Class 10th Hindi : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है Class 10th हिंदी अध्याय 1 “दही वाली मंगम्मा” का Objective & Subjective Answer Questions
वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Multiple Choice Questions)
1. श्रीनिवास जी का पूरा नाम है ?
(A) ईश्वर पेटलीकर
(B) एस० रंगराजन
(C) मास्ती वेंकटेश अय्यंगार
(D) साँवर दइया
2. श्रीनिवास जी का जन्म कब हुआ था ?
(A) 6 जून 1891
(B) 6 जून 1991
(C) 14 अप्रैल 1891
(D) 1 जनवरी 1937
3. ‘सण्णा कथेगुलु’ कहानी संकलन किनका है ?
(A) ईश्वर पेटलीकर
(B) सातकोड़ी होता
(C) श्रीनिवास
(D) साँवर दइया
4. श्रीनिवास जी को कौन-सा पुरस्कार प्राप्त हुआ था ?
(A) पद्म पुरस्कार
(B) भारत रत्न पुरस्कार
(C) साहित्य अकादमी पुरस्कार
(D) ज्ञानपीठ पुरस्कार
5. “दही वाली मंगम्मा” कहानी कहाँ से ली गई है ?
(A) राजस्थानी कहानियाँ से
(B) कन्नड़ कहानियाँ से
(C) उड़िया कहानियाँ से
(D) तमिल कहानियाँ से
6. “दही वाली मंगम्मा” कहानी को किसने अनुवाद किया है ?
(A) बी० आर० नारायण
(B) के० ए० जमुना ने
(C) गोपालदास नागर
(D) स्वयं कहानीकार ने
7. “दही वाली मंगम्मा” कहानी के लेखक कौन है ?
(A) ईश्वर पेटलीकर
(B) सातकोड़ी होता
(C) श्रीनिवास
(D) साँवर दइया
8. “दही वाली मंगम्मा” कैसी कहानी है ?
(A) सामाजिक
(B) साधारण
(C) मनोवैज्ञानिक
(D) इनमें से कोई नहीं
9. “दही वाली मंगम्मा” पाठ के प्रमुख पात्र कौन है ?
(A) मंगम्मा
(B) नंजम्मा
(C) रंगप्पा
(D) इनमें से कोई नहीं
10. मंगम्मा किस शहर में दही बेचा करती थी ?
(A) कोयम्बतूर में
(B) मंगलूर में
(C) बेंगलूर में
(D) चेन्नई में
11. मंगम्मा लेखक के घर में दही दिया करती है ?
(A) नकदी में
(B) उधार पर
(C) बारी से
(D) मुक्त में
12. बेंगलूर की तरह दूसरे शहरों में रोज आकर दही देना और महीने के बाद पैसे लेने को क्या कहते हैं?
(A) भारी
(B) बोरी
(C) बारी
(D) तारी
13. मंगम्मा की घनिष्ठता किससे से हुई थी?
(A) लेखक के पत्नी से
(B) लेखक के बहु से
(C) लेखक के बेटी से
(D) लेखक से
14. मंगम्मा के गांव का नाम क्या था ?
(A) अवलूर
(B) वेंकटपुर
(C) संबलपुर
(D) रामपुर
15. मंगम्मा क्या बेचती थी ?
(A) बादाम
(B) दही
(C) फल-सब्जी
(D) खिलौने
16. मंगम्मा क्या खाती थी ?
(A) खैनी
(B) गुटका
(C) पान-सुपारी
(D) इनमें से सभी
17. मंगम्मा थी?
(A) एक समझदार नारी
(B) एक विधवा नारी
(C) एक चालक नारी
(D) इनमें से कोई नहीं
18. “मर्दों का मन बड़ा चंचल होता है।” यह पंक्ति किस पाठ से ली गई है ?
(A) धरती कब तक घूमेगी से
(B) नगर से
(C) ढहते विश्वास से
(D) दही वाली मंगम्मा से
19. “कोई और होती तो यह सोचकर खुश हो जाती कि घरवाले ने तो पसंद नहीं किया पर कोई तो पसंद करने वाला मिला । पर मैंने अपना धरम नहीं छोड़ा।” यह पंक्ति किस पाठ से ली गई है ?
(A) धरती कब तक घूमेगी से
(B) माँ से
(C) ढहते विश्वास से
(D) दही वाली मंगम्मा से
20. मंगम्मा लेखक के घर कितने दिनों बाद आई ?
(A) 10 दिन
(B) 15 दिन
(C) 20 दिन
(D) 30 दिन
21. मंगम्मा से मिठाई की पुड़िया कौन उठा लिया था ?
(A) तोता
(B) मयना
(C) कौआ
(D) कबूतर
22. कहावत के अनुसार कौवे से आदमी का स्पर्श होने से क्या होता है ?
(A) जान का खतरा (B) जतरा खराब
(C) भाग खुल जाना (D) इनमें से कोई नहीं
23. मंगम्मा ने “बित्ते भर का छोरा” किसे कहा है ?
(A) अपने बेटे को (B) अपने पोते को
(C) अपने बेटी को (D) अपने पोती को
24. मंगम्मा के बहू का क्या नाम था ?
(A) नंजम्मा (B) रंजम्मा (C) रंगप्पा (D) खंजम्मा
25. मंगम्मा के कितने बेटे थे ?
(A) एक (B) दो (C) तीन (D) चार
26. मंगम्मा के कितने पोते थे ?
(A) एक (B) दो (C) तीन (D) चार
27. मंगम्मा के पोते की पिटाई किसने की थी ?
(A) मंगम्मा की सास ने
(B) मंगम्मा की बहू ने
(C) मंगम्मा के बेटे ने
(D) मंगम्मा की बेटी ने
28. मंगम्मा ने अपने बेटे से अलग कब से हो गई ?
(A) दोपहर से ही
(B) शाम से ही
(C) सुबह से ही
(D) रात से ही
29. रंगप्पा कौन था ?
(A) एक शराबी व्यक्ति
(B) एक धनी व्यक्ति
(C) एक जुआरी व्यक्ति
(D) एक गरीब व्यक्ति
30. मंगम्मा को रंगप्पा कहाँ मिलता था ?
(A) अमराई के कुआँ के पास
(B) गाँव के कुआँ के पास
(C) जंगल के कुआँ के पास
(D) खेत के कुआँ के पास
31. रंगप्पा किससे कर्ज माँग रहा था ?
(A) मंगम्मा से
(B) मंगम्मा की बहू से
(C) मंगम्मा के बेटे से
(D) मंगम्मा के पोते से
32. रंगप्पा क्या बेचता था ?
(A) ज्वार
(B) दही
(C) बाजरा
(D) रागी (मडुआ)
33. मंगम्मा अपना पैसा कहाँ रखना चाहती थी ?
(A) बैंक में
(B) लेखक के पास
(C) बेटे के पास
(D) रंगप्पा के पास
34. मंगम्मा अकसर रास्ते में किससे डरती थी ?
(A) भूत-प्रेत से
(B) साँप से
(C) रंगप्पा से
(D) अकेलेपन से
35. मंगम्मा अपने बेटे पतोहू से कितने दिनों तक अलग रही थी ?
(A) 10 दिन
(B) 15 दिन
(C) 20 दिन
(D) 30 दिन
36. लेखक के घर से मंगम्मा का घर कितना दूरी पर था ?
(A) 1 मील
(B) 2 मील
(C) 3 मील
(D) 5 मील
37. मंगम्मा को किससे विवाद था ?
(A) बेटे से
(B) बहू से
(C) रंगप्पा से
(D) पड़ोसी से
38. मंगम्मा के बाद दही बेचने का काम कौन करने लगी ?
(A) उसकी बहु
(B) उसका बेटा
(C) उसकी बेटी
(D) उसका पति
39. नंजम्मा मंगम्मा की क्या थी ?
(A) बेटी
(B) बहू
(C) सास
(D) पोती
40. मंगम्मा के परिवार में कुल कितने सदस्य थे?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) अकेली थी
41. नंजम्मा ने अपनी सास को मनाने के लिए सहारा ली थी ?
(A) अपने बेटे की
(B) अपने पति के
(C) अपने बेटी की
(D) इनमें से कोई नहीं
42. श्रीनिवास जी का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) अवलूर, कर्नाटक में
(B) कोल्लार, कर्नाटक में
(C) बेंगलूर, कर्नाटक में
(D) मदुरै, तमिलनाडु में
विषयनिष्ठ प्रश्न (Subjective Answer Questions)
– : समाप्त : –