Class 10th भूगोल अध्याय 1 “भारत : संसाधन एवं उपयोग”

Bihar Board Class 10th Geography : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है बिहार बोर्ड Class 10th भूगोल अध्याय 1 “भारत : संसाधन एवं उपयोग” का Objective & Subjective Answer Question

MCQ Objectives

1. कोयला किस प्रकार का संसाधन है ?
(A) अनवीकरणीय           
(B) नवीकरणीय    
(C) जैव                     
(D) अजैव

2. सौर ऊर्जा निम्नलिखित में से कौन-सा संसाधन है ?
(A) मानवकृत               
(B) पुनः पूर्ति योग्य   
(C) अजैव                   
(D) अचक्रीय

3. तट रेखा से कितने किमी. क्षेत्र सीमा अपवर्तक आर्थिक क्षेत्र कहलाते हैं ?
(A) 100         
(B) 200         
(C) 150         
(D) 250

4. डाकूओं की अर्थव्यवस्था (Robber’s Economy) का संबंध है ?
(A) संसाधन संग्रहण से         
(B) संसाधन के विदोहण से                 
(C) संसाधन के नियोजित दोहन से   
(D) इनमें से कोई नहीं

5. समुद्री क्षेत्र में राजनैतिक सीमा के कितने km तक राष्ट्रीय सम्पदा निहित है ?
(A) 10.2      
(B) 15.5     
(C) 12.2     
(D) 19.2

6. वैसी सभी वस्तुएँ जो मानव जीवन की आवश्यकताओं की पूर्ति करता है उसे क्या कहते हैं ?
(A) संसाधन
                      
(B) बहुमूल्य चीज        
(C) पदार्थ                        
(D) इनमें से कोई नहीं

7. क्योटो (Kyoto) सम्मेलन कब हुआ था ?
(A) 1972       
(B) 1987       
(C) 1992       
(D) 1997

8. “संसाधन होते नहीं; बनते हैं।” यह कथन किनका है ?
(A) मेधा पाटेकर का            
(B) महात्मा गांधी का         
(C) जिम्मरमैन का              
(D) अब्दुल कलाम का

9. मौंट्रियल समझौता कब हुआ था ?
(A) 1972       
(B) 1987       
(C) 1992       
(D) 1997

10. सामान्यतः संसाधन उपलब्ध है ?
(A) असीमित मात्रा में              
(B) सीमित मात्रा में         
(C) नाम मात्रा में                   
(D) इनमें से कोई नहीं

11. उत्पत्ति के आधार पर संसाधन के कितने प्रकार होते है ?
(A) 2
           
(B) 3           
(C) 4           
(D) 5

12. वैसा संसाधन जो मानव को प्रकृति की ओर से निशुल्क उपहार के रूप में प्राप्त हुए है, उन्हें क्या कहते है ?
(A) मानवीय संसाधन               
(B) प्राकृतिक संसाधन         
(C) नवीकरणीय संसाधन           
(D) अनवीकरणीय संसाधन

13. उपलब्धता के आधार पर संसाधन के कितने प्रकार होते है ?
(A) 2
            
(B) 3            
(C) 4             
(D) 5

14. वैसा संसाधन जो निर्जीव वस्तुओं से बना होता है उसे क्या कहते है ?
(A) जैव संसाधन                 
(B) अजैव संसाधन            
(C) नवीकरणीय संसाधन         
(D) अनवीकरणीय संसाधन

15. निम्न में से कौन पुनः प्राप्ति के आधार पर संसाधन के प्रकार नहीं है ?
(A) नवीकरणीय संसाधन            
(B) अनवीकरणीय संसाधन            
(C) अजैव संसाधन                 
(D) इनमें से कोई नहीं

16. वैसा संसाधन जिसका उपयोग बार-बार किया जा सकता हो उसे क्या कहते है ?
(A) जैव संसाधन                  
(B) अजैव संसाधन            
(C) नवीकरणीय संसाधन         
(D) अनवीकरणीय संसाधन

17. स्वामित्व के आधार पर संसाधन के कितने प्रकार होते है ?
(A) 2            
(B) 3            
(C) 4             
(D) 5

18. अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार, सागरतट से 200 NM तक के महासागरीय क्षेत्र को किसी देश का क्या माना जाता है ?
(A) अपवर्जक आर्थिक क्षेत्र
          
(B) विशेष आर्थिक क्षेत्र            
(C) समुद्री आर्थिक क्षेत्र             
(D) इनमें से कोई नहीं

19. संसाधनों का नियोजित एवं विवेकपूर्ण उपयोग क्या कहलाता है ?
(A) संसाधन विकास               
(B) संसाधन नियोजन            
(C) संसाधनों का संरक्षण          
(D) इनमें से कोई नहीं

20. वैसा विकास जिसमें भविष्य में आने वाली पीढ़ियों की आवश्यकता की पूर्ति को बिना प्रभावित किए वर्तमान पीढ़ी अपनी आवश्यकता की पूर्ति करता है, उसे क्या कहते है ?
(A) सतत् विकास
                 
(B) आर्थिक विकासि            
(C) समावेशी विकास              
(D) इनमें से सभी

21. किस कमीशन ने “सतत् पोषणीय विकास की अवधारणा” प्रस्तुत की थी ?
(A) ब्रुंड्टलैंड कमीशन
            
(B) बलबंत राय मेहता कमीशन            
(C) कालेकर कमीशन             
(D) मंडल कमीशन

22. विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को कब से मनाया जा रहा है ?
(A) 1972 के विश्व शिखर सम्मेलन से  
       
(B) 1992 के प्रथम पृथ्वी सम्मेलन से        
(C) 1997 के द्वितीय पृथ्वी सम्मेलन से      
(D) 2002 के तृतीय पृथ्वी सम्मेलन से

23. संसाधन के संरक्षण हेतु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वप्रथम किसने वकालत की थी ?
(A) क्लब ऑफ पेरिस          
(B) क्लब ऑफ लंदन         
(C) क्लब ऑफ रोम            
(D) क्लब ऑफ बॉम्बे

24. “स्मॉल इज ब्यूटीफूल (Small is Beautiful)” नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) शुमशेर
                     
(B) जिम्मरमैन         
(C) महात्मा गांधी             
(D) इनमें से कोई नहीं

25. हमारा साझा भविष्य (Our Common Future) शीर्षक नामक दस्तावेज किसने प्रकाशित किया था ?
(A) बलबंत राय मेहता कमीशन       
(B) ब्रुंड्टलैंड कमीशन         
(C) कालेकर कमीशन                    
(D) स्वर्ण कमीशन

26. प्रथम पृथ्वी सम्मेलन कब हुआ था ?
(A) 3-14 जून 1992
                  
(B) 23-27 जून 1997         
(C) 26 Aug-4 Sept 2002       
(D) इनमें से कोई नहीं

27. प्रथम पृथ्वी सम्मेलन कहाँ हुआ था ?
(A) न्यूयार्क में                 
(B) रियो डी जेनेरो में         
(C) जोहान्सबर्ग में            
(D) क्योटो में

28. कार्यक्रम 21 को किस सम्मेलन में प्रस्तुत किया गया था ?
(A) प्रथम पृथ्वी सम्मेलन में 
        
(B) द्वितीय पृथ्वी सम्मेलन में         
(C) तृतीय पृथ्वी सम्मेलन में         
(D) क्योटो सम्मेलन में

29. द्वितीय पृथ्वी सम्मेलन कब हुआ था ?
(A) 3-14 जून 1992                   
(B) 23-27 जून 1997         
(C) 26 Aug-4 Sept 2002       
(D) इनमें से कोई नहीं

30. द्वितीय पृथ्वी सम्मेलन कहाँ हुआ था ?
(A) न्यूयार्क में
                 
(B) रियो डी जेनेरो में         
(C) जोहान्सबर्ग में            
(D) क्योटो में

31. तृतीय पृथ्वी सम्मेलन कब हुआ था ?
(A) 3-14 जून 1992                   
(B) 23-27 जून 1997         
(C) 26 Aug-4 Sept 2002      
(D) इनमें से कोई नहीं

32. तृतीय पृथ्वी सम्मेलन कहाँ हुआ था ?
(A) न्यूयार्क में                  
(B) रियो डी जेनेरो में         
(C) जोहान्सबर्ग में            
(D) क्योटो में

33. “नर्मदा बचाओ अभियान” का नेतृत्व किसने की थी ?
(A) मेधा पाटेकर ने   
        
(B) महात्मा गांधी ने         
(C) जिम्मरमैन ने               
(D) अब्दुल कलाम ने

34. “हमारे पास पेट भरने के लिए बहुत कुछ हैं, लेकिन पेटी भरने के लिए नहीं।” यह कथन किनका है ?
(A) मेधा पाटेकर का            
(B) महात्मा गांधी का         
(C) जिम्मरमैन का               
(D) अब्दुल कलाम का

35. “स्मॉल इज ब्यूटीफूल (Small is Beautiful)” नामक पुस्तक कब लिखी गई थी ?
(A) 1972       
(B) 1973        
(C) 1974        
(D) 1987

36. क्योटो किस देश का एक शहर है ?
(A) भारत      
(B) अमेरिका       
(C) जापान        
(D) कनाडा

37. मौंट्रियल किस देश का एक शहर है ?
(A) ब्राजील      
(B) अमेरिका       
(C) जापान        
(D) कनाडा

38. 1 Nautical miles कितने किलोमीटर के बराबर होता है ?
(A) 1.5 km                
(B) 1.6 km       
(C) 1.8 km                
(D) 2.0 km

One Liner Objectives

  1. वैसी सभी वस्तुएँ जो मानव जीवन की आवश्यकताओं की पूर्ति करता है उसे क्या कहते हैं? उत्तर — संसाधन
  2. संसाधन किसी भी देश का होता है? उत्तर — आर्थिक-सामाजिक मेरुदंड
  3. “संसाधन होते नहीं; बनते हैं।” यह कथन किनका है? उत्तर — भूगोलवेता जिम्मरमैन (Zimmerman) का
  4. वर्तमान परिवेश में सेवा को भी क्या माना गया है? उत्तर — संसाधन
  5. सामान्यतः संसाधन उपलब्ध है? उत्तर — सीमित मात्रा में
  6. उपलब्धता के आधार पर संसाधन के दो प्रकार है? उत्तर — प्राकृतिक और मानवीय संसाधन
  7. वैसा संसाधन जो मानव को प्रकृति की ओर से निशुल्क उपहार के रूप में प्राप्त हुए है, उन्हें क्या कहते है? उत्तर — प्राकृतिक संसाधन
  8. उत्पत्ति के आधार पर संसाधन के दो प्रकार है? उत्तर — जैव और अजैव संसाधन
  9. वैसा संसाधन जो निर्जीव वस्तुओं से बना होता है, उसे क्या कहते है? उत्तर — अजैव संसाधन
  10. पुनः प्राप्ति के आधार पर संसाधन के दो प्रकार है? उत्तर — नवीकरणीय और अनवीकरणीय संसाधन
  11. वैसा संसाधन जिसका उपयोग बार-बार किया जा सकता हो उसे क्या कहते है? उत्तरनवीकरणीय संसाधन
  12. स्वामित्व के आधार पर संसाधन के चार प्रकार है? उत्तर — निजी, सामुदायिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संसाधन
  13. संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग क्या कहलाता है? उत्तर — संसाधन नियोजन (Resources planning)
  14. संसाधनों का नियोजित एवं विवेकपूर्ण उपयोग क्या कहलाता है? उत्तर — संसाधनों का संरक्षण
  15. वैसा विकास जिसमें भविष्य में आने वाली पीढ़ियों की आवश्यकता की पूर्ति को बिना प्रभावित किए वर्तमान पीढ़ी अपनी आवश्यकता की पूर्ति करता है, उसे क्या कहते है? उत्तर — सतत् विकास (Sustainable Development)
  16. किस कमीशन ने “सतत् पोषणीय विकास की अवधारणा” प्रस्तुत की थी? उत्तर — ब्रुंड्टलैंड कमीशन (Brundtland Commission)
  17. विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को कब से मनाया जा रहा है? उत्तर — 1972 के विश्व शिखर सम्मेलन से
  18. संसाधन के संरक्षण हेतु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वप्रथम किसने वकालत की थी? उत्तरक्लब ऑफ रोम (1968)
  19. “स्मॉल इज ब्यूटीफूल (Small is Beautiful)” नामक पुस्तक किसने लिखी है?उत्तरशुमशेर (1974 में)
  20. हमारा साझा भविष्य (Our Common Future) शीर्षक नामक दस्तावेज किसने प्रकाशित किया था? उत्तर — ब्रुंड्टलैंड कमीशन
  21. प्रथम पृथ्वी सम्मेलन कब तथा कहाँ हुआ था? उत्तर — 3-14 जून 1992 को रियो डी जेनेरो (ब्राजील) में
  22. कार्यक्रम 21 को किस सम्मेलन में प्रस्तुत किया गया था? उत्तर — प्रथम पृथ्वी सम्मेलन
  23. द्वितीयपृथ्वी सम्मेलन कब तथा कहाँ हुआ था? उत्तर — 2327 जून 1997 को न्यूयार्क में
  24. क्योटो (Kyoto) सम्मेलन कब हुआ था? उत्तर — 1997 (क्योटो जापान का एक शहर है।)
  25. मौंट्रियल समझौता कब हुआ था? उत्तर — 1987 (मौंट्रियल Canada का एक शहर है।)
  26. तृतीय पृथ्वी सम्मेलन कब तथा कहाँ हुआ था? उत्तर — 26 Aug -4 Sept 2002 को जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में
  27. अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार, सागरतट से 200 NM (1 Nautical miles = 1.8 km) तक के महासागरीय क्षेत्र को किसी देश का क्या माना जाता है? उत्तर — अपवर्जक आर्थिक क्षेत्र (Exclusive Economic Zone, EEZ)
  28. मानव एवं तकनीक की शोषणात्मक दोहन प्रवृति को क्या कहा जाता है? उत्तर — डाकूओं की अर्थव्यवस्था (Robber’s Economy)
  29. “नर्मदा बचाओ अभियान” का नेतृत्व किसने की थी? उत्तर — मेधा पाटेकर
  30. “हमारे पास पेट भरने के लिए बहुत कुछ हैं, लेकिन पेटी भरने के लिए नहीं।” यह कथन किनका है? उत्तर — महात्मा गाँधी

 

  • UNEP = United Nations Environment Programme (संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम)
  • UNCED = United Nations Conference on Environment and Development (संयुक्त राष्ट्र के पर्यावरण और विकास सम्मेलन)
  • UNFCCC = United Nations Framework Convention on Climate Change
  • The 26th Conference of the Parties (COP26) took place in UK in 2021.
  • The 27th Conference of the Parties (COP27) took place in Egypt in 2022.
  • The 28th Conference of the Parties (COP28) took place in Dubai, UAE in 2023.
  • The 29th Conference of the Parties (COP29) took place in Baku, Azerbaijan in 2024.
  • The 1982 United Nations Convention on the Law of the Sea established the EEZ. The EEZ is supported by most developing states, who want more control over their economic resources.
  • France has the world’s largest EEZ at 11,691,000 km². This is due to its overseas departments and regions scattered across the world’s oceans.

Subjective Answer Question

BQ) संसाधन को परिभाषित कीजिए ।
उत्तर — वैसी सभी वस्तुएँ जो मानव जीवन की आवश्यकताओं की पूर्ति करता है तथा तकनीकी रूप से सुलभ, आर्थिक रूप से संभव और सांस्कृतिक रूप से स्वीकार्य हो, उसे संसाधन कहते है ।

BQ) संभावी एवं संचित कोष संसाधन में अंतर स्पष्ट करें ।
उत्तर — वैसा संसाधन जिनकी किसी प्रदेश में मौजूद होने की संभावना होती है उसे संभाव्य संसाधन कहते है । जबकि वैसा संसाधन जिनके उपयोग करने की तकनीक ज्ञात हो, परंतु वर्तमान में उसका उपयोग नहीं होता हो तथा भविष्य में उपयोग करना संभव हो, उन्हें भंडारित या संचित संसाधन कहते है ।

BQ) संसाधन संरक्षण की उपयोगिता को लिखिए ।
उत्तर — सभ्यता एवं संस्कृति के विकास में संसाधन की अहम भूमिका होती है । लेकिन संसाधनों का अविवेकपूर्ण या अंधाधुन उपयोग; विभिन्न सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय समस्याओं को जन्म देता है । इन समस्याओं के समाधान हेतु विभिन्न स्तरों पर संरक्षण की आवश्यकता होती है ।

BQ) संसाधन-निर्माण में तकनीक की क्या भूमिका है, स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर — संसाधन-निर्माण में तकनीक की भूमिका अत्यंत ही महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि अनेक प्राकृतिक वस्तुएँ तब तक संसाधन का रूप नहीं लेती जबतक कि किसी विशेष तकनीक द्वारा उन्हें उपयोगी नहीं बनाया जाता । जैसे – नदियों के बहते जल से बिजली उत्पन्न करना, बहती हुई वायु से पवन ऊर्जा उत्पन्न करना, भूगर्भ में उपस्थित खनिज अयस्कों का शोधन कर उपयोगी बनाना, इन सभी में अलग-अलग तकनीकों की आवश्यकता होती है ।

BQ) संसाधन के विकास में ‘सतत-विकास की अवधारणा’ की व्याख्या कीजिए ।
उत्तर — संसाधन मनुष्य के जीविका का आधार है । जीवन की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए संसाधनों के सतत् विकास की अवधारणा अत्यावश्यक है । ‘संसाधन प्रकृति-प्रदत्त उपहार है।’ की अवधारणा के कारण मानव ने इनका अंधाधुंध दोहन किया । जिसके कारण कई पर्यावरणीय समस्याएँ भी उत्पन्न हो गयी हैं । जैसे भूमंडलीय तापन, ओजोन अवक्षय, पर्यावरण प्रदूषण, अम्ल वर्षा इत्यादि । इन परिस्थितियों से निजात पाने, विश्व-शांति के साथ जैव जगत को गुणवत्ता पूर्ण जीवन लौटाने के लिए सर्वप्रथम समाज में संसाधनों का न्याय-संगत बँटवारा अपरिहार्य है अर्थात् संसाधनों का नियोजित उपयोग हो । इससे पर्यावरण को बिना क्षति पहुँचाये, भविष्य की आवश्यकताओं के मद्देनजर, वर्तमान विकास को कायम रखा जा सकता है ।

BQ) स्वामित्व के आधार पर संसाधन के विभिन्न स्वरूपों का वर्णन कीजिए ।
उत्तर — स्वामित्व के आधार पर संसाधन चार प्रकार के होते है—
1. निजी संसाधन (Individual Resources) :– वैसा संसाधन जो किसी निजी व्यक्ति के पास हो तथा उसे उपयोग करने में वह स्वतंत्र हो उसे निजी संसाधन कहते है। जैसे – मकान, कार, मोबाइल फोन, कृषि भूमि इत्यादि ।
2. सामुदायिक संसाधन (Community Resources) :– वैसा संसाधन जिसका उपयोग किसी समुदाय, गाँव और नगर के सभी लोगों के द्वारा किया जाता हो उसे सामुदायिक संसाधन कहते है। जैसे – विद्यालय, खेल का मैदान, पर्यटन-स्थल, तालाब इत्यादि ।
3. राष्ट्रीय संसाधन (National Resources) :– किसी राज्य या देश की सीमा के अंदर (200 NM) सभी प्रकार के संसाधन को राष्ट्रीय संसाधन कहते है ।
4. अंतरराष्ट्रीय संसाधन (International Resources) :– वैसा संसाधन जिसका उपयोग सभी राष्ट्रों के द्वारा किया जा सकता है, उसे अंतरराष्ट्रीय संसाधन कहते है ।

– : समाप्त : –

error: Content is protected !!
Scroll to Top