Bihar Board Class 10th Biology : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Biology : Life Processes (जैव प्रक्रम) : Excretion (उत्सर्जन) का वस्तुनिष्ठ प्रश्न, लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न ।
वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Multiple Choice Questions)
1. जीवों के शरीर से उपापचयी क्रियाओं के फलस्वरूप उत्पन्न अपशिष्ट पदार्थों का निष्कासन क्या कहलाता है ?
(A) पोषण
(B) श्वसन
(C) उत्सर्जन
(D) परिवहन
2. जटिल बहुकोशिकीय जंतुओं में उत्सर्जन के लिए एक विशेष रचना पाई जाती है जिसे कहते हैं ?
(A) उत्सर्जी अंग
(B) श्वसन अंग
(C) परिवहन अंग
(D) आहारनाल
3. वैसा पदार्थ जो शरीर के लिए अनावश्यक एवं विषाक्त हो, क्या कहलाता है ?
(A) आवश्यक पदार्थ
(B) उत्सर्जी पदार्थ
(C) अनावश्यक पदार्थ
(D) इनमें से कोई नहीं
4. शरीर में जल की मात्रा का संतुलन किस क्रिया द्वारा होता है ?
(A) जल-संतुलन (Osmoregulation)
(B) वाष्पोत्सर्जन
(C) स्थानांतरण
(D) विसरण
5. मानव में वृक्क (Kidney) की संख्या होती है ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
6. मनुष्य के वृक्क के बारे में निम्न में से कौन कथन असत्य है ?
(A) मनुष्य में एक जोड़ा वृक्क होता है।
(B) मनुष्य का वृक्क उदरगुहा में स्थित होता है।
(C) दायाँ वृक्क बाएँ वृक्क की अपेक्षा कुछ ऊपर स्थित होता है।
(D) बायाँ वृक्क दाएँ वृक्क की अपेक्षा कुछ ऊपर स्थित होता है।
7. मनुष्य के किस अंग का आकार सेम के बीज के समान होता है ?
(A) फेफड़ा
(B) हृदय
(C) वृक्क
(D) मस्तिष्क
8. वृक्क की भीतरी सतह क्या कहलाती है ?
(A) नेफ्रॉन
(B) हाइलम
(C) वृक्क-शंकु
(D) अंतस्थ भाग
9. वृक्क की रचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई क्या है ?
(A) नेफ्रॉन
(B) हाइलम
(C) वृक्क-शंकु
(D) न्यूरॉन
10. प्रत्येक मानव-वृक्क में लगभग कितनी नेफ्रॉन पायी जाती है ?
(A) 1000
(B) 10,000
(C) 10,00,000
(D) 1,00,00,000
11. प्रत्येक नेफ्रॉन की आरंभ प्याले जैसी रचना से होता है जिसे क्या कहते हैं ?
(A) ग्लोमेरुलस
(B) हाइलम
(C) बोमैन-संपुट
(D) मैलपीगियन कोष
12. बोमैन-संपुट (Bowman’s capsule) एवं ग्लोमेरुलस (glomerulus) को सम्मिलित रूप से क्या कहते है ?
(A) ग्लोमेरुलस
(B) हाइलम
(C) बोमैन-संपुट
(D) मैलपीगियन कोष
13. हेनले का चाप किस अंग का भाग है ?
(A) फेफड़ा
(B) हृदय
(C) नेफ्रॉन
(D) मस्तिष्क
14. उत्सर्जी पदार्थ का शरीर से निष्कासन क्यों आवश्यक है ?
(A) क्योंकि ये विषाक्त होते हैं
(B) क्योंकि ये शरीर के लिए हानिकारक होते हैं
(C) क्योंकि ये अनावश्यक होते हैं
(D) इनमें सभी सही हैं
15. सामान्यतः उत्सर्जन एवं जल-संतुलन की क्रियाएँ संपादित होती है ?
(A) अलग-अलग
(B) साथ-साथ
(C) कभी साथ कभी अलग
(D) इनमें से कोई नहीं
16. प्रोटीन तथा ऐमीनो अम्लों के विखंडन के फलस्वरूप निर्माण होता है ?
(A) सिर्फ अमोनिया
(B) सिर्फ यूरिया
(C) सिर्फ यूरिक अम्ल
(D) इनमें सभी
17. स्थलीय जंतुओं में सामान्यतः नाइट्रोजनी पदार्थों का शरीर से निष्कासन किस रूप में होता है ?
(A) प्रोटीन
(B) यूरिया
(C) अमोनिया
(D) ऐमीनो अम्ल
18. किन जीवों में नाइट्रोजनी पदार्थों का निष्कासन यूरिक अम्ल के रूप में होता है ?
(A) सिर्फ रेप्टीलिया में
(B) सिर्फ एवीज में
(C) दोनों में
(D) इनमें से कोई नहीं
19. नेफ्रॉन के किस भाग में ग्लोमेरुलस अवस्थित होता है ?
(A) अवरोही चाप में
(B) हेनले का चाप में
(C) संग्राहक नलिका में
(D) बोमैन-संपुट में
20. इनमें कौन सीधे मूत्रवाहिनी से जुड़ा होता है ?
(A) संग्राहक नलिका
(B) हेनले का चाप
(C) सामान्य संग्राहक नली
(D) अवरोही चाप
21. मानव एवं समस्त वर्टिब्रेटा उपसंघ के जंतुओं में सबसे महत्वपूर्ण उत्सर्जी अंग है ?
(A) आमाशय
(B) फेफड़ा
(C) हृदय
(D) वृक्क
22. निम्नलिखित में कौन एमीनो अम्ल के विखंडन से बनता है ?
(A) CO2
(B) CO
(C) NH3
(D) O2
23. अगर किसी कारण से किसी मनुष्य का एक वृक्क कार्य करना बंद कर दे तो उसका परिणाम क्या होगा ?
(A) उत्सर्जन बंद हो जाएगा
(B) दूसरे वृक्क से उत्सर्जन होगा
(C) मनुष्य की तुरंत मृत्यु हो जाएगा
(D) इनमें कोई दो
24. वृक्क किस जैव प्रक्रम का हिस्सा है ?
(A) उत्सर्जन
(B) श्वसन
(C) पोषण
(D) परिवहन
25. रेजिन किस पौधे का उत्सर्जी पदार्थ है ?
(A) बबूल
(B) कनेर
(C) पीपल
(D) चीड़
26. पादप अपशिष्ट संचित रहते हैं ?
(A) पत्तियों में
(B) छाल में
(C) कोशिकीय रिक्तिकाओं में
(D) इन सभी में
27. किसकी उपस्थिति के कारण मूत्र का रंग पीला होता है ?
(A) यूरोक्रोम
(B) अमोनिया
(C) यूरिया
(D) यूरिक अम्ल
28. डायलिसिस मशीन किस तरह का कार्य करता है ?
(A) कृत्रिम यकृत का
(B) कृत्रिम वृषण का
(C) कृत्रिम वृक्क का
(D) कृत्रिम ग्रंथि का
29. मूत्र-वाहिनी वृक्क के किस भाग से बाहर निकलता है ?
(A) शीर्ष से
(B) निचले भाग से
(C) हाइलम से
(D) निश्चित स्थान से नहीं
30. मानव उत्सर्जन तंत्र का कौन-सा भाग शरीर से सीधे बाहर खुलता है?
(A) मूत्राशय
(B) मूत्रमार्ग
(C) मूत्रवाहिनी
(D) मूत्राशय का ट्राइगोन
31. वृक्क बाहर से संयोजी ऊतक तथा अरेखित पेशियों से बना जिस रचना से घिरा होता है, वह क्या कहलाता है ?
(A) कैप्सूल
(B) कॉटेक्स
(C) मेडुला
(D) नेफ्रॉन
32. इनमें कौन साधारणतः मानव-मूत्र में उपस्थित नहीं होते हैं ?
(A) जल
(B) यूरिया
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) सोडियम नाइट्रेट
33. मानव-मूत्र में साधारणतः यूरिया की मात्रा कितनी होती है ?
(A) 96%
(B) 2%
(C) 4%
(D) 60%
34. मशीन द्वारा रक्त के शुद्धिकरण की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
(A) डायलिसिस
(B) हिमोडायलिसिस
(C) कोशिका डायलिसिस
(D) डायलाइजर
35. पौधों में गैसों (CO2 एवं O2) का निष्कासन कहाँ से होता है ?
(A) रंध्रों से
(B) वातरंध्रों से
(C) दोनों से
(D) इनमें किसी से नहीं
36. पौधों में गैसों के निष्कासन के लिए किस क्रिया का उपयोग होता है ?
(A) परासरण
(B) विसरण
(C) वाष्पोत्सर्जन
(D) परिवहन
37. रेजिन एवं गोंद कहाँ संचित रहता है ?
(A) फ्लोएम में
(B) कॉर्टेक्स में
(C) छाल में
(D) पुराने जाइलम में
38. पौधों में पाया जाने वाला गाढ़ा एवं दुधिया उत्सर्जी तरल पदार्थ को क्या कहते हैं ?
(A) लैटेक्स
(B) रेजिन
(C) गोंद
(D) टैनिन
39. लैटेक्स सामान्यतः कहाँ पाया जाता है ?
(A) पीपल में
(B) बरगद में
(C) पीलाकनेर में
(D) इन सभी में
40. कार्बनिक अणुओं के विखंडन से उत्पन्न सबसे प्रमुख उत्सर्जी पदार्थ क्या है ?
(A) CO2
(B) CO
(C) NH3
(D) O2
41. यूरिया का संश्लेषण होता है ?
(A) वृक्क में
(B) हृदय में
(C) यकृत में
(D) फेफड़ों में
42. जिन जंतुओं द्वारा उत्सर्जी पदार्थ अमोनिया के रूप में उत्सर्जन होता है, उन्हें क्या कहते हैं ?
(A) यूरिओटेलिक जंतु
(B) यूरिकोटेलिक जंतु
(C) अमोनोटेलिक जंतु
(D) इनमें से कोई नहीं
43. अमोनोटेलिक जंतु है ?
(A) मछलियाँ
(B) छिपकली
(C) मनुष्य
(D) पक्षी
44. जिन जंतुओं द्वारा उत्सर्जी पदार्थ यूरिया के रूप में उत्सर्जन होता है, उन्हें क्या कहते हैं ?
(A) यूरिओटेलिक जंतु
(B) यूरिकोटेलिक जंतु
(C) अमोनोटेलिक जंतु
(D) इनमें से कोई नहीं
45. यूरिओटेलिक जंतु है ?
(A) एंफीबिया
(B) स्तनधारी
(C) शार्क
(D) इनमें सभी
46. जिन जंतुओं द्वारा उत्सर्जी पदार्थ यूरिक अम्ल के रूप में उत्सर्जन होता है, उन्हें क्या कहते हैं ?
(A) यूरिओटेलिक जंतु
(B) यूरिकोटेलिक जंतु
(C) अमोनोटेलिक जंतु
(D) इनमें से कोई नहीं
47. यूरिकोटेलिक जंतु है ?
(A) कीट
(B) छिपकली
(C) पक्षी
(D) इनमें सभी
48. सीबम (Sebum) स्रावित होती है ?
(A) लार-ग्रंथि से
(B) जिह्वा से
(C) वसा-ग्रंथि से
(D) इनमें सभी से
49. हीमोग्लोबिन के टूटने से बिलिवरडिन (biliverdin) और बिलिरुबिन (bilirubin) का निर्माण कहाँ होता है ?
(A) वृक्क में
(B) हृदय में
(C) यकृत में
(D) फेफड़ों में
50. साधारणतः मनुष्य के शरीर से प्रतिदिन कितना लीटर पसीना निकलता है ?
(A) 5
(B) 7
(C) 10
(D) 14
51. वृक्क का प्रमुख कार्य क्या है ?
(A) रक्त का शुद्धिकरण करना
(B) मूत्र का निर्माण करना
(C) रक्त का परिसंचरण करना
(D) इनमें से सभी
52. रेनिन (renin) हॉर्मोन कहाँ से स्रावित होता है ?
(A) पिट्यूटरी से
(B) थाइरॉइड से
(C) वृषण से
(D) वृक्क से
53. ऑरनिथिन-चक्र (Ornithine cycle) किसके संश्लेषण से संबंधित है ?
(A) लार
(B) RNA
(C) यूरिया
(D) ग्लूकोस
54. एक स्वस्थ वयस्क मनुष्य प्रतिदिन कितना लीटर मूत्र-त्याग करता है?
(A) 1
(B) 1.5
(C) 4
(D) 7
55. मूत्र-स्राव की मात्रा बढ़ जाने को क्या कहते हैं ?
(A) ड्यूरेसिस
(B) वेसोप्रेसीन
(C) रेनिन
(D) नाड़ी
56. मूत्र का pH मान होता है ?
(A) 1
(B) 4
(C) 6
(D) 7
लघु उत्तरीय प्रश्न (Short Answer Questions)
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (Long Answer Questions)
– : समाप्त : –