Bihar Board Class 10th Geography : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है बिहार बोर्ड Class 10th भूगोल अध्याय 8 “निर्माण उद्योग (Manufacturing Industry)” का Objective & Subjective Answer Question
One Liner Objectives
- श्रम के आधार पर उद्योगों को किन तीन भागों में बाँटा गया है? उत्तर — i) बड़े ii) मध्यम iii) छोटे पैमाने का उद्योग
- कच्चे माल के आधार पर उद्योगों को किन दो भागों में बाँटा गया है? उत्तर — i) भारी उद्योग ii) हल्के उद्योग
- स्वामित्व के आधार पर उद्योगों को किन तीन भागों में बाँटा गया है? उत्तर — i) सार्वजनिक ii) निजी iii) संयुक्त अथवा सहकारी उद्योग
- महाराष्ट्र के चीनी उद्योग और गुजरात का अमूल उद्योग किस श्रेणी में आते है? उत्तर — संयुक्त अथवा सहकारी उद्योग
- वैसा उद्योग जो तकनीकी एवं श्रमिक दक्षता पर निर्भर रहता है, उसे क्या कहते है? उत्तर — फुटलुज उद्योग
- कच्चे माल पर आधारित नहीं होने वाला उद्योग क्या कहलाता है? उत्तर — फुटलूज उद्योग (Foot loose Industry)
- भारत में पहली आधुनिक सूती मिल की स्थापना 1818 ई० में कोलकाता के निकट किस स्थान पर की गई थी? उत्तर — फोर्ट-ग्लास्टर (Fort Gloster)
- भारत की पहली सफल सूती मिल कहाँ लगाई गई थी? उत्तर — मुम्बई में 1854 ई॰ में काबस जी नानाभाई डाबर द्वारा
- “सूती कपड़ों की महानगरी” (Cotton polis) किसे कहा जाता है?उत्तर — मुम्बई को
- “उत्तर भारत का मैनचेस्टर” किसे कहा जाता है? उत्तर — कानपुर को (सूती वस्त्र उत्पादन में अग्रणी)
- “दक्षिण भारत का मैनचेस्टर” किसे कहा जाता है? उत्तर — कोयम्बटूर को
- “भारत का बोस्टन” किसे कहा जाता है? उत्तर — अहमदाबाद को
- देश का पहला वस्त्र पार्क (apparel park) की स्थापना कहाँ किया गया है? उत्तर — तमिलनाडु के तिरूपुर में एट्टीवरम्पलायम गाँव में
- जूट का पहला कारखाना सन् 1855 में कोलकाता के निकट किस स्थान पर लगाया गया था? उत्तर — रिशरा
- भारतीय जूट निगम (Jute Corporation of India) की स्थापना कब की गई थी? उत्तर — 1971
- जूट से बने सामान के उत्पादन में भारत का संसार में स्थान है? उत्तर — पहला
- जूट के सामान के निर्यात में भारत का संसार में स्थान है? उत्तर — दूसरा (बांग्लादेश के बाद)
- पसमीना ऊन एक विशेष नस्ल की बकरियों (भेंड़) के बालों से तैयार किया जाता है, जो पाया जाता है? उत्तर — कश्मीर में
- अंगूरा का ऊन किसके रोएँ से प्राप्त किया जाता है? उत्तर — खरगोश के
- भारत में किन चार प्रकार के रेशम पैदा की जाती है? उत्तर — मलवरी, तसर, ईरी और मूँगा
- कृत्रिम धागे को किसके उत्पादन द्वारा तैयार किया जाता है? उत्तर — पेट्रो रसायन
- कृत्रिम धागे में किस पेट्रो रसायन उत्पाद का उपयोग किया जाता है? उत्तर — नाईलान, पालिस्टर रियान, एक्रिलिक और पालीमर इत्यादि का
- चर्म उद्योग का सबसे बड़ा केन्द्र है? उत्तर — कानपुर (यह जूते बनाने के लिए भी प्रसिद्ध है।)
- संसार में गन्ने का सबसे बड़ा उत्पादक देश है? उत्तर — भारत
- विश्व में सबसे अधिक चीनी का उत्पादन किस देश में होता है? उत्तर — भारत का
- चीनी उद्योग एक कैसा उद्योग है? उत्तर — मौसमी
- भारत में चीनी उद्योग का विकास 1903 में प्रारंभ हुआ जब बिहार के किस स्थान पर एक चीनी मिल की स्थापना की गई थी? उत्तर — सारण जिले के मढ़ौरा में
- चीनी उत्पादन में अग्रणी राज्य कौन है? उत्तर — उत्तर प्रदेश
- लौह और इस्पात उद्योग एक कैसा उद्योग है? उत्तर — आधारभूत उद्योग (Basic industry)
- किस उद्योग को “उद्योगों का जनक” भी कहा जाता है? उत्तर — लौह और इस्पात उद्योग को
- भारत में लौह-इस्पात का पहला कारखाना कब स्थापित किया गया था? उत्तर — 1830 में पोर्टोनोवा नामक स्थान पर तमिलनाडु में
- टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी (TISCO) द्वारा साक्ची (जमशेदपुर) में एक कारखाना की स्थापना कब की गई थी? उत्तर — 1907 में
- स्पंज स्क्रेप लोहे (sponge scrap iron) का सबसे बड़ा उत्पादक देश है? उत्तर — भारत
- भारत के सार्वजनिक क्षेत्र की सभी लौह-इस्पात संयंत्रों का प्रबंध कौन करता है? उत्तर — भारतीय इस्पात प्राधिकरण
- भिलाई इस्पात संयंत्र कहाँ स्थित है? उत्तर — छत्तीसगढ़ (स्थापना द्वितीय FYP में 1956 में USSR की सहायता से)
- हिंदुस्तान इस्पात लिमिटेड, राउरकेला कहाँ स्थित है? उत्तर — उड़ीसा (स्थापना द्वितीय FYP में पश्चिमी जर्मनी की सहायता से)
- हिंदुस्तान इस्पात लिमिटेड, दुर्गापुर कहाँ स्थित है? उत्तर — पश्चिम बंगाल (स्थापना द्वितीय FYP में 1956 में ब्रिटेन की सहायता से)
- बोकारो स्टील प्लांट की स्थापना कब की गई थी? उत्तर — 1968 में झारखंड (तृतीय FYP में USSR की सहायता से)
- सलेम इस्पात संयंत्र कहाँ स्थित है? उत्तर — तमिलनाडू (स्थापना चौथी FYP में)
- “भारत का बर्मिंघम” किसे कहा जाता है? उत्तर — जमशेदपुर को
- भारत में पहला ताँबा प्रगलन संयंत्र भारतीय ताँबा निगम द्वारा किस स्थान पर स्थापित किया गया था? उत्तर — झारखंड के घाटशिला
- भारतीय ताँबा निगम को हिंदुस्तान ताँबा लिमिटेड के अन्तर्गत कब हस्तांतरित कर दिया गया था? उत्तर — 1972 में
- भारत की सबसे पुरानी ताँबें की खान कहाँ है? उत्तर — राजस्थान के खेतड़ी नामक स्थान पर
- विश्व का तीसरा सबसे बड़ा नाइट्रोजन युक्त उर्वरक का उत्पादक देश है? उत्तर — भारत
- भारत का पहला उर्वरक संयंत्र कब स्थापित किया गया था? उत्तर — 1906 में रानीपेट (तमिलनाडु) में
- भारतीय उर्वरक निगम की स्थापना कब की गई थी? उत्तर — 1951
- एशिया का सबसे बड़ा उर्वरक संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया था? उत्तर — झारखंड के सिन्दरी
- विश्व का तीसरा सबसे बड़ा रासायनिक उर्वरक उत्पादक एवं उपभोक्ता देश है? उत्तर — भारत
- भारत में सीमेंट उद्योग का पहला कारखाना कब स्थापित किया गया था? उत्तर — 1904 में तमिलनाडु में
- विश्व का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक देश है? उत्तर — भारत
- भारत का सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक राज्य है? उत्तर — राजस्थान
- सीमेंट बनाने के लिए किस कच्चे माल की आवश्यकता पड़ती है? उत्तर — चूनापत्थर, चिकनी मिट्टी (clay), जिप्सम और कोयला इत्यादि।
- Associate Cement Company Ltd. (ACC) की स्थापना कब की गई थी? उत्तर — 1936
- कागज का पहला सफल कारखाना कहाँ लगाया गया था? उत्तर — 1879 में लखनऊ में
- भारत का सबसे बड़ा कागज उत्पादक राज्य है? उत्तर — पश्चिम बंगाल
- नेपानगर (MP) किस लिए प्रसिद्ध है? उत्तर — अखबारी कागज बनाने का सरकारी कारखाना के लिए
- भारत में पहली बार रेलगाड़ी कब चली था? उत्तर — 16 अप्रैल 1853 को मुम्बई और थाने के बीच 34 km के लिए
- एशिया का सबसे पुराना रेलवे वर्कशाप कहाँ स्थित है? उत्तर — बिहार के मुंगेर जिले के जमालपुर में
- तिपहिया स्कूटरों के निर्माण में भारत का संसार में स्थान है? उत्तर — प्रथम
- महिन्द्रा एवं महिन्द्रा जायलो, स्कॉर्पियो और बोलेरो का निर्माण कहाँ करता है? उत्तर — नासिक में
- मोटरगाड़ी उद्योग को किस नाम से जाना जाता है? उत्तर — विकास उद्योग
- हमारे देश में पोत निर्माण के पाँच प्रमुख केन्द्र है? उत्तर — विशाखापत्तनम, कोलकाता, कोच्चि, मुम्बई और मझगाँव (सभी सार्वजनिक क्षेत्र)
- भारत का सबसे बड़ा पोत प्रांगण (dockyard) है? उत्तर — कोच्चि का पोत प्रांगण
- भारत में जलयान-निर्माण का प्रथम कारखाना 1941 में सिन्धिया स्टीम नेवीगेशन कंपनी द्वारा कहाँ स्थापित किया गया था? उत्तर — विशाखापत्तनम
- खाली जहाज के वजन को क्या कहते है? उत्तर — DWT (Deadweight Tonnage)
- वायुयान उद्योग का पहला कारखाना कहाँ लगाया गया था? उत्तर — 1940 में हिन्दुस्तान एयरक्राफ्ट लिमिटेड द्वारा बैंगलूर में
- हिंदुस्तान एयरक्राफ्ट लिमिटेड और ऐरोनाटिक्स इंडिया लिमिटेड को मिलाकर हिंदुस्तान एरोनाटिक्स इंडिया लिमिटेड (HAL) कब बनाया गया था? उत्तर — 1964 में
- हिंदुस्तान एरोनाटिक्स इंडिया लिमिटेड (HAL) का मुख्यालय कहाँ है? उत्तर — बैंगलूर में
- “ज्ञान आधारित उद्योग” किसे कहते है? उत्तर — सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक उद्योग (IT And Electronic Industry)
- “इलेक्ट्रॉनिक उद्योग की राजधानी” किसे कहते है? उत्तर — बैंगलूर को
- सिल्कन नगर (Silicon City) किसे कहते है? उत्तर — बैंगलूर को
- सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक उद्योग से जुड़ी अर्थव्यवस्था को क्या कहते है? उत्तर — ज्ञान अर्थव्यवस्था
- चंदन पर आधारित सौन्दर्य के लिए कौन नगर प्रसिद्ध है? उत्तर — मैसूर नगरी
- जौनपुर किस लिए प्रसिद्ध है? उत्तर — इत्र के लिए
- कन्नौज किस लिए प्रसिद्ध है? उत्तर — खुशबूदार तेल के लिए
- दमघोंटू गैस (Strangulating gas) किसे कहा जाता है? उत्तर — कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) को
- कौन औद्योगिक अवस्थिति (Location) का कारक नहीं है? उत्तर — जनसंख्या
- भारत में सबसे पहले स्थापित लौह इस्पात कंपनी कौन थी? उत्तर — टाटा लौह एवं इस्पात कंपनी (TISCO)
- पहली आधुनिक सूती मिल मुम्बई में स्थापित की गई थी, क्योंकि ? उत्तर — मुम्बई एक पतन है, यह कपास उत्पादक क्षेत्र के निकट स्थित है तथा पूँजी उपलब्धता इत्यादि।
- हुगली औद्योगिक प्रदेश का केंद्र हैं? उत्तर — कोलकाता-हावड़ा (कहीं-2 कोलकाता–रिसड़ा भी लिखा होता है।)
- उपभोक्ता उद्योग के उदाहरण हैं?उत्तर — चीनी उद्योग
- भोपाल गैस त्रासदी की घटना कब हुई थी? उत्तर — 3 दिसम्बर 1984 को
- भोपाल त्रासदी में किस गैस का रिसाव हुआ था? उत्तर — मिथाइल आइसोसायनेट (MK)
- भारत में आधुनिक औद्योगिक विकास का आरंभ किस उद्योग से हुआ था? उत्तर — सूती वस्त्र उद्योग
- भारत हैवी इलेक्ट्रीक लिमिटेड (BHEL) का मुख्यालय कहाँ स्थित है? उत्तर — नई दिल्ली में (स्थापना 1956 में)
- स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) का मुख्यालय कहाँ स्थित है? उत्तर — नई दिल्ली में (स्थापना 1956 में)
Subjective Answer Question
BQ) विनिर्माण से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर — कच्चे मालों द्वारा जीवनोपयोगी वस्तुएँ तैयार करना विनिर्माण उद्योग कहलाता है ।
BQ) उद्योगों के स्थानीयकरण के तीन कारकों को लिखिए ।
उत्तर — किसी भी उद्योग को स्थापित करने के लिए कुछ आधारभूत साधनों की आवश्यकता होती है । जिनमें तीन मुख्य कारक निम्नलिखित हैं –
1) कच्चे माल की उपलब्धता
2) शक्ति के साधन
3) यातायात के साधन
4) सस्ते श्रमिकों की उपलब्धता
BQ) कृषि आधारित उद्योग और खनिज आधारित उद्योग के अंतर को स्पष्ट करें ।
उत्तर — वैसा उद्योग जो कच्चे माल के लिए कृषि पर निर्भर रहता है, उसे कृषि आधारित उद्योग (Agro Based Industries) कहते है । उदाहरण – सूती वस्त्र, जूट, रेशमी और अनी वस्त्र तथा खाद्य तेल उद्योग इत्यादि । वैसा उद्योग जो कच्चे माल के लिए खनिजों पर निर्भर रहता है, उसे खनिज आधारित उद्योग (Mineral Based Industries) कहते है । उदाहरण – लौह एवं इस्पात, सीमेंट तथा रसायन उद्योग इत्यादि ।
BQ) स्वामित्व के आधार पर उद्योगों को उदाहरण सहित वर्गीकृत कीजिए ।
उत्तर — स्वामित्व के आधार पर उद्योगों को तीन भागों में बाँटा गया है —
1) सार्वजनिक उद्योग (Public Sector Industries) :– वैसा उद्योग जिसका संचालन सरकार स्वयं करती है, उसे सार्वजनिक उद्योग कहते है । उदाहरण – दुर्गापुर, भिलाई, राउरकेला के लोहा इस्पात केन्द्र इत्यादि ।
2) निजी उद्योग (Private Sector Industries) :– वैसा उद्योग जिसका संचालन एक व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह स्वयं करती है, उसे निजी उद्योग कहते है । उदाहरण – TISCO, Bajaj Auto Ltd, Dabur इत्यादि ।
3) संयुक्त अथवा सहकारी उद्योग (Joint or Cooperative Sector Industries) :– वैसा उद्योग जिसमें दो या दो से अधिक व्यक्तियों या सहकारी समितियों का योगदान होता है, उसे संयुक्त अथवा सहकारी उद्योग कहते है । उदाहरण – ऑयल इंडिया लिमिटेड, महाराष्ट्र के चीनी उद्योग, उद्योग इत्यादि।
BQ) उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरण से आप क्या समझते हैं ? वैश्वीकरण का भारतीय अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ा है ? इसकी व्याख्या करें ।
उत्तर —
i) उदारीकरण :– उद्योग एवं व्यापार को लाल फिताशाही के अनावश्यक प्रतिबंध से मुक्त करना उदारीकरण कहलाता है ।
ii) निजीकरण :– सरकारी कंपनियों को निजी क्षेत्र के अंतर्गत कर देना निजीकरण कहलाता है ।
iii) वैश्वीकरण :– देश की अर्थव्यवस्था को विश्व की अर्थव्यवस्था के साथ जोड़ना वैश्वीकरण कहलाता है ।
वैश्वीकरण से विदेशी मुद्रा का भंडार काफी बढ़ गया है । परंतु वर्तमान समय में निर्यात एवं कृषि दर में गतिरोध उत्पन्न हुआ है । 2008 के विश्वव्यापी मंदी के बावजूद भारत में GDP की दर अधिक है । किंतु सामाजिक क्षेत्रों की प्रगति संतोषजनक नहीं है । रोजगार सृजन के अवसर कम हुए हैं । गरीबी उन्मूलन का कार्यक्रम प्रभावित हुआ है । अनाज का विपुल भंडार रहते हुए भी भारी संख्या में भारतवासी कुपोषण के शिकार हैं । इसका मुख्य कारण उनमें क्रयशक्ति की कमी है । वैश्वीकरण से स्वदेशी उद्योगों और विशेषकर लघु एवं कुटीर उद्योगों पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ रहा है । यह बात स्पष्ट रूप से कही जा सकती है कि वैश्वीकरण से हमारी अर्थव्यवस्था पर और औद्योगिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा ।
BQ) भारत में सूचना एवं प्रौद्योगिकी उद्योग का विवरण दीजिए ।
उत्तर — सूचना एवं प्रौद्योगिकी उद्योग को ज्ञान आधारित उद्योग भी कहा जाता है । इस उद्योग में उत्पादन के लिए विशिष्ट नए ज्ञान, उच्च प्रौद्योगिकी एवं निरंतर शोध और अनुसंधान की आवश्यकता रहती है । यह सूचना से संबंधित उद्योग है जिसमें ट्रांजिस्टर, टेलीविजन, टेलीफोन, पेजर, राडार, सेल्यूलर टेलीकॉम, अंतरिक्ष उपकरण, कंप्यूटर की यंत्र सामग्री (हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर) इत्यादि का निर्माण होता है । यह सभी इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद है । अतः इसे इलेक्ट्रॉनिक उद्योग भी कहा जाता है । इस उद्योग के प्रमुख केंद्र बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद, पुणे, चेन्नई, कानपुर, कोलकाता और लखनऊ है । बेंगलुरु को इलेक्ट्रॉनिक उद्योग की राजधानी तथा सिलिकॉन सिटी भी कहा जाता है । भारत इन उत्पादों का बड़े पैमाने पर निर्यात करता है । पिछले कई वर्षों से यह उद्योग विदेशी मुद्रा प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण स्रोत बन गया है । इस उद्योग का मुख्य लक्ष्य रोजगार उपलब्ध कराना है । इससे जुड़ी अर्थव्यवस्था को ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था भी कहते हैं ।
BQ) भारत में सूती वस्त्र उद्योग के वितरण का वर्णन करें ।
उत्तर — सूती वस्त्र उद्योग भारत का सबसे विशाल उद्योग है । यह कृषि के बाद रोजगार प्रदान करने वाला दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र है । सूती वस्त्र उद्योग का सकल घरेलू उत्पादन में इसका योगदान 4% है; एवं विदेशी आय में 17% है । देश में लगभग 1600 सूती और कृत्रिम वस्त्र बनाने वाली मिले है । आज देश में 93 % सूती वस्त्र विकेन्द्रीकृत क्षेत्र में तैयार किया जाता है । भारत में पहली आधुनिक सूती मिल की स्थापना 1818 ई० में कोलकाता के निकट फोर्ट-ग्लास्टर नामक स्थान पर की गई थी । भारत की पहली सफल सूती मिल मुम्बई में 1854 ई॰ में काबस जी नानाभाई डाबर ने लगाई थी । प्रारंभिक वर्षों में कपास, बाजार, परिवहन और आर्द्र जलवायु की उपलब्धता ने महाराष्ट्र और गुजरात में सूती मिलों को स्थापित करने में विशेष योगदान दिया । परंतु आज देश की अधिकांश मिलें महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश तथा तमिलनाडु में केन्द्रित है । मुम्बई को सूती कपड़ों की महानगरी (Cotton polis) कहा जाता है ।
Q) अलुमिनियम उद्योग की स्थापना के लिए सस्ती विद्युत आपूर्ति आवश्यक है, क्यों?
उत्तर — प्रति टन अलुमिनियम निर्माण के लिए 18,600 किलोवाट विद्युत की आवश्यकता पड़ती है । जब अलुमिनियम तैयार किया जाता है तो उसके कुल खर्चे का 30 से 40% तक खर्च केवल विद्युत पर होती है । इससे स्पष्ट है कि इस उद्योग के लिए सस्ती विद्युत आपूर्ति अति-आवश्यक है ।
Q) वैश्वीकरण का लघु उद्योगों पर क्या प्रभाव पड़ा है ?
उत्तर — वैश्वीकरण के कारण देशी एवं लघु उद्योगों के सामने एक कड़ी चुनौती खड़ी हो गई जिससे उन्हें अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ा है । आज मध्यम तथा उच्च वर्ग के लोग ब्रांड वाले वस्तुओं को अधिक खरीदते हैं । परिणामस्वरूप लघु उद्योग या तो बंद हो गये हैं या फिर भारी मात्रा में कर्मचारियों की छटनी की है । अतः हम कह सकते हैं कि वैश्वीकरण का प्रभाव लघु उद्योग पर नकारात्मक पड़ा है ।
Q) उपभोक्ता उद्योग किसे कहते हैं ?
उत्तर — वैसा उद्योग जिनके तैयार माल का उपयोग सीधे उपभोक्ता करते हो उसे उपभोक्ता उद्योग कहते हैं । जैसे चीनी उद्योग, बिस्कुट उद्योग, कागज उद्योग, सीमेंट उद्योग इत्यादि ।
– : समाप्त : –