Bihar Board Class 10th Geography : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है बिहार बोर्ड Class 10th भूगोल अध्याय 6 “शक्ति या ऊर्जा संसाधन (Power Or Energy Resources)” का Objective & Subjective Answer Question
One Liner Objectives
- शक्ति के साधनों का वास्तविक विकास कब हुआ था? उत्तर — 18वीं शताब्दी में औद्योगिक कांति
- कोयले का उपयोग कर वाष्प-शक्ति का विकास कहाँ हुआ था? उत्तर — इंग्लैंड
- आज किसी भी देश में विकास एवं औद्योगीकरण के आधार है? उत्तर — ऊर्जा के स्त्रोत
- उपयोग स्तर के आधार पर ऊर्जा के दो प्रकार हैं? उत्तर — i) सतत् शक्ति ii) समापनीय शक्ति
- उपयोगिता के आधार पर ऊर्जा के दो प्रकार हैं? उत्तर — i) प्राथमिक ऊर्जा ii) गौण ऊर्जा
- स्त्रोत की स्थिति के आधार पर शक्ति के दो प्रकार हैं? उत्तर — i) क्षयशील शक्ति ii) अक्षयशील शक्ति
- संरचनात्मक गुणों के आधार पर शक्ति के दो प्रकार हैं? उत्तर — i) जैविक ऊर्जा ii) अजैविक ऊर्जा
- समय के आधार पर शक्ति के दो प्रकार हैं? उत्तर — i) पारम्परिक शक्ति ii) गैर–पारम्परिक शक्ति
- पारम्परिक शक्ति संसाधन के उदाहरण हैं? उत्तर — कोयला, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस इत्यादि।
- पारम्परिक शक्ति संसाधन कैसा संसाधन है? उत्तर — समाप्य संसाधन
- भूगर्भिक दृष्टि से भारत के समस्त कोयला भंडार को किन दो मुख्य भागों में बाँटा गया है? उत्तर — i) गोंडवाना समूह ii) टर्शियरी समूह
- गोंडवाना समूह के कोयले का निर्माण हुआ था? उत्तर — लगभग 20 करोड़ वर्ष पूर्व
- कार्बन की मात्रा के आधार पर कोयला को कितने वर्गों में बाँटा गया है? उत्तर — 4
- सर्वोत्तम कोयले का प्रकार कौन-सा है? उत्तर — एन्थ्रासाइट
- कोयले का सबसे घटिया रूप कौन-सा है? उत्तर — पीट
- भारत का अधिकतर कोयला किस प्रकार का है? उत्तर — बिटुमिनस
- कोकिंग कोयला किसे कहते हैं? उत्तर — एन्थ्रासाइट
- भूरा कोयला किसे कहते हैं? उत्तर — लिग्नाइट
- लिग्नाइट कोयले का भंडार मुख्य रूप से कहाँ पाया जाता है? उत्तर — तमिलनाडु
- भारत में एन्थ्रासाइट कोयला कहाँ मिलता है? उत्तर — दार्जिंलिंग (पश्चिम बंगाल में)
- भारत में कोयले का सर्वप्रमुख उत्पादक राज्य है? उत्तर — झारखंड
- काला हीरा किसे कहा जाता है? उत्तर — कोयला को
- द्रवित सोना किसे कहा जाता है? उत्तर — पेट्रोलियम को
- पेट्रोलियम से किन वस्तुएँ को तैयार किया जाता है? उत्तर — गैसोलीन, डीजल, किरासन तेल, स्नेहक, कीटनाशक दवाई, पेट्रोल, साबुन, इत्यादि।
- भारत में पहली बार तेल के कुएँ कहाँ खोदे गये थे? उत्तर — 1866 में ऊपरी असम घाटी में
- डिगबोई क्षेत्र में तेल की खोज कब की गई थी? उत्तर — 1890 में
- खम्भात के तेल क्षेत्र की खोज कब हुई थी? उत्तर — 1959 में
- मुम्बई हाई की खोज कब की गई थी? उत्तर — 1975 में
- मुम्बई हाई क्यों प्रसिद्ध है? उत्तर — खनिज तेल हेतु
- भारत का प्रथम तेल-शोधक कारखाना कहाँ स्थापित किया गया था? उत्तर — 1901 में असम के डिगबोई में
- आज देश में कितने तेल शोधक कारखाना कार्य कर रही है? उत्तर — 22
- विश्व का सबसे बड़ा तेल शोधक कारखाना कहाँ स्थित है? उत्तर — जामनगर में
- बरौनी तेल शोधक कारखाना कहाँ स्थित है? उत्तर — बिहार में
- भारत सरकार ने Oil India Limited (OIL) की स्थापना कब की थी? उत्तर — 1981 में
- प्राकृतिक गैस किस खनिज के साथ पाया जाता है? उत्तर — पेट्रोलियम
- भारत सरकार ने Gas Authority of India Ltd (GAIL) की स्थापना कब की थी? उत्तर — 1986 में
- जब विद्युत के उत्पादन में प्रवाहित जल स्त्रोत से उत्पन्न शक्ति का उपयोग किया जाता है तो उसे क्या कहते है? उत्तर — जल विद्युत
- भारत में प्रथम जल विद्युत संयंत्र की स्थापना कहाँ हुई थी? उत्तर — 1897 में दार्जिलिंग में
- भारत में दूसरे जल विद्युत संयंत्र की स्थापना कहाँ हुई थी? उत्तर — 1902 में कर्नाटक के शिवसमुद्रम् में
- भारत सरकार ने National Hydroelectric Power Corporation Ltd (NHPC) की स्थापना कब की थी? उत्तर — 1975 में
- जब विद्युत के उत्पादन में कोयला, पेट्रोलियम या प्राकृतिक गैस से प्राप्त उष्मा का उपयोग किया जाता है तो उसे क्या कहते है? उत्तर — ताप विद्युत
- देश का अधिकतर ताप विद्युत उत्पादन का कार्य किसके द्वारा किया जाता है? उत्तर — राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (NTPC) द्वारा
- जब विद्युत के उत्पादन में आण्विक खनिजों का उपयोग किया जाता है तो उसे क्या कहते है? उत्तर — परमाणु विद्युत
- झारखंड के जादूगोड़ा किस लिए प्रसिद्ध है? उत्तर — यूरेनियम के लिए
- भारत में 1955 में प्रथम परमाणु ऊर्जा केन्द्र कहाँ स्थापित किया गया था? उत्तर — मुम्बई के निकट तारापुर में
- गैर-पारम्परिक शक्ति संसाधन के उदाहरण हैं? उत्तर — सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, ज्वारीय ऊर्जा, बायो गैस इत्यादि।
- सौर ऊर्जा कौन-सा संसाधन है? उत्तर — पुनः पूर्तियोग्य
- एशिया का सबसे बड़ा पवन ऊर्जा संयंत्र कौन है? उत्तर — लाम्बा का पवन ऊर्जा संयंत्र
- पशुओं के गोबर से गैस तैयार करने वाले संयंत्र को भारत में किस नाम से जाना जाता है? उत्तर — गोबर गैस प्लांट
- भारत में किस राज्य में सौर-ऊर्जा के विकास की सर्वाधिक संभावनाएँ है? उत्तर — राजस्थान
- ज्वारीय एवं तरंग ऊर्जा उत्पादन हेतु भारत के अधिक अनुकूल परिस्थितियाँ कहाँ पाई जाती है? उत्तर — खम्भात की खाड़ी में
- सेल (बैटरी) का निर्माण किसने किया था? उत्तर — वोल्टा ने
- डायनेमो (विद्युत जेनरेटर) का आविष्कार किसने किया था? उत्तर — माइकेल फैराडे ने
- बल्ब का आविष्कार किसने किया था? उत्तर — थॉमस अल्वा एडिसन ने
- विश्व का 50% थोरियम किस देश में पाया जाता है? उत्तर — भारत में
Subjective Answer Question
BQ) पारंपरिक एवं गैर पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों के तीन-तीन उदाहरण लिखिए ।
उत्तर — ऊर्जा के पारम्परिक स्त्रोतों में कोयला, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस जैसे खनिज ईंधन आते है । इन्हें जीवाश्म ईंधन के नाम से भी जाना जाता है । ये समाप्य संसाधन है । ऊर्जा के गैर-पारम्परिक स्त्रोतों में सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, ज्वारीय एवं तरंग ऊर्जा, भूतापीय ऊर्जा, बायो गैस एवं जैव ऊर्जा आते है ।
BQ) पेट्रोलियम से किन-किन वस्तुओं का निर्माण होता है ?
उत्तर — पेट्रोलियम से विभिन्न प्रकार की वस्तुएँ जैसे– गैसोलीन, डीजल, किरासन तेल, स्नेहक, कीटनाशक दवाई, पेट्रोल, साबुन, कृत्रिम रेशा, प्लास्टिक इत्यादि बनाए जाते है ।
BQ) सागर सम्राट क्या है ?
उत्तर — मुम्बई हाई क्षेत्र मुम्बई तट से 176 km दूर उत्तर-पश्चिम दिशा में अरब सागर में स्थित है । यहाँ समुद्र में सागर सम्राट नामक मंच बनाया गया है जो एक जलयान है और पानी के भीतर तेल के कुएँ खोदने का कार्य करता है ।
BQ) किन्हीं चार तेल शोधक कारखाने का स्थान निर्देशित कीजिए ।
उत्तर — कुओं से निकाला गया कच्चा तेल अपरिष्कृत एवं अशुद्ध होता है । अतः इसे तेल शोधक कारखानों में परिष्कृत कर डीजल, पेट्रोल, किरासन तेल, स्नेहक पदार्थ तथा अन्य कई वस्तुएँ प्राप्त किया जाता है । भारत का पहला तेल शोधक कारखाना असम के डिगबोई में 1901 में स्थापित किया गया था ।
BQ) जल विद्युत उत्पादन के कौन-कौन से मुख्य कारक है ?
उत्तर — जल विद्युत उत्पादन के लिए सादावाहिनी नदी में प्रचुर जल की मात्रा, नदी मार्ग में ढाल, जल का तीव्र वेग, प्राकृतिक जल-प्रपात का होना अनुकूल भौतिक दशाएँ है जो पर्वतीय एवं हिमानीकृत क्षेत्रों में पाया जाता है ।
BQ) नदी घाटी परियोजनाओं को बहुउद्देशीय क्यों कहा जाता है ?
उत्तर — नदियों पर बाँध बनाकर कई सारी उद्देश्यों जैसे सिंचाई के साथ बिजली उत्पन्न करना, बाढ़ नियंत्रण, मिट्टी का कटाव रोकना, मछलीपालन, नहरें निकालना, पर्यटकों के लिए आकर्षण-केंद्र बनाना आदि की पूर्ति की जाती है । इसीलिए नदीघाटी परियोजनाओं को बहुउद्देशीय कहा जाता है ।
BQ) ताप शक्ति क्यों समाप्य संसाधन है ?
उत्तर — ताप शक्ति में कोयला का उपयोग किया जाता है जो एक समाप्य संसाधन है । इसीलिए ताप शक्ति भी समाप्य संसाधन है ।
BQ) परमाणु शक्ति किन-किन खनिजों से प्राप्त होता है ?
उत्तर — परमाणु शक्ति निम्न आण्विक खनिजों से प्राप्त होता है – इल्मेनाइट, बैनेडियम, एंटीमनी, ग्रेफाइट, यूरेनियम, मोनाजाइट इत्यादि ।
BQ) मोनाजाइट भारत में कहाँ-कहाँ उपलब्ध है ?
उत्तर — मोनाजाइट केरल के तट पर बालू के रूप में मिलता है । इसके अलावा तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और उड़ीसा में भी पाया जाता है ।
BQ) सौर ऊर्जा का उत्पादन कैसे होता है ?
उत्तर — फोटोवोल्टाइक प्रौद्योगिकी द्वारा धूप को सीधे विद्युत में परिवर्तित कर सौर ऊर्जा का उत्पादन किया जाता है । भारत उष्णकटिबंध में स्थित होने के कारण असीम सौर ऊर्जा उत्पन्न कर सकता है । भारत के पश्चिमी भाग जैसे– गुजरात, राजस्थान में सौर ऊर्जा की अधिक संभावनाएँ है ।
BQ) भारत के किन-किन क्षेत्रों में पवन ऊर्जा के लिए अनुकूल परिस्थितियाँ है ?
उत्तर — पवन ऊर्जा पवन चक्कियों की सहायता से प्राप्त की जाती है । भारत के गुजरात, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और ओडिशा में, जहाँ पवन तेज गति (कम-से-कम 15 km/h) से सदा चला करते हैं, इस विधि से विद्युत उत्पन्न की जा रही है ।
BQ) शक्ति संसाधन का वर्गीकरण विभिन्न आधारों के अनुसार, सोदाहरण, स्पष्ट कीजिये ?
उत्तर — शक्ति संसाधन का वर्गीकरण विभिन्न तरीकों से किया जाता है —
उपभोग स्तर के आधार पर शक्ति संसाधन के दो प्रकार है —
1) सतत् शक्ति :– सौर किरणें, भूमिगत उष्मा, पवन, प्रवाहित जल इत्यादि ।
2) समापनीय शक्ति :– कोयला, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस एवं विखण्डनीय तत्व इत्यादि ।
उपयोगिता के आधार पर शक्ति संसाधन के दो प्रकार है —
1) प्राथमिक ऊर्जा :– कोयला, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस तथा इत्यादि ।
2) गौण ऊर्जा :– ताप विद्युत, जल विद्युत इत्यादि ।
स्त्रोत की स्थिति के आधार पर शक्ति संसाधन के दो प्रकार है —
1) क्षयशील शक्ति संसाधन :– कोयला, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस तथा आण्विक खनिज इत्यादि ।
2) अक्षयशील शक्ति संसाधन :– प्रवाही जल, पवन, सौर शक्ति इत्यादि ।
संरचनात्मक गुणों के आधार पर शक्ति संसाधन के दो प्रकार है —
1) जैविक ऊर्जा :– मानव एवं प्राणी शक्ति इत्यादि ।
2) अजैविक ऊर्जा :– जल शक्ति, पवन शक्ति, सौर शक्ति तथा ईंधन शक्ति (खनिज ऊर्जा) इत्यादि ।
समय के आधार पर शक्ति संसाधन के दो प्रकार है —
1) पारम्परिक शक्ति :– कोयला, पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस को पारम्परिक शक्ति संसाधन कहा जाता है ।
2) गैर-पारम्परिक शक्ति :– सूर्य, पवन, भू-ताप, ज्वार, परमाणु ऊर्जा को गैर-पारम्परिक शक्ति संसाधन कहा जाता है ।
BQ) गोंडवाना काल के कोयले का भारत में वितरण पर प्रकाश डालिये ।
उत्तर — गोंडवाना काल के कोयले का भारत में वितरण निम्नलिखित राज्यों में हैं —
1) झारखंड — यह राज्य भारत का लगभग 23% कोयला उत्पादन करता है । यहाँ के झरिया, बोकारो, गिरिडीह, कर्णपुरा, रामगढ़ इत्यादि प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है।
2) छत्तीसगढ़ — यह राज्य भारत का लगभग 16% कोयला उत्पादन करता है । यहाँ के चिरिमिरी, कुरसिया, विश्रामपुर, झिलमिली, सोनहाट, लखनपुर, हसदो-अरंड कोरबा और मांड रायगढ़ इत्यादि प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है ।
3) उड़ीसा — यह राज्य भारत का लगभग 14% कोयला उत्पादन करता है । यहाँ के तालचर प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है ।
4) महाराष्ट्र — यह राज्य भारत का लगभग 9% कोयला उत्पादन करता है । यहाँ चाँदा-वर्धा, कांपटी और बंदेर प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है ।
5) मध्य प्रदेश — यह राज्य बहुत कम कोयला उत्पादन करता है । यहाँ के सिंगरौली, सोहागपुर, जोहिल्ला तथा सतपुड़ा क्षेत्र प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है ।
6) पश्चिम बंगाल — यह राज्य भी बहुत कम कोयले का उत्पादन करता है । यहाँ के रानीगंज और दार्जिलिंग (ऐंथ्रासाइट) प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है ।
BQ) कोयल का वर्गीकरण कर उनकी विशेषताओं को स्पष्ट कीजिए ?
उत्तर — कार्बन की मात्रा के आधार पर कोयला चार प्रकार का होता है —
1) ऐंथ्रासाइट (Anthracite) :– यह सर्वोच्च कोटि का कोयला है, जिसमें कार्बन की मात्रा 90% से अधिक होती है । यह बहुत कड़ा और जलने पर जरा भी धुआँ नहीं देता है । इसे कोकिंग कोयला भी कहा जाता है ।
2) बिटूमिनस (Bituminous) :– भारत का अधिकतर कोयला इसी कोटि का है, इसमें कार्बन की मात्रा 70 से 90% तक होती है ।
3) लिग्नाइट (Lignite) :– यह निम्न कोटि का कोयला है, जिसमें कार्बन की मात्रा 30-70% तक होती है । टर्शियरीकाल का कोयला प्रायः इसी कोटि का था, जिसे भूरा कोयला भी कहा जाता था ।
4) पीट (Peat) :– इसमें कार्बन की मात्रा 30% से भी कम होता है । यह पूर्व के दलदली भागों में पाया जाता है । यह लकड़ी की तरह जलता है और बहुत धुआँ देता है ।
BQ) भारत में खनिज तेल के वितरण का वर्णन कीजिये ?
उत्तर — भारत में मुख्यतः 5 तेल उत्पादक क्षेत्र है —
1) उत्तरी-पूर्वी प्रदेश — यह देश का सबसे पुराना तेल उत्पादक क्षेत्र है । इसके अन्तर्गत ऊपरी असम घाटी (डिगबोई, नहरकटिया, मोरान, रुद्रसागर), अरुणाचल प्रदेश (निगरू), नागालैंड (बोरहोल्ला) इत्यादि के विशाल तेल क्षेत्र आते है ।
2) गुजरात क्षेत्र — यह क्षेत्र खम्भात के बेसिन तथा गुजरात के मैदान में फैला है। इसके प्रमुख उत्पादक क्षेत्र अंकलेश्वर, कलोल, नवगाँव, कोसांबा, मेहसाना इत्यादि है ।
3) मुम्बई हाई क्षेत्र — यह क्षेत्र मुम्बई तट से 176 km दूर उत्तर-पश्चिम दिशा में अरब सागर में स्थित है । यहाँ समुद्र में सागर सम्राट नामक मंच बनाया गया है जो एक जलयान है और पानी के भीतर तेल के कुएँ खोदने का कार्य करता है ।
4) पूर्वी तट प्रदेश — यह कृष्णा-गोदावरी और कावेरी नदियों के बेसिन तथा मुहाने के समुद्री क्षेत्र में फैला हुआ है । नारीमनम और कोविलत्पल कावेरी प्रदेश के मुख्य तेल क्षेत्र है ।
5) बाड़मेर बेसिन — यह राजस्थान के बाड़मेर बेसिन में स्थित है । इसके मंगला तेल क्षेत्र प्रमुख है ।
BQ) जल विद्युत उत्पादन हेतु अनुकूल भौगोलिक एवं आर्थिक कारकों की विवेचना कीजिए ?
उत्तर — जल विद्युत उत्पादन के लिए सादावाहिनी नदी में प्रचुर जल की मात्रा, नदी मार्ग में ढाल, जल का तीव्र वेग, प्राकृतिक जल-प्रपात का होना अनुकूल भौतिक दशाएँ है जो पर्वतीय एवं हिमानीकृत क्षेत्रों में पाया जाता है । इसके उत्पादन की आर्थिक कारकों में सघन औद्योगिक विकास, वाणिज्यिक विकाश एवं आबाद क्षेत्रों, पूँजी इत्यादि प्रमुख है ।
BQ) भारत के किन्हीं चार परमाणु विद्युत गृह (nuclear power plants) का उल्लेख कीजिए तथा उनकी विशेषताओं को स्पष्ट कीजिए ?
उत्तर — हमारे देश में अभी तक 6 परमाणु विद्युत-गृह स्थापित है –
1) तारापुर :– यह महाराष्ट्र में स्थित एशिया का सबसे बड़ा परमाणु विद्युत गृह है। इसकी उत्पादन क्षमता 1400 MW है ।
2) राणाप्रताप सागर परमाणु विद्युत गृह :– यह राजस्थान के कोटा में चंबल नदी के किनारे स्थापित है । यह कनाडा के सहयोग से बना है । इसकी उत्पादन क्षमता 1080 MW है ।
3) कलपक्कम :– यह तमिलनाडु में स्थित है । यह स्वदेशी प्रयास से बना है । इसकी उत्पादन क्षमता 2000 MW है ।
4) कैगा :– यह कर्नाटक में स्थित है । इसकी उत्पादन क्षमता 880 MW है ।
5) काकरापारा :– यह गुजरात में स्थित है । इसकी उत्पादन क्षमता 1140 MW है।
6) नरोरा :– यह उत्तर प्रदेश में स्थित है । इसकी उत्पादन क्षमता 440 MW है ।
7) कुडनकूलम :– यह तमिलनाडु में स्थित है । इसका निर्माण रूस की सहायता से चल रहा है । अभी इसकी उत्पादन क्षमता 440 MW है ।
– : समाप्त : –