Bihar Board Class 10th Economics Chapter 2 “राज्य एवं राष्ट्र की आय (State And National Income)”

Bihar Board Class 10th Economics : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है बिहार बोर्ड Class 10th अर्थशास्त्र अध्याय 2 “राज्य एवं राष्ट्र की आय (State And National Income)” का Objective & Subjective Answer Question

MCQ Questions

1. बिहार की आय में सर्वाधिक योगदान होता है ?
(A) कृषि क्षेत्र का             
(B) उद्योग क्षेत्र का    
(C) सेवा क्षेत्र का             
(D) इनमें से कोई नहीं

2. बिहार की अर्थव्यवस्था में प्राथमिक क्षेत्र का मुख्य अंग है ?
(A) कृषि    
(B) खनन    
(C) मत्स्यपालन   
(D) इनमें से कोई नहीं

3. किसी देश में एक वर्ष में उत्पादित वस्तुओं एवं सेवाओं का कुल मूल्य क्या कहलाता है ?
(A) प्रति व्यक्ति आय            
(B) राष्ट्रीय आय            
(C) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पादन        
(D) इनमें से कोई नहीं

4. राष्ट्रीय आय समिति के अनुसार 1948-49 में भारत की राष्ट्रीय आय कितनी थी ?
(A) 7650 करोड़ रुपये           
(B) 9650 करोड़ रुपये          
(C) 6650 करोड़ रुपये           
(D) 8650 करोड़ रुपये

5. “वास्तविक राष्ट्रीय आय वार्षिक शुद्ध उत्पादन का वह भाग है जिसका उस वर्ष में प्रत्यक्ष रूप से उपभोग किया जाता है।” राष्ट्रीय आय की यह परिभाषा किसने दी है ?
(A) प्रो० केन्स     
(B) रैगनर नर्क्स      
(C) फिशर     
(D) ब्राउन

6. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना कब प्रारंभ की गई थी ?
(A) 1951-52              
(B) 1950-51           
(C) 1947-48              
(D) 2024-25

7. बिहार के किस जिले का प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है ?
(A) पटना         
(B) गया       
(C) शिवहर        
(D) नालंदा

8. बिहार में किस जिले की प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है ?
(A) पटना         
(B) गया       
(C) शिवहर        
(D) नालंदा

9. सन् 2008-09 के अनुसार भारत की औसत प्रति व्यक्ति आय है ?
(A) 22,553 रुपये           
(B) 25,494 रुपये       
(C) 6,610 रुपये             
(D) 54,850 रुपये

10. सन् 2023-24 के अनुसार भारत की औसत प्रति व्यक्ति आय है ?
(A) 1,00,000 ₹               
(B) 1,50,000 ₹         
(C) 2,00,000 ₹              
(D) 5,00,000 ₹

11. भारत में वित्तीय वर्ष कहा जाता है ?
(A) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक     
(B) 1 जुलाई से 30 जून तक
(C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक        
(D) 1 सितंबर से 31 अगस्त तक

12. भारत में राष्ट्रीय आय का अनुमान सर्वप्रथम किसने लगाया था ?
(A) दादा भाई नौरोजी ने          
(B) रैगनर नर्क्स ने    
(C) पी० सी० महालनोविस ने        
(D) प्रो० मार्शल ने

13. “Poverty and Un-British Rule in India” नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) दादा भाई नौरोजी ने          
(B) डॉ० मनमोहन सिंह ने     
(C) पी० सी० महालनोविस ने       
(D) लाला लाजपत राय ने

14. दादा भाई नौरोजी ने अपनी पुस्तक में भारत की प्रति-व्यक्ति आय कितनी बतायी थी ?
(A) 27 रुपये                 
(B) 20 रुपये       
(C) 30 रुपये                 
(D) 100 रुपये

15. स्वतंत्रता के पूर्व भारतीय अर्थव्यवस्था कैसी थी ?
(A) कृषि प्रधान             
(B) उद्योग प्रधान     
(C) सेवा प्रधान              
(D) इनमें से कोई नहीं

16. “गरीबी गरीबी को जन्म देती हैं।” ये वाक्य किसने कहा था ?
(A) प्रो० केन्स     
(B) रैगनर नर्क्स      
(C) फिशर     
(D) ब्राउन

17. बिहार के कितना प्रतिशत लोग गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर कर रहे है ?
(A) 47.4%                
(B) 51.4%       
(C) 21.4%                
(D) 41.4%

18. भारत की प्रति व्यक्ति आय 2024 में कितनी है ?
(A) लगभग $10000           
(B) लगभग $2000       
(C) लगभग $2800            
(D) लगभग $3500

19. भारत की प्रति व्यक्ति आय 2047 तक कितनी होने की उम्मीद है ?
(A) लगभग $10,000           
(B) लगभग $12,400       
(C) लगभग $2800             
(D) लगभग $3500

20. विश्व में सबसे अधिक प्रति व्यक्ति आय किस देश की है ?
(A) लक्समबर्ग   
(B) अमेरिका    
(C) चीन    
(D) भारत

21. विश्व में सबसे कम प्रति व्यक्ति आय किस देश की है ?
(A) भारत      
(B) अमेरिका      
(C) चीन      
(D) दक्षिण सुडान

22. भारत के किस राज्य का प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है ?
(A) बिहार         
(B) पंजाब       
(C) हरियाणा        
(D) गोवा

23. भारत के किस राज्य का प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है ?
(A) बिहार         
(B) पंजाब       
(C) हरियाणा        
(D) गोवा

24. तीसा की भयानक आर्थिक मंदी (1929-33) से उबारने के लिए किसने सुझाव दिया था ?
(A) प्रो० केन्स     
(B) रैगनर नर्क्स      
(C) फिशर     
(D) ब्राउन

25. रैगनर नर्क्स किस देश के अर्थशास्त्री थे ?
(A) इंग्लैंड       
(B) जर्मनी       
(C) स्वीडन       
(D) अमेरिका

26. “एक देश इसलिए गरीब है क्योंकि वह गरीब है।” यह कथन किसका है ?
(A) प्रो० केन्स     
(B) रैगनर नर्क्स      
(C) फिशर     
(D) ब्राउन

27. गरीबी के कुचक्र को किसने परिभाषित किया है ?
(A) प्रो० केन्स     
(B) रैगनर नर्क्स      
(C) फिशर     
(D) ब्राउन

28. राष्ट्रीय आय समिति का गठन किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1948      
(B) 1949       
(C) 1952       
(D) 1954

29. उत्पादन एवं आय गणना विधि आर्थिक दृष्टिकोण से है।
(A) सहज    
(B) वैज्ञानिक    
(C) व्यवहारिक    
(D) उपयुक्त तीनों

30. दादा भाई नौरोजी ने सर्वप्रथम भारत की राष्ट्रीय आय का अनुमान कब लगाया था ?
(A) 1868      
(B) 1869       
(C) 1949       
(D) 1921

Subjective Answer Question

BQ) आय (Income) से आप क्या समझते है ?
उत्तर — जब कोई व्यक्ति किसी प्रकार का शारीरिक अथवा मानसिक कार्य करता है और उस व्यक्ति को उसके कार्यों के बदले जो पारिश्रमिक मिलता है, उसे उस व्यक्ति की आय कहते है ।

BQ) सकल घरेलू उत्पाद (GDP) से आप क्या समझते है ?
उत्तर — एक देश की सीमा के अन्दर किसी भी दी गई समयावधि (प्रायः एक वर्ष) में उत्पादित समस्त अंतिम वस्तुओं तथा सेवाओं का कुल बाजार या मौद्रिक मूल्य, उस देश का सकल घरेलू उत्पाद कहलाता है ।

BQ) प्रतिव्यक्ति आय क्या है ?
उत्तर — राष्ट्रीय आय में देश की कुल जनसंख्या से भाग देने पर जो भागफल आता है उसे प्रति व्यक्ति आय कहते है ।

BQ) भारत में सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय की गणना कब और किनके द्वारा की गई थी ?
उत्तर — भारत में सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय की गणना 1868 में दादा भाई नौरोजी द्वारा की गई थी ।

BQ) भारत में राष्ट्रीय आय की गणना किस संस्था के द्वारा होती है ?
उत्तर — भारत में राष्ट्रीय आय की गणना केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) द्वारा होती है ।

BQ) राष्ट्रीय आय की गणना में होने वाली कठिनाइयों का वर्णन करें ।
उत्तर — राष्ट्रीय आय की गणना में निम्नलिखित कठिनाइयाँ उत्पन्न होती है — आकड़ों को एकत्र करने में कठिनाई, दोहरी गणना की संभावना, मूल्य के मापने में कठिनाई इत्यादि ।

BQ) आय का गरीबी के साथ संबंध स्थापित करें ?
उत्तर — आय और गरीबी के बीच एक सीधा संबंध है । गरीबी के कारण बचत का स्तर निम्न होता है जिससे पूँजी निर्माण दर भी कम होती है । जिसके परिणाम स्वरूप प्रति व्यक्ति आय पुनः निम्न स्तर पर कायम रहती है । आय का स्तर जितना कम होगा, गरीबी का स्तर उतना ही अधिक होगा । आय का वितरण भी गरीबी को प्रभावित करता है। यदि आय का वितरण असमान है, तो गरीबी का स्तर अधिक होगा ।

BQ) स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात भारत सरकार ने कब और किस उद्देश्य से राष्ट्रीय आय समिति का गठन किया ?
उत्तर — स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत सरकार ने अगस्त 1949 में प्रो० पी.सी. महालनोबिस की अध्यक्षता में एक राष्ट्रीय आय समिति का गठन किया था । जिसका मुख्य उद्देश्य भारत की राष्ट्रीय आय के संबंध में अनुमान लगाना था । समिति ने अपनी पहली रिपोर्ट 1951 में प्रस्तुत की । रिपोर्ट के अनुसार, 1948-49 के लिए देश की कुल राष्ट्रीय आय 8,650 करोड़ रुपये और प्रति व्यक्ति आय 246.9 रुपये थी । 1954 के बाद राष्ट्रीय आय की गणना करने के लिए सरकार ने C.S.O. की स्थापना की थी ।

BQ) राष्ट्रीय आय की परिभाषा दें । इसकी गणना की प्रमुख विधि कौन-2 सी है ?
उत्तर — किसी देश की अर्थव्यवस्था में एक वर्ष में उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं के मौद्रिक मूल्य को राष्ट्रीय आय कहते है । राष्ट्रीय आय की गणना अनेक प्रकार से की जाती है —
1) उत्पादन गणना विधि (Census of production Method) :– जब राष्ट्रीय आय की गणना उत्पादन के योग के द्वारा किया जाता है तो उसे उत्पादन गणना विधि कहते है ।
2) आय गणना विधि (Census of Income Method) :– जब राष्ट्रीय आय की गणना व्यक्तियों की आय के आधार पर किया जाता है तो उसे आय गणना विधि कहते है ।
3) व्यय गणना विधि (Census of Expenditure Method) :– जब राष्ट्रीय आय की गणना लोगों के व्यय के माप से किया जाता है तो उसे व्यय गणना विधि कहते है ।

BQ) राष्ट्रीय आय में वृद्धि भारतीय विकास के लिए किस तरह से लाभप्रद है, वर्णन करें ?
उत्तर — राष्ट्रीय आय में वृद्धि भारतीय विकास के लिए निम्नलिखित तरीकों से लाभप्रद है —
1) जीवन स्तर में सुधार :– राष्ट्रीय आय में वृद्धि से आम लोगों की आय बढ़ती है । इससे लोगों के पास बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, और आवास जैसी बुनियादी सुविधाएँ आती है ।
2) गरीबी में कमी :– राष्ट्रीय आय में वृद्धि से गरीबी में कमी आती है । जब लोगों की आय बढ़ती है, तो वे अधिक भोजन, कपड़े और आश्रय खरीद सकते हैं । इससे वे गरीबी से बाहर निकल सकते हैं और एक बेहतर जीवन जी सकते हैं ।
3) रोजगार के अवसरों में वृद्धि :– राष्ट्रीय आय में वृद्धि से रोजगार के अवसरों में वृद्धि होती है । जब एक देश में उत्पादन बढ़ता है, तो उसे अधिक श्रमिकों की आवश्यकता होती है । इससे रोजगार के अवसर बढ़ते हैं और बेरोजगारी कम होती है ।
4) आर्थिक विकास :– राष्ट्रीय आय में वृद्धि से आर्थिक विकास होता है । जब लोगों की आय बढ़ती है, तो वे अधिक वस्तुओं और सेवाओं का उपभोग करते हैं । इससे आर्थिक गतिविधि बढ़ती है और आर्थिक विकास होता है ।
5) राष्ट्रीय शक्ति में वृद्धि :– राष्ट्रीय आय में वृद्धि से राष्ट्रीय शक्ति में वृद्धि होती है । एक देश की राष्ट्रीय आय जितनी अधिक होती है, उसकी अर्थव्यवस्था उतनी ही मजबूत होती है । इससे देश की विदेश नीति में मजबूती आती है और उसकी अंतरराष्ट्रीय स्थिति में सुधार होता है ।

BQ) क्या प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि राष्ट्रीय आय को प्रभावित करती है, वर्णन करें ?
उत्तर — राष्ट्रीय आय एवं प्रति व्यक्ति आय में परिवर्तन होने से इसका प्रभाव लोगों के जीवन स्तर पर पड़ता है । राष्ट्रीय आय वास्तव में देश के अंदर पूरे वर्ष भर में उत्पादित सभी वस्तुओं एवं सेवाओं के बाजार मूल्य को कहते हैं । लेकिन उत्पादन में वृद्धि तभी होगी जब उत्पादन में अधिक श्रमिकों को लगाया जाए । इस प्रकार जैसे-जैसे बेरोजगार लोगों को अधिक रोजगार मिलेगा, श्रमिकों का वेतन बढ़ेगा, उनकी आय बढ़ेगी तथा उनका जीवन स्तर पूर्व की अपेक्षा बेहतर होगा । इस प्रकार प्रति-व्यक्ति आय में वृद्धि होने से व्यक्तियों का विकास संभव हो सकेगा । यदि इस प्रकार राष्ट्रीय आय के सूचकांक में वृद्धि होती है तो इससे लोगों के आर्थिक विकास में अवश्य ही वृद्धि होगी । इस प्रकार हम कह सकते हैं कि प्रति-व्यक्ति आय में वृद्धि राष्ट्रीय आय को प्रभावित करती है ।

– : समाप्त : –

error: Content is protected !!
Scroll to Top