Bihar Board Class 10th Biology : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Biology : Life Processes (जैव प्रक्रम) : Transportation/Circulation (परिवहन) का वस्तुनिष्ठ प्रश्न, लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न ।
वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Multiple Choice Questions)
1. कोशिकाओं को विभिन्न आवश्यक पदार्थों की लगातार आपूर्ति किस क्रिया द्वारा होते रहती है ?
(A) पोषण
(B) श्वसन
(C) परिवहन
(D) उत्सर्जन
2. शरीर में पदार्थों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाना क्या कहलाता है ?
(A) पोषण
(B) प्रजनन
(C) श्वसन
(D) परिवहन
3. जीवों के शरीर में पदार्थों के स्थानांतरण के लिए विकसित तंत्र को क्या कहते हैं ?
(A) पाचन तंत्र
(B) उत्सर्जी तंत्र
(C) जनन तंत्र
(D) परिवहन तंत्र
4. एककोशिकीय पौधों एवं सरल बहुकोशिकीय शैवालों में पदार्थों का परिवहन किसके द्वारा होता है ?
(A) विसरण द्वारा
(B) परासरण द्वारा
(C) चालनी नलिकाओं द्वारा
(D) जाइलम वाहिकाओं द्वारा
5. पौधों में जल एवं घुलित खनिज का परिवहन होता है ?
(A) जाइलम द्वारा
(B) फ्लोएम द्वारा
(C) मृदूतक द्वारा
(D) दृढ़ोतक द्वारा
6. पौधों में खाद्य पदार्थों का स्थानांतरण किस रूप में होता है ?
(A) ग्लूकोस
(B) सूक्रोस
(C) स्टार्च
(D) प्रोटीन
7. पौधों में खाद्य पदार्थों का परिवहन होता है ?
(A) जाइलम द्वारा
(B) फ्लोएम द्वारा
(C) मृदूतक द्वारा
(D) दृढ़ोतक द्वारा
8. फ्लोएम से खाद्य-पदार्थों का परिवहन पौधों में किस दिशा में होता है ?
(A) केवल नीचे की ओर
(B) केवल ऊपर की ओर
(C) ऊपर और नीचे दोनों ओर
(D) इनमें कोई नहीं
9. जाइलम से जल तथा खनिज लवणों का परिवहन पौधों में किस दिशा में होता है ?
(A) केवल नीचे की ओर
(B) केवल ऊपर की ओर
(C) ऊपर और नीचे दोनों ओर
(D) इनमें कोई नहीं
10. जल तथा घुलनशील लवण का मूलरोम से पत्तियों तक पहुँचने की क्रिया किस ऊतक द्वारा संपन्न होती है ?
(A) कॉर्टेक्स
(B) फ्लोएम
(C) जाइलम
(D) दृढ़ोतक
11. चालनी नलिकाएँ कहाँ पाई जाती है ?
(A) जंतुओं में
(B) जाइलम में
(C) फ्लोएम में
(D) एककोशिकीय पौधों में
12. पौधों में परिवहन किसके द्वारा होता है ?
(A) संवहन ऊतक द्वारा
(B) विभज्योतकी ऊतक द्वारा
(C) मृदूतक द्वारा
(D) दृढ़ोतक द्वारा
13. जाइलम और फ्लोएम किस ऊतक के उदाहरण है ?
(A) सरल स्थायी ऊतक के
(B) विभज्योतकी ऊतक के
(C) जटिल स्थायी ऊतक के
(D) इनमें से कोई नहीं
14. जल के अवशोषण एवं परिवहन में जड़ की जाइलम-वाहिकाओं में उत्पन्न होने वाले दाब को क्या कहते हैं ?
(A) परासरण-दाब
(B) विसरण-दाब
(C) स्फीति-दाब
(D) मूलदाब (Root pressure)
15. खनिज लवणों का अवशोषण पौधे किस रूप में करते हैं ?
(A) अणु के रूप में
(B) यौगिक के रूप में
(C) आयन के रूप में
(D) इनमें सभी रूपों में
16. औसतन एक पेड़ अपने जीवन-काल में अपने भार के कितना गुना जल वाष्पोत्सर्जित करता है ?
(A) दो गुना
(B) चार गुणा
(C) सौ गुना
(D) दस हजार गुना
17. पौधों में खाद्य-पदार्थों का स्थानांतरण किधर-से-किधर होता है ?
(A) तना से पत्तियों की ओर
(B) तना से जड़ की ओर
(C) जड़ से तना की ओर
(D) अधिक सांद्रता वाले भागों से कम सांद्रता वाले भागों की ओर
18. जाइलम वाहिकाएँ किस प्रकार की कोशिकाएँ होती है ?
(A) मृत कोशिकाएँ
(B) जीवित कोशिकाएँ
(C) कभी जीवित तो कभी मृत कोशिकाएँ
(D) इनमें से कोई नहीं
19. चालनी पट्ट कहाँ अवस्थित रहता है ?
(A) जाइलम वाहिकाओं के बीच
(B) मार्ग-कोशिकाओं में
(C) चालनी नलिकाओं के बीच
(D) मूल रोम में
20. क्या खाद्य-पदार्थों का फ्लोएम से होने वाले स्थानांतरण में ऊर्जा का उपयोग होता है ?
(A) नहीं
(B) हाँ
(C) कभी-कभी होता है
(D) खास परिस्थितियों में होता है
21. पौधों में उपस्थित आवश्यकता से अधिक जल का रंध्रों द्वारा वाष्प के रूप में निष्कासित होना, क्या कहलाता है ?
(A) परासरण-दाब
(B) वाष्पोत्सर्जन
(C) विसरण-दाब
(D) मूलदाब
22. पौधों में वाष्पोत्सर्जन का क्या महत्व है ?
(A) यह पौधों की चोटी तक जल पहुँचाती रहती है।
(B) यह खनिज अवशोषण एवं परिवहन में भी सहायता करता है।
(C) यह पौधों में तापक्रम-संतुलन बनाए रखने में सहायक होता है।
(D) इनमें से सभी
23. रक्त है ?
(A) तरल संयोजी ऊतक
(B) वास्तविक संयोजी ऊतक
(C) कंकाल ऊतक
(D) एडिपोज ऊतक
24. रक्त प्लाज्मा में निम्नांकित किसकी मात्रा सबसे अधिक होती है ?
(A) प्रोटीन की
(B) अकार्बनिक लवण की
(C) ग्लूकोस एवं वसा की
(D) जल की
25. सीरम कहलाता है ?
(A) फाइब्रिनोजिनसहित प्लाज्मा
(B) फाइब्रिनोजिनरहित प्लाजमा
(C) प्रोथ्रॉम्बिनरहित प्लाज्मा
(D) प्रोथ्रॉम्बिनसहित प्लाज्मा
26. निम्नांकित कौन हृदय-गति के दौरान हृदय और पेरिकार्डियल झिल्ली के बीच होने वाले संभावित घर्षण से बचाता है ?
(A) पेरिकार्डियल गुहा
(B) पेरिकार्डियल
(C) पेरिकार्डियल द्रव
(D) कार्डियक पेशी
27. मैमेलिया वर्ग के जंतुओं के हृदय में कितने वेश्म होते हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
28. निम्न में से किसकी दीवार सबसे मोटी होती है ?
(A) बाँया अलिंद
(B) दायाँ अलिंद
(C) बायाँ निलय
(D) दायाँ निलय
29. त्रिदली कपाट कहाँ अवस्थित होता है ?
(A) दायाँ अलिंद-निलय छिद्र पर
(B) बायाँ अलिंद-निलय छिद्र पर
(C) फुफ्फुस चाप पर
(D) दाईं और बाईं फुफ्फुस धमनी पर
30. द्विदली कपाट कहाँ अवस्थित होता है ?
(A) दायाँ अलिंद-निलय छिद्र पर
(B) बायाँ अलिंद-निलय छिद्र पर
(C) फुफ्फुस चाप पर
(D) दाईं और बाईं फुफ्फुस धमनी पर
31. अग्र महाशिराएँ तथा पश्च महाशिरा कहाँ खुलती हैं ?
(A) बाँया अलिंद में
(B) दायाँ अलिंद में
(C) बायाँ निलय में
(D) दायाँ निलय में
32. S-A नोड (Sinu-auricular node) है ?
(A) पेशी ऊतक
(B) तंत्रिका ऊतक
(C) संयोजी ऊतक
(D) कंकाल ऊतक
33. निम्न में से किसमें शुद्ध या ऑक्सीजनित रक्त का प्रवाह होता है ?
(A) फुफ्फुस शिरा में
(B) फुफ्फुस धमनी में
(C) शिराएँ में
(D) शिरिकाएँ में
34. निम्न में से किसमें अशुद्ध या विऑक्सीजनित रक्त का प्रवाह होता है?
(A) फुफ्फुस शिरा में
(B) फुफ्फुस धमनी में
(C) धमनियाँ में
(D) धमनिकाएँ में
35. रक्तचाप का सामान्य से अधिक हो जाना क्या कहलाता है ?
(A) हृदयाघात
(B) हाइपरटेंशन
(C) हाइपोटेंशन
(D) सिस्टोलिक प्रेशर
36. रक्तचाप का सामान्य से कम हो जाना क्या कहलाता है ?
(A) हृदयाघात
(B) हाइपरटेंशन
(C) हाइपोटेंशन
(D) सिस्टोलिक प्रेशर
37. रक्त का तरल भाग प्लाज्मा आयतन के हिसाब से पूरे रक्त का करीब कितना प्रतिशत है ?
(A) 25%
(B) 35%
(C) 55%
(D) 45%
38. हमारे शरीर में पचे हुए भोजन एवं हार्मोन्स को शरीर के विभिन्न भागों में संवहन कौन करता है ?
(A) हीमोग्लोबिन
(B) प्लाज्मा
(C) RBC
(D) WBC
39. रक्त का ठोस भाग रुधिर कणिकाएँ (Blood corpuscles) आयतन के हिसाब से पूरे रक्त का करीब कितना प्रतिशत है ?
(A) 25%
(B) 35%
(C) 55%
(D) 45%
40. निम्न में कौन रक्त को थक्का बनाने में सहायक होता है ?
(A) लाल रक्त कणिकाएँ
(B) फाइब्रिनोजिन
(C) ऑक्सीहीमोग्लोबिन
(D) लसिका
41. निम्न में किसके कारण रक्त लाल दिखता है ?
(A) हीमोग्लोबिन
(B) हिपैरिन
(C) प्रोथ्रॉम्बिन
(D) फाइब्रिनोजिन
42. ऑक्सीजन का वाहक कहलाता है ?
(A) हिपैरिन
(B) फाइब्रिनोजिन
(C) प्रोथ्रॉम्बिन
(D) हीमोग्लोबिन
43. फुफ्फुस चाप निम्नलिखित में कहाँ से निकलती है ?
(A) बाँया अलिंद से
(B) दायाँ अलिंद से
(C) बायाँ निलय से
(D) दायाँ निलय से
44. महाधमनी चाप निम्नलिखित में कहाँ से निकलती है ?
(A) बाँया अलिंद से
(B) दायाँ अलिंद से
(C) बायाँ निलय से
(D) दायाँ निलय से
45. रक्त परिवहन के दौरान हृदय में रक्त का भरना तथा फिर उसका बाहर निकलना क्या कहलाता है ?
(A) सिस्टॉल
(B) डायस्टॉल
(C) हृद-चक्र
(D) द्विगुण परिवहन
46. एक स्वस्थ व्यक्ति का सामान्य स्थिति में रक्तचाप कितना होना चाहिए ?
(A) 80/120
(B) 120/80
(C) 160/100
(D) 100/160
47. शरीर में श्वसन गैसों का परिवहन कौन करती है ?
(A) हीमोग्लोबिन
(B) प्लाज्मा
(C) RBC
(D) WBC
48. निम्न में से किसने RBC में केन्द्रक नहीं होता है ?
(A) मनुष्य
(B) ऊँट
(C) लामा
(D) इनमें सभी
49. रक्त का निर्माण शरीर के किस भाग में होता है ?
(A) अस्थिमज्जा
(B) मेरुरज्जू
(C) मस्तिष्क
(D) प्लीहा
50. RBC का जीवनकाल कितने दिनों का होता है ?
(A) 3 से 5
(B) 60
(C) 120
(D) 2 से 4
51. मनुष्य के एक मिलीमीटर घन रक्त में RBC की संख्या लगभग कितनी होती है ?
(A) 5 मिलियन
(B) 8 से 10 हजार
(C) 2 से 3 लाख
(D) 2 बिलियन
52. RBC तथा WBC का अनुपात कितना होता है ?
(A) 1 : 600
(B) 600 : 1
(C) 1 : 6
(D) 6 : 1
53. रुधिर वर्ग की खोज किसने की थी ?
(A) विलियम हार्वे
(B) वीनर
(C) कार्ल लैण्डस्टीनर
(D) जार्ज मेंडल
54. हृदय के वेश्मों का संकुंचन क्या कहलाता है ?
(A) सिस्टॉल
(B) डायस्टॉल
(C) हृद-चक्र
(D) द्विगुण परिवहन
55. हृदय के वेश्मों का शिथिलन क्या कहलाता है ?
(A) सिस्टॉल
(B) डायस्टॉल
(C) हृद-चक्र
(D) द्विगुण परिवहन
56. सिस्टोल और डायस्टोल मिलकर कहलाता है ?
(A) श्वासोच्छवास
(B) द्विगुण परिवहन
(C) हृदय की एक धड़कन
(D) इनमें से कोई नहीं
57. रक्त परिवहन के एक चक्र को पूरा करने में रक्त हृदय से दो बार होकर गुजरता है जिसे क्या कहते हैं ?
(A) सिस्टॉल
(B) डायस्टॉल
(C) हृद-चक्र
(D) द्विगुण परिवहन
58. जंतुओं के परिवहन तंत्र के मुख्य घटक है ?
(A) रक्त
(B) हृदय
(C) रक्त वाहिनियाँ
(D) इनमें सभी
59. मानव का हृदय एक मिनट में लगभग कितनी बार धड़कता है ?
(A) 12
(B) 18
(C) 42
(D) 72
60. शुद्ध रक्त को हृदय के बाएँ निलय से शरीर के विभिन्न भागों में ले जानेवाली रक्त वाहिनियाँ कहलाती है ?
(A) धमनियाँ
(B) फुफ्फुस धमनी
(C) शिराएँ
(D) फुफ्फुस शिरा
61. अशुद्ध रक्त को शरीर के विभिन्न भागों से हृदय के दाएँ अलिंद में ले जानेवाली रक्त वाहिनियाँ कहलाती है ?
(A) धमनियाँ
(B) फुफ्फुस धमनी
(C) शिराएँ
(D) फुफ्फुस शिरा
62. शुद्ध रक्त को फेफड़े से हृदय के बाएँ अलिंद में ले जानेवाली रक्त वाहिनियाँ कहलाती है ?
(A) धमनियाँ
(B) फुफ्फुस धमनी
(C) शिराएँ
(D) फुफ्फुस शिरा
62. अशुद्ध रक्त को हृदय के दाएँ निलय से फेफड़े में ले जानेवाली रक्त वाहिनियाँ कहलाती है ?
(A) धमनियाँ
(B) फुफ्फुस धमनी
(C) शिराएँ
(D) फुफ्फुस शिरा
63. जलसंवहक ऊतक में पाए जाने वाली लंबी तथा बेलनाकार नलिकाएँ क्या कहलाती है ?
(A) वाहिकाएँ
(B) वाहिनिकाएँ
(C) जाइलम तंतु
(D) जाइलम मृदूतक
64. पौधों में जल, खनिज लवण और खाद्य-पदार्थों को पौधों के शीर्ष भागों तक पहुँचाने वाली क्रिया क्या कहलाती है ?
(A) वाष्पोत्सर्जन
(B) स्थानांतरण
(C) परासरण
(D) विसरण
65. दायाँ और बायाँ अलिंद एक-दूसरे से किस रचना के द्वारा अलग होते हैं ?
(A) अंतराअलिंद भित्ति
(B) अंतरानिलय भित्ति
(C) त्रिदली कपाट
(D) द्विदली कपाट
66. दायाँ और बायाँ निलय एक-दूसरे से किस रचना के द्वारा अलग होते हैं ?
(A) अंतराअलिंद भित्ति
(B) अंतरानिलय भित्ति
(C) त्रिदली कपाट
(D) द्विदली कपाट
67. वैसा रक्त प्लाज्मा जिसमें लाल रक्त कोशिकाएँ नहीं पायी जाती है, क्या कहलाता है ?
(A) हिपैरिन
(B) फाइब्रिनोजिन
(C) प्रोथ्रॉम्बिन
(D) लसीका
68. रक्त का संचार ज्यादा दबाव से किसमें होता है ?
(A) धमनी में
(B) शिरा में
(C) दोनों में बराबर होता है
(D) कभी धमनी में तो कभी शिरा में
69. रक्तचाप की माप किस उपकरण से की जाती है ?
(A) इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ
(B) स्फिग्मोमैनोमीटर
(C) अल्ट्रासाउंड
(D) X-ray
70. शरीर की एक ऐसी रक्त वाहिनियाँ कौन है जो शुद्ध और अशुद्ध दोनों रक्त का संचरण करती है ?
(A) धमनियाँ
(B) शिराएँ
(C) रक्त केशिकाएँ
(D) इनमें से कोई नहीं
71. मानव में रक्त परिवहन की खोज किसने किया था ?
(A) विलियम हार्वे
(B) वीनर
(C) कार्ल लैण्डस्टीनर
(D) जार्ज मेंडल
72. पेसमेकर किसे कहते हैं ?
(A) A-V नोड
(B) S-A नोड
(C) हिज का बंडल
(D) पुरकिंजे-तंतु
73. धमनियों के फैलने और सिकुड़ने के कारण जो तरंग उत्पन्न होती है, उसे क्या कहते हैं ?
(A) रुधिरचाप
(B) हृदय-स्पंदन
(C) नाड़ी
(D) इनमें से कोई नहीं
74. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) जीव समय के साथ वृद्धि करते हैं।
(B) जीवों को अपने शरीर में होने वाली टूट-फूट की मरम्मत करते रहना चाहिए तथा उसे अपनी संरचना को बनाए रखना चाहिए।
(C) कोशिकाओं में अणुओं की गति नहीं होती है।
(D) ऊर्जा जैव प्रक्रियाओं के लिए आवश्यक है।
75. निम्नलिखित में किसमें खुला परिसंचरण तंत्र पाया जाता है ?
(A) ऊँट में
(B) घोड़ा में
(C) तिलचट्टा में
(D) मानव में
76. खुला परिवहन तंत्र पाया जाता है ?
(A) कबूतर में
(B) तितली में
(C) मनुष्य में
(D) बिल्ली में
77. किस जीव में हीमोग्लोबिन नहीं होता है ?
(A) मक्खी
(B) पक्षी
(C) मनुष्य
(D) इनमें से कोई नहीं
78. पौधों के वायवीय भागों से जल के ह्रास की क्रिया कहलाती है ?
(A) विसरण
(B) वाष्पोत्सर्जन
(C) परागण
(D) निषेचन
79. निम्नलिखित में कौन-सा संवहन ऊतक है ?
(A) एपिडर्मिस
(B) फ्लोएम
(C) जाइलम
(D) (B) एवं (C) दोनों
80. पौधों में जाइलम निम्नांकित में से किसके परिवहन के लिए जिम्मेदार है ?
(A) पानी
(B) भोजन
(C) एमीनो एसिड
(D) ऑक्सीजन
81. पादप में फ्लोएम उत्तरदायी है ?
(A) जल संवहन
(B) एमिनोअम्ल संवहन
(C) ऑक्सीजन संवहन
(D) भोजन संवहन
82. जाइलम ऊतक के लिए निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है ?
(A) यह एक जटिल ऊतक है।
(B) इसकी अधिकांश कोशिकाएँ मृत होती है।
(C) इसमें बहाव एकदिशीय (केवल ऊपर की ओर) होता है।
(D) यह खाद्य-पदार्थों का संवहन करता है।
83. फ्लोएम ऊतक के लिए निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है ?
(A) इसकी कोशिकाएँ जीवित होती है।
(B) यह जल का संवहन करता है।
(C) इसमें चालनी नलिकाएँ पायी जाती हैं।
(D) इसमें बहाव द्विदिशीय (ऊपर और नीचे दोनों ओर) होता है।
84. चालनी नलिकाएँ पायी जाती हैं ?
(A) जंतुओं में
(B) जाइलम में
(C) फ्लोएम में
(D) एककोशिकीय पौधों में
85. जल के अवशोषण एवं जड़ से पत्तियों तक जल तथा उसमें विलेय खनिज लवणों के उपरिमुखी गति में सहायक है ?
(A) प्रकाश-संश्लेषण
(B) श्वसन
(C) वाष्पोत्सर्जन
(D) विसरण
86. जड़ों द्वारा अवशोषित जल का कितना भाग पौधों द्वारा प्रकाश संश्लेषण आदि क्रियाओं के लिए उपयोग किया जाता है ?
(A) 20%
(B) 15%
(C) 10%
(D) 25%
87. वाष्पोत्सर्जन क्रिया पायी जाती है ?
(A) जंतुओं में
(B) पौधों में
(C) पौधों और जंतुओं दोनों में
(D) इनमें से कोई नहीं
88. जड़ों द्वारा अवशोषित जल का कितना भाग पौधों द्वारा वाष्प के रूप में वायुमंडल में मुक्त किया जाता है ?
(A) 50 प्रतिशत
(B) 75 प्रतिशत
(C) 80 प्रतिशत
(D) 90 प्रतिशत
89. औसतन एक पेड़ अपने जीवनकाल में अपने भार के करीब कितना जल वाष्पोत्सर्जित करता है ?
(A) बराबर
(B) 10 गुणा
(C) 50 गुणा
(D) 100 गुणा
90. पौधों में पत्तियों से जड़ तक एक सतत् जल-स्तंभ का निर्माण होता है। इसका कारण है ?
(A) प्रकाश-संश्लेषण
(B) मूलदाब
(C) वाष्पोत्सर्जन
(D) (B) और (C) दोनों
91. पौधों में खाद्य पदार्थों का स्थानांतरण किस रूप में होता है ?
(A) ग्लूकोस
(B) सूक्रोस
(C) स्टार्च
(D) प्रोटीन
92. पौधों में खाद्य पदार्थों का स्थानांतरण किस अवस्था में होता है ?
(A) जलीय विलयन
(B) ठोस पदार्थ
(C) गैस
(D) इनमें से कोई नहीं
93. कौन-सी प्रक्रिया पौधों में तापक्रम संतुलन बनाए रखती है ?
(A) प्रकाश-संश्लेषण
(B) श्वसन
(C) वाष्पोत्सर्जन
(D) विसरण
94. रूधिर का तरल भाग कहलाता है ?
(A) लसीका
(B) प्लेटलेट्स
(C) प्लाज्मा
(D) कोशिकाद्रव्य
95. रक्त क्या है ?
(A) कोशिका
(B) पदार्थ
(C) ऊतक
(D) इनमें से कोई नहीं
96. प्लाज्मा किसका संवहन नहीं करती है ?
(A) भोजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रोजनी वर्ज्य पदार्थ
(D) ऑक्सीजन
97. लाल रुधिर कोशिकाएँ निम्नलिखित में से किसके संवहन के लिए जिम्मेदार हैं ?
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) भोजन
(D) उपरोक्त सभी
98. मानव हृदय किस तंत्र का भाग है?
(A) पाचन तंत्र
(B) श्वसन तंत्र
(C) उत्सर्जन तंत्र
(D) परिवहन तंत्र
99. मानव हृदय घिरा हुआ है ?
(A) पेरिकार्डियम से
(B) जाइलम से
(C) फ्लोएम के
(D) प्लाज्मा से
100. हमारे शरीर में हृदय स्थित होता है ?
(A) दायें फेफड़े के पीछे
(B) बायें फेफड़े के पीछे
(C) दोनों फेफड़ों के बीच में
(D) इनमें से कोई नहीं
101. मानव हृदय में कितने कोष्ठ होते हैं ?
(A) तीन
(B) चार
(C) आठ
(D) दो
102. संकुचन के दौरान निम्नलिखित में से कौन-सी संरचना हृदय के भीतर रुधिर को वापस विपरीत दिशा में बहने से रोकती है ?
(A) हृदय के भीतर स्थित कपाट
(B) निलयों की मोटी पेशीय भित्तियाँ
(C) अलिंदों की पतली भित्तियाँ
(D) उपरोक्त सभी
103. हृदय से रक्त को संपूर्ण शरीर में पंप किया जाता है ?
(A) फेफड़ों द्वारा
(B) निलय द्वारा
(C) अलिंदों द्वारा
(D) इनमें से सभी
104. फेफड़े से ऑक्सीजन युक्त रूधिर हृदय के किस कोष्ठ में पहुँचता है ?
(A) दायाँ अलिंद
(B) दायाँ निलय
(C) बायाँ अलिंद
(D) बायाँ निलय
105. हृदय के किस कोष्ठ के संकुचित होने पर ऑक्सीजन युक्त रूधिर शरीर में पंपित होता है ?
(A) दायाँ अलिंद
(B) दायाँ निलय
(C) बायाँ अलिंद
(D) बायाँ निलय
106. शरीर के विभिन्न भागों से विऑक्सीजनित रूधिर हृदय के किस कोष्ठ में पहुँचता है ?
(A) दायाँ अलिंद
(B) दायाँ निलय
(C) बायाँ अलिंद
(D) बायाँ निलय
107. हृदय का कौन-सा कोष्ठ संकुचित होकर विऑक्सीजनित रूधिर को ऑक्सीजनीकरण हेतु फेफड़ों में पंप करता है ?
(A) दायाँ अलिंद
(B) दायाँ निलय
(C) बायाँ अलिंद
(D) बायाँ निलय
108. ऊतकों से बाहर आने वाले रुधिर में किसकी मात्रा अपेक्षाकृत अधिक हो जाती है ?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) जल
(C) हीमोग्लोबिन
(D) ऑक्सीजन
109. अलिंद और निलय के संकुचन के दौरान कौन-सी संरचना हृदय के भीतर उल्टी दिशा में रुधिर के प्रवाह को रोकती है ?
(A) वाल्व
(B) निलयों की मोटी पेशीय भित्तियाँ
(C) अलिंदों की पतली भित्तियाँ
(D) विभाजिका
110. रक्त में ऑक्सीजन का वाहक है ?
(A) वसा
(B) हॉर्मोन
(C) हीमोग्लोबिन
(D) कार्बोहाइड्रेट
111. रक्त का लाल रंग निम्नांकित में से किस प्रोटीन की उपस्थिति के कारण होता है ?
(A) हेपारीन
(B) हीमोग्लोबीन
(C) थ्रोम्बिन
(D) फाइब्रीनोजेन
112. हीमोग्लोबिन की कमी से कौन-सा रोग होता है ?
(A) मधुमेह
(B) पीलिया
(C) एनीमिया
(D) डायरिया
113. हीमोग्लोबिन के एक अणु से ऑक्सीजन के कितने अणु संयुक्त होते हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
114. रक्त में उपस्थित कौन सी कणिकाएँ श्वसन गैसों के परिवहन में भाग लेती है ?
(A) लाल रक्त कणिकाएँ
(B) श्वेत रक्त कणिकाएँ
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
115. एरिथ्रोसाइट कहा जाता है ?
(A) लाल रुधिर कणिकाओं (RBC) को
(B) श्वेत रुधिर कणिकाओं (WBC) को
(C) पट्टिकाणु (प्लेटलेट्स) को
(D) इनमें से कोई नहीं
116. ल्यूकोसाइट किसे कहा जाता है ?
(A) लाल रुधिर कणिकाओं (RBC) को
(B) श्वेत रुधिर कणिकाओं (WBC) को
(C) पट्टिकाणु (प्लेटलेट्स) को
(D) इनमें से कोई नहीं
117. थ्रोम्बोसाइट किसे कहा जाता है ?
(A) लाल रुधिर कणिकाओं (RBC) को
(B) श्वेत रुधिर कणिकाओं (WBC) को
(C) पट्टिकाणु (प्लेटलेट्स) को
(D) इनमें से कोई नहीं
118. ब्लड समूह A में कौन-सा प्रतिजन (एंटीजन) होता है ?
(A) A
(B) B
(C) AB
(D) कोई नहीं
119. ब्लड समूह B में कौन-सा प्रतिजन (एंटीजन) होता है ?
(A) A
(B) B
(C) AB
(D) कोई नहीं
120. ब्लड समूह AB में कौन-सा प्रतिजन (एंटीजन) होता है ?
(A) A
(B) B
(C) AB
(D) कोई नहीं
121. ब्लड समूह O में कौन-सा प्रतिजन (एंटीजन) होता है ?
(A) A
(B) B
(C) AB
(D) कोई नहीं
122. ब्लड समूह A में कौन-सा एंटीबॉडी होता है ?
(A) ‘a’
(B) ‘ab’
(C) ‘b’
(D) ‘O’
123. ब्लड समूह B में कौन-सा प्रतिरक्षी (एंटीबॉडी) होता है ?
(A) ‘a’
(B) ‘ab’
(C) ‘b’
(D) ‘O’
124. ब्लड समूह AB में कौन-सा प्रतिरक्षी (एंटीबॉडी) होता है ?
(A) ‘a’
(B) ‘ab’
(C) ‘b’
(D) ‘O’
125. ब्लड समूह O में कौन-सा प्रतिरक्षी (एंटीबॉडी) होता है ?
(A) ‘a’
(B) ‘ab’
(C) ‘b’
(D) ‘O’
126. किस रक्त समूह को सार्वभौमिक दाता (यूनिवर्सल डोनर) कहा जाता है ?
(A) A
(B) B
(C) AB
(D) O
127. किस रक्त समूह को सार्वभौमिक ग्राही (Universal Accepter) कहा जाता है ?
(A) A
(B) B
(C) AB
(D) O
128. निम्नलिखित में से कौन हमारे शरीर में ऑक्सीजनवाहक का कार्य करता है ?
(A) RBC
(B) WBC
(C) प्लेटलेट्स
(D) उपरोक्त सभी
129. मनुष्य में श्वेत रक्त कोशिकाओं की जीवन अवधि कितनी होती है ?
(A) 12 से 20 दिन
(B) 2 से 3 महीना
(C) 20 से 30 दिन
(D) 4 महीना से अधिक
130. R.B.C. की जीवन-अवधि होती है ?
(A) 120 दिन
(B) 180 दिन
(C) 80 दिन
(D) 200 दिन
131. जल-स्थलचर एवं सरीसृप जैसे जीवों के हृदय में कितने कोष्ठ होते हैं?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 6
132. मछलियों के हृदय में कितने कोष्ठ होते हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
133. मेंढक के हृदय में कितने कोष्ठ होते हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
134. रुधिर परिसंचरण के एक चक्र में रुधिर हमारे हृदय से होकर कितनी बार गुजरता है ?
(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) चार बार
135. रुधिर परिसंचरण के एक चक्र में रुधिर मछलियों के हृदय से होकर कितनी बार गुजरता है ?
(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) चार बार
136. विऑक्सीजनित रक्त को शरीर के विभिन्न भागों से एकत्रित कर हृदय में ले जाने वाली रुधिर वाहिकाएँ कहलाती है ?
(A) निलय
(B) शिराएँ
(C) अलिंद
(D) धमनियाँ
137. ऑक्सीजनयुक्त रक्त को हृदय से शरीर के विभिन्न भागों में ले जाने वाली रक्तवाहिनियाँ कहलाती है ?
(A) निलय
(B) शिराएँ
(C) अलिंद
(D) धमनियाँ
138. निम्न में से कौन विऑक्सीजनित रक्त को हृदय से फेफड़ों में ले जाती है ?
(A) महाधमनी
(B) महाशिरा
(C) फुफ्फुस धमनी
(D) फुफ्फुस शिरा
139. निम्न में से कौन ऑक्सीजनयुक्त रुधिर को फेफड़ों से हृदय में ले जाती है ?
(A) महाधमनी
(B) महाशिरा
(C) फुफ्फुस धमनी
(D) फुफ्फुस शिरा
140. निम्नलिखित में से कौन रक्त का थक्का जमने के लिए उत्तरदायी है ?
(A) रक्त बिंबाणु
(B) श्वेत रक्त कोशिका
(C) लाल रक्त कोशिका
(D) इनमें से कोई नहीं
141. प्लेटलैट्स का कार्य होता है ?
(A) ऑक्सीजन का वहन करना
(B) कार्बन डाइऑक्साइड का वहन करना
(C) भोजन का संवहन करना
(D) रक्त स्राव के समय रक्त का थक्का जमाना
142. रक्त में हल्के पीले रंग के चिपचिपे द्रव को कहते हैं ?
(A) प्लाज्मा
(B) लिम्फ
(C) सीरम
(D) सफेद रक्त कणिकाएँ
143. लसिका का रंग होता है ?
(A) हरा
(B) लाल
(C) हल्का नीला
(D) हल्का पीला
144. सामान्य प्रकुंचन रक्त दाब होता है ?
(A) 130 mm
(B) 120 mm
(C) 100 mm
(D) 80 mm
145. सामान्य अनुशिथिलन रक्त दाब होता है ?
(A) 130 mm
(B) 120 mm
(C) 100 mm
(D) 80 mm
146. स्वस्थ व्यक्ति का सिस्टोलिक रक्तचाप होता है ?
(A) 140 mm Hg
(B) 120 mm Hg
(C) 100 mm Hg
(D) 80 mm Hg
147. स्वस्थ व्यक्ति का डायस्टोलिक रक्तचाप होता है ?
(A) 140 mm Hg
(B) 120 mm Hg
(C) 100 mm Hg
(D) 80 mm Hg
148. निम्न में सबसे तेज हृदय धड़कन किसका होता है ?
(A) हाथी
(B) आदमी
(C) चूहा
(D) ह्वेल
149. हृदय के तालबद्ध संकुचन का नियंत्रण किसके द्वारा होता है ?
(A) शिराअलिंदपर्व (SAN)
(B) अलिंद निलय पर्व (AVN)
(C) महाधमनी
(D) महाशिरा
150. शिराअलिंदपर्व (SA नोड) हृदय के लयात्मक संकुचन को प्रारंभ करता है तथा उसे बनाए रखता है। इसलिए शिराअलिंदपर्व (SA नोड) को कहा जाता है ?
(A) कपाट (वाल्व)
(B) गतिप्रेरक (पेसमेकर)
(C) मास्टर नोड
(D) इनमें से कोई नहीं
151. सामान्य हृदय स्पंदन दर कितना होता है ?
(A) 65 स्पंदन प्रति मिनट
(B) 72 स्पंदन प्रति मिनट
(C) 80 स्पंदन प्रति मिनट
(D) 120 स्पंदन प्रति मिनट
152. रक्तचाप मापने के उपकरण को कहते हैं ?
(A) स्टेथोस्कोप
(B) एमीटर
(C) लैक्टोमीटर
(D) स्फिग्मोमैनोमीटर
153. हृदय में कपाट बंद होने की आंतरिक ध्वनि किसके द्वारा सुनी जा सकती है ?
(A) स्टेथोस्कोप
(B) एमीटर
(C) लैक्टोमीटर
(D) स्फिग्मोमैनोमीटर
154. ब्रेन हैमरेज का मुख्य कारण है ?
(A) हाइपोटेंशन
(B) हृदयाघात
(C) हाइपरटेंशन
(D) पक्षाघात
155. हृदय की गतिविधि मापने वाला यंत्र है ?
(A) स्टेथोस्कोप
(B) इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ
(C) इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम
(D) स्फिग्मोमैनोमीटर
156. इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ का उपयोग होता है ?
(A) हृदय स्पंदन का दर ज्ञात करने में
(B) रक्तचाप ज्ञात करने में
(C) विद्युत हृद लेख (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम) प्राप्त करने में
(D) इनमें से कोई नहीं
157. पादप में जाइलम उत्तरदायी है ?
(A) ऑक्सीजन का संचालन
(B) एमीनो अम्ल संवहन
(C) जल संवहन
(D) भोजन संवहन
158. ऑक्सीजन के परिवहन के लिए जिम्मेदार रक्त का घटक है ?
(A) RBC
(B) WBC
(C) रक्त पट्टिकाणु
(D) इनमें से सभी
159. निम्नलिखित में से किस कशेरुकी समूह/समूहों में हृदय ऑक्सीजनित रुधिर को शरीर के विभिन्न भागों में पंप नहीं करता ?
(A) पिसीज और ऐम्फिबियन
(B) ऐम्फिबियन और सरीसृप
(C) केवल ऐम्फिबियन प्राणी
(D) केवल पिसीज
160. निम्नलिखित में से किसमें रक्त का दोहरा परिसंचरण नहीं पाया जाता है ?
(A) मनुष्य एवं पक्षी
(B) सरीसृप
(C) जल-स्थलचर
(D) मछली
161. ऑक्सीहीमोग्लोबिन में हीमोग्लोबिन के साथ ऑक्सीजन के कितने अणु संयुक्त रहते हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
162. कौन-से रक्त समूह का व्यक्ति अन्य सभी रक्त समूहों को रक्त दान करने में सक्षम होते हैं ?
(A) A
(B) B
(C) AB
(D) O
163. कौन-से रक्त समूह का व्यक्ति अन्य सभी रक्त समूहों से रक्त ग्रहण कर सकता हैं ?
(A) A
(B) B
(C) AB
(D) O
लघु उत्तरीय प्रश्न (Short Answer Questions)
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (Long Answer Questions)
– : समाप्त : –