Class 10th Sanskrit : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है Class 10th संस्कृत अध्याय 2 “पाटलिपुत्रवैभवम्” का Objective & Subjective Answer Questions
वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Multiple Choice Questions)
1. बिहार की राजधानी कहाँ है ?
(A) भागलपुर
(B) नई दिल्ली
(C) बोधगया
(D) पटना
2. पटना का इतिहास कितना वर्ष पुराना है ?
(A) 1500
(B) 2000
(C) 2500
(D) 1000
3. पाटलिपुत्र किस नदी के किनारे/तट पर स्थित है ?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) नर्मदा
(D) सोन
4. ‘कूट्टनीमतम्’ काव्य ग्रंथ किसकी रचना है ?
(A) मेगास्थनीज
(B) दामोदरगुप्त
(C) कालिदास
(D) राजशेखर
5. सरस्वती का कुलगृह कौन-सा महानगर था ?
(A) भागलपुर
(B) पाटलिपुत्र
(C) नालंदा
(D) दरभंगा
6. पाटलिपुत्र किस प्रांत की राजधानी थी?
(A) बिहार
(B) केरल
(C) पश्चिम बंगाल
(D) झारखंड
7. दामोदरगुप्त की काव्य-रचना निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(A) काव्यमीमांसा
(B) कूट्टनीमतम्
(C) मुद्राराक्षस
(D) यात्रा संस्मरण
8. बुद्ध काल में पटना का नाम क्या था?
(A) पाटलिपुत्र
(B) कुसुमपुर
(C) पाटलिग्राम
(D) पुष्पपुर
9. किस महानगर की शोभा पुरंदर (इंद्र) के स्वर्ग के समान थी?
(A) भागलपुर
(B) पाटलिपुत्र
(C) नालंदा
(D) दरभंगा
10. किस ने भविष्यवाणी की कि भविष्य में पाटलिग्राम एक नगर होगा परंतु यह युद्ध, अग्नि और बाढ़ के भय से हमेशा ग्रसित रहेगा?
(A) भगवान महावीर ने
(B) भगवान बुद्ध ने
(C) कालिदास ने
(D) जयदेव ने
11. मेगास्थनीज किस देश का राजदूत था?
(A) रोम
(B) मिस्र
(C) चीन
(D) यूनान
12. मेगास्थनीज पटना किसके समय में आया था?
(A) अशोक के समय में
(B) मुगलवंश काल में
(C) चंद्रगुप्त मौर्य के समय में
(D) अंग्रेजों के समय में
13. यूनान का राजदूत कौन था?
(A) फाह्यान
(B) ह्वेनसांग
(C) मेगास्थनीज
(D) इत्सिंग
14. किस के काल में पाटलिपुत्र महानगर की शोभा और रक्षा-व्यवस्था अति उत्कृष्ट थी?
(A) अशोक के समय में
(B) मुगलवंश के समय
(C) चंद्रगुप्त मौर्य के समय में
(D) अंग्रेजों के समय में
15. किस ने अपने संस्मरण में लिखा है कि चंद्रगुप्त मौर्य के समय पाटलिपुत्र महानगर की शोभा और सुरक्षा व्यवस्था अति उत्कृष्ट थी?
(A) फाह्यान ने
(B) ह्वेनसांग ने
(C) मेगास्थनीज ने
(D) इत्सिंग ने
16. प्रियदर्शी किसे कहा गया है?
(A) चंद्रगुप्त को
(B) अशोक को
(C) भगवान महावीर को
(D) भगवान बुद्ध को
17. राजशेखर ने किस काव्यग्रंथ की रचना की है?
(A) काव्यमीमांसा
(B) काव्यप्रकाश
(C) मुद्राराक्षस
(D) कूट्टनीमतम्
18. किसके समय में पाटलिपुत्र की शोभा और सुरक्षा व्यवस्था और अधिक समृद्ध हुई?
(A) अशोक के समय में
(B) मुगलवंश के समय
(C) चंद्रगुप्त मौर्य के समय में
(D) अंग्रेजों के समय में
19. किस रचना के आधार पर पटना का नाम पाटलिपुत्र प्रचलित हुआ?
(A) काव्यमीमांसा
(B) पाटलपुष्पों की पुत्तलिका
(C) मुद्राराक्षस
(D) कूट्टनीमतम्
20. पाटलिपुत्र में कौमुदी महोत्सव किस ऋतु में मनाया जाता था?
(A) वसंत ऋतु
(B) वर्षा ऋतु
(C) ग्रीष्म ऋतु
(D) शरद् ऋतु
21. ‘परिभूतपुरंदरस्थानम्’ की संज्ञा किसे दी गई है?
(A) पाटलिपुत्र नगर
(B) दिल्ली
(C) गुप्तवंश
(D) बोधगया
22. ‘पाटलिपुत्र वैभवम्’ पाठ में किस शहर का वर्णन है?
(A) पटना
(B) भागलपुर
(C) वाराणसी
(D) दरभंगा
23. पटना में कौमुदी महोत्सव कब धूमधाम से मनाया जाता था?
(A) आंग्ल काल में
(B) मुगलवंश काल में
(C) मौर्य काल में
(D) गुप्तवंश काल में
24. पटना का कौमुदी महोत्सव आज के किस महोत्सव की भांति मनाया जाता था?
(A) सरस्वती पूजा की भांति
(B) गणेशोत्सव की भांति
(C) दुर्गा पूजा की भांति
(D) दीपावली की भांति
25. किस काल में लगभग 1000 वर्षों तक पाटलिपुत्र का विकास रुका रहा?
(A) मध्यकाल में
(B) मौर्य काल में
(C) गुप्त काल में
(D) अंग्रेजों के समय
26. किस काल में पाटलिपुत्र महानगर की शोभा और सुरक्षा व्यवस्था अति उत्कृष्ट थी?
(A) मध्यकाल में
(B) मौर्य काल में
(C) गुप्त काल में
(D) अंग्रेजों के समय
27. मध्यकाल में लगभग 1000 वर्षों तक पाटलिपुत्र का विकास रुका रहा। इसके संकेत किस साहित्य में मिलते है?
(A) काव्यमीमांसा
(B) पाटलपुष्पों की पुत्तलिका
(C) मुद्राराक्षस
(D) कूट्टनीमतम्
28. किस काल में पाटलिपुत्र नगर का उद्धार (deliverance) हुआ?
(A) मुगल वंश काल में
(B) मौर्य काल में
(C) गुप्त काल में
(D) आंग्ल काल में
29. किस काल में पटना का विकास तेजी से हुआ?
(A) मध्यकाल में
(B) मौर्य काल में
(C) गुप्त काल में
(D) अंग्रेजों के समय
30. पाटलिपुत्र पटना के नाम से कब प्रसिद्ध हुआ?
(A) भगवान बुद्ध के समय में
(B) मध्यकाल में
(C) मुगल काल में
(D) अंग्रेजों के शासन काल में
31. पटना शब्द किस शब्द से निकला है?
(A) पटनदेवी
(B) पत्तन
(C) पाटन
(D) पाटल
32. पटना नगर की पालिका देवी कौन है?
(A) सरस्वती देवी
(B) पटन देवी
(C) शीतला देवी
(D) माँ काली
33. ‘पाटलपुष्पों की पुत्तलिका’ रचना के आधार पर पटना का कौन-सा नाम है?
(A) पुष्पपुर
(B) कुसुमपुर
(C) पाटलिपुत्र
(D) पटना
34. पटना के किस दिशा में गंगा नदी प्रवाहित होती है?
(A) पूर्व दिशा में
(B) पश्चिम दिशा में
(C) उत्तर दिशा में
(D) दक्षिण दिशा में
35. महात्मा गांधी सेतु किस नदी के ऊपर बना है?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) नर्मदा
(D) सोन
36. गोलघर कहाँ है?
(A) पटना में
(B) भागलपुर में
(C) वाराणसी में
(D) दरभंगा में
37. तारामंडल कहाँ है?
(A) पटना में
(B) भागलपुर में
(C) वाराणसी में
(D) दरभंगा में
38. पटना में गंगा नदी पर बने सेतु का नाम क्या है?
(A) राजेन्द्र सेतु
(B) गंगा सेतु
(C) गाँधी सेतु
(D) धनुष सेतु
39. एशिया महादेश का सबसे लंबा सड़क पुल कौन है?
(A) जवाहर सेतु
(B) गंगा सेतु
(C) गाँधी सेतु
(D) धनुष सेतु
40. गुरु गोविंद सिंह का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) पटना में
(B) अमृतसर में
(C) वाराणसी में
(D) लाहौर में
41. गुरुद्वारा कहाँ है?
(A) पटना में
(B) अमृतसर में
(C) वाराणसी में
(D) लाहौर में
42. गुरु गोविन्द सिंह का जन्म स्थान किस नाम से प्रसिद्ध है?
(A) गुरूग्राम
(B) गुरुद्वारा
(C) गुरुग्रंथ साहिब
(D) गुरुघर
43. सिखों के दसवें और अंतिम गुरु कौन थे?
(A) गुरु नानक
(B) गुरु तेग बहादुर
(C) गुरु गोविन्द सिंह
(D) गुरु रामदास
44. सिखों के दसवें गुरु (गुरुगोविन्द सिंह) का जन्म स्थल कहाँ है?
(A) पाटलिपुत्र
(B) कलिंग
(C) अमृतसर
(D) गुरुग्राम
45. महात्मा गाँधी सेतु कहाँ है?
(A) पटना में
(B) भागलपुर में
(C) वाराणसी में
(D) दरभंगा में
46. पटना में किस महापुरुष का जन्म हुआ है?
(A) गुरु नानक देव
(B) भगवान महावीर
(C) गुरु गोविन्द सिंह
(D) भगवान बुद्ध
47. गुरु गोविन्द सिंह किस धर्म/संप्रदाय के गुरु थे?
(A) सनातन
(B) ईसाई
(C) सिख
(D) बौद्ध
48. कुसुमपुर या पुष्पपुर किस नगर को कहा गया है?
(A) पाटलिपुत्र को
(B) कलिंग को
(C) उत्कल प्रांत को
(D) अंग प्रदेश को
49. प्राचीन संस्कृत ग्रंथों और पुराणों में पाटलिपुत्र का नाम क्या मिलता है?
(A) पुष्पपुर
(B) कुसुमपुर
(C) पाटलिपुत्र
(D) विकल्प A और B दोनों सही है।
50. गुरु गोविन्द सिंह सिखों के …….. गुरु थे।
(A) पाँचवें
(B) दसवें
(C) अंतिम
(D) दसवें और अंतिम
51. एशिया महादेश का सबसे लंबा सड़क पुल किस नदी पर बना है?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) नर्मदा
(D) सोन
52. ‘मुद्राराक्षस’ ग्रंथ में किस नगर की प्राचीनता के संकेत मिलते है?
(A) दिल्ली
(B) भोजपुर
(C) पटना
(D) दरभंगा
53. अपनी रचना ‘काव्य-मीमांसा’ में पाटलिपुत्र की प्राचीन सरस्वती परंपरा का उल्लेख किसने किया है?
(A) पतंजलि
(B) पाणिनि
(C) वाल्मीकि
(D) राजशेखर
54. ‘सरस्वतीकुलगृहम्’ किसे कहा गया है?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) हस्तिनापुर
(C) पाटलिपुत्र
(D) काशी
55. मध्यकाल में पाटलिपुत्र किस नाम से प्रसिद्ध हुआ ?
(A) पुष्पपुर
(B) कुसुमपुर
(C) अजिमाबाद
(D) पटना
56. ‘पत्तन’ शब्द से बना पाटलिपुत्र का अन्य नाम कौन-सा है?
(A) अजिमाबाद
(B) पटना
(C) पुष्पपुर
(D) कुसुमपुर
57. पाटलिपुत्र का वैभव किसके शासनकाल में अत्यन्त समृद्ध था?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) प्रियदर्शी अशोक
(C) मुगल
(D) गुप्तवंश
58. गोविन्द सिंहः सिखसंप्रदायस्य …… गुरुः आसीत्। रिक्त स्थान को उचित पद से भरें।
(A) दशमः
(B) प्रथमः
(C) अष्टमः
(D) पंचमः
59. ‘ग्रामोऽयं महानगरं भविष्यति किन्तु कलहस्य अग्निदाहस्य जलपूरस्य च भयआत् सर्वदाक्रांतं भविष्यति।’ यह किनकी उक्ति है?
(A) भगवान बुद्ध
(B) भगवान महावीर
(C) चन्द्रगुप्त
(D) समुद्रगुप्त
60. ‘काव्यमीमांसा’ के कवि कौन है?
(A) पाणिनि
(B) दामोदर गुप्त
(C) वररुचिः
(D) राजशेखर
विषयनिष्ठ प्रश्न (Subjective Answer Questions)
1. कौन-कौन से विदेशी यात्री पटना आये थे ?
उत्तर — मेगास्थनीज, फाह्यान, ह्वेनसांग, इत्सिंग आदि विदेशी यात्री पाटलिपुत्र आये थे। इन्होंने अपने-अपने संस्मरण ग्रंथों में पाटलिपुत्र के वैभव का वर्णन किया है।
2. किन-किन विदेशी यात्रियों ने अपने संस्मरण ग्रंथों में पटना का वर्णन किया है ?
उत्तर — मेगास्थनीज, फाह्यान, ह्वेनसांग, इत्सिंग आदि विदेशी यात्रियों ने अपने संस्मरण ग्रंथों में पाटलिपुत्र के वैभव का वर्णन किया है।
3. दामोदरगुप्त कौन थे? इन्होंने पटना के संबंध में क्या लिखा है ?
उत्तर — दामोदरगुप्त संस्कृत साहित्य के रचनाकार थे। इन्होंने अपने काव्य ग्रंथ कूट्टनीमतम् में पटना के संबंध में लिखा है कि पाटलिपुत्र सरस्वती का कुल गृह था। अर्थात् यह नगर विद्वानों की निवास स्थली थी। इस नगर की शोभा इंद्र के स्वर्ग के समान थी।
4. कूट्टनीमतम् काव्य में पटना की क्या विशेषता बताई गई है ?
उत्तर — दामोदरगुप्त ने कूट्टनीमतम् काव्य में पटना की यह विशेषता बताई है कि पाटलिपुत्र सरस्वती का कुल गृह था। अर्थात् यह नगर विद्वानों की निवास-स्थली थी। इस नगर की शोभा इंद्र के स्वर्ग के समान थी।
5. भगवान बुद्ध ने पटना के संबंध में क्या कहा था ?
उत्तर — भगवान बुद्ध के समय पटना को पाटलिग्राम के नाम से जाना जाता था। भगवान बुद्ध ने इसके संबंध में कहा था कि भविष्य में यह एक नगर होगा। परंतु यह झगड़ा, अग्नि और बाढ़ के भय से हमेशा ग्रसित रहेगा।
6. पाटलिग्राम के संबंध में भगवान बुद्ध ने क्या कहा था ?
उत्तर — पाटलिग्राम के संबंध में भगवान बुद्ध ने कहा था कि भविष्य में यह एक नगर होगा। परंतु यह झगड़ा, अग्नि और बाढ़ के भय से हमेशा ग्रसित रहेगा।
7. चंद्रगुप्त मौर्य के समय में पाटलिपुत्र की रक्षा व्यवस्था कैसी थी ?
उत्तर — यूनानी राजदूत मेगास्थनीज ने अपने संस्मरण में लिखा है कि चंद्रगुप्त मौर्य के समय पाटलिपुत्र महानगर की शोभा और सुरक्षा व्यवस्था अति उत्कृष्ट थी।
8. मेगास्थनीज कौन था ? उसने पटना के संबंध में क्या लिखा है ?
उत्तर — मेगास्थनीज यूनान का राजदूत था। वह चंद्रगुप्त मौर्य के समय पाटलिपुत्र आया था। उसने अपने संस्मरण में पटना के संबंध में लिखा है कि चंद्रगुप्त मौर्य के समय पाटलिपुत्र महानगर की शोभा और सुरक्षा व्यवस्था अति उत्कृष्ट थी। प्रियदर्शी अशोक के समय यह नगर और अधिक समृद्ध हुआ।
9. राजशेखर कौन थे ? इन्होंने पटना के संबंध में क्या लिखा है ?
उत्तर — राजशेखर संस्कृत साहित्य के रचनाकार थे। इन्होंने ‘काव्यमीमांसा’ की रचना की थी। इन्होंने अपनी ‘काव्यमीमांसा’ में पटना के संबंध में लिखा है कि पाटलिपुत्र शिक्षा का एक प्राचीन केन्द्र था। यहाँ अनेक संस्कृत विद्वान हुए हैं। यहीं पर पाणिनि, पिंगल, प आदि विद्वानों की परीक्षा ली गई थी।
10. राजशेखर ने पटना का उल्लेख किस रूप में किया है ?
उत्तर — राजशेखर ने अपने ग्रंथ ‘काव्यमीमांसा’ में पटना का उल्लेख शिक्षा के एक प्राचीन केन्द्र के रूप में किया है। यहाँ अनेक संस्कृत विद्वान हुए हैं। यहीं पर पाणिनि, पिंगल, पतञ्जली आदि विद्वानों की परीक्षा ली गई थी।
11. प्राचीन संस्कृत ग्रंथों में पटना के कौन-कौन से विभिन्न नाम मिलते हैं ?
उत्तर — प्राचीन संस्कृत ग्रंथों और पुराणों में पाटलिपुत्र का नाम पुष्पपुर और कुसुमपुर मिलता है। क्योंकि पाटलिपुत्र नगर के समीप फूलों का बहुत उत्पादन होता था। ‘पाटलपुष्पों की पुत्तलिका’ रचना के आधार पर पटना का नाम पाटलिपुत्र प्रचलित हुआ।
12. पाटलिपुत्र शब्द किस आधार पर प्रचलित हुआ ?
उत्तर — प्राचीन संस्कृत ग्रंथ ‘पाटलपुष्पों की पुत्तलिका’ के आधार पर पाटलिपुत्र शब्द प्रचलित हुआ और नगर को इस नाम से जाना गया।
13. पाटलिपुत्र का पुष्पपुर या कुसुमपुर नाम का उल्लेख कहाँ है ?
उत्तर — प्राचीन संस्कृत ग्रंथों तथा पुराणों में पाटलिपुत्र के लिए पुष्पपुर या कुसुमपुर नाम का उल्लेख मिलता है। क्योंकि पाटलिपुत्र नगर के समीप फूलों का बहुत उत्पादन होता था।
14. पाटलिपुत्र में कौमुदी महोत्सव कब मनाया जाता था ? यह आज के किस पर्व से मिलता-जुलता है ?
उत्तर — पाटलिपुत्र में कौमुदी महोत्सव शरद् ऋतु में मनाया जाता था। कौमुदी महोत्सव का समारोह गुप्तवंश के शासन काल में अति प्रचलित था और धूमधाम से मनाया जाता था। यह महोत्सव आज के दुर्गा-पूजा पर्व से मिलता-जुलता है।
15. पटना के मुख्य दर्शनीय स्थलों के नाम का उल्लेख करें।
उत्तर — संग्रहालय, सचिवालय, उच्च न्यायालय, गोलघर, तारामंडल, जैविक उद्यान, मौर्य कालीन अवशेष, महावीर मंदिर, गुरुद्वारा, आदि पटना के मुख्य दर्शनीय स्थल हैं।
16. ‘पाटलिपुत्र वैभवम्’ पाठ के आधार पर यहाँ स्थित दर्शनीय स्थलों पर प्रकाश डालें।
उत्तर — ‘पाटलिपुत्र वैभवम्’ पाठ में पाटलिपुत्र के जिन दर्शनीय स्थलों के बारे में बताया गया है, वे हैं संग्रहालय, सचिवालय, उच्च न्यायालय, गोलघर, तारामंडल, जैविक उद्यान, मौर्य कालीन अवशेष, महावीर मंदिर, गुरुद्वारा, आदि।
17. पटना का गुरुद्वारा किसके लिए और क्यों प्रसिद्ध है ?
उत्तर — पटना का गुरुद्वारा सिखों के लिए प्रसिद्ध है। क्योंकि सिखों के दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह का जन्म पटना में इसी स्थान पर हुआ था। उनके जन्म स्थान को गुरुद्वारा के नाम से जाना जाता है।
18. सिख संप्रदाय के लोगों के लिए पटना क्यों महत्त्वपूर्ण है ?
उत्तर — सिख संप्रदाय के लोगों के लिए पटना बहुत ही महत्त्वपूर्ण है। क्योंकि सिखों के दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह का जन्म पटना में हुआ था। उनका जन्म स्थान गुरुद्वारा के नाम से जाना जाता है। यह सिखों का एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है।
19. प्राचीन काल से ही पाटलिपुत्र कैसे नगर के रूप में प्रसिद्ध है ?
उत्तर — प्राचीन काल से ही पाटलिपुत्र एक समृद्ध एवं वैभवशाली नगर के रूप में प्रसिद्ध है। दामोदरगुप्त ने अपने काव्य कूट्टनीमतम् में स्पष्ट रूप से लिखा है कि पाटलिपुत्र नगर विद्वानों की निवास-स्थली थी। इस नगर की शोभा इंद्र के स्वर्ग के समान थी। मेगास्थनीज ने लिखा है कि चंद्रगुप्त मौर्य के समय पाटलिपुत्र महानगर की शोभा और सुरक्षा व्यवस्था अति उत्कृष्ट थी जो अशोक के समय और अधिक समृद्ध हुई। राजशेखर ने बताया है कि यहाँ अनेक संस्कृत विद्वानों पाणिनि, पिंगल, पतञ्जली आदि की परीक्षा ली गई थी।
20. ‘पाटलिपुत्र वैभवम्’ पाठ का वर्णन चार से पाँच वाक्यों में करें।
उत्तर — प्राचीन काल से ही पाटलिपुत्र नगर अपनी वैभवशाली परंपरा के लिए प्रसिद्ध रहा है। दामोदरगुप्त ने अपने काव्य कूट्टनीमतम् में स्पष्ट रूप से लिखा है कि पाटलिपुत्र नगर विद्वानों की निवास स्थली थी। मेगास्थनीज ने अपने संस्मरण में लिखा है कि चंद्रगुप्त मौर्य के समय इस नगर की शोभा और सुरक्षा व्यवस्था अति उत्कृष्ट थी। राजशेखर ने अपनी रचना ‘काव्यमीमांसा’ में बताया है कि यहाँ अनेक संस्कृत विद्वानों पाणिनि, पिंगल, पतञ्जली आदि की परीक्षा ली गई थी। वर्तमान समय में पटना में संग्रहालय, सचिवालय, उच्च न्यायालय, गोलघर, तारामंडल, जैविक उद्यान, मौर्य कालीन अवशेष, महावीर मंदिर, गुरुद्वारा आदि मुख्य दर्शनीय स्थल हैं।
21. ‘पाटलिपुत्र वैभवम्’ पाठ के आधार पर पटना (पाटलिपुत्र) के वैभव पर प्रकाश डालें।
अथवा, पाटलिपुत्र की विशेषताओं का वर्णन करें।
उत्तर — पाटलिपुत्र नगर प्राचीन काल (बुद्ध काल) से ही धर्म, राजनीति, और उद्योग के क्षेत्र में अपनी वैभवशाली परंपरा के लिए प्रसिद्ध रहा है। यह नगर प्राचीन काल से ही शिक्षा का केन्द्र रहा है। यहाँ अनेक संस्कृत विद्वानों पाणिनि, पिंगल, पतञ्जली आदि की परीक्षा ली गई थी। यहाँ गंगा नदी के ऊपर बना महात्मा गाँधी सेतु एशिया महादेश का सबसे बड़ा पुल है। अभी पटना में संग्रहालय, सचिवालय, उच्च न्यायालय, गोलघर, तारामंडल, जैविक उद्यान, मौर्य कालीन अवशेष, महावीर मंदिर, गुरुद्वारा आदि प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं।
– : समाप्त : –





