BSEB Class 10th Economics Chapter 1 “अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास (Economy And It’s History of Development)”

Bihar Board Class 10 Economics : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है बिहार बोर्ड Class 10th अर्थशास्त्र अध्याय 1 “अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास (Economy And It’s History of Development)” का Objective & Subjective Answer Question

MCQ Questions

1. 15 अगस्त, 1947 से पहले भारत लगभग कितने वर्षों तक अंग्रेजी शासन का गुलाम था ?
(A) 50 वर्षों                 
(B) 100 वर्षों            
(C) 200 वर्षों               
(D) 500 वर्षों

2. अंग्रेजी शासन से पूर्व भारत को क्या कहा जाता था ?
(A) सोने की चिड़िया            
(B) चाँदी की चिड़िया            
(C) शीशे की चिड़िया           
(D) मिट्टी की चिड़िया

3. “फूट डालो और शासन करो” (Divide and Rule) की नीति किसने अपनाई थी ?
(A) अंग्रेजों ने                  
(B) फ्रांसीसियों ने             
(C) पुर्तगालियों ने              
(D) अमेरिकियों ने

4. वैसी संरचना जिसके अन्तर्गत विभिन्न आर्थिक क्रियाओं का संपादन होता है, क्या कहलाता है ?
(A) अर्थव्यवस्था                
(B) राजनीतिक व्यवस्था            
(C) सामाजिक व्यवस्था         
(D) इनमें से कोई नहीं

5. वे सभी कार्य, जिनसे हमें आय (Income) की प्राप्ति होती है, क्या कहलाती है ?
(A) प्रतिवर्ती क्रियाएँ           
(B) सामाजिक क्रियाएँ            
(C) आर्थिक क्रियाएँ           
(D) ऐच्छिक क्रियाएँ

6. अर्थव्यवस्था को कितने क्षेत्रों में बाँटा गया है ?
(A) छह          
(B) दो            
(C) तीन         
(D) चार

7. अर्थव्यवस्था के कितने प्रकार होते हैं ?
(A) छह          
(B) तीन          
(C) पाँच         
(D) चार

8. वैसी अर्थव्यवस्था जिसमें उत्पादन के साधनों का स्वामित्व सरकार एवं निजी व्यक्तियों के पास होता है, क्या कहलाता है ?
(A) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था          
(B) समाजवादी अर्थव्यवस्था            
(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था           
(D) इनमें से कोई नहीं

9. वैसी अर्थव्यवस्था जिसमें उत्पादन के साधनों का स्वामित्व सरकार के पास होता है, क्या कहलाता है ?
(A) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था          
(B) समाजवादी अर्थव्यवस्था            
(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था            
(D) इनमें से कोई नहीं

10. वैसी अर्थव्यवस्था जिसमें उत्पादन के साधनों का स्वामित्व निजी व्यक्तियों के पास होता है, क्या कहलाता है ?
(A) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था        
(B) समाजवादी अर्थव्यवस्था            
(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था           
(D) इनमें से कोई नहीं

11. चीन और क्युबा में कैसी अर्थव्यवस्था है ?
(A) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था         
(B) समाजवादी अर्थव्यवस्था            
(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था           
(D) इनमें से कोई नहीं

12. अमेरिका में कैसी अर्थव्यवस्था है ?
(A) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था          
(B) समाजवादी अर्थव्यवस्था            
(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था             
(D) इनमें से कोई नहीं

13. भारत में कैसी अर्थव्यवस्था है ?
(A) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था          
(B) समाजवादी अर्थव्यवस्था            
(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था           
(D) इनमें से कोई नहीं

14. इनमें कौन-से देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था है ?
(A) अमेरिका     
(B) चीन    
(C) भारत    
(D) इनमें से कोई नहीं

15. प्राथमिक क्षेत्र को क्या कहा जाता है ?
(A) कृषि क्षेत्र               
(B) औद्योगिक क्षेत्र            
(C) सेवा क्षेत्र               
(D) इनमें से कोई नहीं

16. निम्न को प्राथमिक क्षेत्र कहा जाता है।
(A) सेवा क्षेत्र                     
(B) कृषि क्षेत्र       
(C) औद्योगिक क्षेत्र               
(D) इनमें से कोई नहीं

17. द्वितीयक क्षेत्र को क्या कहा जाता है ?
(A) कृषि क्षेत्र               
(B) औद्योगिक क्षेत्र            
(C) सेवा क्षेत्र               
(D) इनमें से कोई नहीं

18. तृतीयक क्षेत्र को क्या कहा जाता है ?
(A) कृषि क्षेत्र               
(B) औद्योगिक क्षेत्र            
(C) सेवा क्षेत्र               
(D) इनमें से कोई नहीं

19. निम्न में से कौन एक प्राथमिक क्षेत्र के उदाहरण नहीं है ?
(A) कृषि                  
(B) खनन            
(C) पशुपालन             
(D) गैस एवं विद्युत उत्पादन

20. निम्न में से कौन एक प्राथमिक क्षेत्र के उदाहरण है ?
(A) उद्योग                  
(B) खनन            
(C) परिवहन                
(D) अस्पताल

21. निम्न में से कौन एक द्वितीयक क्षेत्र के उदाहरण है ?
(A) बीमा                        
(B) संचार            
(C) निर्माण तथा विनिर्माण      
(D) कृषि

22. निम्न में से कौन एक तृतीयक क्षेत्र के उदाहरण नहीं है ?
(A) परिवहन        
(B) संचार       
(C) बैंकिंग        
(D) खनन

23. भारत में सेवा क्षेत्र को सामान्यतः कितने भागों में बाँटा जा सकता है ?
(A) पाँच          
(B) दो            
(C) तीन         
(D) चार

24. भारत की राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का सर्वाधिक योगदान है ?
(A) प्राथमिक क्षेत्र             
(B) द्वितीयक क्षेत्र            
(C) तृतीयक क्षेत्र             
(D) इनमें से कोई नहीं

25. “अर्थव्यवस्था का अर्थ” किसी राष्ट्र के संपूर्ण व्यवहार से होता है जिसके आधार पर मानवीय आवश्यकताओं की संतुष्टि के लिए वह अपने संसाधनों का प्रयोग करता है। यह कथन किसका है ?
(A) प्रो० मेयर एवं बाल्डविन          
(B) आर्थर लेविस            
(C) ब्राउन                            
(D) इनमें से कोई नहीं

26. “आर्थिक विकास एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा दीर्घकाल में किसी अर्थव्यवस्था की वास्तविक राष्ट्रीय आय में वृद्धि होती है।” यह कथन किसका है ?
(A) प्रो० मेयर एवं बाल्डविन         
(B) आर्थर लेविस            
(C) ब्राउन                            
(D) इनमें से कोई नहीं

27. “अर्थव्यवस्था आजीविका अर्जन की एक प्रणाली है।” यह कथन किसका है ?
(A) प्रो० मेयर एवं बाल्डविन          
(B) आर्थर लेविस            
(C) ब्राउन                            
(D) इनमें से कोई नहीं

28. श्वेत क्रांति का संबंध अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र से है ?
(A) प्राथमिक क्षेत्र             
(B) द्वितीयक क्षेत्र            
(C) तृतीयक क्षेत्र              
(D) इनमें से कोई नहीं

29. हरित क्रांति का संबंध अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र से है ?
(A) प्राथमिक क्षेत्र             
(B) द्वितीयक क्षेत्र            
(C) तृतीयक क्षेत्र              
(D) इनमें से कोई नहीं

30. भारत में कुल कितनी पंचवर्षीय योजना लागू की गई है ?
(A) 10          
(B) 12           
(C) 9           
(D) 13

31. भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल था ?
(A) 1951-56            
(B) 1950-55           
(C) 1952-57            
(D) 2012-17

32. भारत की 12वीं पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल था ?
(A) 1951-56              
(B) 1950-55           
(C) 2007-12             
(D) 2012-17

33. विश्व विकास रिपोर्ट (World Development Report) कौन जारी करता है ?
(A) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम     
(B) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष            
(C) विश्व बैक                        
(D) विश्व व्यापार संगठन

34. मानव विकास सूचकांक (Human Development Index) कौन जारी करता है ?
(A) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम     
(B) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष            
(C) विश्व बैक                         
(D) विश्व व्यापार संगठन

35. मानव विकास सूचकांक 2024 में भारत का स्थान कितना था ?
(A) 100वाँ       
(B) 113वाँ       
(C) 193वाँ      
(D) 133वाँ

36. राष्ट्रीय मानव विकास रिपोर्ट कौन जारी करता है ?
(A) योजना आयोग          
(B) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम           
(C) भारत सरकार            
(D) विश्व बैंक

37. भारत की पहली मानव विकास रिपोर्ट कब जारी की गई थी ?
(A) 1990       
(B) 2002       
(C) 2004       
(D) 2009

38. किस राज्य के विकास को देखकर अर्थशास्त्रियों ने “आश्चर्य का अर्थशास्त्र” कहा है ?
(A) राजस्थान     
(B) उत्तर प्रदेश     
(C) उड़ीसा     
(D) बिहार

39. “बिहार के विकास के बिना भारत का विकास संभव नहीं” यह किसने कहा था ?
(A) रैगनर नर्क्स                   
(B) महात्मा गांधी           
(C) डॉ॰ APJ अब्दुल कलाम     
(D) पंडित जवाहरलाल नेहरू

40. निम्नांकित में कौन-सा देश विकसित अर्थव्यवस्था का उदाहरण है ?
(A) अमेरिका      
(B) भारत       
(C) चीन       
(D) बांग्लादेश

41. विश्व पर्यावरण एवं विकास आयोग की स्थापना हुई थी ?
(A) 1990       
(B) 1983        
(C) 1953       
(D) 2015

42. आर्थिक विकास की माप के लिए सबसे उपर्युक्त सूचकांक है ?
(A) राष्ट्रीय आय                 
(B) प्रति व्यक्ति आय           
(C) मानव विकास रिपोर्ट        
(D) इनमें से कोई नहीं

43. सभी को साथ लेकर विकास करने को क्या कहा जाता है ?
(A) समावेशी विकास          
(B) सतत विकास          
(C) समाजिक विकास          
(D) इनमें से कोई नहीं

44. नरेगा कार्यक्रम के अन्तर्गत सरकार ग्रामीण मजदूरों को कितने दिनों की रोजगार की गारंटी देती है ?
(A) 50         
(B) 100          
(C) 200         
(D) 365

45. किस अर्थव्यवस्था में सर्वाधिक बल लोक कल्याण पर दिया जाता है?
(A) समाजवादी               
(B) पूँजीवादी            
(C) मिश्रित                   
(D) इनमें से कोई नहीं

46. सार्वजनिक उपयोग की वस्तुओं एवं सेवाओं के मूल्य सरकार किस सिद्धांत के अनुसार निश्चित करती है ?
(A) केवल हानि के सिद्धांत          
(B) केवल लाभ के सिद्धांत            
(C) न लाभ न हानि के सिद्धांत     
(D) इनमें से कोई नहीं

47. भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया था ?
(A) 15 मार्च 1950            
(B) 15 सितम्बर 1950       
(C) 15 अक्तूबर 1951           
(D) 1 जनवरी 2015

48. नीति (योजना) आयोग का अध्यक्ष कौन होता है ?
(A) प्रधानमंत्री     
(B) राष्ट्रपति     
(C) मुख्यमंत्री    
(D) वितमंत्री

49. नीति आयोग की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 15 मार्च 1950             
(B) 15 सितम्बर 1950       
(C) 6 अगस्त 1952            
(D) 1 जनवरी 2015

50. राष्ट्रीय विकास परिषद (National Development Council) का गठन कब किया गया था ?
(A) 15 मार्च 1950           
(B) 15 सितम्बर 1950       
(C) 6 अगस्त 1952          
(D) 1 जनवरी 2015

51. किस अर्थव्यवस्था को ‘तीसरा संसार’ (Third World) अथवा ‘दक्षिण’ के नाम से भी जाना जाता है ?
(A) विकासशील अर्थव्यवस्था को    
(B) विकसित अर्थव्यवस्था को
(C) अविकसित अर्थव्यवस्था को        
(D) इनमें से कोई नहीं

52. किस अर्थव्यवस्था को ‘उत्तर’ के नाम से भी जाना जाता है ?
(A) विकासशील अर्थव्यवस्था को     
(B) विकसित अर्थव्यवस्था को            
(C) अविकसित अर्थव्यवस्था को        
(D) इनमें से कोई नहीं

53. जिस देश का राष्ट्रीय आय अधिक होता है वह देश कहलाता है।
(A) अविकसित                   
(B) विकसित       
(C) अर्द्ध-विकसित                
(D) इनमें से कोई नहीं

54) इनमें से किसे पिछड़ा राज्य कहा जाता है ?
(A) पंजाब        
(B) केरल       
(C) बिहार       
(D) दिल्ली

55. बिहार की साक्षरता दर कितनी है ?
(A) 64.39%                 
(B) 73.39%    
(C) 83.39%                 
(D) 93.39%

56. बिहार राज्य का गठन कब हुआ था ?
(A) 15 नवम्बर 2000           
(B) 22 मार्च 1912            
(C) 1 नवम्बर 2000             
(D) 3 जून 2014

57. बिहार राज्य में लोगों की आजीविका का मुख्य आधार है ?
(A) कृषि      
(B) उद्योग     
(C) सेवा     
(D) इनमें से कोई नहीं

58. जनसंख्या वृद्धि से आर्थिक विकास की गति हो जाती है ?
(A) तीव्र      
(B) मंद       
(C) स्थिर      
(D) इनमें से कोई नहीं

59. पहला मानव विकास सूचकांक किस अर्थशास्त्री ने तैयार किया था ?
(A) इमरान खान               
(B) शेख मुजीबुर्रहमान            
(C) शेख हसीना               
(D) महबूब-उल-हक

60. किस आधुनिक यंत्र के आगमन के बाद सूचना, शिक्षा एवं ज्ञान सर्वसुलभ हो गया है ?
(A) मोबाइल    
(B) कम्प्यूटर    
(C) वाकी-टाकी    
(D) टेलीविजन

61. विश्व बैंक (World Bank) की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 7 जुलाई, 1944          
(B) 27 दिसम्बर, 1945            
(C) 6 अगस्त, 1945          
(D) 11 सितम्बर, 2001

62. IMF (International Monetary Fund) की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 7 जुलाई, 1944           
(B) 27 दिसम्बर, 1945            
(C) 6 अगस्त, 1945          
(D) 11 सितम्बर, 2001

63. Bretton Woods Conference कब हुआ था ?
(A) 1990       
(B) 1945        
(C) 1944       
(D) 2000

64. गरीबी रेखा को निर्धारित करने के लिए योजना आयोग ने किसे मापदंड बनाया है ?
(A) मुद्रा को                   
(B) जूल को          
(C) कैलोरी को                
(D) इनमें से कोई नहीं

65. गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले शहरी लोगों की कैलोरी की मात्रा होती है ?
(A) 1900       
(B) 2000       
(C) 2100       
(D) 2400

66. ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की कैलोरी की मात्रा होती है ?
(A) 1900       
(B) 2000       
(C) 2100       
(D) 2400

67. भारत का पहला बैंक कौन था ?
(A) बैंक ऑफ इंडिया          
(B) बैंक ऑफ हिंदोस्तान          
(C) बैंक ऑफ बड़ौदा          
(D) इलाहाबाद बैंक

68. इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1921        
(B) 1955        
(C) 1956       
(D) 1908

69. इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया का नाम बदलकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) कब किया गया था ?
(A) 1 जून 1955            
(B) 1 जुलाई 1956         
(C) 1 अप्रैल 1955          
(D) 1 जुलाई 1955

70. इलाहाबाद बैंक की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1921        
(B) 1955        
(C) 1865       
(D) 1908

71. बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1921        
(B) 1955        
(C) 1865       
(D) 1908

72. भारत में कितने राष्ट्रीयकृत (Nationalised) बैंक है ?
(A) 14          
(B) 10            
(C) 12           
(D) 20

73. निम्न में से कौन एक राष्ट्रीयकृत बैंक नहीं है ?
(A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया        
(B) पंजाब नेशनल बैंक        
(C) बैंक ऑफ बड़ौदा             
(D) ICICI बैंक

Subjective Answer Question

BQ) अर्थव्यवस्था (Economy) किसे कहते है ?
उत्तर — अर्थव्यवस्था एक ऐसा तंत्र है जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार की आर्थिक क्रियाएँ जैसे – कृषि, व्यापार, बैंकिंग, बीमा, परिवहन तथा संचार इत्यादि संपादित की जाती है तथा दूसरी ओर लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करती है ताकि वे अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें ।

BQ) सतत् विकास (Sustainable development) क्या है ?
उत्तर — सतत् विकास का शाब्दिक अर्थ है – ऐसा विकास जो कि जारी रह सके, टिकाऊ बना रह सके । इसमें न केवल वर्तमान पीढ़ी बल्कि भावी पीढ़ी के विकास को भी ध्यान में रखा जाता है । ब्रंटलैण्ड आयोग के अनुसार “विकास की वह प्रक्रिया जिसमें वर्तमान की आवश्यकताएँ, बिना भावी पीढ़ी की क्षमता, योग्यता से समझौता किए पूरी की जाती है ।”

BQ) आर्थिक नियोजन (Economic planning) क्या है ?
उत्तर — आर्थिक नियोजन का अर्थ एक समयबद्ध कार्यक्रम के अन्तर्गत पूर्व निर्धारित सामाजिक एवं आर्थिक उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए अर्थव्यवस्था में उपलब्ध संसाधनों का नियोजित समन्वय एवं उपयोग करना है ।

BQ) मानव विकास रिपोर्ट (Human Development Report) क्या है ?
उत्तर — मानव विकास रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा प्रकाशित एक वार्षिक रिपोर्ट है । यह रिपोर्ट मानव विकास दृष्टिकोण (जीवन प्रत्याशा, शिक्षा एवं प्रति व्यक्ति आय) के आधार पर दुनिया भर के देशों में मानव विकास की स्थिति का आकलन करती है ।

BQ) आधारभूत संरचना (Infrastructure) पर प्रकाश डाले ।
उत्तर — आधारभूत संरचना का मतलब उन सुविधाओं और सेवाओं से है जो देश के आर्थिक विकास के लिए सहायक होती हैं । उदाहरण के लिए बिजली, परिवहन, संचार, इलेक्ट्रॉनिक, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल आदि देशों के आर्थिक विकास के आधार हैं, उन्हें देश का आधारभूत संरचना कहा जाता है । किसी भी देश के आर्थिक विकास में आधार संरचना का महत्वपूर्ण स्थान होता है । जिस देश का आधारभूत संरचना अधिक विकसित होगा, वह देश अधिक विकसित होगा ।

BQ) अर्थव्यवस्था की संरचना (Structure of Economy) से क्या तात्पर्य हैं ?
उत्तर — अर्थव्यवस्था की संरचना का मतलब विभिन्न उत्पादन क्षेत्र में इसके विभाजन से है। अर्थव्यवस्था के तीन प्रकार होते है —
a) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था (Capitalist Economy) – वैसी अर्थव्यवस्था जिसमें उत्पादन के साधनों का स्वामित्व निजी व्यक्तियों के पास होता है उसे पूँजीवादी अर्थव्यवस्था कहते है । अमेरिका और ब्रिटेन पूँजीवादी अर्थव्यवस्था वाला देश है ।
b) समाजवादी अर्थव्यवस्था (Socialist Economy) – वैसी अर्थव्यवस्था जिसमें उत्पादन के साधनों का स्वामित्व सरकार के पास होता है उसे समाजवादी अर्थव्यवस्था कहते है । चीन और क्यूबा समाजवादी अर्थव्यवस्था वाला देश है ।
c) मिश्रित अर्थव्यवस्था (Mixed Economy) – वैसी अर्थव्यवस्था जिसमें उत्पादन के साधनों का स्वामित्व सरकार एवं निजी व्यक्तियों दोनों के पास होता है उसे मिश्रित अर्थव्यवस्था कहते है । भारत एक मिश्रित अर्थव्यवस्था वाला देश है ।

BQ) आर्थिक विकास क्या है? आर्थिक विकास और आर्थिक वृद्धि में अंतर बताएँ।
उत्तर — आर्थिक विकास को कई अर्थशास्त्रियों द्वारा परिभाषित किया गया है —
i) प्रो. रोस्तोव के अनुसार — “आर्थिक विकास एक ओर श्रम-शक्ति में वृद्धि के दर और दूसरी ओर जनसंख्या में वृद्धि के बीच का संबंध है ।”
ii) प्रो. मेयर एवं बाल्डविन के अनुसार — “आर्थिक विकास एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके अनुसार लंबे समय तक किसी भी अर्थव्यवस्था का वास्तविक राष्ट्रीय आय में वृद्धि होती है ।”
अर्थशास्त्रियों ने आर्थिक विकास और आर्थिक वृद्धि में कोई अंतर नहीं माना है । दोनों शब्दों का एक-दूसरे के स्थान पर प्रयोग किया जाता है । श्रीमती उर्सला हिक्स के अनुसार — “विकास शब्द का प्रयोग आर्थिक दृष्टि से विकसित देशों के संबंध में किया जा सकता है, जबकि वृद्धि शब्द का प्रयोग एक विकासशील अर्थव्यवस्था के संदर्भ में किया जा सकता है ।”

BQ) आर्थिक विकास की माप कुछ सूचकों द्वारा कीजिए ।
उत्तर — आर्थिक विकास की माप दो तरीकों से किया जा सकता है —
1) राष्ट्रीय आय (National Income) :– राष्ट्रीय आय को आर्थिक विकास का एक प्रमुख सूचक माना जाता है । किसी भी देश में एक वर्ष की अवधि में उत्पादित सभी वस्तुओं एवं सेवाओं के बाजार मूल्य के योग को राष्ट्रीय आय कहा जाता है । आमतौर पर जिस देश की राष्ट्रीय आय अधिक होती है वह देश विकसित होता है और जिस देश की राष्ट्रीय आय कम होती है वह देश अविकसित होता है ।
2) प्रति व्यक्ति आय (Per Capita Income) :– आर्थिक विकास की गणना के लिए प्रति व्यक्ति आय को सबसे अधिक महत्वपूर्ण सूचक माना जाता है । राष्ट्रीय आय को देश की कुल जनसंख्या से भाग देने पर जो भागफल आता है, वह प्रति व्यक्ति आय कहलाता है ।

BQ) बिहार में आर्थिक पिछड़ापन के क्या कारण हैं ? बिहार के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए कुछ उपाय बताएँ ।
उत्तर — बिहार कृषि के आर्थिक पिछड़ेपन के निम्नलिखित कारण है –
1) कृषि :– बिहार की अर्थव्यवस्था कृषि पर अत्यधिक निर्भर है । लेकिन यहाँ की कृषि काफी पिछड़ी हुई हैं । इसके चलते उपज भी कम होती है ।
2) औद्योगिक पिछड़ापन :– किसी भी देश या राज्य के लिए उद्योगों का विकास जरूरी होता है । लेकिन बिहार में औद्योगिक विकास कुछ दिखता ही नहीं है । यहाँ के सभी खनिज क्षेत्र एवं बड़े उद्योग सभी झारखण्ड में चले गए ।
3) आधारभूत संरचना :– किसी भी देश या राज्य के विकास के लिए आधारिक संरचना का होना जरूरी है । लेकिन बिहार इस मामले में पीछे है । राज्य में सड़क, बिजली एवं सिंचाई का अभाव है । साथ ही शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाएँ भी कम हैं ।
4) बाढ़ एवं सूखाड़ :– उत्तरी बिहार में बाढ़ से फसल बर्बाद हो जाते है तथा आधारभूत संरचना भी टूट जाता है वहीं दक्षिणी बिहार हर वर्ष सूखे की मार झेलता है । 
5) जनसंख्या में अत्यधिक वृद्धि :– बिहार में जनसंख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। अधिकांश साधन जनसंख्या के कारण-पोषण में चला जाता है ।
6) गरीबी :– बिहार देश में सबसे गरीब राज्यों में आता है । बिहार देश में सबसे कम साक्षरता वाला राज्य भी है ।
7) शांति और सुव्यवस्था का अभाव :– बिहार में प्रशासनिक व्यवस्था ठीक नहीं है । यहाँ अपराध और भष्टाचार आए दिन होते रहते हैं ।

– : समाप्त : –

error: Content is protected !!
Scroll to Top