Class 10th Hindi : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है Class 10th हिंदी अध्याय 2 “ढहते विश्वास” का Objective & Subjective Answer Questions
वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Multiple Choice Questions)
1. सातकोड़ी होता किस भाषा के एक प्रमुख कथाकार हैं ?
(A) हिंदी के
(B) उड़िया के
(C) राजस्थानी के
(D) तमिल के
2. सातकोड़ी होता का जन्म कब हुआ था ?
(A) 29 नवम्बर 1930
(B) 29 अक्तूबर 1939
(C) 29 अक्तूबर 1929
(D) 19 अक्तूबर 1929
3. सातकोड़ी होता का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) मुम्बई, महाराष्ट्र
(B) पटना, बिहार
(C) मयुरभंज, उड़ीसा
(D) मदुरै, तमिलनाडु
4. “ढहते विश्वास” कहानी का अनुवाद किसने किया है ?
(A) बी० आर० नारायण
(B) के० ए० जमुना ने
(C) राजेंद्र प्रसाद मिश्र
(D) स्वयं कहानीकार ने
5. “ढहते विश्वास” कहानी कहाँ से ली गई है ?
(A) उड़िया की चर्चित कहानियाँ से
(B) गुजराती की चर्चित कहानियाँ से
(C) तमिल की चर्चित कहानियाँ से
(D) इनमें से कोई नहीं
6. “ढहते विश्वास” कहानी के मुख्य पात्र कौन है ?
(A) लक्ष्मण
(B) लक्ष्मी
(C) गुणनिधि
(D) अच्युत
7. “ढहते विश्वास” कहानी में किस नदी की चर्चा की गई है ?
(A) बह्यपुत्र
(B) गंगा
(C) कोसी
(D) महानदी
8. “ढहते विश्वास” कहानी में कहाँ के जन-जीवन का चित्रण किया गया है ?
(A) उड़ीसा
(B) छत्तीसगढ़
(C) बिहार
(D) असम
9. लक्ष्मी के पति का क्या नाम था ?
(A) भरत
(B) राम
(C) लक्ष्मण
(D) शत्रुघ्न
10. लक्ष्मण कहाँ नौकरी करता था ?
(A) मुम्बई
(B) कोलकाता
(C) ढाका
(D) कटक
11. लक्ष्मी अपने गाँव में किनके घर का छुट-पुट काम किया करती थी ?
(A) तहसीलदार साहब के
(B) हवलदार साहब के
(C) जमींदार साहब के
(D) मुंशी साहब के
12. लक्ष्मी के पूर्वजों ने कितने बीघा खेत छोड़े गए थे ?
(A) एक बीघा
(B) दो बीघा
(C) तीन बीघा
(D) पाँच बीघा
13. लक्ष्मी का घर कहाँ था ?
(A) कोसी नदी के बाँध के नीचे
(B) महानदी के बाँध के नीचे
(C) देबी नदी के बाँध के नीचे
(D) इनमें से कोई नहीं
14. जब लक्ष्मी पहली बार ससुराल आई थी तब कौन-सा बाँध टूटा था?
(A) टेहरी बाँध
(B) दलेइ बाँध
(C) हीराकुंड बाँध
(D) सरदार सरोवर बाँध
15. “विधि के निर्देशों को हमेशा से मानता आया है मनुष्य, कभी विरोध नहीं कर सका है। यही उसकी विडंबना है, यही उसका बेसहारापन है।” यह पंक्ति किस पाठ से ली गई है ?
(A) दही वाली मंगम्मा
(B) ढहते विश्वास
(C) नगर
(D) धरती कब तक घूमेगी
16. लक्ष्मी के गाँव का पढ़ाकु लड़का कौन था ?
(A) गुणनिधि
(B) अच्युत
(C) आनंद
(D) लक्ष्मण
17. गुणनिधि कहाँ पढ़ता था ?
(A) बेंगलूर में
(B) संबलपुर में
(C) कटक में
(D) कलकत्ता में
18. गुणनिधि कहाँ से लौटा था ?
(A) बेंगलूर से
(B) संबलपुर से
(C) कटक से
(D) कलकत्ता से
19. बाँध के निगरानी में लक्ष्मी का कौन-सा लड़का गया था ?
(A) बड़ा लड़का
(B) छोटा लड़का
(C) मंझला लड़का
(D) इनमें से कोई नहीं
20. लक्ष्मी के कितने संतान थे ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
21. लक्ष्मी के परिवार में कुल कितने सदस्य थे ?
(A) 3
(B) 4
(C) 6
(D) 8
22. संबलपुर तथा कटक शहर किस नदी के किनारे स्थित है ?
(A) दामोदर
(B) महानदी
(C) कोसी
(D) गंगा
23. बाढ़ के पानी को रोकने के लिए गाँव के लोग किस बाँध को मजबूत करने का प्रयास कर रहे थे ?
(A) दलेइ बाँध
(B) हीराकुंड बाँध
(C) सरदार सरोवर बाँध
(D) भाखड़ा-नांगल बाँध
24. हीराकुंड बाँध किस नदी पर है ?
(A) दामोदर
(B) महानदी
(C) सतलज
(D) गंगा
25. लक्ष्मी के ससुर की मृत्यु कैसे हुई थी ?
(A) हीराकुंड बाँध में काम करते समय
(B) चोर-डाकुओं से लड़ाई करते समय
(C) नदी के पानी में डुबकर
(D) इनमें से कोई नहीं
26. स्वेच्छासेवक दल का गठन किसने किया था ?
(A) गुणनिधि
(B) अच्युत
(C) सरपंच
(D) लक्ष्मण
27. सरपंच ने किससे कहा “घर-घर खबर पहुँचवा दो, सबों को सतर्क कर दो” ?
(A) गुणनिधि से
(B) अच्युत से
(C) लक्ष्मी से
(D) लक्ष्मण से
28. लक्ष्मी तथा उसके गाँव के लिए सबसे बड़ा शत्रु कौन था ?
(A) सुखाड़
(B) बाढ़
(C) चक्रवात
(D) भूकम्प
29. लेखक ने “ढहते विश्वास” शीर्षक कहानी में शरारती नटखट बच्चा किसको कहा है ?
(A) गुणनिधि को
(B) बाढ़ को
(C) लक्ष्मी के छोटे लड़के को
(D) इनमें से कोई नहीं
30. लक्ष्मी बाढ़ की स्थिति को देखकर किस समय की घटना को याद करती है ?
(A) सन् पचपन के
(B) सन् पैंसठ के
(C) सन् अस्सी के
(D) सन् नवें के
31. लक्ष्मी के गाँव के समीप किस देवी-देवता के मंदिर थे ?
(A) माँ मूण्डेश्वरी देवी
(B) भगवान शिव
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
32. स्कूल के चार कमरों में करीब कितने लोग थे ?
(A) 100
(B) 200
(C) 500
(D) 250
33. हीराकुंड बाँध टूटने की खबर गाँव में किसने बतायी थी ?
(A) गुणनिधि
(B) अच्युत
(C) सरपंच
(D) लक्ष्मण
34. बाढ़ आने पर सभी को किस पर विश्वास था ?
(A) सरकार पर
(B) स्वयं पर
(C) माँ चंडेश्वरी पर
(D) किसी पर नहीं
35. लक्ष्मी के घर के कहाँ पर बैठने से बाँध दिखता है ?
(A) चौखट पर
(B) चबूतरे पर
(C) छत पर
(D) इनमें से कोई नहीं
36. गुणनिधि बाँध पर कितने लोगों के साथ काम कर रहा था ?
(A) 20
(B) 10
(C) 25
(D) 100
37. विपत्ति अकेले न आकर किसके साथ आती है ?
(A) दुश्मनों के
(B) संगी-साथियों के
(C) दोस्तों के
(D) इनमें से कोई नहीं
विषयनिष्ठ प्रश्न (Subjective Answer Questions)
– : समाप्त : –