BSEB Class 10th संस्कृत अध्याय 8 “कर्मवीर कथा”

BSEB Class 10th Sanskrit : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है Class 10th संस्कृत अध्याय 8 “कर्मवीर कथा” का Objective & Subjective Answer Questions

वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Multiple Choice Questions)

1. कर्मवीर कथा में किस पुरुष का वर्णन है?
(A) राजा
(B) मंत्री
(C) दलित
(D) शिक्षक

2. ‘कर्मवीर कथा’ किस प्रकार की कथा है ?
(A) लघु कथा
(B) निबंध
(C) कथा
(D) नाटक

3. कर्मवीर रामप्रवेश राम के परिवार के सदस्यों की कुल संख्या कितनी थी ?
(A) चार
(B) छह
(C) आठ
(D) दस

4. कर्मवीर उत्साह से क्या प्राप्त करता है ?
(A) लघुपद
(B) महत्पद
(C) शिक्षक पद
(D) लिपिक पद

5. रामप्रवेश राम कहाँ के पुस्तकालयों में पुस्तकों को आत्मसात् किया ?
(A) विद्यालय
(B) महाविद्यालय
(C) गाँव
(D) नगर

6. ‘उद्योगिनं पुरुषसिंहमुपैति लक्ष्मीः’ यह उक्ति किस पाठ से संकलित है ?
(A) कर्मवीर कथा
(B) व्याघ्रपथिक कथा
(C) भारतीय संस्काराः
(D) भारत महिमा

7. भीखनटोला से कितनी दूर पर प्राथमिक विद्यालय था ?
(A) दो मीटर
(B) दो किलोमीटर
(C) एक कोस
(D) चार कोस

8. रामप्रवेश राम ने किस परीक्षा में विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया ?
(A) इंटर
(B) स्नातक
(C) स्नातकोत्तर
(D) मैट्रिक

9. शिक्षक दलित बालक को कहाँ ले गये ?
(A) दिल्ली
(B) विद्यालय
(C) क्षेत्र
(D) घर

10. रामप्रवेश के गाँव का नाम क्या है?
(A) भीखनटोला
(B) रामनगर
(C) पटना
(D) बिहार

11. कौन स्नातक की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया ?
(A) रामप्रवेश राम
(B) शिक्षक
(C) रामप्रवेश
(D) प्रवेश

12. गाँव में कौन आये थे ?
(A) शिक्षक
(B) मंत्री
(C) डॉक्टर
(D) राजा

13. परिश्रमी पुरुष क्या प्राप्त करता है ?
(A) सरस्वती
(B) शांति
(C) लक्ष्मी
(D) अशांति

14. दलित पुरुष का क्या नाम था ?
(A) रामजन्म राम
(B) राम
(C) प्रवेश राम
(D) रामप्रवेश राम

15. किस गाँव में निर्धन लोग रहते थे ?
(A) रामपुर
(B) भीखनटोला
(C) रामनगर
(D) दिल्ली

16. बालक किसके शैली से आकृष्ट हुआ ?
(A) राजा
(B) शिक्षक
(C) छात्र
(D) मुखिया

17. रामप्रवेश राम की प्रतिष्ठा कहाँ थी ?
(A) अपने गाँव में
(B) अपने राज्य में
(C) अपने राज्य और केंद्र के प्रशासन में
(D) केन्द्र के प्रशासन में

18. रामप्रवेश राम क्या कर रहा था, जब शिक्षक ने पहली बार उसको भीखटोला में देखा ?
(A) खेल रहा था
(B) खा रहा था
(C) पढ़ रहा था
(D) दौड़ रहा था

19. रामप्रवेश राम ने स्नातक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर किसकी ख्याति को बढ़ाया ?
(A) अपने विद्यालय की
(B) अपने महाविद्यालय की
(C) अपने गुरु की
(D) माता-पिता की

20. कर्मवीर कौन था ?
(A) रामप्रवेश राम
(B) दुर्योधन
(C) अर्जुन
(D) वीरेश्वर

21. लक्ष्मी किसका वरण करती है ?
(A) मूर्ख
(B) उद्योगी पुरण
(C) लोभी
(D) क्रोधी

22. भीखनटोला गाँव कहाँ है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) झारखण्ड
(C) बंगाल
(D) बिहार

23. दलित ग्रामवासी पुरुष की कथा कौन है ?
(A) कर्मवीर कथा
(B) अलसकथा
(C) व्याघ्रपथिक कथा
(D) विश्वशांति

24. कर्मवीर कथा’ पाठ में किसकी कथा है ?
(A) रामप्रवेश राम
(B) श्याम प्रवेश राम
(C) गणेश प्रवेश राम
(D) घनश्याम राम

25. भीखनटोला देखने कौन आया था ?
(A) प्रशासन
(B) अध्यापक
(C) नेता
(D) साधु

26. रामप्रवेश राम उच्च विद्यालय में कौन-सा स्थान प्राप्त किया ?
(A) पाँचवा
(B) तीसरा
(C) दूसरा
(D) पहला

विषयनिष्ठ प्रश्न (Subjective Answer Questions)

1. कर्मवीर कौन था एवं उसके जीवन से हमें क्या शिक्षा मिलती है ?
उत्तर — कर्मवीर रामप्रवेश राम को कहा गया है। उनके जीवन से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें अभाव से निराश नहीं होना चाहिए। लगन, धैर्य और उत्साह से मनुष्य किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। उनका जीवन हमें प्रबल इच्छाशक्ति और परिश्रम से सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा देता है।

2. भीखनटोला गाँव कैसा है ?
उत्तर — भीखनटोला गाँव बिहार राज्य के दुर्गम क्षेत्र में स्थित है। भीखनटोला गाँव में निर्धन, शिक्षा विहीन और कठिनाई से जीवन जीने वाले लोग निवास करते थे। इस गाँव से एक एक कोश दूर प्रशासन द्वारा स्थापित एक प्राथमिक विद्यालय था।

3. राम प्रवेश राम का घर कहाँ था और कैसा था ?
उत्तर — रामप्रवेश राम का घर बिहार राज्य के दुर्गम क्षेत्र में स्थित भीखनटोला गाँव के बाहर था। यह एक जर्जर कुटिया थी, जो परिवारजनों को न तो धूप से बचा सकता था और न ही वर्षा से।

4. ‘कर्मवीर कथा’ के आधार पर रामप्रवेश राम के परिवार का वर्णन करें।
उत्तर — रामप्रवेश राम का परिवार भीखनटोला गाँव के बाहर एक जर्जर कुटिया में रहता था। रामप्रवेश राम के परिवार में चार लोग रहते थे – रामप्रवेश राम, उनके पिता, उनकी माता और उनकी छोटी बहन।

5. भीखन टोला गाँव को देखने आये शिक्षक की क्या विशेषता थी ?
उत्तर — भीखन टोला गाँव को देखने आये शिक्षक नवीनदृष्टि संपन्न और सामाजिक समरसता के पक्षपाती थे। अर्थात वे समाज के सभी वर्गों के लोगों को एकसमान भाव से देखते थे।

6. ‘भीखनटोला’ गाँव देखने आये शिक्षक ने कैसे बालक को देखा ?
उत्तर — ‘भीखनटोला’ गाँव देखने आये शिक्षक ने खेलने में मग्न एक दलित बालक को देखा। वे उसकी शैली को देखकर आकर्षित हुए और उसे अपने विद्यालय में लाकर पढ़ाने लगे।

7. रामप्रवेश राम किससे प्रभावित होकर अध्ययन में निरत हो गया ?
उत्तर — रामप्रवेश राम गाँव के प्राथमिक विद्यालय में आये एक नवीन दृष्टि संपन्न शिक्षक और उनकी शिक्षणशैली से प्रभावित होकर अध्ययन में निरत हो गया।

8. राम प्रवेश राम के महाविद्यालयीय शिक्षा के बारे में लिखें।
उत्तर — महाविद्यालय में प्रवेश के बाद रामप्रवेश राम समय नष्ट किए बिना ध्यानपूर्वक अध्ययन करने लगा। उसने महाविद्यालय के पुस्तकालय में अनेक विषयों के पुस्तकों को पढ़कर आत्मसात कर लिया। इससे वह महाविद्यालय के अध्यापकों का प्रिय बन गया। स्नातक की परीक्षा में उसने विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

9. ‘शिक्षाकर्म जीवनस्य परमगतिः’ रामप्रवेश राम पर उपरोक्त कथन कैसे घटित होता है ?
उत्तर — रामप्रवेश राम एक दलित एवं निर्धन परंतु उत्साही और परिश्रमी बालक था। उसने शिक्षक का स्नेह पाकर धनाभाव के बीच भी अध्ययन जारी रखा और विद्यालय एवं महाविद्यालय की परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसने अपने अध्ययन और विविध विषयों के व्यापक ज्ञान के माध्यम से केन्द्रीय लोक सेवा की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर एक आदर्श प्रस्तुत किया। इस प्रकार ‘शिक्षाकर्म जीवनस्य परमगतिः’ यह कथन रामप्रवेश राम पर घटित होता है।

10. रामप्रवेश राम की प्रतिष्ठा कहाँ-कहाँ देखी जा रही है ?
उत्तर — रामप्रवेश राम की प्रतिष्ठा अपने राज्य बिहार एवं केन्द्र सरकार में देखी जा रही है। उनकी प्रशासनिक क्षमता और संकटकाल में निर्णय लेने की क्षमता सबके लिए आकर्षक है।

11. रामप्रवेश राम का जन्म कहाँ हुआ था ? उन्होंने देश की सेवा से कैसे यश अर्जित किया ?
उत्तर — रामप्रवेश राम का जन्म बिहार राज्य के दुर्गम क्षेत्र में स्थित भीखनटोला नामक गाँव में हुआ था। उन्होंने केन्द्रीय लोक सेवा परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। उन्होंने प्रशासनिक पद पर आसीन होकर देश की सेवा करते हुए अपने प्रशासनिक क्षमता और संकटकाल में निर्णय लेने की क्षमता से यश अर्जित किया।

12. रामप्रवेश राम की शैक्षणिक उपलब्धियों पर प्रकाश डालें।
उत्तर — रामप्रवेश राम का जन्म भीखनटोला नामक गाँव में एक निर्धन परिवार में हुआ था। उन्होंने शिक्षक का स्नेह पाकर धनाभाव के बीच भी अध्ययन जारी रखा और विद्यालय एवं महाविद्यालय की परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। केन्द्रीय लोक सेवा की परीक्षा में शीर्ष स्थान पर उत्तीर्ण होकर उन्होंने एक आदर्श प्रस्तुत किया। आज रामप्रवेश राम की प्रतिष्ठा अपने राज्य एवं केन्द्र सरकार में देखी जा रही है।

13. राम प्रवेश राम के जीवन से क्या शिक्षा मिलती है ?
उत्तर — रामप्रवेश राम के जीवन से यह शिक्षा मिलती है कि हमें अभाव से निराश नहीं होना चाहिए। लगन, धैर्य और उत्साह से मनुष्य किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। उनका जीवन हमें प्रबल इच्छाशक्ति और परिश्रम से सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा देता है।

14. ‘कर्मवीर कथा’ पाठ से हमें क्या शिक्षा मिलती है ?
उत्तर — ‘कर्मवीर कथा’ पाठ से यह शिक्षा मिलती है कि हमें अभाव से निराश नहीं होना चाहिए। लगन, धैर्य और उत्साह से मनुष्य किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। यह पाठ हमें प्रबल इच्छाशक्ति और परिश्रम से सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा देता है।

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top