Bihar Board Class 10th Geography : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है बिहार बोर्ड Class 10th भूगोल अध्याय 9 “परिवहन, संचार एवं व्यापार (Transport, Communication And Trade)” का Objective & Subjective Answer Question
One Liner Objectives
- राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की जीवन रेखा किसे कहा जाता है? उत्तर — परिवहन, संचार एवं व्यापार को
- रज्जू मार्ग (Rope way) का विकास होता है? उत्तर — पहाड़ी क्षेत्रों
- एशिया का सबसे बड़ा रज्जूमार्ग कहाँ है? उत्तर — गढ़वाल (जोशीमठ एवं ऑली को जोड़ता है।)
- स्वर्णिम चतुर्भुज राजमार्ग से संबंधित नगर तथा लंबाई लिखें। उत्तर — दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता (लंबाई 5,846 km)
- पूरब-पश्चिम गलियारा (East-West Corridor) किन दो शहरों को जोड़ता है? उत्तर — सिलचर को पोरबंदर से (3640 km)
- उत्तर-दक्षिण गलियारा (North-South Corridor) किन दो शहरों को जोड़ता है? उत्तर — श्रीनगर को कन्याकुमारी से (4016 km)
- भारत का पहला एक्सप्रेस-वे कौन था? उत्तर — मुंबई–पुणे राजमार्ग (2002 में)
- सीमांत सड़कों (Border Roads) का निर्माण एवं रख-रखाव कौन करता है? उत्तर — सीमा सड़क संगठन (BRO) (गठन 1960 में)
- सीढ़ीनुमा घुमावदार सड़कें देखने को मिलती है? उत्तर — पर्वतीय क्षेत्रों में
- “जीवन रेखा” क्या है? उत्तर — यह एक रेलगाड़ी है, जो विश्व का पहला चलंत अस्पताल (Movable Hospital) है।
- भारत में वायु परिवहन की शुरुआत कब हुई थी? उत्तर — 1911 (इलाहाबाद से नैनी तक)
- “एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया” का गठन कब किया गया था? उत्तर — 1 अप्रैल 1955
- भारत में डाक सेवा प्रारंभ कब हुई थी? उत्तर — 1837
- भारतीय डाक विभाग की स्थापना कब हुई थी? उत्तर — 1854
- भारत में सर्वाधिक किस भाषा में समाचार पत्र एवं पत्रिकाएँ छपती है? उत्तर — हिंदी
- भारत का सर्वाधिक विदेशी व्यापार किस मार्ग द्वारा होता है? उत्तर — समुद्री मार्ग
- पक्की सड़कों की लंबाई की दृष्टि से प्रथम स्थान पर कौन राज्य है? उत्तर — महाराष्ट्र
- नागपुर सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों को कितने भागों में बाँटा गया है? उत्तर — 4
- “बनाओ, चलाओ और हस्तांतरित करो” (BOT) की नीति किससे संबंधित है? उत्तर — सड़क निर्माण क्षेत्र से
- भारत को कुल कितने डाक क्षेत्रों में बांटा गया है? उत्तर — 8
- देश में कितने विशेष आर्थिक क्षेत्र (Special Economic Zone) विकसित है? उत्तर — 10 (2023 तक 270 हो गया है।)
- विशेष आर्थिक क्षेत्र नीति की घोषणा की गई थी? उत्तर — अप्रैल 2000
- स्वतंत्रता प्राप्ति के समय देश में सड़कों की कुल लंबाई कितनी थी? उत्तर — 3.88 लाख km
- किस वर्ष इंडियन एयरलाइंस को ‘इंडियन’ नाम दिया गया था? उत्तर — 2005
- इन्नोर पत्तन किस राज्य में स्थित है? उत्तर — तमिलनाडु
- फाल्टा विशेष आर्थिक क्षेत्र कहाँ स्थित है? उत्तर — पश्चिम बंगाल
- भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का गठन किस वर्ष किया गया था? उत्तर — 1986
- देश में दूरदर्शन सेवा (टेलीविजन) कब आरम्भ हुआ था? उत्तर — 1959
- रंगीन टेलीविजन प्रसार की शुरुआत कब हुई थी? उत्तर — 1982 के एशियाई खेलों के दौरान से
- “आल इंडिया रेडियो” का नाम बदलकर ‘आकाशवाणी’ किस वर्ष किया गया था? उत्तर — 1957
- भारत में टेलीफोन सेवा कब प्रारंभ हुई थी? उत्तर — 1881 में कोलकाता में
- दिल्ली से कोलकाता तक की राष्ट्रीय राजमार्ग किस नाम से प्रसिद्ध है? उत्तर — NH–19
- भारत के पहले समाचार पत्र का नाम क्या है? उत्तर — बंगाल गजट
- पश्चिमी तट पर केरल में कौन-सा राष्ट्रीय जलमार्ग विकसित है? उत्तर — 3
- हुबली में किस रेलवे जोन का मुख्यालय स्थापित किया गया है? उत्तर — दक्षिण-पश्चिम रेलवे
- इलाहाबाद में किस रेलवे जोन का मुख्यालय है? उत्तर — उत्तर मध्य रेलवे
- भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी का नाम क्या है? उत्तर — Vivek Superfast Express (Dibrugarh-Kanyakumari)
- भारत की दूसरी सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी का नाम क्या है? उत्तर — Aronai Superfast Express (Thiruvananthapuram-Silchar)
- भारत की तीसरी सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी का नाम क्या है? उत्तर — हिमसागर एक्सप्रेस (कन्याकुमारी से श्री माता वैष्णो देवी कटरा)
- दुनिया की सबसे लम्बी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी का नाम क्या है? उत्तर — Rossija (Moscow-Vladivostok)
- विश्व का सबसे लम्बा रेलमार्ग है? उत्तर — ट्रांस–साइबेरियन रेलमार्ग (लेनिनग्राड से ब्लाडीवॉस्टक तक)
- पर्वतीय भाग में किस प्रकार के रेलमार्ग बनाए गए है? उत्तर — छोटी लाइन
- देश की सबसे पुरानी सड़क है? उत्तर — ग्रैंड ट्रंक रोड (GT Road) = निर्माण सम्राट अशोक ने तथा मरम्मत शेरशाह सूरी ने करवाया
- संसार की सबसे ऊँची सड़क कहाँ है? उत्तर — Chishumle-Demchok Road (Umling La in Ladakh)
- भारत में नौकायन-योग्य जलमार्गों की कुल लंबाई कितनी है? उत्तर — लगभग 14,500 कि०मी०
- भारत की पहली रेलगाड़ी कब तथा कितने किलोमीटर के लिए चली थी? उत्तर — 16 अप्रैल 1853 में बंबई से थाणे के बीच 34 कि०मी० के लिए
- विश्व की सबसे पहली रेलगाड़ी कब चली थी? उत्तर — 1825 में लीवर से मैनचेस्टर के बीच
- प्रथम बिजली से चलने वाली गाड़ी कौन थी? उत्तर — डेक्कन क्वीन (मुम्बई से पूणे के बीच चली थी।)
- भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गई थी? उत्तर — 1905 में
- भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था? उत्तर — 1950
- भारतीय रेलमार्ग कितने जोन में बँटा है? उत्तर — 19
- उत्तर-पश्चिम रेलवे का मुख्यालय कहाँ है? उत्तर — जयपुर
- भारत में रेलवे स्टेशनों की संख्या कितनी है? उत्तर — 7349
- दक्षिण-पूर्व रेलवे का मुख्यालय किस शहर में है? उत्तर — कोलकाता
- पूर्वी-मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ है? उत्तर — हाजीपुर
- पूर्वोत्तर रेलवे का मुख्यालय कहाँ है? उत्तर — गोरखपुर
- भारतीय रेलमार्ग कितने गेजों (पटरियों के बीच की दूरी) में बँटा है? उत्तर — तीन (बड़ी, मीटर और छोटी लाइन)
- ब्रॉड या बड़ी गेज (Broad Gauge) की चौड़ाई कितनी होती है ? उत्तर — 1676 मिमी (5 फीट 6 इंच)
- मीटर या छोटी गेज (Meter Gauge) की चौड़ाई कितनी होती है ? उत्तर — 1000 मिमी (3 फीट 3⅜ इंच)
- नैरो गेज (Narrow Gauge) की चौड़ाई कितनी होती है ? उत्तर — 762 या 610 मिमी (2 फीट 6 इंच या 2 फीट)
- पहाड़ी क्षेत्रों में किस गेज का उपयोग किया जाता है ? उत्तर — नैरो गेज (दार्जिलिंग पर्वतीय रेलवे, कालका–शिमला रेलवे, नीलगिरी माउंटेन रेलवे)
- स्टैंडर्ड गेज (Standard Gauge) की चौड़ाई कितनी होती है ? उत्तर — 1435 मिमी (4 फीट 8½ इंच)
- स्टैंडर्ड गेज का उपयोग मुख्य रूप से किसके लिए किया जाता है ? उत्तर — शहरी रेल पारगमन प्रणालियों जैसे मेट्रो रेल, मोनोरेल और ट्राम
- देश में रेलमार्गों की कुल लम्बाई कितनी है? उत्तर — 68,043 कि०मी० (2023 तक)
- कोलकाता मेट्रो रेल की शुरुआत कब हुई थी? उत्तर — 24 अक्तूबर 1984
- दिल्ली मेट्रो रेल की शुरुआत कब हुई थी? उत्तर — 25 दिसम्बर 2002
- बैंगलूर मेट्रो रेल की शुरुआत कब हुई थी? उत्तर — 20 अक्तूबर 2011
- देश में सड़कों की कुल लंबाई कितनी है? उतर — लगभग 64 लाख कि०मी० (2023 तक)
- हजीरा-विजयपुर-जगदीशपुर पाइपलाइन से किस पदार्थ का परिवहन किया जाता है? उत्तर — गैस
- भारत के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के कितने प्रतिशत माल का परिवहन समुद्र मार्ग से होता है? उत्तर — लगभग 90–95%
- मुर्मगाँव पत्तन का विकास किस राज्य में हुआ है? उत्तर — गोवा
- न्वाहशेवा पत्तन किस राज्य में बनाया गया है? उत्तर — महाराष्ट्र
- कांडला पत्तन किस राज्य में है? उत्तर — गुजरात
- Vizhinjam Port has been approved as India’s first transshipment port by the shipping ministry.
- देश में वृहत पत्तनों की कुल संख्या कितनी है? उत्तर — 12
- भारत का समुद्री तट कितना लंबा है? उत्तर — 7,516.6 km
- भारत का कितने देशों के साथ द्विपक्षीय विमान सेवा समझौता है? उत्तर — 103
- किस पत्तन का नया नाम जवाहरलाल नेहरू पत्तन रखा गया है? उत्तर — मुम्बई
- वायु परिवहन का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया गया था? उत्तर — 1953
- पाराद्वीप पत्तन किस राज्य में है? उत्तर — उड़ीसा
- रसायन बन्दरगाह किस पत्तन को कहा जाता है? उत्तर — दाहेज पत्तन (गुजरात)
- केन्द्रीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की स्थापना कब की गई थी? उत्तर — 1987 (मुख्यालय = कोलकाता)
- राष्ट्रीय जलमार्ग अधिनियम, 2016 के अनुसार वर्तमान में राष्ट्रीय जलमार्गों की संख्या कितनी हो गई है ? उत्तर — 111 (कुल लंबाई 20,375 km)
- राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-1 कहाँ से कहाँ तक जाती है? उत्तर — प्रयागराज से हल्दिया (गंगा नदी पर) = 1620 km
- राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-2 कहाँ से कहाँ तक जाती है? उत्तर — धुबरी से सादिया तक (बह्मपुत्र नदी पर) = 891 km
- राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-3 कहाँ से कहाँ तक जाती है? उत्तर — कोल्लम से कोट्टापुरम तक (पश्चिमी तट नहर पर) = 205 km
- राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-4 कहाँ से कहाँ तक जाती है? उत्तर — काकीनाड़ा से मरक्कानम (पुडुचेरी) तक (गोदावरी और कृष्णा नदी) = 1202 km
- राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-5 कहाँ से कहाँ तक जाती है? उत्तर — तलचर से धमरा तक (ब्राह्मणी नदी पर) = 623 km
- भारत का सबसे छोटा राष्ट्रीय जलमार्ग कौन है ? उत्तर — राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-69 (तमिलनाडु में मणिमुथारू नदी पर) = 5 km
- हावड़ा और कोलकाता किस नदी के तट पर स्थित है? उत्तर — हुगली
- असम-बरौनी-कानपुर पाइपलाइन से किस पदार्थ का परिवहन होता है? उत्तर — पेट्रोल
- देश का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन है? उत्तर — NH-44 (लंबाई 3745 km)
- देश का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन है? उत्तर — NH-118 (केवल 5 km लम्बा)
NOTE :- TATA Airlines की स्थापना 1932 में JRD TATA द्वारा किया गया था। आजादी के बाद इसे राष्ट्रीयकरण कर Air India Ltd. नाम दिया गया। इसे पुनः दो भागों में बाँट दिया गया – Indian Airlines (Domestic) और Air India (International)। फिर 2022 में पुनः इसे TATA कम्पनी ने खरीद लिया है।
Subjective Answer Question
BQ) भारत में सड़कों के प्रादेशिक वितरण का वर्णन प्रस्तुत कीजिए ।
उत्तर — सड़कमार्ग परिवहन का सबसे सामान्य, सुलभ एवं सुगम साधन है । भारत में सड़कों की कुल लंबाई (कच्ची और पक्की दोनों) 46.09 लाख km है । भारत में सड़कों के प्रादेशिक वितरण में काफी विषमता है । सड़कों की अधिक लंबाई महाराष्ट्र, UP, WB, कर्नाटक, ओडिशा, असम, राजस्थान राज्यों में मिलती है । सड़क व्यवस्था की दृष्टि से भारत का विश्व में दुसरा स्थान है । पक्की सड़कों की सबसे कम लंबाई वाला राज्य लक्षद्वीप (मात्र 1 km) है । सड़कों के घनत्व की दृष्टि से केरल (387 km प्रति 100 km²) प्रथम स्थान पर है । पूरे देश में सड़कों का सर्वाधिक घनत्व दिल्ली (17381 km प्रति 100 km²) में है ।
BQ) भारतीय रेल परिवहन की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए ।
उत्तर — भारतीय रेल परिवहन की प्रमुख विशेषताएँ निम्नलिखित हैं –
1) यह देश में परिवहन का सबसे लोकप्रिय साधन है ।
2) भारतीय रेल देश में सबसे अधिक लोगों को रोजगार देने वाला क्षेत्र है ।
3) भारतीय रेल प्रणाली एशिया में सबसे बड़ी तथा अमेरिका, रूस और चीन के बाद विश्व की चौथी बड़ी प्रणाली है ।
4) विश्व की सबसे अधिक विद्युतीकरण रेलगाड़ियाँ रूस के बाद भारत में ही चलती है ।
5) 31 मार्च 2007 तक भारतीय रेल के पास 6909 स्टेशन, 8153 रेल इंजन, 45360 यात्री गाड़ियाँ एवं 1905 अन्य सवारी गाड़ियाँ उपलब्ध थी ।
6) रेल संपत्तियों एवं रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए RPF की व्यवस्था है ।
BQ) भारत के विभिन्न डाक चैनल का संक्षेप में विवरण दीजिए ।
उत्तर — डाक विभाग अपनी सेवा में सुधार करते हुए तथा डाक वितरण में तेजी लाने के लिए 6 डाक चैनल की सुविधा दे रहा है –
1) राजधानी चैनल :– यह डाक सेवा नई दिल्ली से 6 विशेष राज्यों की राजधानियों के लिए है । जिसके लिए पीले रंग की पत्र-पेटियाँ प्रयोग में लाई जाती है ।
2) मेट्रो चैनल :– यह डाक सेवा बैंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई एवं हैदराबाद के लिए है । जिसके लिए नीले रंग की पत्र-पेटियाँ प्रयोग में लाई जाती है ।
3) ग्रीन चैनल :– स्थानीय पिनकोड अंकित डाक पत्रों को हरे रंग वाली पत्र-पेटी में डाला जाता है ।
4) दस्तावेज चैनल :– यह डाक सेवा समाचार पत्रों एवं विभिन्न पत्रिकाओं को भेजने के लिए है ।
5) भारी चैनल :– यह डाक सेवा बड़े व्यावसायिक संगठनों को भेजने के लिए है।
6) व्यापार चैनल :– यह डाक सेवा छोटे व्यापारिक संगठनों के डाक पत्रों के लिए उपलब्ध है ।
BQ) भारत की निर्यात एवं आयात वाली वस्तुओं का उल्लेख कीजिए ।
उत्तर — भारत पेट्रोलियम उत्पाद, रत्न और आभूषण, रसायन उत्पाद, वस्त्र, कृषि उत्पाद, अयस्क एवं खनिज इत्यादि सामानों को निर्यात करता है । भारत पेट्रोलियम, मशीनरी, इलेक्ट्रॉनिक सामान, सोना और चाँदी, उर्वरक, रसायन, अलौह धातुएँ इत्यादि सामानों को आयात करता है ।
BQ) भारत के प्रमुख राष्ट्रीय जलमार्गों के बारे में लिखिए ।
उत्तर — भारत के पाँच आंतरिक जलमार्गों को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किया गया है –
1) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या – 1 :– यह इलाहाबाद से हल्दिया के बीच 1620 km की लंबाई में है ।
2) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या – 2 :– यह सदिया से धुबरी तक 891 km की लंबाई में ब्रह्यपुत्र नदी में विकसित है। इसका उपयोग भारत और बांग्लादेश साझेदारी में करते है ।
3) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या – 3 :– यह कोलम से कोट्टापुरम के बीच 205 km की लंबाई में चंपाकारा तथा उद्योगमंडल नहरों सहित पश्चिमी तट में विकसित है ।
4) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या – 4 :– यह गोदावरी-कृष्णा नदियों के सहारे 1095 km में फैला है ।
5) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या – 5 :– यह तालचर से पाराद्वीप के बीच उड़ीसा के ईस्ट-कोस्ट कनाल, मताई नदी, ब्राह्यणी नदी एवं महानदी डेल्टा के सहारे 623 km की लंबाई में है ।
जलमार्ग का महत्व
1) जलमार्ग परिवहन का सबसे सस्ता मार्ग है ।
2) भारी सामानों का परिवहन जलमार्ग से आसानी से होता है ।
3) जलमार्ग के अंतर्गत नदी, नहर, झील या समुद्र का उपयोग किया जाता है ।
4) यह अंतरराष्ट्रीय व्यापार का मुख्य साधन है ।
BQ) भारत के अंतरराष्ट्रीय व्यापार की विशेषताओं का वर्णन कीजिए ।
उत्तर — भारत प्राचीन काल से ही अंतरराष्ट्रीय व्यापार में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है । अंतरराष्ट्रीय व्यापार विदेशी मुद्रा अर्जित करने का एक महत्वपूर्ण साधन है । विश्व के सभी भौगोलिक प्रदेशों एवं व्यापारिक खंडों के साथ व्यापारिक संबंध बनाए हुए हैं । यही नहीं, देश की आर्थिक प्रगति के साथ व्यापार भी लगातार बढ़ता जा रहा है । भारत का अंतरराष्ट्रीय व्यापार 1950-51 में $ 1.2 billion था जो 2022-23 में बढ़कर $ 800 billion हो गया है । यद्यपि देश के कुल व्यापार में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है परंतु निर्यात की अपेक्षा आयात बढ़ता जा रहा है । फलतः देश का व्यापार घाटा प्रतिवर्ष बढ़ता ही जा रहा है । वास्तव में, पेट्रोलियम के मूल्य में लगातार वृद्धि होने के कारण आयात खर्च में वृद्धि इस घाटे के लिए जिम्मेदार है । भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक देश अमेरिका, चीन, UAE इत्यादि है ।
BQ) भारत में पाए जानेवाले विभिन्न प्रकार की सड़कों का विस्तृत विवरण दीजिए।
उत्तर — नागपुर सड़क योजना (1943) के द्वारा पहली बार देश में सड़कों को चार प्रकारों में बाँटा गया था —
1) राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highways) :– राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 76,818 km है और इनके द्वारा विभिन्न राज्यों की राजधानियाँ, बड़े औद्योगिक नगर तथा पत्तन परस्पर जुड़े हुए है ।
2) राज्य राजमार्ग (State Highways) :– राज्य राजमार्ग राज्यों की राजधानियों को विभिन्न जिला मुख्यालयों और प्रमुख शहरों से जोड़ने का काम करती है। ये राष्ट्रीय राजमार्गों से भी जुड़ी होती है ।
3) जिला की सड़कें (District Roads) :– जिला की सड़कें जिला मुख्यालय को अन्य महत्वपूर्ण शहरों से जोड़ती है । देश की सड़कों की कुल लंबाई का 14% भाग जिला स्तर की सड़कों का है ।
4) ग्रामीण सड़कें (Rural Roads) :– ये सड़कें विभिन्न गाँवों को एक-दूसरे से जोड़ने का काम करती है । ग्रामीण सड़कें अधिकतर कच्ची है । देश की सड़कों की कुल लंबाई का 80% ग्रामीण सड़कों का है ।
5) सीमांत सड़कें (Border Roads) :– प्रतिरक्षा और पड़ोसी देशों के साथ कूटनीतिक और व्यापारिक संबंधों की दृष्टि से सामरिक महत्व के सीमांत क्षेत्रों में विशेष प्रकार की सड़कें बनाए गए है । इसका निर्माण एवं रख-रखाव सीमा सड़क संगठन (BRO) करता है, जिसका गठन 1960 में किया गया था ।
BQ) भारतीय अर्थव्यवस्था में परिवहन एवं संचार साधनों की महत्ता को स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर — किसी भी देश के आर्थिक विकास को गति प्रदान करने एवं प्रोत्साहित करने के लिए परिवहन, संचार एवं व्यापार का विशेष महत्व है । इसलिए, इन्हें आर्थिक विकास की जीवन-रेखाएँ कहा जाता है । अमेरिकी राष्ट्रपति केनेडी ने एक बार कहा था — “अमेरिका की सड़कें इसलिए अच्छी नहीं है कि अमेरिका धनी है, वरन अमेरिका धनी इसलिए है कि उसकी सड़कें अच्छी है ।” जिस देश में परिवहन की अच्छी व्यवस्था होगी उस देश में आर्थिक विकास तेजी से होगा । भारत भी अपनी परिवहन क्षेत्रों को सुदृढ़ करने का प्रयास कर रहा है । आज का दौर संचार और प्रौद्योगिकी का है । अतः यह भी देश के विकास में अति महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है ।
BQ) भारत में पाइपलाइन परिवहन का वर्णन कीजिए ।
उत्तर — पाइपलाइन का उपयोग मुख्यतः नगरों में जल वितरण के लिए किया जाता है । परंतु, आजकल पाइपलाइन का उपयोग पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस के परिवहन के लिए किया जाने लगा है । भारत में कच्चे तेलों को उत्पादन क्षेत्रों से शोधन शालाओं तक तथा शोधन शालाओं से तेल उत्पादों को बाजार तक पाइपलाइनों के जरिए भेजा जाता है । आजकल ठोस पदार्थों जैसे खनिज को तरल अवस्था में परिवर्तित कर पाइपलाइनों द्वारा ले जाया जाने लगा है । पाइपलाइनों की सघनता देश के पश्चिमी भागों में ज्यादा है । 2004 तक पाइपलाइनों का कुल विस्तार 18546 km हो गया है । भारत में पाइपलाइन को मुख्यतः दो वर्गों – i) कच्चा तेल पाइपलाइन ii) तेल उत्पाद पाइपलाइन में रखा गया है । देश का सबसे बड़ा उत्पाद पाइपलाइन जाल नहरकटिया-गुवाहाटी-सिलीगुड़ी-बरौनी-कानपुर-राजबंद-मौनग्राम-हल्दिया पाइपलाइन है ।
Q) ‘स्वर्णिम चतुर्भुज राजमार्ग’ का वर्णन करें ।
उत्तर — भारत के चार प्रमुख महानगरों दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई तथा कोलकाता को जोड़ने वाली राजमार्ग को स्वर्णिम चतुर्भुज राजमार्ग कहते हैं । इसके देखरेख का दायित्व केन्द्र सरकार पर है और यह 6 लेन वाली लगभग 5846 कि०मी० लम्बी सड़क है ।
Q) एशिया का पहला निर्यात संवर्द्धन क्षेत्र कहाँ बनाया गया ?
उत्तर — एशिया का पहला निर्यात संवर्द्धन क्षेत्र भारत में कांडला नामक स्थान पर बनाया गया था, जो गुजरात राज्य में स्थित है । इससे देश की आर्थिक प्रगति तीव्र हुई है ।
Q) वायु परिवहन की प्रमुख विशेषताओं को लिखें ।
उत्तर — वायु परिवहन की प्रमुख विशेषता निम्नलिखित हैं –
1) यह परिवहन का सबसे तीव्रतम एवं आधुनिक साधन है ।
2) इससे समय का बचत होता है ।
3) यह परिवहन का सबसे महँगा साधन है ।
– : समाप्त : –