BSEB Class 10th Economics Chapter 3 “मुद्रा, बचत एवं साख (Money, Savings and Credit)”

BSEB Class 10th Economics : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है बिहार बोर्ड Class 10th अर्थशास्त्र अध्याय 3 “मुद्रा, बचत एवं साख (Money, Savings and Credit)” का Objective & Subjective Answer Question

MCQ Questions

1. “आधुनिक युग की प्रगति का श्रेय मुद्रा को ही है।” यह कथन किसका है ?
(A) ट्रेस्कॉट                    
(B) रैगनर नर्क्स       
(C) प्रो० हार्टले विट्स           
(D) प्रो० मार्शल

2. “यदि मुद्रा हमारी अर्थव्यवस्था का हृदय नहीं तो रक्त प्रवाह अवश्य है।” यह कथन किसका है ?
(A) ट्रेस्कॉट                    
(B) रैगनर नर्क्स       
(C) प्रो० हार्टले विट्स           
(D) प्रो० मार्शल

3. विनिमय (Exchange) के कितने रुप है ?
(A) 2           
(B) 3             
(C) 4             
(D) 5

4. प्राचीन युग में विनिमय की कौन-सी प्रथा प्रचलित थी ?
(A) वस्तु-विनिमय प्रणाली       
(B) मौद्रिक विनिमय प्रणाली       
(C) कोर बैंकिंग प्रणाली          
(D) प्लास्टिक मुद्रा

5. किसी एक वस्तु का किसी दूसरी वस्तु के साथ बिना मुद्रा के प्रत्यक्ष रूप से लेन-देन क्या कहलाता है ?
(A) वस्तु-विनिमय प्रणाली       
(B) मौद्रिक विनिमय प्रणाली       
(C) कोर बैंकिंग प्रणाली          
(D) इनमें से कोई नहीं

6. किस प्रणाली में पहले कोई व्यक्ति अपनी वस्तु या सेवा को बेचकर मुद्रा प्राप्त करता है और फिर उस मुद्रा से अपनी जरूरत की अन्य वस्तुएँ प्राप्त करता है ?
(A) वस्तु-विनिमय प्रणाली       
(B) मौद्रिक विनिमय प्रणाली       
(C) कोर बैंकिंग प्रणाली          
(D) इनमें से कोई नहीं

7. “मनुष्य के सभी आविष्कारों में मुद्रा का आविष्कार एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है।” यह कथन किसका है ?
(A) ट्रेस्कॉट                    
(B) क्राउथर       
(C) प्रो० हार्टले विट्स           
(D) प्रो० मार्शल

8. अमेरिकी मुद्रा (currency) का क्या नाम है ?
(A) डॉलर        
(B) रुपया        
(C) टका        
(D) रुबल

9. भारतीय मुद्रा का क्या नाम है ?
(A) डॉलर        
(B) रुपया        
(C) टका        
(D) रुबल

10. ब्रिटेन की मुद्रा का क्या नाम है ?
(A) डॉलर        
(B) रुपया         
(C) पॉण्ड        
(D) रुबल

11. बांग्लादेश की मुद्रा का क्या नाम है ?
(A) डॉलर        
(B) रुपया        
(C) टका        
(D) रुबल

12. “मुद्रा वह है जो मुद्रा का कार्य करती है।” यह कथन किसका है ?
(A) ट्रेस्कॉट                     
(B) क्राउथर       
(C) प्रो० हार्टले विट्स           
(D) प्रो० मार्शल

13. “मुद्रा वह है जो मूल्य का मापक और भुगतान का साधन है।” यह किसका कथन है ?
(A) कोलबर्न                   
(B) क्राउथर       
(C) प्रो० हार्टले विट्स            
(D) प्रो० मार्शल

14. “कोई भी वस्तु जो राज्य द्वारा मुद्रा घोषित की जाती है, मुद्रा कहलाती है।” यह कथन किसका है ?
(A) कोलबर्न                   
(B) क्राउथर       
(C) प्रो० हार्टले विट्स            
(D) नैप

15. “मुद्रा वह वस्तु है जिसे सामान्य स्वीकृति प्राप्त है।” यह कथन किसका है ?
(A) कोलबर्न       
(B) क्राउथर       
(C) सेलिगमैन      
(D) नैप

16. भारत में एक रुपया के कागजी नोट अथवा सभी सिक्के किसके द्वारा चलाया जाता है ?
(A) रिर्जव बैंक ऑफ इंडिया द्वारा      
(B) केन्द्र सरकार के वित्त विभाग द्वारा       
(C) राज्य सरकार के वित्त विभाग द्वारा       
(D) इनमें से कोई नहीं

17. भारत में दो रुपए या इससे अधिक के सभी कागजी नोट किसके द्वारा जारी किया जाता है ?
(A) रिर्जव बैंक ऑफ इंडिया द्वारा      
(B) केन्द्र सरकार के वित्त विभाग द्वारा       
(C) राज्य सरकार के वित्त विभाग द्वारा       
(D) इनमें से कोई नहीं

18. प्लास्टिक मुद्रा के रूप में कौन प्रचलित है ?
(A) ATM सह-डेबिट कार्ड       
(B) क्रेडिट कार्ड       
(C) दोनों                         
(D) इनमें से कोई नहीं

19. निम्न में से कौन विश्व में प्रचलित क्रेडिट कार्डों के नाम है ?
(A) VISA                
(B) मास्टर कार्ड     
(C) RuPay              
(D) इनमें से सभी

20. “मुद्रा वह धूरी है जिसके चारों तरफ सम्पूर्ण आर्थिक विज्ञान चक्कर काटता है।” यह कथन किसका है ?
(A) ट्रेस्कॉट                     
(B) क्राउथर       
(C) प्रो० हार्टले विट्स            
(D) प्रो० मार्शल

21. “आधुनिक विश्व में उद्योग मुद्रा रूपी वस्त्र धारण किए हुए है।” यह कथन किसका है ?
(A) प्रो० पीगू                 
(B) क्राउथर       
(C) प्रो० हार्टले विट्स           
(D) प्रो० मार्शल

22. वैसी वस्तुएँ जिनका हम क्षणिक या तत्काल उपभोग करते है, क्या कहलाता है ?
(A) थोक वस्तुएँ               
(B) टिकाऊ वस्तुएँ       
(C) चालू वस्तुएँ               
(D) कामचलाऊ वस्तुएँ

23. वैसी वस्तुएँ जिनका उपयोग उत्पादन के कार्य में की जाती है, क्या कहलाता है ?
(A) थोक वस्तुएँ               
(B) टिकाऊ वस्तुएँ       
(C) चालू वस्तुएँ               
(D) कामचलाऊ वस्तुएँ

24. कुल आय का वह भाग जो चालू वस्तुओं पर खर्च किया जाता है उसे क्या कहते है ?
(A) उपभोग        
(B) आय          
(C) व्यय          
(D) बचत

25. कुल आय का वह भाग जो टिकाऊ वस्तुओं पर खर्च किया जाता है उसे क्या कहते है ?
(A) उपभोग        
(B) आय          
(C) व्यय          
(D) बचत

26. आय तथा उपभोग का अंतर क्या कहलाता है ?
(A) उपभोग        
(B) आय          
(C) व्यय          
(D) बचत

27. बचत के कितने प्रकार होता है ?
(A) 2           
(B) 3             
(C) 4             
(D) 5

28. कुल आय का वह भाग जो किसी भी प्रकार की वस्तु पर व्यय नहीं किया जाता है उसे क्या कहते है ?
(A) वस्तु-संचय            
(B) संचय या नगद बचत          
(C) बचत                  
(D) विनियोग

29. वस्तु-संचय को क्या कहते है ?
(A) वस्तु-संचय            
(B) संचय या नगद बचत          
(C) बचत                  
(D) विनियोग

30. अर्थव्यवस्था के स्थायित्व एवं विकास के लिए बचत एवं विनियोग का एक-दूसरे के क्या होना जरूरी है ?
(A) अधिक    
(B) बराबर    
(C) कम    
(D) कोई फर्क नहीं पड़ता

31. “किसी व्यक्ति की बचत उसकी आय का वह भाग है जहाँ उपभोग की वस्तुओं पर व्यय नहीं की जाती है।” यह कथन किसका है ?
(A) ट्रेस्कॉट                     
(B) क्राउथर       
(C) प्रो० हार्टले विट्स            
(D) प्रो० मार्शल

32. साख का अर्थ है ?
(A) धोखा                  
(B) विश्वास या भरोसा          
(C) पहचान                
(D) अविश्वास

33. “साख एक ऐसा विनिमय कार्य है जो एक निश्चित अवधि के बाद भुगतान करने के बाद पूरा हो जाता है।” यह कथन किसका है ?
(A) प्रो० जीड                  
(B) क्राउथर       
(C) प्रो० हार्टले विट्स            
(D) प्रो० मार्शल

34. साख में कितने पक्ष होते है ?
(A) 2           
(B) 3             
(C) 4             
(D) 5

35. वैसा पत्र जिसके आधार पर साख या ऋण का आदान-प्रदान होता है उसे क्या कहते है ?
(A) प्रेम पत्र                 
(B) साख पत्र             
(C) लेखन पत्र              
(D) व्यवसाय पत्र

36. निम्न में से कौन साख पत्र के प्रकार है ?
(A) चेक                   
(B) बैंक ड्राफ्ट             
(C) प्रतिज्ञा पत्र            
(D) इनमें से सभी

37. देश का पहला ATM किस बैंक ने स्थापित किया था ?
(A) बैंक ऑफ इंडिया            
(B) बैंक ऑफ बड़ौदा             
(C) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया      
(D) पंजाब नेशनल बैंकन

38. ATM का पूरा नाम क्या होता है ?
(A) Autonomous Teller Machine           
(B) Automobile Teller Machine             
(C) Automatic Taylor Machine            
(D) Automatic Teller Machine

39. प्राचीन काल में किस धातु का मुद्रा के रूप में सर्वाधिक प्रयोग हुआ था ?
(A) चाँदी और सोना का           
(B) लोहा का             
(C) पीतल और ताँबा का           
(D) टिन का

40. मुद्रा का प्राचीनतम रूप है ?
(A) पत्र मुद्रा                   
(B) सिक्के             
(C) प्लास्टिक मुद्रा             
(D) वस्तु मुद्रा

41. सहायता समूह कहाँ से ऋण प्राप्त करता है ?
(A) सेठ-साहुकार 
(B) रिश्तेदार 
(C) बैंक से     
(D) महाजन

Subjective Answer Question

BQ) वस्तु-विनिमय क्या है ?
उत्तर — किसी एक वस्तु का किसी दूसरी वस्तु के साथ बिना मुद्रा के प्रत्यक्ष रूप से लेन-देन वस्तु विनिमय प्रणाली कहलाता है । उदाहरण के लिए गेहूँ से चावल बदलना, सब्जी से तेल बदलना, दूध से दही बदलना आदि ।

BQ) मौद्रिक प्रणाली क्या है ?
उत्तर — मौद्रिक प्रणाली का आविष्कार वस्तु विनिमय की कठिनाइयों को दूर करने के लिए हुआ था । मौद्रिक प्रणाली में विनिमय का सारा कार्य मुद्रा की सहायता से होता है । इस प्रणाली में पहले कोई व्यक्ति अपनी वस्तु या सेवा को बेचकर मुद्रा प्राप्त करता है और फिर उस मुद्रा से अपनी जरूरत की अन्य वस्तुएँ प्राप्त करता है । चूंकि इस प्रणाली में मुद्रा विनिमय के माध्यम का कार्य करती है । इसलिए इसे मौद्रिक विनिमय प्रणाली कहा जाता है ।

BQ) मुद्रा की परिभाषा दें ।
उत्तर — साधारण बोलचाल की भाषा में मुद्रा का अर्थ धातु के बने सिक्कों से समझा जाता है । अर्थशास्त्र में मुद्रा की अनेक परिभाषाएँ दी गई हैं —
• प्रो० हार्टले विट्स के अनुसार – “मुद्रा वह है जो मुद्रा का कार्य करती है ।”
• कोलबर्न के अनुसार – “मुद्रा वह है जो मूल्य का मापक और भुगतान का साधन है ।”
• नैप के अनुसार – “कोई भी वस्तु जो राज्य द्वारा मुद्रा घोषित की जाती है, मुद्रा कहलाती है ।”
• सेलिगमैन के अनुसार – “मुद्रा वह वस्तु है जिसे सामान्य स्वीकृति प्राप्त है।”

BQ) ATM क्या है ?
उत्तर — ATM प्लास्टिक मुद्रा का एक रूप है । एटीएम का अर्थ स्वचालित टेलर मशीन (Automatic Teller Machine) होता है । यह मशीन 24 घंटे रुपये निकालने तथा जमा करने की सेवा प्रदान करता है ।

BQ) क्रेडिट कार्ड (Credit Card) क्या है ?
उत्तर — क्रेडिट कार्ड भी प्लास्टिक मुद्रा का एक रूप है । क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत ग्राहक की वित्तीय स्थिति को देखते हुए बैंक उसकी साख की एक राशि निर्धारित कर देती है जिसके अन्तर्गत वह अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से निर्धारित धनराशि के अन्दर वस्तुओं और सेवाओं को खरीद सकता है ।

BQ) बचत क्या है ?
उत्तर — आय तथा उपभोग का अंतर बचत कहलाता है।

BQ) साख (Credit) क्या है ?
उत्तर — साख का अर्थ विश्वास या भरोसा होता है । जिस व्यक्ति पर जितना अधिक विश्वास या भरोसा किया जाता है उसकी साख उतनी ही अधिक होती है । अर्थशास्त्र में साख का मतलब ऋण लौटाने या भुगतान करने की क्षमता में विश्वास से होता है । प्रो. जीड (Gide) के अनुसार — “साख एक ऐसा विनिमय कार्य है जो एक निश्चित अवधि के बाद भुगतान करने के बाद पूरा हो जाता है ।”

BQ) वस्तु विनिमय प्रणाली की कठिनाईयों पर प्रकाश डालें ।
उत्तर — किसी एक वस्तु का किसी दूसरी वस्तु के साथ बिना मुद्रा के प्रत्यक्ष रूप से लेन-देन वस्तु विनिमय प्रणाली कहलाता है । इस प्रणाली की प्रमुख कठिनाइयाँ निम्नलिखित है —
1) आवश्यकता की दोहरे संयोग का अभाव — इसका मतलब यह है कि एक की जरूरत दूसरे से मेल खा जाए लेकिन ऐसा कभी संयोग ही होता था कि किसी की जरूरत किसी से मेल खा जाए ।
2) मूल्य के सामान्य मापक का अभाव — इस प्रणाली में कोई ऐसा सर्वमान्य मापक नहीं था जिसकी सहायता से सभी प्रकार के वस्तुओं एवं सेवाओं के मूल्य को ठीक प्रकार से मापा जा सके । उदाहरण के लिए एक किलो चावल के बदले में कितना घी दिया जाए ?
3) मूल्य संचय का अभाव — मनुष्य कुछ ऐसी वस्तुओं का उत्पादन करता है जो शीघ्र नष्ट हो जाती है । जैसे – मछली, फल, सब्जी इत्यादि । इनका संचय लंबे समय तक संभव नहीं था ।
4) सह-विभाजन का अभाव — कुछ वस्तुएँ ऐसी होती है जिनका विभाजन नहीं किया जा सकता है । उदाहरण के लिए यदि एक गाय के बदले में तीन-चार वस्तुएँ लेनी हो और वे वस्तुएँ अलग-2 व्यक्तियों के पास हो तो इस स्थिति में गाय के तीन-चार टुकड़े नहीं किए जा सकते क्योंकि ऐसा करने से गाय की उपयोगिता ही समाप्त हो सकती है ।

BQ) मुद्रा के कार्यों पर प्रकाश डालें ।
उत्तर — मुद्रा के निम्न चार कार्य है —
1) विनिमय का माध्यम — मुद्रा विनिमय का एक माध्यम है । अब वस्तु या सेवा को बेचकर मुद्रा प्राप्त की जाती है तथा मुद्रा से अपनी जरूरत की अन्य वस्तुएँ खरीदी जाती है । इस तरह मुद्रा ने विनिमय के कार्य को बहुत ही आसान बना दिया है ।
2) मूल्य का मापक — मुद्रा मूल्य का मापक है । मुद्रा के द्वारा वस्तुओं का मूल्यांकन करना सरल हो गया है । किसी वस्तु का कितना मूल्य होगा? मुद्रा द्वारा यह पता लगाना सरल हो गया है । उदाहरण के लिए यदि एक किलो चावल का मूल्य 20 रुपये है तो आप किसी भी वस्तु को बेचकर आप 20 रुपये में इस चावल को खरीद सकते है ।
3) विलंबित भुगतान का मान — आधुनिक युग में बहुत से आर्थिक कार्य उधर पर होता है और उसका भुगतान बाद में किया जाता है । मुद्रा विलंबित भुगतान का एक सरल साधन है । इस तरह की सुविधा वस्तु विनिमय प्रणाली में नहीं थी ।
4) मूल्य का संचय — मनुष्य भविष्य के लिए कुछ बचा कर रखना चाहता है । मुद्रा में यह गुण और विशेषता है कि इसे संचित या जमा करके रखी जा सकती है । परंतु वस्तु विनिमय प्रणाली में वस्तुओं को संचय करने पर नष्ट होने का खतरा बना रहता था ।

BQ) मुद्रा के आर्थिक महत्व पर प्रकाश डालें ।
उत्तर — आधुनिक आर्थिक व्यवस्था में मुद्रा का काफी महत्व है । यदि मुद्रा को वर्तमान समाज से हटा दिया जाए तो हमारी सारी आर्थिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो जाएगी । यदि मुद्रा न होती तो विश्व के विभिन्न देशों में इतनी आर्थिक प्रगति कभी भी संभव नहीं होती । मुद्रा के आर्थिक महत्व के बारे में प्रसिद्ध अर्थशास्त्र ट्रेस्कॉट ने कहा है कि “यदि मुद्रा हमारी अर्थव्यवस्था का हृदय नहीं तो रक्त स्रोत तो अवश्य है ।” प्रो० मार्शल ने कहा है कि “मुद्रा वह धुरी है जिसके चारों तरफ संपूर्ण आर्थिक विज्ञान चक्कर काटता है ।”

BQ) मुद्रा के विकास पर प्रकाश डालें ।
उत्तर — मुद्रा के क्रमिक विकास को निम्नलिखित चरणों से समझा जा सकता है —
1) वस्तु-विनिमय :– इसमें वस्तु का वस्तु से लेन-देन होता है ।
2) वस्तु-मुद्रा :– प्रारंभिक काल में किसी एक वस्तु को मुद्रा के कार्य संपन्न करने के लिए चुन लिया जाता था । जैसे शिकारी युग में खाल या चमड़ा, पशुपालन युग में कोई पशु तथा कृषि युग में कोई अनाज इत्यादि ।
3) धात्विक मुद्रा (metallic money) :– वस्तु मुद्रा के कठिनाइयों को दूर करने के लिए धातुओं को प्रयोग मुद्रा के रूप में होने लगा । मुद्रा जो पीतल और ताँबा इत्यादि धातुओं से बना होता है उसे धात्विक मुद्रा कहते है ।
4) सिक्के (coins) :– धात्विक मुद्रा के कठिनाइयों को दूर करने के लिए सिक्कों का प्रयोग मुद्रा के रूप में होने लगा । सोने-चाँदी आदि से बना वह वस्तु जो देश की सार्वभौम सरकार की मुहर से चालित होता है, उसे सिक्का कहते हैं ।
5) पत्र-मुद्रा (paper money) :– सिक्के के दोष को दूर करने के लिए पत्र मुद्रा का प्रचलन हुआ । वर्तमान समय में विश्व के प्रायः सभी देशों में पत्र मुद्रा का ही प्रचलन है । इसे कागजी मुद्रा भी कहा जाता है ।
6) प्लास्टि मुद्रा (plastic money) :– प्लास्टिक मुद्रा में एटीएम सह-डेबिट कार्ड तथा क्रेडिट कार्ड का प्रयोग मुद्रा के रूप में किया जाता है ।
7) साख मुद्रा (credit money) :– आधुनिक समय में चेक, हुण्डी इत्यादि विभिन्न प्रकार के साख-पत्र मुद्रा का कार्य करते है । इनको साख मुद्रा कहा जा सकता है । अंतरराष्ट्रीय व्यापार अधिकांशतः साख मुद्रा द्वारा ही होता है ।

Note :– हुंडी एक लिखित आदेश होता है जो किसी निश्चित राशि का भुगतान किसी निर्दिष्ट व्यक्ति को करने के लिए निर्देशित करता है ।

BQ) साख-पत्र क्या है ? कुछ प्रमुख साख पत्रों पर प्रकाश डालें।
उत्तर — वैसा पत्र जिसके आधार पर साख या ऋण का आदान-प्रदान होता है उसे साख-पत्र कहते है । साख पत्र कई प्रकार के होते है । जैसे – चेक, विनिमय बिल, बैंक ड्राफ्ट, हुण्डी, प्रतिज्ञा पत्र, यात्री चेक, पुस्तकीय साख, साख प्रमाण पत्र इत्यादि । कुछ प्रमुख साख निम्नलिखित हैं –
1) चेक (Cheque) :– चेक सबसे प्रचलित साख पत्र है । चेक एक प्रकार का लिखित आदेश है जो बैंक में रुपया जमा करने वाला अपने बैंक को देता है कि उसमें लिखित रकम उसमें लिखित व्यक्ति को दे दी जाए ।
2) बैंक ड्राफ्ट (Bank Draft) :– बैंक ड्राफ्ट वह पत्र है जो एक बैंक अपनी किसी शाखा या अन्य किसी बैंक को आदेश देता है कि उस पत्र में लिखी हुई रकम उसमें अंकित व्यक्ति को दे दी जाए ।
3) यात्री चेक (Traveller’s Cheque) :– यात्रियों की सुविधा के लिए यात्री चेक बैंकों द्वारा जारी किये जाते है । कोई भी यात्री बैंक में निश्चित रकम जमा कर यात्री चेक प्राप्त कर सकता है ।
4) प्रतिज्ञा पत्र (Promissory) :– यह भी एक प्रकार का साख पत्र होता है । इस पत्र में ऋणी की माँग पर या एक निश्चित अवधि के बाद उसमें अंकित रकम ब्याज सहित देने का वादा किया जाता है ।

– : समाप्त : –

error: Content is protected !!
Scroll to Top