Class 10th Hindi : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Class 10th हिंदी अध्याय 2 “विष के दाँत”
वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Multiple Choice Questions)
1. ‘विष के दाँत’ कहानी के रचयिता कौन है ?
(A) अमरकांत
(B) मैक्समूलर
(C) नलिन विलोचन शर्मा
(D) यतीन्द्र मिश्र
2. ‘विष के दाँत’ शीर्षक पाठ की विधा है ?
(A) कहानी
(B) डायरी
(C) निबंध
(D) रेखाचित्र
3. नलिन विलोचन शर्मा का जन्म कब हुआ था ?
(A) 18 फरवरी 1916
(B) 18 मार्च 1916
(C) 8 जनवरी 1916
(D) 12 फरवरी 1916
4. नलिन विलोचन शर्मा जी के पिता का नाम क्या था ?
(A) स० हि० वा० अज्ञेय
(B) शरत् चन्द्र चट्टोपाध्याय
(C) रामगोपाल शर्मा
(D) महामहोपाध्याय पंडित रामावतार शर्मा
5. नलिन विलोचन शर्मा का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) मुजफ्फरपुर, बिहार
(B) पटना, बिहार
(C) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
(D) कानपुर, उत्तर प्रदेश
6. नलिन विलोचन शर्मा का निधन कब हुआ ?
(A) 12 मई 1961
(B) 12 सितंबर 1961
(C) 12 फरवरी 1916
(D) 12 नवम्बर 1961
7. नलिन विलोचन शर्मा कैसे लेखक थे ?
(A) वैज्ञानिक
(B) हास्य-व्यंग्य लेखक
(C) आलोचक
(D) अनुवादक
8. लेखक नलिन विलोचन शर्मा की माता का नाम क्या था ?
(A) लीलावती शर्मा
(B) रत्नावती शर्मा
(C) कमलावती शर्मा
(D) प्रभावती शर्मा
9. विष के दाँत कहानी में किस कुसंस्कार का उदाहरण मिलता है ?
(A) लिंग-भेद
(B) जाति-प्रथा
(C) सती-प्रथा
(D) बाल विवाह
10. सेन साहब की नई मोटरकार किस रंग की थी ?
(A) नीली
(B) लाल
(C) उजली
(D) काली
11. सेन साहब की मोटरकार की कीमत कितनी थी ?
(A) साढ़े नौ हजार
(B) साढ़े सात हजार
(C) साढ़े आठ हजार
(D) साढ़े सात लाख
12. सेन साहब की आँखों का तारा कौन है ?
(A) खोखा
(B) खोखी
(C) कार
(D) उपयुक्त सभी
13. ‘मैं तो खोखा को इंजीनियर बनाने जा रहा हूँ।’ यह कथन किसका है ?
(A) मिस्टर सिंह का
(B) मुकर्जी साहब का
(C) गिरधर लाल का
(D) सेन साहब का
14. सेन साहब के कितने बच्चे थे ?
(A) चार
(B) सात
(C) छः
(D) पाँच
15. मदन किसका बेटा था ?
(A) पत्रकार महोदय का
(B) ड्राइवर का
(C) गिरधर लाल का
(D) मुकर्जी साहब का
16. गिरधर लाल सेन साहब की फैक्ट्री में क्या था ?
(A) किरानी
(B) ड्राइवर
(C) चौकीदार
(D) नौकर
17. मदन के लिए क्या खाना मामूली बात थी ?
(A) मिठाई
(B) मार
(C) फटकार
(D) दुत्कार
18. सीमा, रजनी, आलो, शेफाली और आरती – ये पाँचों किनकी बेटियाँ थी ?
(A) लेखक की
(B) सेन साहब की
(C) गिरधर लाल की
(D) इनमें से कोई नहीं
19. मोटर को कोई खतरा हो सकता था तो
(A) सीमा से
(B) शेफाली से
(C) मदन से
(D) खोखा से
20. “महल और झोपड़ी वालों की लड़ाई में अकसर महल वाले ही जीतते हैं, पर उसी हालत में, जब दूसरे झोपड़ी वाले उनकी मदद अपने खिलाफ करते हैं।” यह किस पाठ की पंक्ति है?
(A) बहादुर
(B) शिक्षा और संस्कृति
(C) मछली
(D) विष के दाँत
21. ‘संत परंपरा और साहित्य’ किसकी रचना है ?
(A) नलिन विलोचन शर्मा
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) गुणाकर मुले
(D) यतीन्द्र मिश्र
22. हिंदी कविता में प्रपद्यवाद के प्रवर्तक कौन है ?
(A) अशोक वाजपेयी
(B) अमरकांत
(C) नलिन विलोचन शर्मा
(D) यतीन्द्र मिश्र
23. जीवन के नियमों का अपवाद था ।
(A) बेटियाँ
(B) खोखा
(C) कार
(D) मदन
24. ‘साहित्य का इतिहास दर्शन’ किसकी रचना है ?
(A) यतीन्द्र मिश्र
(B) अमरकांत
(C) नलिन विलोचन शर्मा
(D) गाँधीजी
25. खोखा का नाम क्या था ?
(A) मदन
(B) काशू
(C) गिरधर
(D) शोख
26. “ऐसे ही लड़के आगे चलकर गुण्डे, चोर, डाकू बनते हैं।” यह पंक्ति कहानी के किस पात्र ने कही है ?
(A) सेन साहब की धर्मपत्नी
(B) गिरधर
(C) सेन साहब
(D) शोफर
27. सीमा, रजनी, आलो, शेफाली और आरती ये पाँचों किसकी बहनें थी ?
(A) लेखक की
(B) सेन साहब की
(C) मदन की
(D) खोखा की
28. ‘साहित्य तत्त्व और आलोचना’ किसकी रचना है ?
(A) नलिन विलोचन शर्मा
(B) अमरकांत
(C) अशोक वाजपेयी
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी
29. नलिन विलोचन शर्मा द्वारा लिखित कहानी निम्न में से कौन हैं ?
(A) मछली
(B) भारतीय लिपियों की कहानी
(C) अक्षरों की कहानी
(D) विष के दाँत
30. खोखा के दाँत किसने तोड़े ?
(A) मदन ने
(B) सेन साहब ने
(C) मदन के दोस्तों ने
(D) गिरधर ने
31. ‘स्पेयर द रॉड ऐण्ड स्पॉयल द चाइल्ड।’ विष के दाँत कहानी में यह कथन किसकी है ?
(A) लेखक की
(B) सेन साहब की
(C) मदन की
(D) खोखा की
32. सन् 1959 में नलिन विलोचन शर्मा किस विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग में अध्यक्ष पद पर नियुक्त हुए ?
(A) पटना विश्वविद्यालय
(B) राँची विश्वविद्यालय
(C) दिल्ली विश्वविद्यालय
(D) कोलकाता विश्वविद्यालय
33. सेन साहब अपने बेटे यानी खोखा को क्या बनाना चाहते थे ?
(A) डॉक्टर
(B) इंजीनियर
(C) वकील
(D) प्रशासनिक अधिकारी
34. मिस्टर सिंह के कार के चक्के की हवा किसने निकाली ?
(A) मदन ने
(B) मदन के दोस्तों ने
(C) काशू ने
(D) ड्राइवर ने
35. सेन साहब की कितनी लड़कियाँ थी ?
(A) चार
(B) सात
(C) पाँच
(D) छः
36. ‘दृष्टिकोण’ किसकी रचना है ?
(A) गाँधीजी
(B) गुणाकर मुले
(C) अशोक वाजपेयी
(D) नलिन विलोचन शर्मा
37. किसके अनुसार सेनों ने सिद्धांतों को भी बदल दिया था ?
(A) मदन के अनुसार
(B) खोखा के अनुसार
(C) बेटियों के अनुसार
(D) गिरधर के अनुसार
38. ‘ऐसे ही लड़के आगे चलकर गुण्डे, चोर और डाकू बनते हैं।’ यहाँ सेन साहब ने कैसे लड़कों की बात कही है ?
(A) काशू जैसे
(B) शोफर जैसे
(C) मदन जैसे
(D) इनमें से कोई नहीं
39. कौन धूल में पड़ोसियों के साथ लट्टू नचा रहा था ?
(A) काशू
(B) मदन
(C) गिरधर
(D) सेन साहब का ड्राइवर
40. खोखा ने मदन के कितने दाँत तोड़ डाले ?
(A) चार
(B) तीन
(C) दो
(D) एक भी नहीं
41. इसी उम्र में नौकरों पर, अपनी बहनों पर हाथ चला देता था।
(A) काशू
(B) मदन
(C) गिरधर
(D) सेन साहब
42. कौन अकसर अपने पिता के हाथों पिटता था ?
(A) खोखा
(B) मदन
(C) मदन का दोस्त
(D) इनमें से कोई नहीं
43. सेन साहब की लड़कियाँ कैसी हैं ?
(A) बातूनी
(B) झगड़ालू
(C) कामचोर
(D) सुशील
44. काशू कौन था ?
(A) सेन साहब का बेटा
(B) गिरधर का बेटा
(C) मिस्टर सिंह का बेटा
(D) पत्रकार महोदय का बेटा
45. ‘हंस कौओं की जमात में शामिल होने के लिए ललक गया।’ यहाँ हंस का संबोधन किसके लिए किया गया है ?
(A) खोखा के लिए
(B) मदन के लिए
(C) मदन के दोस्तों के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
46. मदन ने खोखा के कितने दाँत तोड़ डाले ?
(A) चार
(B) तीन
(C) दो
(D) एक
47. खोखा किस भाषा का शब्द है ?
(A) हिन्दी
(B) नेपाली
(C) बंग्ला
(D) उड़िया
48. ‘विष के दाँत’ शीर्षक कहानी समाज के किस वर्ग के अंतर्विरोधों को उजागर करती है ?
(A) उच्चवर्ग
(B) मध्यवर्ग
(C) निम्नवर्ग
(D) इनमें से कोई नहीं
49. ‘विष के दाँत’ शीर्षक पाठ किस कहानी संग्रह से लिया गया है ?
(A) मित्र-मिलन
(B) कुहासा
(C) मौत का नगर
(D) विष के दाँत तथा अन्य कहानियाँ
50. आलोचकों के अनुसार, प्रयोगवाद का वास्तविक प्रारंभ किनकी कविताओं से हुआ ?
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(D) नलिन विलोचन शर्मा
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (Long Answer Question)
Q) सेन साहब के परिवार में बच्चों के पालन पोषण में किए जा रहे लिंग आधारित भेदभाव का अपने शब्दों में वर्णन कीजिए ।
उत्तर — सेन साहब के घर में बच्चों के पालन पोषण में लिंग के आधार पर भेदभाव किया जा रहा था । सेन ने घर में लड़कियों के पढ़ने, खेलने एवं हँसने के लिए अलग नियम बनाए थे जबकि बेटे काशु के लिए अलग नियम थे । काशु जो चाहे वो कर सकता था ।
Q) खोखा किन मामलों में अपवाद था ?
उत्तर — सेन साहब का बेटा खोखा घर में बनाए गए नियम के मामलों में अपवाद था । वह हमेशा अपने मन के अनुसार ही कार्य करता था । परंतु सेन साहब की लड़कियों को ऐसी आजादी नहीं थी ।
Q) मदन और ड्राइवर के बीच के विवाद के द्वारा कहानीकार क्या बताना चाहता है?
उत्तर — मदन और ड्राइवर के बीच के विवाद के द्वारा कहानीकार यह बताना चाहता है कि महल वाले कभी यह नहीं चाहते की झोपड़ी वाले के बच्चे उनके कीमती सामानों के आस-पास भी भटके ।
Q) काशू और मदन के बीच झगड़े का कारण क्या था ? इस प्रसंग के द्वारा लेखक क्या दिखाना चाहते हैं ?
उत्तर — काशु और मदन के बीच झगड़े का कारण लट्टू नचाने का खेल था । इस प्रसंग के द्वारा लेखक यह बताना चाहता है कि झोपड़ी वाले लोग भी अपने अपमान का बदला ले सकते है जैसा कि मदन ने काशु के दाँत तोड़ कर लिया ।
Q) विष के दाँत शीर्षक कहानी की सार्थकता स्पष्ट करें ?
उत्तर — विष के दाँत शीर्षक कहानी की सार्थकता यह है कि जिस प्रकार साँप के मुँह में दो विष के दाँत होते हैं जिसके कारण वह विषैला होता है लेकिन अगर दोनों दाँत तोड़ दिए जाते हैं तो वह विषहीन हो जाता है । ठीक उसी प्रकार काशु विषैले साँप की तरह दूसरों पर रोब जमाता तथा किसी की भी पिटाई कर देता था लेकिन मदन के द्वारा काशु के दो दाँत तोड़े जाने के बाद वह मानो साँप की तरह विषहीन हो गया अर्थात् दूसरों पर रोब जमाना तथा पिटाई करना ही बंद कर दिया ।
– : समाप्त : –
