Class 10th Hindi : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Class 10th हिंदी अध्याय 6 “बहादूर (कहानी) — अमरकांत” का सारांश, Objectives And Subjective Answer Questions
वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Multiple Choice Questions)
1. “बहादुर” पाठ की कौन-सी विधा है? उत्तर — कहानी
2. “बहादुर” पाठ के लेखक कौन है? उत्तर — अमरकांत
3. अमरकांत का जन्म कब हुआ था? उत्तर — जुलाई 1925 में नागरा, बलिया उत्तर प्रदेश
4. अखिल भारतीय कहानी प्रतियोगिता में किसकी कहानी को ‘डिप्टी कलक्टरी’ से पुरस्कृत किया गया था? उत्तर — अमरकांत की
5. कथा लेखन के लिए “साहित्य अकादमी पुरस्कार” किसे प्राप्त हुआ था? उत्तर — अमरकांत
6. ‘जिंदगी और जोंक’, ‘देश के लोग’, ‘मौत का नगर’, ‘मित्र-मिलन’, ‘कुहासा’ आदि किसकी रचना है? उत्तर — अमरकांत की
7. ‘सूखा पत्ता’, ‘काले उजले दिन’, ‘सुखजीवी’, ‘बीच की दीवार’, ‘आकाशपक्षी’ आदि किसकी रचना है? उत्तर — अमरकांत की
8. ‘वानर सेना’ नामक एक बाल उपन्यास किसने लिखा था? उत्तर — अमरकांत
9. “बहादुर” शीर्षक कहानी किस वर्ग का चित्रण करता है? उत्तर — निम्न मध्यवर्गीय
10. बहादुर की उम्र क्या था? उत्तर — 12-13 वर्ष
11. बहादुर का रंग था? उत्तर — गोरा
12. बहादुर को लेखक के घर कौन लाया था? उत्तर — लेखक के साले साहब
13. लेखक के सभी भाई और रिश्तेदार के यहाँ क्या थे? उत्तर — नौकर
14. लेखक के परिवार में कितने सदस्य थे? उत्तर — चार
15. लेखक के कितने संतान थे? उत्तर — दो (एक लड़का एवं एक लड़की)
16. लेखक के बड़े बेटे का नाम क्या था? उत्तर — किशोर
17. लेखक के पत्नी का नाम क्या था? उत्तर — निर्मला
18. सुबह से शाम तक नौकर-चाकर का माला कौन जपती रहती थी? उत्तर — निर्मला
19. बहादुर कहाँ का रहने वाला था? उत्तर — नेपाल का
20. बहादुर का बाप कहाँ मारा गया था? उत्तर — युद्ध में
21. बहादुर की माँ थी? उत्तर — बड़ी गुस्सैल
22. बहादुर ने किसे पीटा था? उत्तर — उस भैंस को जिसे उसकी माँ बहुत प्यार करती थी।
23. बहादुर से मार खाकर भैंस भागी-भागी किसके पास चली गई थी? उत्तर — माँ के पास
24. अपनी माँ से मार खाकर बहादुर कहाँ रात-भर छिपा रहा था? उत्तर — जंगल में
25. बहादुर अपने घर से क्यों भागा था? उत्तर — माँ की मार के कारण
26. बहादुर अपने घर से कितने रुपए लेकर भागा था? उत्तर — दो रुपए
27. बहादुर के घर से गोरखपुर बस स्टैंड कितने दूरी पर था? उत्तर — 6 मील
28. बहादुर लेखक के यहाँ क्या था? उत्तर — नौकर
29. बहादुर का पूरा नाम क्या था? उत्तर — दिलबहादुर
30. दिलबहादुर के नाम से ‘दिल’ किसने उड़ा दिया था? उत्तर — लेखक के पत्नी ने
31. बहादुर कैसा लड़का था? उत्तर — हँसमुख और मेहनती
32. लेखक को बहादुर क्या कहकर पुकारता था? उत्तर — बाबूजी
33. “बहादुर, तुमको अपनी माँ की याद आती है?” यह किसने पूछा था? उत्तर — निर्मला ने
34. “जिसके पास कलेजा है, वही आजकल नौकर रख सकता है।” यह कथन है? उत्तर — लेखक की
35. कौन शान-शौकत और रोब-दाब से रहने का कायल था? उत्तर — किशोर
36. कहानी में बहादुर से कौन अपने शरीर की मालिश कराता और मुक्की भी लगवाता था? उत्तर — किशोर
37. लेखक के घर में बहादुर पर सबसे पहले हाथ किसने छोड़ा था? उत्तर — किशोर ने
38. बहादुर किशोर से मार खाकर क्या करता था? उत्तर — चुपचाप कोने में खड़ा हो जाता
39. बहादुर के क्या नहीं बनाने पर निर्मला ने उसे पीटी थी? उत्तर — रोटी
40. लेखक के पत्नी के रिश्तेदार किस दिन आए थे? उत्तर — रविवार के दिन
41. बहादुर पर कितने रुपए चोरी के इल्जाम लगे थे? उत्तर — 11 रुपए
42. “ग्यारह रुपए साड़ी के खूँट से निकालकर यहीं चारपाई पर रखे… पर वे मिल नहीं रहे हैं…” यह किसने कहा था? उत्तर — रिश्तेदार के पत्नी ने
43. “यू डू नॉट नो-दीज पीपुल आर एक्सपर्ट इन दिस आर्ट” यह किसने कहा था? उत्तर — रिश्तेदार ने
44. बहादुर के हाथ से क्या गिरकर टूट गया था? उत्तर — सिल-बट्टा
45. बहादुर लेखक के घर से अचानक क्यों चला गया था? उत्तर — स्वयं के प्रति लेखक तथा उसके घरवालों के व्यवहार में आए परिवर्तन के कारण
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (Long Answer Question)
Q) अपने शब्दों में पहली बार दिखे बहादुर का वर्णन करें ।
उत्तर — जिस समय पहली बार बहादुर को देखा गया उस समय बहादुर की उम्र लगभग 12 वर्ष थी । उसका ठिगना चकइठ शरीर, गोरा रंग, चपटा मुँह था । आधी बाँह वाली सफेद कमीज तथा नेकर पहने था । गले में स्काउटों की तरह रुमाल बांधे था । चेहरे पर मुस्कुराहट तथा आँखों को बुरी तरह मलका रहा था ।
Q) लेखक को क्यों लगता है कि नौकर रखना बहुत जरूरी हो गया था ?
उत्तर — लेखक नौकरों के कारण अपने भाई और भाभी को बड़े आराम से खुशहाल जीवन बिताते हुए देख रहे थे लेकिन इनकी पत्नी निर्मला दिनभर घर में अकेली काम करने के कारण थक जाती तथा कमजोर होने के कारण हमेशा बीमार रहा करती थी । इसी स्थिति को देखते हुए लेखक को ऐसा लगा कि नौकर रखना जरूरी हो गया था ।
Q) बहादुर अपने घर से क्यों भाग गया था ?
उत्तर — बहादुर भैंस की पिटाई के कारण अपने गुस्सैल माँ से इतना पिटाया जितना वह भैंस को नहीं मारा होगा और उसे बेहोशी हालत में छोड़कर उसे कराहते हुए घर चली आई थी जिसके कारण बहादुर को माँ से दिल टूट गया और वह घर से भाग गया ।
Q) बहादुर के नाम से ‘दिल’ शब्द क्यों उड़ा दिया गया विचार करें ।
उत्तर — बहादुर के नाम से दिल शब्द लेखक की पत्नी निर्मला ने उड़ा दिया । क्योंकि निर्मला को कमजोरी के कारण दिल बहादुर शब्द पुकारने में काफी कठिनाई होती तथा समय ज्यादा लगता था । इतना ही नहीं वह शरीर से भी बहादुर था । इसलिए बहादुर के नाम से दिल शब्द उड़ा दिया गया ।
Q) किन कारणों से बहादुर ने एक दिन लेखक का घर छोड़ दिया ?
उत्तर —
Q) बहादुर के चले जाने पर सबको पछतावा क्यों होता है ?
उत्तर — बहादुर के चले जाने पर सबको पछतावा होता है क्योंकि बहादुर के जैसा ईमानदार और कर्मठ नौकर उन्हें कहीं नहीं मिल सकता था । इतना ही नहीं गलत आरोप के कारण भी सबने अपनी मर्यादा खोकर उसे खूब पीटा भी । इन्हीं गलतियों के कारण सबको पछतावा हुआ ।
Q) निर्मला को बहादुर के चले जाने पर किस बात का अफसोस हुआ ?
उत्तर — निर्मला को बहादुर के चले जाने पर काफी अफसोस हुआ क्योंकि वह अपनी कमाई के पैसों के साथ-साथ सारा सामान भी छोड़ गया था ।
– : समाप्त : –
