Bihar Board Class 10 Economics : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है BSEB Class 10th Economics अध्याय 6 “वैश्वीकरण (Globalisation)” का Objective & Subjective Answer Question
MCQ Questions
1. नई आर्थिक नीति में किसे सम्मिलित किया गया ?
(A) उदारीकरण
(B) निजीकरण
(C) वैश्वीकरण
(D) उपर्युक्त सभी
2. वैश्वीकरण के अंग कितने हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) पाँच
(D) चार
3. इनमें से कौन बहुराष्ट्रीय कंपनी है ?
(A) फोर्ड मोटर्स
(B) सैमसंग
(C) कोका-कोला
(D) इनमें से सभी
4. वैश्वीकरण का अर्थ है ?
(A) विदेशी पूँजी एवं विनियोग पर रोक
(B) व्यापार, पूँजी, तकनीक हस्तांतरण, सूचना प्रवाह द्वारा देश की अर्थव्यवस्था का विश्व अर्थव्यवस्था के साथ समन्वय
(C) सरकारीकरण की प्रक्रिया को बढ़ाना
(D) इनमें कोई नहीं
5. पारले समूह के ‘थम्स अप’ ब्रांड को किस बहुराष्ट्रीय कंपनी ने खरीद लिया ?
(A) कोका कोला
(B) एल०जी०
(C) रिबॉक
(D) नोकिया
6. वैश्वीकरण की प्रक्रिया में कौन मुख्य भूमिका निभा रही है ?
(A) राष्ट्रीय कंपनियाँ
(B) बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ
(C) सार्वजनिक कंपनियाँ
(D) निजी कंपनियाँ
7. विश्व के देशों के बाजारों को जोड़ने का कार्य कौन करता है ?
(A) विदेशी व्यापार
(B) देशी व्यापार
(C) क्षेत्रीय व्यापार
(D) निजी व्यापार
8. वैसा बाजार जिसमें एक छत के नीचे उपभोग की सारी छोटी एवं बड़ी वस्तुएँ उपलब्ध होती है उसे क्या कहते है ?
(A) मंडी
(B) दुकान
(C) मॉल
(D) गंज
9. “वैश्वीकरण का अर्थ पूँजी, वस्तु, प्रौद्योगिकी एवं लोगों का विचार का स्वतंत्र प्रवाह होता है। कोई भी ऐसा वैश्वीकरण आंशिक ही माना जाएगा जिसमें मानवीय संपदा के प्रवाह में रुकावट आये।” यह कथन किनका है?
(A) ट्रेस्कॉट
(B) रैगनर नर्क्स
(C) प्रो० हार्टले विट्स
(D) ब्रैंकों मिलनोवीक
10. निजी क्षेत्र द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों पर पूर्ण रूप से या आंशिक रूप से स्वामित्व प्राप्त करना तथा उनका प्रबंध करना क्या कहलाता है ?
(A) निजीकरण
(B) उदारीकरण
(C) वैश्वीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
11. सरकार द्वारा लगाए गए सभी अनावश्यक नियंत्रणों तथा प्रतिबंधों जैसे – लाइसेंस, कोटा आदि को हटाना क्या कहलाता है ?
(A) निजीकरण
(B) उदारीकरण
(C) वैश्वीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
12. वैसी कंपनी जो एक से अधिक देशों में उत्पादन पर नियंत्रण व स्वामित्व रखती है उसे क्या कहते है ?
(A) राष्ट्रीय कंपनियाँ
(B) बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ
(C) सार्वजनिक कंपनियाँ
(D) निजी कंपनियाँ
13. भारत में स्थित कॉल सेंटरों (call centres) का उपयोग किस लिए किया जाता है ?
(A) ग्राहक को धोखा देने के लिए
(B) ग्राहक देखभाल सेवा के लिए
(C) नौकरी देने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
14. परिसंपत्तियों जैसे– भूमि, भवन, मशीन एवं अन्य उपकरणों की खरीद में व्यय की गई मुद्रा को क्या कहते है ?
(A) निवेश
(B) विनिवेश
(C) बचत
(D) आय
15. विदेशी निवेश किस उद्देश्य से किया जाता है ?
(A) सरकार को सहायता देने के उद्देश्य से
(B) लोगों के कल्याण के उद्देश्य से
(C) लाभ कमाने के उद्देश्य से
(D) हानि कमाने के उद्देश्य से
16. वर्तमान समय में विश्व व्यापार संगठन (WTO) के कुल कितने सदस्य देश है ?
(A) 133
(B) 164
(C) 189
(D) 193
17. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1 जनवरी, 1995
(B) 4 जुलाई, 1949
(C) 1 जुलाई, 1945
(D) 1 जनवरी, 1948
18. GATT (General Agreement on Tariffs and Trade) की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1944
(B) 1945
(C) 1948
(D) 1995
19. अमेरिका से पहले किस देश की पूरी दुनिया पर राजनीतिक और आर्थिक वर्चस्व बना हुआ था ?
(A) फ्रांस
(B) अमेरिका
(C) रूस
(D) ब्रिटेन
20. वर्तमान में पूरे विश्व पर आर्थिक वर्चस्व है ?
(A) फ्रांस
(B) अमेरिका
(C) रूस
(D) ब्रिटेन
21. “देश की प्रगति के लिए बिहार की प्रगति अनिवार्य है।” किसने कहा था ?
(A) नीतिश कुमार
(B) दादा भाई नौरोजी
(C) महात्मा गांधी
(D) अब्दुल कलाम
22. बिहार किसके निर्यात के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) लीची
(B) आम
(C) मखाना
(D) सभी
23. वैश्वीकरण का सबसे नकारात्मक प्रभाव किस क्षेत्र में देखा गया है ?
(A) कृषि एवं ग्रामीण क्षेत्रों में
(B) उद्योग एवं शहरी क्षेत्रों में
(C) सेवा क्षेत्रों में
(D) इनमें से सभी
24. भारत का विदेशी मुद्रा के सुरक्षित भंडार 1991 में कितने दिनों के लिए बचा था ?
(A) करीब दो दिन
(B) करीब दो सप्ताह
(C) करीब दो महीने
(D) करीब छह सप्ताह
25. खाड़ी युद्ध (Gulf war) कब हुआ था ?
(A) 1945-49
(B) 1980-81
(C) 1971-72
(D) 1990-91
26. भारत सरकार ने नई आर्थिक नीति (New Economic Policy) कब अपनाई थी ?
(A) 1994
(B) 1990
(C) 1993
(D) 1991
27. देश का कितना प्रतिशत जनसंख्या मूलभूत सुविधाओं से वंचित है ?
(A) 25%
(B) 40%
(C) 65%
(D) 85%
28. वैश्वीकरण से बिहार के किस उद्योग को सर्वाधिक प्रोत्साहन मिला है ?
(A) शिक्षा
(B) पर्यटन
(C) बैंकिंग
(D) यातायात
29. निम्न में से कौन भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनियों के उदाहरण है ?
(A) डाबर
(B) टाटा
(C) इंफोसिस
(D) सभी
30. कौन-सी सेवा गैर सरकारी है ?
(A) सैन्य सेवा
(B) वित्त सेवा
(C) मॉल सेवा
(D) रेल सेवा
Subjective Answer Question
BQ) वैश्वीकरण से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर — वैश्वीकरण वह प्रक्रिया वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा विश्व की विभिन्न अर्थव्यवस्थाओं का समन्वय या एकीकरण किया जाता है ताकि वस्तुओं एवं सेवाओं, प्रौद्योगिकी, पूँजी और श्रम या मानवीय पूंजी का बिना निर्बाध प्रवाह हो सके ।
BQ) बहुराष्ट्रीय कंपनी किसको कहते हैं ?
उत्तर — ऐसी कंपनियाँ जो किसी एक देश में स्थित मुख्यालय से अनेक देशों में उत्पादन और सेवाओं का नियंत्रण करती है और अरबों रुपयों की पूँजी वाली हो बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ कहलाती हैं । गुगल, मेटा, नोकिया, पेप्सी इत्यादि इसके उदाहरण है ।
BQ) विश्व व्यापार संगठन क्या है ? यह कब और क्यों स्थापित किया गया ?
उत्तर — विश्व व्यापार संगठन एक ऐसा अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जिसका उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को उदार बनाना है । विश्व व्यापार संगठन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार से संबंधित नियमों को निर्धारित करता है और देखता है कि इन नियमों का पालन हो रहा है या नहीं । विश्व व्यापार संगठन सभी देशों को मुक्त व्यापार की सुविधा देता है । विश्व व्यापार संगठन की स्थापना जनवरी 1995 में की गई थी । भारत इसकी स्थापक सदस्य था ।
BQ) भारत में सन् 1991 के आर्थिक सुधारों से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर — भारत ने सन् 1991 में कुछ नई नीतियों को अपनाया जिसे नई आर्थिक नीति कहा जाता है । इस नई आर्थिक नीति में व्यापक आर्थिक सुधारों को सम्मिलित किया गया है । भारत में आर्थिक सुधारों का मतलब उन नीतियों से है जिनका प्रारंभ 1991 में आर्थिक व्यवस्था की शक्ति के स्तरों में वृद्धि करने के दृष्टिकोण से किया गया है । ये आर्थिक सुधार उदारीकरण, निजीकरण तथा वैश्वीकरण की नीतियों पर आधारित हैं । अतः इन्हें हम LPG नीति भी कहते हैं ।
BQ) उदारीकरण को परिभाषित करें ?
उत्तर — सरकार द्वारा लगाए गए सभी अनावश्यक नियंत्रणों तथा प्रतिबंधों जैसे लाइसेंस, कोटा आदि को हटाना उदारीकरण है ।
BQ) निजीकरण से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर — निजीकरण का अभिप्राय, निजी क्षेत्र द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों पर पूर्ण रूप से या आंशिक रूप से स्वामित्व प्राप्त करना तथा उनका प्रबंध करना है ।
BQ) एक बहुराष्ट्रीय कंपनी द्वारा किसी देश में अपनी उत्पादन इकाई लगाने के निर्णय पर किन बातों का प्रभाव पड़ता है ?
उत्तर — कोई भी बहुराष्ट्रीय कंपनी किसी देश में अपनी इकाई लगाने से पूर्व निम्नलिखित बातों पर खास ध्यान देती है । सबसे पहले यह देखा जाता है कि जहाँ निवेश करना है वहाँ की आधारभूत संरचना कैसी है ? मानव संसाधन की उपलब्धता है कि नहीं, उत्पादन की बिक्री के लिए बाजार की उपलब्धता है कि नहीं, वहाँ सस्ते श्रम की उपलब्धता है कि नहीं और उत्पादन के लिए कच्चा माल उपलब्ध है कि नहीं तथा सबसे अधिक ध्यान वहाँ के सरकार की नीतियों पर दिया जाता है । भारत में भी 1991 के बाद नई आर्थिक नीतियों के प्रभाव के कारण ही बहुराष्ट्रीय कंपनियों का आगमन प्रारंभ हुआ ।
BQ) वैश्वीकरण का बिहार पर पड़े प्रभावों को बताएँ ।
उत्तर — वैश्वीकरण का बिहार पर सकारात्मक एवं नकारात्मक दोनों ही प्रभाव पड़ा है। सकारात्मक प्रभावों में कृषि उत्पादनों में वृद्धि, विदेशी प्रत्यक्ष निवेशों की प्राप्ति, शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद एवं प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि, रोजगार के अवसरों में वृद्धि, बहुराष्ट्रीय बैंक तथा बीमा कंपनियों का आगमन इत्यादि शामिल है । वहीं नकारात्मक प्रभावों में कृषि एवं कृषि आधारित उद्योगों की उपेक्षा, कुटीर एवं लघु उद्योग पर विपरीत प्रभाव, रोजगार पर विपरीत प्रभाव, आधारभूत संरचनाओं में निवेश की कमी इत्यादि शामिल है ।
BQ) भारत में वैश्वीकरण के पक्ष में तर्क दें ।
उत्तर — सन 1991 से पूर्व भारत भयंकर आर्थिक संकट का सामना कर रहा था, परंतु वैश्वीकरण की शुरुआत के पश्चात भारत को विश्व की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में गिना जाने लगा है । वैश्वीकरण के कारण ही प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को प्रोत्साहन प्राप्त हुआ है । इसके माध्यम से विदेशी संबंधों में भी सुधार हुए हैं । उपभोक्ता को अपनी इच्छा अनुसार वस्तु एवं सेवाओं के चयन का अवसर मिला है । मानवीय पूँजी की क्षमता का भी पूर्ण इस्तेमाल हो पाया है । वैश्वीकरण के कारण ही लोगों की तकनीकी शिक्षा के अध्ययन के प्रति रुझान उत्पन्न हुई है । इस प्रकार हम कह सकते हैं कि भारत में वैश्वीकरण का प्रभाव सकारात्मक पड़ा है ।
BQ) वैश्वीकरण का आम आदमी पर पड़े प्रभावों की चर्चा करें ।
उत्तर — वैश्वीकरण का प्रभाव आम आदमी पर सकारात्मक तथा नकारात्मक दोनों ही पड़ा है । रोजगार की बढ़ी हुई संभावनाएँ, आधुनिक तकनीक की उपलब्धता एवं उपयोग के आधुनिक संसाधनों की उपलब्धता इत्यादि अच्छे प्रभाव देखने को मिले हैं, वहीं अनेक बुरा प्रभाव भी दिखा है जैसे बेरोजगारी बढ़ने की आशंका तेज हो गई है । क्योंकि यहाँ के लोगों में तकनीकी रूप से दक्ष लोगों की संख्या कम है । श्रम संगठनों पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है । कृषि एवं ग्रामीण क्षेत्र में भी अनेक संकट देखे गए हैं । इस प्रकार हम कह सकते हैं कि वैश्वीकरण का प्रभाव आम आदमी पर सकारात्मक कम और नकारात्मक अधिक पड़ा है ।
– : समाप्त : –