BSEB Class 10th भूगोल अध्याय 8 “निर्माण उद्योग (Manufacturing Industry)”

Bihar Board Class 10th Geography : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है बिहार बोर्ड Class 10th भूगोल अध्याय 8 “निर्माण उद्योग (Manufacturing Industry)” का Objective & Subjective Answer Question

One Liner Objectives

  1. श्रम के आधार पर उद्योगों को किन तीन भागों में बाँटा गया है? उत्तर — i) बड़े ii) मध्यम iii) छोटे पैमाने का उद्योग
  2. कच्चे माल के आधार पर उद्योगों को किन दो भागों में बाँटा गया है? उत्तर — i) भारी उद्योग ii) हल्के उद्योग
  3. स्वामित्व के आधार पर उद्योगों को किन तीन भागों में बाँटा गया है? उत्तर — i) सार्वजनिक ii) निजी iii) संयुक्त अथवा सहकारी उद्योग
  4. महाराष्ट्र के चीनी उद्योग और गुजरात का अमूल उद्योग किस श्रेणी में आते है? उत्तर — संयुक्त अथवा सहकारी उद्योग
  5. वैसा उद्योग जो तकनीकी एवं श्रमिक दक्षता पर निर्भर रहता है, उसे क्या कहते है? उत्तर — फुटलुज उद्योग
  6. कच्चे माल पर आधारित नहीं होने वाला उद्योग क्या कहलाता है? उत्तर — फुटलूज उद्योग (Foot loose Industry)
  7. भारत में पहली आधुनिक सूती मिल की स्थापना 1818 ई० में कोलकाता के निकट किस स्थान पर की गई थी? उत्तर — फोर्ट-ग्लास्टर (Fort Gloster)
  8. भारत की पहली सफल सूती मिल कहाँ लगाई गई थी? उत्तर — मुम्बई में 1854 ई॰ में काबस जी नानाभाई डाबर द्वारा
  9. “सूती कपड़ों की महानगरी” (Cotton polis) किसे कहा जाता है?उत्तरमुम्बई को
  10. “उत्तर भारत का मैनचेस्टर” किसे कहा जाता है? उत्तर — कानपुर को (सूती वस्त्र उत्पादन में अग्रणी)
  11. “दक्षिण भारत का मैनचेस्टर” किसे कहा जाता है? उत्तर — कोयम्बटूर को
  12. “भारत का बोस्टन” किसे कहा जाता है? उत्तर — अहमदाबाद को
  13. देश का पहला वस्त्र पार्क (apparel park) की स्थापना कहाँ किया गया है? उत्तर — तमिलनाडु के तिरूपुर में एट्टीवरम्पलायम गाँव में
  14. जूट का पहला कारखाना सन् 1855 में कोलकाता के निकट किस स्थान पर लगाया गया था? उत्तर — रिशरा
  15. भारतीय जूट निगम (Jute Corporation of India) की स्थापना कब की गई थी? उत्तर — 1971
  16. जूट से बने सामान के उत्पादन में भारत का संसार में स्थान है? उत्तर — पहला
  17. जूट के सामान के निर्यात में भारत का संसार में स्थान है? उत्तर — दूसरा (बांग्लादेश के बाद)
  18. पसमीना ऊन एक विशेष नस्ल की बकरियों (भेंड़) के बालों से तैयार किया जाता है, जो पाया जाता है? उत्तरकश्मीर में
  19. अंगूरा का ऊन किसके रोएँ से प्राप्त किया जाता है? उत्तरखरगोश के
  20. भारत में किन चार प्रकार के रेशम पैदा की जाती है? उत्तर — मलवरी, तसर, ईरी और मूँगा
  21. कृत्रिम धागे को किसके उत्पादन द्वारा तैयार किया जाता है? उत्तर — पेट्रो रसायन
  22. कृत्रिम धागे में किस पेट्रो रसायन उत्पाद का उपयोग किया जाता है? उत्तर — नाईलान, पालिस्टर रियान, एक्रिलिक और पालीमर इत्यादि का
  23. चर्म उद्योग का सबसे बड़ा केन्द्र है? उत्तर — कानपुर (यह जूते बनाने के लिए भी प्रसिद्ध है।)
  24. संसार में गन्ने का सबसे बड़ा उत्पादक देश है? उत्तर — भारत
  25. विश्व में सबसे अधिक चीनी का उत्पादन किस देश में होता है? उत्तर — भारत का
  26. चीनी उद्योग एक कैसा उद्योग है? उत्तर — मौसमी
  27. भारत में चीनी उद्योग का विकास 1903 में प्रारंभ हुआ जब बिहार के किस स्थान पर एक चीनी मिल की स्थापना की गई थी? उत्तर — सारण जिले के मढ़ौरा में
  28. चीनी उत्पादन में अग्रणी राज्य कौन है? उत्तर — उत्तर प्रदेश
  29. लौह और इस्पात उद्योग एक कैसा उद्योग है? उत्तर — आधारभूत उद्योग (Basic industry)
  30. किस उद्योग को “उद्योगों का जनक” भी कहा जाता है? उत्तर — लौह और इस्पात उद्योग को
  31. भारत में लौह-इस्पात का पहला कारखाना कब स्थापित किया गया था? उत्तर — 1830 में पोर्टोनोवा नामक स्थान पर तमिलनाडु में
  32. टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी (TISCO) द्वारा साक्ची (जमशेदपुर) में एक कारखाना की स्थापना कब की गई थी? उत्तर — 1907 में
  33. स्पंज स्क्रेप लोहे (sponge scrap iron) का सबसे बड़ा उत्पादक देश है? उत्तर — भारत
  34. भारत के सार्वजनिक क्षेत्र की सभी लौह-इस्पात संयंत्रों का प्रबंध कौन करता है? उत्तर — भारतीय इस्पात प्राधिकरण
  35. भिलाई इस्पात संयंत्र कहाँ स्थित है? उत्तर — छत्तीसगढ़ (स्थापना द्वितीय FYP में 1956 में USSR की सहायता से)
  36. हिंदुस्तान इस्पात लिमिटेड, राउरकेला कहाँ स्थित है? उत्तर — उड़ीसा (स्थापना द्वितीय FYP में पश्चिमी जर्मनी की सहायता से)
  37. हिंदुस्तान इस्पात लिमिटेड, दुर्गापुर कहाँ स्थित है? उत्तर — पश्चिम बंगाल (स्थापना द्वितीय FYP में 1956 में ब्रिटेन की सहायता से)
  38. बोकारो स्टील प्लांट की स्थापना कब की गई थी? उत्तर — 1968 में झारखंड (तृतीय FYP में USSR की सहायता से)
  39. सलेम इस्पात संयंत्र कहाँ स्थित है? उत्तर — तमिलनाडू (स्थापना चौथी FYP में)
  40. “भारत का बर्मिंघम” किसे कहा जाता है? उत्तर — जमशेदपुर को
  41. भारत में पहला ताँबा प्रगलन संयंत्र भारतीय ताँबा निगम द्वारा किस स्थान पर स्थापित किया गया था? उत्तर — झारखंड के घाटशिला
  42. भारतीय ताँबा निगम को हिंदुस्तान ताँबा लिमिटेड के अन्तर्गत कब हस्तांतरित कर दिया गया था? उत्तर — 1972 में
  43. भारत की सबसे पुरानी ताँबें की खान कहाँ है? उत्तर — राजस्थान के खेतड़ी नामक स्थान पर
  44. विश्व का तीसरा सबसे बड़ा नाइट्रोजन युक्त उर्वरक का उत्पादक देश है? उत्तर — भारत
  45. भारत का पहला उर्वरक संयंत्र कब स्थापित किया गया था? उत्तर — 1906 में रानीपेट (तमिलनाडु) में
  46. भारतीय उर्वरक निगम की स्थापना कब की गई थी? उत्तर — 1951
  47. एशिया का सबसे बड़ा उर्वरक संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया था? उत्तर — झारखंड के सिन्दरी
  48. विश्व का तीसरा सबसे बड़ा रासायनिक उर्वरक उत्पादक एवं उपभोक्ता देश है? उत्तर — भारत
  49. भारत में सीमेंट उद्योग का पहला कारखाना कब स्थापित किया गया था? उत्तर — 1904 में तमिलनाडु में
  50. विश्व का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक देश है? उत्तर — भारत
  51. भारत का सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक राज्य है? उत्तर — राजस्थान
  52. सीमेंट बनाने के लिए किस कच्चे माल की आवश्यकता पड़ती है? उत्तर — चूनापत्थर, चिकनी मिट्टी (clay), जिप्सम और कोयला इत्यादि।
  53. Associate Cement Company Ltd. (ACC) की स्थापना कब की गई थी? उत्तर — 1936
  54. कागज का पहला सफल कारखाना कहाँ लगाया गया था? उत्तर — 1879 में लखनऊ में
  55. भारत का सबसे बड़ा कागज उत्पादक राज्य है? उत्तर — पश्चिम बंगाल
  56. नेपानगर (MP) किस लिए प्रसिद्ध है? उत्तर — अखबारी कागज बनाने का सरकारी कारखाना के लिए
  57. भारत में पहली बार रेलगाड़ी कब चली था? उत्तर — 16 अप्रैल 1853 को मुम्बई और थाने के बीच 34 km के लिए
  58. एशिया का सबसे पुराना रेलवे वर्कशाप कहाँ स्थित है? उत्तर — बिहार के मुंगेर जिले के जमालपुर में
  59. तिपहिया स्कूटरों के निर्माण में भारत का संसार में स्थान है? उत्तर — प्रथम
  60. महिन्द्रा एवं महिन्द्रा जायलो, स्कॉर्पियो और बोलेरो का निर्माण कहाँ करता है? उत्तर — नासिक में
  61. मोटरगाड़ी उद्योग को किस नाम से जाना जाता है? उत्तर — विकास उद्योग
  62. हमारे देश में पोत निर्माण के पाँच प्रमुख केन्द्र है? उत्तर — विशाखापत्तनम, कोलकाता, कोच्चि, मुम्बई और मझगाँव (सभी सार्वजनिक क्षेत्र)
  63. भारत का सबसे बड़ा पोत प्रांगण (dockyard) है? उत्तर — कोच्चि का पोत प्रांगण
  64. भारत में जलयान-निर्माण का प्रथम कारखाना 1941 में सिन्धिया स्टीम नेवीगेशन कंपनी द्वारा कहाँ स्थापित किया गया था? उत्तर — विशाखापत्तनम
  65. खाली जहाज के वजन को क्या कहते है? उत्तर — DWT (Deadweight Tonnage)
  66. वायुयान उद्योग का पहला कारखाना कहाँ लगाया गया था? उत्तर — 1940 में हिन्दुस्तान एयरक्राफ्ट लिमिटेड द्वारा बैंगलूर में
  67. हिंदुस्तान एयरक्राफ्ट लिमिटेड और ऐरोनाटिक्स इंडिया लिमिटेड को मिलाकर हिंदुस्तान एरोनाटिक्स इंडिया लिमिटेड (HAL) कब बनाया गया था? उत्तर — 1964 में
  68. हिंदुस्तान एरोनाटिक्स इंडिया लिमिटेड (HAL) का मुख्यालय कहाँ है? उत्तर — बैंगलूर में
  69. “ज्ञान आधारित उद्योग” किसे कहते है? उत्तर — सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक उद्योग (IT And Electronic Industry)
  70. “इलेक्ट्रॉनिक उद्योग की राजधानी” किसे कहते है? उत्तर — बैंगलूर को
  71. सिल्कन नगर (Silicon City) किसे कहते है? उत्तर — बैंगलूर को
  72. सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक उद्योग से जुड़ी अर्थव्यवस्था को क्या कहते है? उत्तर — ज्ञान अर्थव्यवस्था
  73. चंदन पर आधारित सौन्दर्य के लिए कौन नगर प्रसिद्ध है? उत्तर — मैसूर नगरी
  74. जौनपुर किस लिए प्रसिद्ध है? उत्तर — इत्र के लिए
  75. कन्नौज किस लिए प्रसिद्ध है? उत्तर — खुशबूदार तेल के लिए
  76. दमघोंटू गैस (Strangulating gas) किसे कहा जाता है? उत्तर — कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) को
  77. कौन औद्योगिक अवस्थिति (Location) का कारक नहीं है? उत्तर — जनसंख्या
  78. भारत में सबसे पहले स्थापित लौह इस्पात कंपनी कौन थी? उत्तर — टाटा लौह एवं इस्पात कंपनी (TISCO)
  79. पहली आधुनिक सूती मिल मुम्बई में स्थापित की गई थी, क्योंकि ? उत्तर — मुम्बई एक पतन है, यह कपास उत्पादक क्षेत्र के निकट स्थित है तथा पूँजी उपलब्धता इत्यादि।
  80. हुगली औद्योगिक प्रदेश का केंद्र हैं? उत्तर — कोलकाता-हावड़ा (कहीं-2 कोलकातारिसड़ा भी लिखा होता है।)
  81. उपभोक्ता उद्योग के उदाहरण हैं?उत्तरचीनी उद्योग
  82. भोपाल गैस त्रासदी की घटना कब हुई थी? उत्तर — 3 दिसम्बर 1984 को
  83. भोपाल त्रासदी में किस गैस का रिसाव हुआ था? उत्तरमिथाइल आइसोसायनेट (MK)
  84. भारत में आधुनिक औद्योगिक विकास का आरंभ किस उद्योग से हुआ था? उत्तर — सूती वस्त्र उद्योग
  85. भारत हैवी इलेक्ट्रीक लिमिटेड (BHEL) का मुख्यालय कहाँ स्थित है? उत्तर — नई दिल्ली में (स्थापना 1956 में)
  86. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) का मुख्यालय कहाँ स्थित है? उत्तर — नई दिल्ली में (स्थापना 1956 में)

Subjective Answer Question

BQ) विनिर्माण से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर — कच्चे मालों द्वारा जीवनोपयोगी वस्तुएँ तैयार करना विनिर्माण उद्योग कहलाता है ।

BQ) उद्योगों के स्थानीयकरण के तीन कारकों को लिखिए ।
उत्तर — किसी भी उद्योग को स्थापित करने के लिए कुछ आधारभूत साधनों की आवश्यकता होती है । जिनमें तीन मुख्य कारक निम्नलिखित हैं –
1) कच्चे माल की उपलब्धता
2) शक्ति के साधन
3) यातायात के साधन
4) सस्ते श्रमिकों की उपलब्धता

BQ) कृषि आधारित उद्योग और खनिज आधारित उद्योग के अंतर को स्पष्ट करें ।
उत्तर — वैसा उद्योग जो कच्चे माल के लिए कृषि पर निर्भर रहता है, उसे कृषि आधारित उद्योग (Agro Based Industries) कहते है । उदाहरण – सूती वस्त्र, जूट, रेशमी और अनी वस्त्र तथा खाद्य तेल उद्योग इत्यादि । वैसा उद्योग जो कच्चे माल के लिए खनिजों पर निर्भर रहता है, उसे खनिज आधारित उद्योग (Mineral Based Industries) कहते है । उदाहरण – लौह एवं इस्पात, सीमेंट तथा रसायन उद्योग इत्यादि ।

BQ) स्वामित्व के आधार पर उद्योगों को उदाहरण सहित वर्गीकृत कीजिए ।
उत्तर — स्वामित्व के आधार पर उद्योगों को तीन भागों में बाँटा गया है —
1) सार्वजनिक उद्योग (Public Sector Industries) :– वैसा उद्योग जिसका संचालन सरकार स्वयं करती है, उसे सार्वजनिक उद्योग कहते है । उदाहरण – दुर्गापुर, भिलाई, राउरकेला के लोहा इस्पात केन्द्र इत्यादि ।
2) निजी उद्योग (Private Sector Industries) :– वैसा उद्योग जिसका संचालन एक व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह स्वयं करती है, उसे निजी उद्योग कहते है । उदाहरण – TISCO, Bajaj Auto Ltd, Dabur इत्यादि ।
3) संयुक्त अथवा सहकारी उद्योग (Joint or Cooperative Sector Industries) :– वैसा उद्योग जिसमें दो या दो से अधिक व्यक्तियों या सहकारी समितियों का योगदान होता है, उसे संयुक्त अथवा सहकारी उद्योग कहते है । उदाहरण – ऑयल इंडिया लिमिटेड, महाराष्ट्र के चीनी उद्योग, उद्योग इत्यादि।

BQ) उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरण से आप क्या समझते हैं ? वैश्वीकरण का भारतीय अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ा है ? इसकी व्याख्या करें ।
उत्तर —
i) उदारीकरण :– उद्योग एवं व्यापार को लाल फिताशाही के अनावश्यक प्रतिबंध से मुक्त करना उदारीकरण कहलाता है ।
ii) निजीकरण :– सरकारी कंपनियों को निजी क्षेत्र के अंतर्गत कर देना निजीकरण कहलाता है ।
iii) वैश्वीकरण :– देश की अर्थव्यवस्था को विश्व की अर्थव्यवस्था के साथ जोड़ना वैश्वीकरण कहलाता है ।
वैश्वीकरण से विदेशी मुद्रा का भंडार काफी बढ़ गया है । परंतु वर्तमान समय में निर्यात एवं कृषि दर में गतिरोध उत्पन्न हुआ है । 2008 के विश्वव्यापी मंदी के बावजूद भारत में GDP की दर अधिक है । किंतु सामाजिक क्षेत्रों की प्रगति संतोषजनक नहीं है । रोजगार सृजन के अवसर कम हुए हैं । गरीबी उन्मूलन का कार्यक्रम प्रभावित हुआ है । अनाज का विपुल भंडार रहते हुए भी भारी संख्या में भारतवासी कुपोषण के शिकार हैं । इसका मुख्य कारण उनमें क्रयशक्ति की कमी है । वैश्वीकरण से स्वदेशी उद्योगों और विशेषकर लघु एवं कुटीर उद्योगों पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ रहा है । यह बात स्पष्ट रूप से कही जा सकती है कि वैश्वीकरण से हमारी अर्थव्यवस्था पर और औद्योगिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा ।

BQ) भारत में सूचना एवं प्रौद्योगिकी उद्योग का विवरण दीजिए ।
उत्तर — सूचना एवं प्रौद्योगिकी उद्योग को ज्ञान आधारित उद्योग भी कहा जाता है । इस उद्योग में उत्पादन के लिए विशिष्ट नए ज्ञान, उच्च प्रौद्योगिकी एवं निरंतर शोध और अनुसंधान की आवश्यकता रहती है । यह सूचना से संबंधित उद्योग है जिसमें ट्रांजिस्टर, टेलीविजन, टेलीफोन, पेजर, राडार, सेल्यूलर टेलीकॉम, अंतरिक्ष उपकरण, कंप्यूटर की यंत्र सामग्री (हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर) इत्यादि का निर्माण होता है । यह सभी इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद है । अतः इसे इलेक्ट्रॉनिक उद्योग भी कहा जाता है । इस उद्योग के प्रमुख केंद्र बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद, पुणे, चेन्नई, कानपुर, कोलकाता और लखनऊ है । बेंगलुरु को इलेक्ट्रॉनिक उद्योग की राजधानी तथा सिलिकॉन सिटी भी कहा जाता है । भारत इन उत्पादों का बड़े पैमाने पर निर्यात करता है । पिछले कई वर्षों से यह उद्योग विदेशी मुद्रा प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण स्रोत बन गया है । इस उद्योग का मुख्य लक्ष्य रोजगार उपलब्ध कराना है । इससे जुड़ी अर्थव्यवस्था को ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था भी कहते हैं ।

BQ) भारत में सूती वस्त्र उद्योग के वितरण का वर्णन करें ।
उत्तर — सूती वस्त्र उद्योग भारत का सबसे विशाल उद्योग है । यह कृषि के बाद रोजगार प्रदान करने वाला दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र है । सूती वस्त्र उद्योग का सकल घरेलू उत्पादन में इसका योगदान 4% है; एवं विदेशी आय में 17% है । देश में लगभग 1600 सूती और कृत्रिम वस्त्र बनाने वाली मिले है । आज देश में 93 % सूती वस्त्र विकेन्द्रीकृत क्षेत्र में तैयार किया जाता है । भारत में पहली आधुनिक सूती मिल की स्थापना 1818 ई० में कोलकाता के निकट फोर्ट-ग्लास्टर नामक स्थान पर की गई थी । भारत की पहली सफल सूती मिल मुम्बई में 1854 ई॰ में काबस जी नानाभाई डाबर ने लगाई थी । प्रारंभिक वर्षों में कपास, बाजार, परिवहन और आर्द्र जलवायु की उपलब्धता ने महाराष्ट्र और गुजरात में सूती मिलों को स्थापित करने में विशेष योगदान दिया । परंतु आज देश की अधिकांश मिलें महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश तथा तमिलनाडु में केन्द्रित है । मुम्बई को सूती कपड़ों की महानगरी (Cotton polis) कहा जाता है ।

Q) अलुमिनियम उद्योग की स्थापना के लिए सस्ती विद्युत आपूर्ति आवश्यक है, क्यों?
उत्तर — प्रति टन अलुमिनियम निर्माण के लिए 18,600 किलोवाट विद्युत की आवश्यकता पड़ती है । जब अलुमिनियम तैयार किया जाता है तो उसके कुल खर्चे का 30 से 40% तक खर्च केवल विद्युत पर होती है । इससे स्पष्ट है कि इस उद्योग के लिए सस्ती विद्युत आपूर्ति अति-आवश्यक है ।

Q) वैश्वीकरण का लघु उद्योगों पर क्या प्रभाव पड़ा है ?
उत्तर — वैश्वीकरण के कारण देशी एवं लघु उद्योगों के सामने एक कड़ी चुनौती खड़ी हो गई जिससे उन्हें अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ा है । आज मध्यम तथा उच्च वर्ग के लोग ब्रांड वाले वस्तुओं को अधिक खरीदते हैं । परिणामस्वरूप लघु उद्योग या तो बंद हो गये हैं या फिर भारी मात्रा में कर्मचारियों की छटनी की है । अतः हम कह सकते हैं कि वैश्वीकरण का प्रभाव लघु उद्योग पर नकारात्मक पड़ा है ।

Q) उपभोक्ता उद्योग किसे कहते हैं ?
उत्तर — वैसा उद्योग जिनके तैयार माल का उपयोग सीधे उपभोक्ता करते हो उसे उपभोक्ता उद्योग कहते हैं । जैसे चीनी उद्योग, बिस्कुट उद्योग, कागज उद्योग, सीमेंट उद्योग इत्यादि ।

– : समाप्त : –

error: Content is protected !!
Scroll to Top