Class 10th Hindi : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Class 10th हिंदी अध्याय 10 “मछली”
वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Multiple Choice Questions)
1. “मछली” पाठ की कौन-सी विधा है ?
(A) निबंध
(B) कहानी
(C) कविता
(D) भाषण
2. “मछली” पाठ के लेखक कौन है ?
(A) भीमराव अम्बेडकर
(B) नलिन विलोचन शर्मा
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) विनोद कुमार शुक्ल
3. विनोद कुमार शुक्ल का जन्म कब हुआ था ?
(A) 14 अप्रैल 1891
(B) 6 दिसम्बर 1823
(C) 1 जनवरी 1937
(D) 4 फरवरी 1938
4. विनोद कुमार शुक्ल किस विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर थे ?
(A) इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय
(B) गवर्नमेंट हायर सेकेंड्री स्कूल
(C) लखनऊ विश्वविद्यालय
(D) दिल्ली विश्वविद्यालय
5. विनोद कुमार शुक्ल का पहला कविता संग्रह कौन था ?
(A) ‘खिलेगा तो देखेंगे’
(B) ‘दीवार में एक खिड़की रहती थी’
(C) ‘नौकर की कमीज’
(D) ‘लगभग जयहिंद’
6. ‘नौकर की कमीज’, ‘खिलेगा तो देखेंगे’ और ‘दीवार में एक खिड़की रहती थी’ किसकी उपन्यास है ?
(A) रामविलास शर्मा
(B) नलिन विलोचन शर्मा
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) विनोद कुमार शुक्ल
7. ‘पेड़ पर कमरा’ और ‘महाविद्यालय’ किसकी दो प्रसिद्ध कहानी संग्रह है?
(A) रामविलास शर्मा
(B) मैक्समूलर
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) विनोद कुमार शुक्ल
8. विनोद कुमार शुक्ल को ‘रघुवीर सहाय स्मृति पुरस्कार’ कब मिला था?
(A) 1972
(B) 1982
(C) 1992
(D) 1994
9. विनोद कुमार शुक्ल को साहित्य अकादमी पुरस्कार कब मिला था ?
(A) 1972
(B) 1990
(C) 1992
(D) 1999
10. “मछली” कहानी किस कहानी संग्रह से लिया गया है ?
(A) महाविद्यालय
(B) नौकर की कमीज
(C) खिलेगा तो देखेंगे
(D) इनमें से कोई नहीं
11. “मछली” कहानी में किस वर्ग का वर्णन है ?
(A) उच्च मध्यवर्गीय
(B) निम्न मध्यवर्गीय
(C) मध्यवर्गीय
(D) इनमें से कोई नहीं
12. बच्चे मछली लेकर कहाँ घुस गए ?
(A) एक चौड़ी गली में
(B) एक पतली गली में
(C) एक छोटी गली में
(D) एक छोटा-सा घर में
13. पिताजी ने बाजार से कितनी मछलियाँ खरीदी थी ?
(A) तीन
(B) चार
(C) आठ
(D) दो
14. तीन मछलियों में कितनी मछली मरी हुई थी ?
(A) एक मछली
(B) दो मछली
(C) तीनों मछली
(D) कोई मछली मरी हुई नहीं थी
15. लेखक अपने पिता से क्या माँगना चाहता था ?
(A) हाथी
(B) घोड़ा
(C) मछली
(D) मुर्गी
16. बच्चों के मन में मछली के प्रति क्या अभिलाषा थी ?
(A) एक मछली को कुएँ में डालकर बड़ा करने की
(B) दो मछली को कुएँ में डालकर बड़ा करने की
(C) तीनों मछली को कुएँ में डालकर बड़ा करने की
(D) बच्चों के मन में मछली के प्रति कोई अभिलाषा नहीं थी
17. संतू कौन था ?
(A) लेखक का बड़ा भाई
(B) लेखक का छोटा बहन
(C) लेखक का छोटा भाई
(D) लेखक के पिताजी
18. संतू भीगने से बचने के लिए कहाँ खड़ा हो गया था ?
(A) छाता के नीचे
(B) मकान के नीचे
(C) तिरपाल के नीचे
(D) इनमें से कोई नहीं
19. लेखक मछलियों को लेकर कहाँ चले गए ?
(A) नदी में
(B) नहानघर में
(C) तालाब में
(D) रसोईघर में
20. लेखक और संतू ने मछलियों को कहाँ रखा था ?
(A) टप में
(B) डब्बा में
(C) बाल्टी में
(D) इनमें से कोई नहीं
21. मोहरा क्या है ?
(A) तालाब
(B) नदी
(C) नहर
(D) व्यक्ति
22. मोहरा नदी शहर से कितनी मील दूर पर स्थित थी ?
(A) 2 मील
(B) 3 मील
(C) 4 मील
(D) 10 मील
23. संतू काँप रहा था ?
(A) ठंड से
(B) साँप के डर से
(C) भूत-प्रेत के डर से
(D) इनमें से कोई नहीं
24. संतू किससे डरता था ?
(A) साँप से
(B) भूत-प्रेत से
(C) पानी से
(D) मछली से
25. मछली छूते हुए कौन हिचक रहा था ?
(A) लेखक
(B) संतू
(C) भग्गू
(D) दीदी
26. लेखक के घर मछली कौन खाता था ?
(A) उनके माताजी
(B) उनके पिताजी
(C) लेखक के पुत्र
(D) लेखक के पत्नी
27. लेखक को मछली खाने से किसने मना किया था ?
(A) दोस्त ने
(B) भाई ने
(C) माँ ने
(D) पिता ने
28. किसने कहा था कि “मरी मछली की आँख में आदमी की परछाईं नहीं दिखती।” ?
(A) दीदी ने
(B) भाई ने
(C) माँ ने
(D) पिता ने
29. मछली के लिए मसाला कौन पीस रही थी ?
(A) लेखक के बहन
(B) लेखक के माँ
(C) लेखक के पत्नी
(D) नौकरानी
30. मछली कौन काटता था ?
(A) लेखक
(B) संतू
(C) भग्गू
(D) दीदी
31. मछलियाँ कहाँ काटी जाती थी ?
(A) पाटे पर
(B) जमीन पर
(C) घाट पर
(D) इनमें से कोई नहीं
32. लेखक के घर में भग्गू कौन था ?
(A) गुलाम
(B) नौकर
(C) चौकीदार
(D) इनमें से कोई नहीं
34. संतू मछली लेकर क्यों भागा था ?
(A) खेलने के लिए
(B) कुएँ में डालने के लिए
(C) खाने के लिए
(D) बाँटने के लिए
35. “अरे! अरे! अरे!” कहता हुआ संतू के पीछे-पीछे कौन भागा ?
(A) लेखक
(B) पिताजी
(C) भग्गू
(D) दीदी
36. घर में कौन सिसक-सिसक कर रो रही थी ?
(A) दीदी
(B) लेखक के माँ
(C) लेखक के पत्नी
(D) नौकरानी
37. मछली की तरह कौन तड़प रही थी ?
(A) दीदी
(B) लेखक के माँ
(C) लेखक के पत्नी
(D) नौकरानी
38. “मछली” कहानी में दीदी का प्रेमी कौन था ?
(A) नरेश
(B) सुरेश
(C) सुरेन
(D) नरेन
39. पिताजी किससे नाराज थे ?
(A) लेखक से
(B) संतू से
(C) भग्गू से
(D) नरेन से
40. “भग्गू ! अगर नरेन घर में घुसे तो साले के हाथ पैर तोड़ बाहर फेंक देना। बाद में जो होगा मैं भुगत लूँगा।” यह दहाड़कर किसने कहा था ?
(A) लेखक ने
(B) संतू ने
(C) लेखक के पिताजी ने
(D) इनमें से कोई नहीं
41. परिवार के किस सदस्य में मछली जैसी समानता दिखाई पड़ती है ?
(A) लेखक में
(B) पिताजी में
(C) भग्गू में
(D) दीदी में
42. पूरे घर में कैसी गंध आ रही थी ?
(A) मछलियों की जैसी
(B) चिकन की जैसी
(C) सब्जी की जैसी
(D) परफ्यूम की जैसी
43. “मछली” किस प्रकार की कहानी है ?
(A) वैज्ञानिक
(B) सामाजिक
(C) मनोवैज्ञानिक
(D) इनमें से कोई नहीं
44. लेखक के परिवार में कितने सदस्य थे ?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (Long Answer Question)
Q) झोले में मछलियाँ लेकर बच्चे दौड़ते हुए पतली गली में क्यों घुस गए ?
उत्तर — झोले में मछलियाँ लेकर बच्चे दौड़ते हुए पतली गली में घर जल्दी पहुँचने के कारण घुस गए । क्योंकि पतला गली से इनके घर की दूरी काफी नजदीक थी तथा वर्षा होने के कारण चारों तरफ बाजार में भगदड़ मची हुई थी ।
Q) मछलियों को लेकर बच्चों की क्या अभिलाषा थी ?
उत्तर — मछलियों को लेकर बच्चों की अभिलाषा इनके साथ खेलने की थी । बच्चे मछली को कुँआ में डाल देना चाहते थे और अपनी इच्छा अनुसार उसे कुँआ से बाल्टी के द्वारा निकालकर खेलना चाहते थे ।
Q) मछली के बारे में दीदी ने क्या जानकारी दी थी ? बच्चों ने उसकी परख कैसे की ?
उत्तर — मछली के बारे में दीदी ने यही जानकारी दी थी कि मरी हुई मछली के आँखों में कोई परछाई नहीं बनती है लेकिन जीवित मछली के आँखों में परछाई बनती है । बच्चों ने इसकी परख मछली के आँखों में अपनी परछाई देखकर की ।
Q) मछली और दीदी में क्या समानता दिखलाई पड़ी ? स्पष्ट करें ।
उत्तर — मछली और दीदी में यही समानता दिखाई पड़ी कि जिस प्रकार से मछली जल से निकलने के बाद अपने प्राणों के लिए छटपटाती है ठीक उसी प्रकार से दीदी मछली के काटने जाने के कारण उसके दुखों से छटपटाती है ।
Q) संतु के विरोध का क्या अभिप्राय है ?
उत्तर — संतु के विरोध का यही अभिप्राय है कि संतु हर हाल में मछली के प्राणों की रक्षा करना चाहता था । इसलिए संतु भग्गु से मछली लेकर कुँआ में डालना चाहता था ।
– : समाप्त : –