Class 10th Sanskrit : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है Class 10th संस्कृत अध्याय 5 “भारत महिमा” का Objective & Subjective Answer Questions
वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Multiple Choice Questions)
1. ‘भारत महिमा’ पाठ कहाँ से उद्धत है ?
(A) पुराण
(B) रामायण
(C) महाभारत
(D) भगवद्गीता
2. किसकी महिमा सर्वत्र गायी जाती है ?
(A) श्रीलंका
(B) बांग्लादेश
(C) भारत
(D) भूटान
3. किस देश को धरती पर स्वर्ग कहा जाता है ?
(A) श्रीलंका
(B) भारत
(C) नेपाल
(D) भूटान
4. ‘भारत-महिमा’ पाठ में कुल कितने पद्य (श्लोक) हैं ?
(A) चार
(B) छः
(C) पाँच
(D) सात
5. ‘भारतमहिमा’ पाठ में पुराणों से कितने पद्य संकलित हैं ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
6. ‘भारत-महिमा’ पाठ में कितने पद्य आधुनिक हैं ?
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 7
7. ‘गायन्ति देवाः …. पुरुषाः सुरत्वात्।’ यह पद्म किस पुराण से संकलित है ?
(A) नारद पुराण
(B) भागवत् पुराण
(C) विष्णु पुराण
(D) गरूड़ पुराण
8. ‘अहो अमीषां किमकारि …… स्पृहा हि नः।’ यह पद्य किस पुराण से संकलित है ?
(A) भागवत् पुराण
(B) मार्कण्डेय पुराण
(C) विष्णु पुराण
(D) नारद पुराण
9. कौन गीत गाते हैं ?
(A) मनुष्य
(B) देवता
(C) दानव
(D) छात्र
10. किसके गीत देवता भी गाते हैं ?
(A) पाकिस्तान के
(B) चीन के
(C) यूनान के
(D) भारत के
11. कहाँ जन्म लेने वाले मनुष्य धन्य होते हैं ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) यूनान
(D) नेपाल
12. भारत की शोभा से कौन प्रसन्न होते हैं ?
(A) ईश्वर
(B) दैत्य
(C) आलसी
(D) क्रोधी
13. किस देश में देवता बार-बार जन्म लेना चाहते हैं ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) यूनान
(D) नेपाल
14. देवता भारत में बार-बार क्यों जन्म लेना चाहते हैं ?
(A) भारत की सेवा के लिए
(B) मनुष्यों की सेवा के लिए
(C) हरि की सेवा के लिए
(D) मां की सेवा के लिए
15. किसकी शोभा से ईश्वर प्रसन्न होते हैं ?
(A) मनुष्य की
(B) बिहार की
(C) भारत की
(D) महलों की
16. कहाँ जन्म लेने वाले मनुष्य देवता समान हो जाते हैं ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) यूनान
(D) नेपाल
17. स्वर्ग और मोक्ष प्रदान करने वाली भूमि कौन है ?
(A) श्रीलंका भूमि
(B) भारत भूमि
(C) नेपाल भूमि
(D) भूटान भूमि
18. हमारी मातृभूमि (भारतभूमि) कैसी है ?
(A) विशाला
(B) वत्सला
(C) निर्माण
(D) तीनों
19. किस देश में भिन्न-भिन्न जाति धर्म के लोग एकता की भावना से रहते हैं ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) यूनान
(D) नेपाल
20. भारतभूमि किससे सदा सेवित है ?
(A) नदियों से
(B) पर्वतों से
(C) सागरों से
(D) इन सभी से
21. कौन-सा देश जगत गौरव (संसार का गौरव) है ?
(A) भारत
(B) बांग्लादेश
(C) फ्रांस
(D) नेपाल
22. भारत के प्रति हमारी भावना कैसी होनी चाहिए ?
(A) आदर्श देशभक्ति की
(B) सेवा की
(C) आसक्ति की
(D) कोई भावना नहीं
23. हमें सदैव किसकी पूजा करनी चाहिए ?
(A) श्रीलंका की
(B) भारत की
(C) नेपाल की
(D) भूटान की
24. ‘भारत-महिमा’ पाठ का प्रथम पद्म किस पुराण से संकलित है ?
(A) भागवत पुराण
(B) नारद पुराण
(C) विष्णु पुराण
(D) गरूड़ पुराण
25. ‘भारत-महिमा’ पाठ का द्वितीय श्लोक किस पुराण से संकलित है ?
(A) भागवत पुराण
(B) पद्म पुराण
(C) विष्णु पुराण
(D) वायु पुराण
26. स्वर्गापवर्गास्पदमार्गभूते देश कौन-सा है ?
(A) श्रीलंका
(B) नेपाल
(C) बर्मा
(D) भारत
27. ‘विशालधरा’ किस देश को कहा गया है?
(A) श्रीलंका
(B) मलेशिया
(C) इंडोनेशिया
(D) भारत
28. ‘सदा …… सागरै रम्यरुपा।’ रिक्त स्थान में कौन-सा पद होगा ?
(A) सेविता
(B) वन्दिता
(C) नंदिता
(D) सविता
29. विभिन्न जाति और धर्म के लोग भारत में कैसे रहते हैं ?
(A) एकत्व भाव से
(B) वैमनस्य भाव से
(C) शत्रुत्व भाव से
(D) कपट भाव से
30. ‘भवन्ति …… पुरुषाः सुरत्वात्।’ रिक्त स्थान में कौन-सा पद होगा?
(A) ते
(B) भूयः
(C) देवाः
(D) गायन्ति
31. ‘भारतमहिमा’ पाठ में किस देश की महिमा का वर्णन किया गया है?
(A) नेपाल
(B) श्रीलंका
(C) भारत
(D) अमेरिका
32. हम सबों में भारतवर्ष के प्रति क्या होनी चाहिए ?
(A) गुरुभक्ति
(B) पितृभक्ति
(C) देवभक्ति
(D) देशभक्ति
33. भारतीय धरा कैसी है?
(A) अशोभना
(B) विशाला
(C) अशोभनीया
(D) मलीना
34. ‘जगतगौरवं …… शोभनीयं’ रिक्त स्थान में कौन-सा पद होगा ?
(A) भारतं
(B) जनानां
(C) धरा
(D) इयं
35. ‘गायन्ति देवाः ………. गीतकानि’ रिक्त स्थान में कौन-सा पद होगा?
(A) भूयः
(B) किल
(C) भारतं
(D) हरि
36. इयं निर्मला …… मातृभूमिः’ रिक्त स्थान में कौन-सा पद होगा ?
(A) विशाला
(B) रमणीया
(C) वत्सला
(D) शोभना
36. एतत् भारतम् …… सदा पूजनीयम्’ रिक्त स्थान को उचित पद से भरें।
(A) माम्
(B) अहम्
(C) अस्माभिः
(D) मयि
विषयनिष्ठ प्रश्न (Subjective Answer Questions)
1. ‘भारत महिमा’ पाठ में किन-किन पुराणों से पद्य संकलित हैं ?
उत्तर — ‘भारत महिमा’ पाठ में प्रथम पद्य विष्णु पुराण से तथा दुसरा पद्य भागवत पुराण से संकलित हैं। इस पाठ में अंतिम के तीन पद्म आधुनिक हैं।
2. भारतीय लोगों की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशेषता क्या है ?
उत्तर — भारतीय लोगों की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि ये जाति और धर्म में बिना भेदभाव किए एकताभाव से रहते हैं। इनकी देशभक्ति श्रेष्ठ और आदर्श है। स्वर्ग और मोक्ष प्रदान करने वाली भारत भूमि में जन्म लेने वाले ये लोग धन्य होते हैं और ये हरि की सेवा करने वाले होते हैं।
3. देवगण किसका गीत गाते हैं और क्यों ?
उत्तर — देवगण भारत के गीत गाते हैं क्योंकि यह भूमि स्वर्ग और मोक्ष प्रदान करने वाली है। यहाँ जन्म लेने वाले पुरुष देवता समान हो जाते हैं। भारत ईश्वर के द्वारा बनाया गया एक सुंदर देश है। इसकी शोभा देखकर स्वयं हरि प्रसन्न होते है। यहाँ जन्म लेने वाले मनुष्य हरि की सेवा करने वाले होते हैं।
4. देवता भारत में बार-बार जन्म लेने की इच्छा क्यों रखते हैं ?
उत्तर — देवगण भारत भूमि में बार-बार जन्म लेने की इच्छा रखते हैं क्योंकि इससे उन्हें हरि की सेवा करने का अवसर मिलता है।
5. ‘भारतमहिमा’ पाठ के आधार पर हमारी मातृभूमि कैसी है ?
अथवा, भारतभूमि कैसी है और यहाँ कौन लोग रहते हैं ?
उत्तर — हमारी मातृभूमि (भारतभूमि) हमेशा से पवित्र और ममतामयी रही है। यह विशाल, रमणीय, निर्मल और शोभनीय है। यहाँ विभिन्न जाति और धर्म के लोग बिना भेदभाव किए एकताभाव से रहते हैं।
6. सभी जनों की देशभक्ति कैसी होनी चाहिए ?
उत्तर — हमारा देश भारत हमारे लिए सदा पूजनीय है। यह जगत का गौरव है। इसलिए हम सभी जनों की देशभक्ति श्रेष्ठ और आदर्श होनी चाहिए। जिससे अन्य देशों के नागरिक हमारा अनुकरण करे।
7. ‘भारत महिमा’ पाठ के आधार पर भारतीय मूल्यों की विशेषता पर प्रकाश डालें।
उत्तर — ‘भारत महिमा’ पाठ में दो पौराणिक तथा तीन आधुनिक पद्य संकलित हैं। भारतभूमि पर जन्म लेने लेकर मनुष्य धन्य होते हैं और हरि की सेवा करते हैं। इससे वे स्वर्ग और मोक्ष को प्राप्त करते हैं। देवता लोग इस देश का गुणगान करते हैं। इस देश में विभिन्न धर्म और जाति के लोग बिना भेदभाव किए एकताभाव से रहते हैं। यहाँ के लोगों की देशभक्ति श्रेष्ठ और आदर्श है जो औरों के लिए अनुकरणीय है।
8. भारत के प्रति हमारी भावना कैसी होनी चाहिए ?
उत्तर — भारत देश जगत का गौरव है। भारत के प्रति हमारी भावना श्रेष्ठ और आदर्श देशभक्ति की होनी चाहिए। भारत भूमि हमारे लिए सदा पूजनीय होनी चाहिए।
9. भारत भूमि का गुणगान करते हुए देवगण क्या कहते हैं ?
उत्तर — भारत भूमि का गुणगान करते हुए देवगण कहते हैं कि वे पुरुष धन्य हैं, जिन्होंने स्वर्ग और मोक्ष प्रदान करने वाली भारत भूमि पर जन्म लिया हैं।
10. ‘भारत महिमा’ पाठ का उद्देश्य क्या है ?
उत्तर — ‘भारत महिमा’ पाठ का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय मूल्यों से परिचय करना है। इस पाठ को पढ़ने के बाद आप जानेंगे कि भारत देश की भूमि सदैव पवित्र और ममतामयी रही है। यहाँ विभिन्न जातियों और धर्मों के लोग बिना भेदभाव किए एकताभाव से रहते हैं। यहाँ के लोगों की देशभक्ति श्रेष्ठ और आदर्श है जो औरों के लिए अनुकरणीय है।
11. भारतभूमि किन-किन से सेवित है ?
उत्तर — हमारी भारतभूमि विशाल और सुंदर है। यह भूमि सागरों, पर्वतों, झरनों और बहती हुई नदियों से सदा सेवित है।
12. ‘भारत महिमा’ पाठ के आधार पर भारत का वर्णन संक्षेप में करें।
अथवा, पठित पाठ के आधार पर भारतवर्ष की प्रमुख विशेषताओं का वर्णन करें।
उत्तर — भारत में जन्म लेने वाले लोग धन्य होते हैं और हरि की सेवा करते हैं। इससे उन्हें स्वर्ग और मोक्ष प्राप्त होता हैं। देवता लोग इस देश का गुणगान करते हैं। इस देश की भूमि सदैव पवित्र और ममतामयी रही है। यहाँ विभिन्न जातियों और धर्मों के लोग बिना भेदभाव किए एकताभाव से रहते हैं। भारतभूमि सागरों, पर्वतों, झरनों और बहती हुई नदियों से सदा सेवित है। यहाँ के लोगों की देशभक्ति श्रेष्ठ और आदर्श है जो औरों के लिए अनुकरणीय है। यह संसार का गौरव है।
– : समाप्त : –





