैदीश्वरन
24. वल्लि अम्माल को अपने कैसे पति पर गुस्सा आया ?
(A) जीवित
(B) मृत
(C) दोनों
(D) सभी गलत है
25. सुजाता अपनी रचना-शैली एवं किस चीज के लिए जानी जाती हैं ?
(A) विषय
(B) नाटकीयता
(C) विषय-वस्तु
(D) दक्षता
26. ‘मदुरै पांडिय लोगों की दूसरी राजधानी हैं’ यह किस पुस्तक में लिखा है ?
(A) हिंदी व्याकरण में
(B) तुलनात्मक व्याकरण में
(C) वेदों में
(D) पुराणों में
27. ‘तुलनात्मक व्याकरण’ किसकी रचना है ?
(A) काल्डवेल की
(B) लाला सरोजदास की
(C) ग्राह्म स्मिथ की
(D) कबीर सिंह की
28. अस्पताल के सभी …… एक जैसे थे।
(A) आँगन
(B) डॉक्टर
(C) कमरे
(D) नर्स
29. साइकिल एवं रिक्शा किस ओर बढ़ता जा रहा था ?
(A) बस अड्डा की ओर
(B) स्टेशन की ओर
(C) सड़क के पार
(D) स्कूल
30. “आई वांट दैट गर्ल एडमिटेड नाउ” किसने कहा था ?
(A) छोटे डॉक्टर ने
(B) बड़े डॉक्टर ने
(C) प्रशिक्षु डॉक्टर ने
(D) नर्स ने
31. ‘मदुरै’ को युनानी लोगों द्वारा क्या कहा जाता है ?
(A) मंदारा
(B) मेदोरा
(C) मदुरा
(D) मंदिरा
32. कौन पाप्पाति को अकेली छोड़कर नहीं जाना चाहती थी ?
(A) वरियम्मा
(B) कल्लि अम्माल
(C) नल्लि अम्माल
(D) वल्लि अम्माल
33. ‘मदुरै’ को अंग्रेज किस नाम से पुकारते थे ?
(A) मेढ़क
(B) मिंडारा
(C) मदुरा
(D) मदौरा
34. किसका वातावरण वल्लि अम्माल को भयभीत कर दिया था ?
(A) रेलवे स्टेशन का
(B) बस अड्डा का
(C) अस्पताल का
(D) गाँव का
विषयनिष्ठ प्रश्न (Subjective Answer Questions)
– : समाप्त : –