Class 10th Hindi : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Class 10th हिंदी अध्याय 3 “भारत से हम क्या सीखें”
वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Multiple Choice Questions)
1. ‘भारत से हम क्या सीखें’ कौन-सी विधा है ?
(A) कहानी
(B) व्यक्तिचित्र
(C) भाषण
(D) निबंध
2. ‘भारत से हम क्या सीखें’ पाठ के लेखक कौन है ?
(A) मैक्समूलर
(B) डॉ भवानीशंकर त्रिवेदी
(C) रामविलास शर्मा
(D) यतींद्र मिश्र
3. ‘भारत से हम क्या सीखें’ पाठ का हिंदी भाषा में भाषांतरण (अनुवाद) किसने किया है ?
(A) मैक्समूलर
(B) डॉ भवानीशंकर त्रिवेदी
(C) रामविलास शर्मा
(D) यतींद्र मिश्र
4. मैक्समूलर का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1823 ई० में
(B) 1824 ई० में
(C) 1825 ई० में
(D) 1826 ई० में
5. फ्रेड्रिक मैक्समूलर का जन्म किस देश में हुआ था ?
(A) इंग्लैंड
(B) इटली
(C) अमेरिका
(D) जर्मनी
6. मैक्समूलर कितने वर्ष के थे, जब उनके पिता की मृत्यु हो गई ?
(A) दो वर्ष
(B) चार वर्ष
(C) छः वर्ष
(D) आठ बर्ष
7. मैक्समूलर ने कितने वर्ष की उम्र में लिपजिंग विश्वविद्यालय में संस्कृत का अध्ययन आरंभ कर दिया था ?
(A) 18 वर्ष की उम्र में
(B) 17 वर्ष की उम्र में
(C) 16 वर्ष की उम्र में
(D) 15 वर्ष की उम्र में
8. मैक्समूलर ने कालिदास की किस पुस्तक का जर्मन भाषा में अनुवाद किया ?
(A) रघुवंशम् का
(B) मालविका-अग्निमित्रम् का
(C) मेघदूतम् का
(D) अभिज्ञान शाकुन्तलम् का
9. ‘कठ’ और ‘केन’ आदि उपनिषदों का जर्मन भाषा में अनुवाद किसने किया ?
(A) मैक्समूलर ने
(B) गाँधीजी ने
(C) अमरकांत ने
(D) भीमराव अंबेडकर ने
10. स्वामी विवेकानंद ने किसे ‘वेदांतियों का वेदांती’ कहा है ?
(A) राजा राममोहन राय को
(B) सरोजिनी नायडू को
(C) डॉ० कलाम को
(D) मैक्समूलर को
11. किसके भाषणों से प्रभावित होकर महारानी विक्टोरिया ने उसे नाइट की उपाधि प्रदान की ?
(A) गाँधीजी
(B) मैक्समूलर
(C) यतीन्द्र मिश्र
(D) गुणाकर मुले
12. ‘हितोपदेश’ का जर्मन भाषा में अनुवाद किसने प्रकाशित करवाया ?
(A) मैक्समूलर ने
(B) महात्मा गाँधी ने
(C) अमरकांत ने
(D) गुणाकर मूले ने
13. फ्रेड्रिक मैक्समूलर की मृत्यु कब हुई ?
(A) 1897
(B) 1900
(C) 1907
(D) 1917
14. ‘भारत से हम क्या सीखें’ किसको संबंधित भाषण है ?
(A) महारानी विक्टोरिया को
(B) भारत के गवर्नर जनरल को
(C) इंग्लैंड की जनता को
(D) भारत के लिए नवांगतुक अंग्रेज अधिकारियों को
15. मैक्समूलर ने किस देश को ‘सर्वविध संपदा और प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण’ बताया है ?
(A) भारत
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) इंडोनेशिया
16. मैक्समूलर के अनुसार सच्चे भारत के दर्शन कहाँ हो सकते हैं ?
(A) मुंबई में
(B) दिल्ली में
(C) ग्रामीण भारत में
(D) कोलकाता में
17. मैक्समूलर का जन्म आधुनिक जर्मनी के किस नगर में हुआ था ?
(A) बवेरिया
(B) डेसाउ
(C) हिस्से
(D) थुरिगिंया
18. प्लेटो और काण्ट थे, महान
(A) दार्शनिक
(B) सैनिक
(C) वीर
(D) नाविक
19. ‘नृवंश विद्या’ का संबंध किससे है ?
(A) दैवत विज्ञान से
(B) जंतु विज्ञान से
(C) मानव विज्ञान से
(D) भूगर्भ विज्ञान से
20. वाराणसी के पास दारिस नामक सोने के सिक्कों से भरा घड़ा किसे मिला था ?
(A) रॉबर्ट क्लाइव को
(B) सर जॉन शोर को
(C) लॉर्ड कार्नवालिस को
(D) वारेन हेस्टिंग्स को
21. पुरानी उच्च जर्मन भाषा में चूहे को क्या कहते हैं ?
(A) मूषः
(B) मूस
(C) मुस
(D) माइस
22. लैटिन भाषा में आग के लिए कौन-सा शब्द मिलता है ?
(A) इग्निस
(B) इंग्ले
(C) उग्निस
(D) अग्नि
23. ‘एक भाषा बोलना एक (माँ के) दूध पीने से भी बढ़कर एकात्मकता का परिचायक है।‘ यह कथन किस पाठ से उद्धत है ?
(A) नागरी लिपि
(B) भारत से हम क्या सीखें
(C) परम्परा का मूल्यांकन
(D) शिक्षा और संस्कृति
24. पारसियों के जरथुष्ट्र धर्म की शरणस्थली है ?
(A) ईरान
(B) यूनान
(C) चीन
(D) भारत
25. हेकल कौन थे ?
(A) जीव वैज्ञानिक
(B) वनस्पति वैज्ञानिक
(C) मनोवैज्ञानिक
(D) भू-वैज्ञानिक
26. किसके अध्ययन क्षेत्र में भारत के कारण नवजीवन का संचार हो चुका है ?
(A) भाषा विज्ञान
(B) दैवत विज्ञान
(C) नीति कथा
(D) विधि शास्त्र
27. मैक्समूलर ने किस प्राचीन भारतीय भाषा की चर्चा की है ?
(A) तमिल
(B) संस्कृत
(C) प्राकृत
(D) पाली
28. लेखक मैक्समूलर ने संस्कृत की पहली विशेषता क्या बताई है ?
(A) विशालता
(B) प्राचीनता
(C) नवीनता
(D) इनमें से कोई नहीं
29. कौन-सा देश बौद्ध धर्म की जन्मस्थली है ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) म्यांमार
(D) तिब्बत
30. सर विलियम जोन्स समुद्री यात्रा करते हुए भारत कब पहुँचे ?
(A) 1857 ई० में
(B) 1765 ई० में
(C) 1600 ई० में
(D) 1783 ई० में
31. वारेन हेस्टिंग्स को 172 दारिस नामक सोने के सिक्कों से भरा घड़ा कहाँ मिला था ?
(A) लखनऊ में
(B) पटना में
(C) वाराणसी में
(D) दिल्ली में
32. मैक्समूलर को ‘वेदांतियों का भी वेदांती’ किसने कहा ?
(A) महात्मा गाँधी ने
(B) विवेकानंद ने
(C) रामकृष्ण परमहंस ने
(D) राजा राममोहन राय ने
33. प्लेटो और काण्ट कहाँ के दार्शनिक थे ?
(A) यूरोप के
(B) एशिया के
(C) अफ्रीका के
(D) अमेरिका के
34. भारत किसकी भूमि है ?
(A) पाश्चात्य संस्कृति की
(B) ब्राह्मण या वैदिक धर्म की
(C) लैटिन संस्कृति की
(D) सीरियाई संस्कृति की
35. निम्नलिखित में से कौन मैक्समूलर द्वारा रचित पाठ है ?
(A) जनतंत्र का जन्म
(B) नागरी लिपि
(C) भारतीय लिपियों की कहानी
(D) भारत से हम क्या सीखें
36. ‘मेघदूत’ का जर्मन पद्यानुवाद किसने किया ?
(A) मैक्समूलर ने
(B) महात्मा गाँधी ने
(C) अमरकांत ने
(D) यतींद्र मिश्र ने
37. हकर्स क्या थे ?
(A) भू-वैज्ञानिक
(B) वनस्पति वैज्ञानिक
(C) पुरातत्व प्रेमी
(D) भाषा वैज्ञानिक
38. जनरल कनिंघम कौन था ?
(A) जीव वैज्ञानिक
(B) गणितज्ञ
(C) पुरातत्ववेत्ता
(D) वनस्पति वैज्ञानिक
39. पुरातत्व विज्ञान किससे संबंधित है ?
(A) खगोल विज्ञान से
(B) वनस्पति विज्ञान से
(C) मानव विज्ञान से
(D) भूगर्भ विज्ञान से
40. मैक्समूलर ने किसे वास्तविक इतिहास माना है ?
(A) भाषा के इतिहास को
(B) राज्य के इतिहास को
(C) मानव के इतिहास को
(D) इनमें से कोई नहीं
41. ‘दारिस’ क्या है ?
(A) प्राचीनकालीन चाँदी का सिक्का
(B) प्राचीनकालीन ताँबे का सिक्का
(C) प्राचीनकालीन सोने का सिक्का
(D) इनमें से कोई नहीं
42. मैक्समूलर ने भारत को पहचान सकने वाली दृष्टि की आवश्यकता किनके लिए वांछनीय बताया है ?
(A) भारतीय लोगों के लिए
(B) यूरोपीय लोगों के लिए
(C) अमेरिकी लोगों के लिए
(D) अफ्रीकी लोगों के लिए
43. ‘दैवत विज्ञान’ क्या है ?
(A) जीव विज्ञान
(B) वनस्पति विज्ञान
(C) देव विज्ञान
(D) जंतु विज्ञान
44. मैक्समूलर ने किस जीव से संबंधित नीति कथा का उल्लेख किया है जो संस्कृत की एक कहानी से सर्वांश से मिलती जुलती है ?
(A) शेर
(B) कुत्ता
(C) खरगोश
(D) चूहा
45. प्रत्नयुग का अर्थ क्या है ?
(A) प्रागैतिहासिक काल
(B) ऐतिहासिक काल
(C) मध्यकाल
(D) आधुनिक काल
46. पुरानी स्लावोनिक भाषा में चूहे को क्या कहते हैं ?
(A) मूषः
(B) मूस
(C) मुस
(D) माइस
47. मैक्समूलर ने नया सिकंदर किसे कहा है ?
(A) भारत में रहने वाले अंग्रेजों को
(B) भारत आने वाले गवर्नर जनरल को
(C) भारत आने वाले नवांगतुक अंग्रेज अधिकारियों को
(D) इनमें से कोई नहीं
48. यूनान व रोम के सम्पूर्ण साहित्य से कहीं अधिक विशाल है
(A) उर्दू साहित्य
(B) संस्कृत भाषा और साहित्य
(C) जर्मन भाषा और साहित्य
(D) रूसी भाषा और साहित्य
49. ‘प्रत्न मानव’ का अर्थ क्या है ?
(A) आधुनिक मानव
(B) मध्यकालीन मानव
(C) धार्मिक मानव
(D) प्राचीन मानव
50. किस गवर्नर जनरल के समय 172 दारिस नामक सोने के सिक्कों से भरा घड़ा मिला था ?
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) लार्ड कैनिंग
(C) लार्ड डलहौजी
(D) लार्ड कार्नवालिस
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (Long Answer Question)
Q) लेखक ने नया सिकंदर किसे कहा है और क्यों ?
उत्तर —
Q) लेखक की दृष्टि से सच्चे भारत के दर्शन कहाँ हो सकता है और क्यों ?
उत्तर — लेखक की दृष्टि से सच्चे भारत के दर्शन भारत के गाँवों में हो सकते हैं । क्योंकि भारत के गाँवों में ही भारतीय संस्कृति-सभ्यता, रीति-रिवाज, भाषा, रहन-सहन तथा प्राकृतिक हरियाली से संपन्न प्राकृतिक सौंदर्यता देखने को मिलती है ।
Q) भारत के साथ यूरोप के व्यापारिक संबंध के प्राचीन प्रमाण लेखक ने क्या दिखाए हैं ?
उत्तर — भारत के साथ यूरोप के व्यापारिक संबंध के प्राचीन प्रमाण लेखक ने हाथी के दाँत, चन्दन की लकड़ी, मोर, बंदर, आदि दिखाए है । भारत ही केवल इन वस्तुओं का निर्यात कर सकता था और यूरोप में इसका व्यापार होता था ।
Q) मैक्समूलर ने संस्कृत की कौन-कौन सी विशेषताएँ और महत्व है, बतलाएँ ?
उत्तर — मैक्समूलर ने संस्कृत की पहली विशेषता यह बताए हैं कि यह ग्रीक भाषा से भी सबसे पुरानी भाषा है, दूसरी विशेषता यह है कि यह अन्य भाषाओं के शब्दार्थों की जानकारी में सहायता करती है । इसका महत्व यह है कि यह हमारी देश की संस्कृति-सभ्यता तथा अनेक भाषाओं को जानने में मदद करती है । उदाहरण स्वरूप संस्कृत में चूहा को मूष:, ग्रीक में मूस, लैटिन में मुस कहा जाता है ।
Q) धर्मों की दृष्टि से भारत का क्या महत्व है ?
उत्तर — धर्मों की दृष्टि से भारत का बहुत बड़ा महत्व है क्योंकि भारत ब्राह्मण या वैदिक धर्म की भूमि है, यह बौद्ध धर्म की जन्म भूमि भी है तथा पारसियों के जरश्नुस की शरणस्थली भी है ।
Q) लेखक वास्तविक इतिहास किसे मानता है और क्यों ?
उत्तर — लेखक वास्तविक इतिहास भारत के इतिहास को मानता है। क्योंकि भारत ही एक ऐसा इतिहास है जो अनेक राज्यों की क्रूरताओं की अपेक्षा कहीं अधिक ज्ञातव्य और पठनीय है ।
– : समाप्त : –