Class 10th Hindi : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Class 10th हिंदी अध्याय 7 “परम्परा का मूल्यांकन (निबंध) — रामविलास शर्मा” का सारांश, Objectives And Subjective Answer Questions
वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Multiple Choice Questions)
1. “परम्परा का मूल्यांकन” पाठ की कौन-सी विधा है? उत्तर — निबंध
2. “परम्परा का मूल्यांकन” पाठ के निबंधकार कौन है? उत्तर — रामविलास शर्मा
3. रामविलास शर्मा का जन्म कब और कहाँ हुआ था? उत्तर — 10 अक्तूबर 1912 में उन्नाव (उत्तर प्रदेश)
4. रामविलास शर्मा किस विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में अध्यापन कार्य किये थे? उत्तर — लखनऊ विश्वविद्यालय में
5. रामविलास शर्मा कब से कब तक भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ के महामंत्री रहे थे? उत्तर — 1949 से 1953 तक
6. रामविलास शर्मा का निधन कब हुआ था? उत्तर — 30 मई 2000 को दिल्ली में
7. रामविलास शर्मा को किस कृति के लिए ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार’ मिला है? उत्तर — निराला की साहित्य साधना पर
8. ‘भारतेंदु हरिश्चंद्र’, ‘प्रेमचंद्र और उनका युग’, ‘भाषा और समाज’ इत्यादि के लेखक कौन है? उत्तर — रामविलास शर्मा
9. हिंदी आलोचना को वैज्ञानिक दृष्टि प्रदान करने का श्रेय किनको प्राप्त है? उत्तर — रामविलास शर्मा
10. परंपरा का ज्ञान किसके लिए आवश्यक है? उत्तर — जो लकीर के फकीर ना होकर क्रांतिकारी साहित्य की रचना करना चाहते हैं।
11. प्रगतिशील आलोचना का विकास होता है? उत्तर — साहित्य की परम्परा के ज्ञान से
12. “प्रगतिशील आलोचना किन्हीं अमूर्त सिद्धांतों का संकलन नहीं है, वह साहित्य की परम्परा का मूर्त ज्ञान है।” यह पंक्ति किस पाठ से ली गई है? उत्तर — परम्परा का मूल्यांकन
13. “साहित्य में विकास-प्रक्रिया उसी तरह सम्पन्न नहीं होती जैसे समाज में।” यह पंक्ति किस पाठ से ली गई है? उत्तर — परम्परा का मूल्यांकन
14. सामाजिक विकास-क्रम में सामंती सभ्यता की अपेक्षा किस सभ्यता को अधिक प्रगतिशील कहा जा सकता है? उत्तर — पूँजीवादी सभ्यता को
15. सामाजिक विकास-क्रम में पूँजीवादी सभ्यता की अपेक्षा किस सभ्यता को अधिक प्रगतिशील कहा जा सकता है? उत्तर — समाजवादी सभ्यता को
16. “अमेरिका ने ऐटमबम बनाया, रूस ने भी बनाया, पर शेक्सपियर के नाटकों जैसी चीज का उत्पादन दुबारा इंग्लैंड में भी नहीं हुआ।” यह किस निबंध की पंक्ति है? उत्तर — परंपरा का मूल्यांकन
17. “भौतिकवाद का अर्थ भाग्यवाद नहीं है।” यह किस निबंध की पंक्ति है? उत्तर — परंपरा का मूल्यांकन
18. यदि मनुष्य परिस्थितियों का नियामक नहीं है तो परिस्थितियाँ भी मनुष्य की क्या नहीं है? उत्तर — नियामक
19. मनुष्य और परिस्थिति का संबंध है? उत्तर — द्वन्द्वात्मक
20. सामन्ती दुनिया में महान कविता के दो केन्द्र थे? उत्तर — भारत और ईरान
21. इटली की देन है? उत्तर — रैफेल, लेओनार्दो दा विंची और माइकेल ऐंजेलो
22. साहित्य के निर्माण में प्रतिभाशाली मनुष्यों की भूमिका है? उत्तर — निर्णायक
23. लैटिन कवि वर्जिल पर एक बड़ी अच्छी कविता किसने लिखी थी? उत्तर — अंग्रेज कवि टेनीसन ने
👉टेनीसन ने कहा कि रोमन साम्राज्य का वैभव समाप्त हो गया पर वर्जिल के काव्य सागर की ध्वनि-तरंगें हमें आज भी सुनाई देती हैं और हृदय को आनन्द-विह्वल कर देती है।
24. शेक्सपियर, मिल्टन और शेली किस देश के कवि थे? उत्तर — ब्रिटेन की
25. जातीय अस्मिता की दृष्टि से इतिहास का प्रभाव कैसा है? उत्तर — विच्छिन्न (Schism) और अविच्छिन्न
26. किसने सोवियत संघ पर आक्रमण किया था? उत्तर — हिटलर ने
27. सोवियत संघ के लोग हिटलर विरोधी संग्राम को क्या कहते हैं? उत्तर — महान राष्ट्रीय (अथवा देशभक्तिपूर्ण) संग्राम
28. जारशाही कहाँ स्थित था? उत्तर — रूस में
29. सोवियत समाज में पढ़े जानेवाले लोकप्रिय साहित्यकार है? उत्तर — तोल्स्तोय
30. “यूरोप के लोग यूरोपियन संस्कृति की बात करते हैं। पर यूरोप कभी राष्ट्र नहीं बना।” यह किस निबंध की पंक्ति है? उत्तर — परंपरा का मूल्यांकन
31. “संसार का कोई भी देश, बहुजातीय राष्ट्र की हैसियत से, भारत का मुकाबला नहीं कर सकता।” यह किस निबंध की पंक्ति है? उत्तर — परंपरा का मूल्यांकन
32. भारतीय साहित्य की आंतरिक एकता देश की संस्कृति से किसे अलग कर देने से टूट जाएगी ? उत्तर — रामायण और महाभारत
33. भारत की राष्ट्रीय क्षमता का पूर्ण विकास किस व्यवस्था में संभव है? उत्तर — समाजवादी व्यवस्था में
34. साहित्य की परपरा का पूर्ण ज्ञान किस व्यवस्था में संभव है? उत्तर — समाजवादी व्यवस्था में
35. “समाजवादी संस्कृति पुरानी संस्कृति से नाता नहीं तोड़ती, वह उसे आत्मसात करके आगे बढ़ती है।” यह पंक्ति किस पाठ से ली गई है? उत्तर — परंपरा का मूल्यांकन
36. अस्मिता का अर्थ है? उत्तर — पहचान
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (Long Answer Question)
Q) परंपरा का ज्ञान किनके लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है और क्यों ?
उत्तर — परंपरा का ज्ञान ऐसे व्यक्तियों के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है जो साहित्य में युग-परिवर्तन करना चाहते हैं, जो लकीर का फकीर नहीं बनाते बल्कि रुढ़ियाँ तोड़कर क्रांतिकारी साहित्य की रचना करना चाहते हैं । क्योंकि ऐसे व्यक्ति ही एक वर्गहीन तथा शोषणमुक्त सभ्य समाज की रचना करना चाहते हैं ।
Q) राजनीतिक मूल्यों से साहित्य के मूल्य अधिक स्थायी होते हैं । कैसे ?
उत्तर — राजनीतिक मूल्यों से साहित्य के मूल्य अधिक स्थायी होते हैं । इस पक्ष में लेखक कहते हैं कि अंग्रेज कवि टेनीसन ने लैटिन कवि वर्जिल पर एक कविता सागर की ध्वनि तरंगें हमें आज भी सुनाई देती है और हृदय को आनंद विहल कर देती है । उसी प्रकार जब किसी सम्राज्ञी का राजनैतिक मूल्य समाप्त हो जाएगा तो वहाँ के कवि, साहित्यकार, संस्कृति के आकाश में चमकते नजर आएँगे तथा उनका प्रकाश पूर्व की अपेक्षा करोड़ों लोगों को नई दिशाएँ देंगी ।
Q) भारत की बहुजातियता मुख्यतः संस्कृति और इतिहास की देन है । कैसे ?
उत्तर — भारत की बहुजातियता मुख्यतः संस्कृति और इतिहास की देन है क्योंकि यह किसी एक जाति द्वारा दूसरी जाति पर राजनीतिक प्रभुत्व स्थापित करके कायम नहीं है बल्कि संस्कृति और इतिहास पर आधारित होती है ।
Q) बहुजातीय राष्ट्र की हैसियत से कोई भी देश भारत का मुकाबला क्यों नहीं कर सकता ?
उत्तर — बहुजातीय राष्ट्र की हैसियत से कोई भी देश भारत का मुकाबला नहीं कर सकता क्योंकि भारत बहुजातीय होने के बाद भी अपनी एकता और अखण्डता में बंधा हुआ है जिसके कारण यह राष्ट्र है । लेकिन कई ऐसे देश है जो बहुजातीय होने के बाद भी आपसी एकता और अखण्डता में नहीं बंधा है जिसके कारण राष्ट्र नहीं बन पाया । उदाहरण सोवियत संघ ।
– : समाप्त : –
