BSEB Class 10th भूगोल अध्याय 12 “बिहार (Bihar) : उद्योग एवं परिवहन (Industries And Transport)”

Bihar Board Class 10th Geography : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है बिहार बोर्ड Class 10th भूगोल अध्याय 12 “बिहार (Bihar) : उद्योग एवं परिवहन (Industries And Transport)” का Objective & Subjective Answer Question

One Liner Objectives

  1. बिहार में किस उद्योग का विकास सबसे अधिक है? उत्तर — लघु, अतिलघु एवं अत्यंत लघु उद्योग
  2. भारत में पहली चीनी मिल किसके द्वारा स्थापित किया गया था? उत्तर — डच कम्पनी द्वारा 1840 में मोबितिया में
  3. बिहार में चीनी की अधिकतर मिलें किस क्षेत्र में विकसित है? उत्तरउत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र में
  4. बिहार में जूट के कारखाना स्थापित है? उत्तरकटिहार, पूर्णिया और दरभंगा में
  5. तंबाकू से क्या बनाया जाता है? उत्तरबीड़ी तथा सिगरेट
  6. बीड़ी उद्योग के लिए तेन्दू के पत्ते कहाँ से प्राप्त किया जाता है? उत्तर — झारखंड के पठारी क्षेत्र से
  7. बिहार में सिगरेट का कारखाना कहाँ स्थित है? उत्तरमुंगेर के दिलावरपुर में (स्थापना 1910 में)
  8. इम्पेरियल टोबेको दिलावरपुर कहाँ स्थापित है? उत्तर — मुंगेर
  9. बिहार में बीड़ी की कारखाने स्थापित है? उत्तर — मुंगेर, गया, पटना, झाझा, लक्खीसराय, जमुई, बिहार शरीफ, आरा, बक्सर, महनार, दलसिंहसराय, शाहपुर
  10. बिहार के किस क्षेत्र में चावल कूटने की अनेक मिलें है? उत्तर — तराई क्षेत्र में
  11. बिहार में चर्म उद्योग (Leather Industry) कहाँ विकसित है? उत्तर — बेतिया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, कटिहार, पटना, आरा, औरंगाबाद
  12. चर्म उद्योग में क्या बनाया जाता है? उत्तर — जूताचपल
  13. बिहार का कौन जिला तसर कपड़े, लूंगी एवं चादर के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध है? उत्तर — भागलपुर
  14. कालीन के लिए प्रसिद्ध है? उत्तरऔरंगाबाद के ओबरा तथा दाउदनगर
  15. बिहार में सूती वस्त्र उद्योग के लिए सूत कहाँ से मंगाया जाता है? उत्तर — कानपुर एवं अहमदाबाद से
  16. बिहार में रेशमी वस्त्र उद्योग का सबसे अधिक विकास हुआ है? उत्तर — भागलपुर में
  17. बिहार में किस उद्योग का विकास नहीं के बराबर हुआ है? उत्तर — ऊनी वस्त्र उद्योग की
  18. बिहार में खनिज आधारित उद्योग है? उत्तर — सीमेंट उद्योग, रसायन उद्योग, काँच उद्योग
  19. बिहार में सीमेंट उद्योग का विकास हुआ है? उत्तर — रोहतास के डेहरी ओन सोन के पास डालमियानगर में
  20. हिन्दुस्तान फर्टिलाइजर्स उद्योग कहाँ स्थित है? उत्तर — बरौनी
  21. बिहार में काँच का उत्पादन (शीशी, बोतल) होता है? उत्तर — पटना, हाजीपुर, दरभंगा और भागलपुर
  22. बिहार में लकड़ी के कारखाने है? उत्तर — नरकटिया गंज, जोगबनी, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पटना, भागलपुर, कटिहार
  23. ठाकुर पेपर मिल्स स्थापित है? उत्तर — समस्तीपुर
  24. अशोक पेपर मिल स्थापित है? उत्तरडालमियानगर
  25. लाह (लाखा) के कीड़े किन वृक्षों पर विशेष रूप से पनपते है? उत्तरप्लास, वेर, कुसुम
  26. बिहार में प्रमुख पर्यटन स्थल (Tourist Spot) है? उत्तर — राजगीर, पाटलीपुत्र, वैशाली, बोधगया, नालंदा, पावापुरी, गया, सोनपुर, सासाराम, पटना साहेब, देव, सुल्तानगंज, बाल्मिकीनगर, मनेर, बिहार शरीफ इत्यादि।
  27. बरौनी तेलशोधक कारखाना कहाँ स्थित है? उत्तर — बेगूसराय में
  28. बिहार में बंदूक कारखाना कहाँ स्थित है? उत्तरमुंगेर में
  29. बिहार में आयुद्ध कारखाना (Ordnance Factory) कहाँ स्थित है? उत्तरराजगीर
  30. जमालपुर रेलवे वर्कशाप की स्थापना कब की गई थी? उत्तर — 1875
  31. जमालपुर वर्कशॉप किसके लिए जिम्मेदार है? उत्तर — रेल इंजन, कोच और वैगन के निर्माण, मरम्मत और रखरखाव के लिए
  32. बिहार की सबसे लम्बी सड़क कौन है? उत्तर — NH-31 (छपरा से कटिहार तक)
  33. महात्मा गांधी सेतु किस नदी पर बना है? उत्तर — पटना के पास गंगा नदी पर
  34. राजेन्द्र सेतु कहाँ स्थित है? उत्तरमोकामा
  35. बिहार में पुलों के निर्माण की जिम्मेदारी किसकी है? उत्तर — बिहार राज्य सेतु निर्माण निगम लिमिटेड
  36. बिहार में रेल परिवहन का शुभारम्भ कब से माना जाता है? उत्तर — 1860 से
  37. बिहार की पहली रेल लाईन थी? उत्तरईस्ट इंडिया रेल मार्ग
  38. बिहार में रज्जू मार्ग (Rope way) कहाँ है? उत्तरराजगीर
  39. मंदार हिल किस जिला में स्थित है? उत्तर — बांका
  40. राष्ट्रीय पोत संस्थान पटना के किस घाट पर स्थित है? उत्तर — महेन्द्रु घाट
  41. बिहार में जलमार्ग के लिए किसका उपयोग किया जाता है? उत्तर — नदियों का
  42. बौद्ध शांति स्तूप कहाँ स्थित है? उत्तरराजगीर
  43. मंदार पर्वत किस धर्म का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है? उत्तरजैन धर्म
  44. बिहार में वायुयान विद्यालय और उड़ान क्लब कहाँ स्थित है? उत्तर — जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

Subjective Answer Question

BQ) बिहार में जूट उद्योग पर टिप्पणी लिखिए ।
उत्तर — जूट बिहार का ही नहीं बल्कि पूर्वी भारत का एक महत्वपूर्ण उद्योग है । आजादी के बाद जूट के अधिकांश मिलें बांग्लादेश में चला गया है । आज बिहार के तीन बड़े कारखाने पूर्णिया, कटिहार और दरभंगा में स्थित है ।

BQ) गंगा किनारे स्थित महत्वपूर्ण औद्योगिक केन्द्रों का उल्लेख कीजिए ।
उत्तर — गंगा नदी के किनारे स्थित कई महत्वपूर्ण औद्योगिक केंद्र हैं, जो इसके जलोढ़ मैदानों की उर्वरता, जल की उपलब्धता और परिवहन सुविधाओं के कारण विकसित हुए हैं। हल्दिया, कोलकाता, हावड़ा, बर्धमान, फरक्का, भागलपुर, मुंगेर, पटना, बरौनी, कानपुर, प्रयागराज, वराणसी इत्यादि प्रमुख उदाहरण है।

BQ) औद्योगिक विकास हेतु बिआडा के पहल को बताएँ ।
उत्तर — बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (BIADA) का मुख्य उद्देश्य बिहार में औद्योगिकरण को बढ़ावा देना, रोजगार के अवसर पैदा करना और राज्य का संतुलित क्षेत्रीय विकास सुनिश्चित करना है। यह निवेशकों को आकर्षित करने और उद्योगों की स्थापना के लिए अनुकूल वातावरण बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।

BQ) नई औद्योगिक नीति के मुख्य बिंदुओं का वर्णन कीजिए ।
उत्तर — बिहार की विकसित हो रही औद्योगिक नीति का प्राथमिक लक्ष्य राज्य को एक पसंदीदा निवेश गंतव्य में बदलना, रोजगार के अवसर पैदा करना, संतुलित क्षेत्रीय विकास प्राप्त करना और सतत आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है। ध्यान आकर्षक प्रोत्साहन प्रदान करके, मजबूत बुनियादी ढांचे का विकास करके और नियामक प्रक्रियाओं को सरल बनाकर एक अनुकूल व्यापार पारिस्थितिकी तंत्र बनाने पर है।

BQ) जमालपुर में किस चीज का वर्कशाप है, और क्यों प्रसिद्ध है ?
उत्तर — जमालपुर में रेलवे का वर्कशाप है और यह इसलिए प्रसिद्ध है क्योंकि यह एशिया का सबसे पुराना एवं बड़ा रेलवे वर्कशाप है ।

BQ) राजगीर के औद्योगिक विकास पर अपना विचार प्रकट कीजिए ।
उत्तर — राजगीर में औद्योगिक विकास नहीं हो पाया है । यह क्षेत्र अपने पर्यटन और ऐतिहासिक महत्व के लिए अधिक जाना जाता है । यहाँ एक आयुद्ध कारखाना स्थित है जिसमें युद्ध सामग्री जैसे गोला बारूद और हथियारों का निर्माण किया जाता है ।

BQ) मुंगेर में कौन-कौन से उद्योग विकसित है वर्णन कीजिए ।
उत्तर — मुंगेर के जमालपुर में 1875 में एक बड़ा रेलवे वर्कशाप स्थापित हुआ था जिसमें कभी 10 हजार मजदूरों को रोजगार मिला था और यह एशिया का सबसे पहला वर्कशाप था ।

BQ) उत्तरी बिहार की अपेक्षा में दक्षिणी बिहार में सड़कों का विकास अधिक हुआ है, क्यों ?
उत्तर — उत्तरी बिहार की अपेक्षा में दक्षिणी बिहार में सड़कों का विकास अधिक होने का प्रमुख कारण बाढ़ है । उत्तरी बिहार प्रतिवर्ष बाढ़ से प्रभावित रहता है ।

BQ) बिहार में नदियों का परिवहन क्षेत्र में क्या योगदान है ?
उत्तर — बिहार के घाघरा नदी से खाद्यान्न, गंडक से लकड़ी, फल और सब्जी, सोन नदी से बालू और पुनपुन नदी से बांस ढोये जाते हैं । किंतु अब नदियों में अवसाद के जमाव, बाढ़ और ग्रीष्म काल में जल के अभाव के कारण परिवहन बाधित हो गया है । गंगा के कई घाटों पर स्टीमर की सुविधा है किंतु अब पुलों के निर्माण से स्टीमर का परिचालन बहुत ही कम हो गया है ।

BQ) बिहार के प्रमुख हवाई अड्डों का नाम लिखिए और वह कहाँ स्थित है ?
उत्तर — बिहार के प्रमुख हवाई अड्डे निम्नलिखित है –
1) जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, पटना
2) गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
3) दरभंगा हवाई अड्डा
4) बेगूसराय हवाई अड्डा
5) रक्सौल हवाई अड्डा
6) मुजफ्फरपुर हवाई अड्डा
7) बोकारो हवाई अड्डा

BQ) उत्तरी बिहार के रेल मार्ग की विवेचना कीजिए ।
उत्तर — बिहार में रेल मार्ग का विकास ब्रिटिश काल में सर्वप्रथम 1860 में हुआ था । इस अवधि में गंगा के किनारे ईस्ट इंडिया कंपनी ने कोलकाता तक पहली रेल लाइन बिछाई । आजादी के समय तक उत्तरी बिहार में मीटर गेज के विकास के साथ कई शहरों को जोड़ दिया गया था । जबकि दक्षिण बिहार में अधिकतर बड़ी गेज का विकास हुआ था ।

BQ) बिहार के जल मार्ग पर अपना विचार प्रस्तुत करें ।
उत्तर — बिहार एक भू-आवेशित राज्य है । इसीलिए यहाँ जलमार्ग के लिए नदियों का उपयोग किया जाता है । इस राज्य में प्राचीन काल से ही जल परिवहन का कार्य होता रहा है । मध्यकाल में भी यातायात का मुख्य साधन जल मार्ग ही था, इसी कारण से नगरों का विकास नदियों के तट पर हुआ । गंगा, घाघरा, कोसी, गंडक और सोन नदियाँ प्रमुख रूप से जल परिवहन के लिए उपयोग की जाती है । वर्तमान में गंगा नदी में हल्दिया-इलाहाबाद राष्ट्रीय जलमार्ग विकसित किया गया है ।

BQ) बिहार के कृषि आधारित किसी एक उद्योग के विकास एवं वितरण पर प्रकाश डालिए ।
उत्तर — बिहार के कृषि आधारित उद्योगों में चीनी उद्योग एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है । भारत की पहली चीनी मिल डच कम्पनी द्वारा 1840 में मोबितिया में स्थापित किया गया था । किंतु 1960 के बाद इस उद्योग का बिहार में ह्रास होने लगा । बिहार की अधिकतर चीनी मिलें उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र में विकसित हैं । पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, गोपालगंज और सारण जिले में चीनी मिलें केंद्रित हैं; क्योंकि यहाँ गन्ना अधिक उपजाया जाता है । बिहार में कुछ चीनी मिलें दरभंगा जिला के सकरी, लोहार, हसनपुर एवं मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर में है । चीनी मिलों से सह उत्पादन के रूप में विद्युत, कागज, छोवा एवं इथेनॉल निर्माण भी होता है । वर्तमान में इसके उत्पादन पर काफी बल दिया जा रहा है ।

BQ) बिहार में वस्त्र उद्योग पर विस्तार से चर्चा कीजिए ।
उत्तर — वस्त्र उद्योग बिहार का एक प्राचीन उद्योग है । यह काम यहाँ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र दोनों में होता है । भागलपुर के तसर कपड़े, लूंगी एवं चादर देश-विदेश में प्रसिद्ध है । औरंगाबाद जिले के ओबरा तथा दाउदनगर के बने कालीन की मांग संपूर्ण भारत में है । बिहार में सूती, रेशमी एवं ऊनी वस्त्र तैयार किया जाता है । कानपुर और अहमदाबाद से सूत मंगाकर सस्ते मजदूर तथा बाजार की उपलब्धता के कारण डुमरांव, गया, मोकामा, मुंगेर में सूती वस्त्र उद्योग विकसित हुआ है । रेशमी वस्त्र उद्योग का सबसे अधिक विकास भागलपुर में हुआ है । बिहार में ऊनी वस्त्र उद्योग नहीं के बराबर है ।

BQ) बिहार के प्रमुख सड़क मार्गों के विस्तार एवं विकास पर प्रकाश डालिए ।
उत्तर — बिहार में सबसे पहले सड़क मार्ग का विकास हुआ । बिहार के दो सम्राटों (अशोक एवं शेरशाह) ने सड़क मार्ग के विकास में जो योगदान दिया है वह स्वर्णाक्षरों में लिखने योग्य है । आजादी के बाद बिहार में सड़क का विस्तार अधिक हुआ है । आजादी के समय विभिन्न प्रकार की सड़कों की कुल लंबाई 2104 किलोमीटर थी जबकि वर्तमान में यह बढ़कर 81,680 किलोमीटर हो गया है । बिहार की प्रमुख सड़क मार्ग ग्रांड ट्रंक रोड, NH-82, NH-31, NH-28 इत्यादि है । महात्मा गांधी सेतु के निर्माण के बाद उत्तर बिहार का सीधा सम्पर्क दक्षिणी बिहार से हो गया है ।

BQ) बिहार के रेल अथवा जलमार्ग के संबंध में विस्तार से चर्चा कीजिए ।
उत्तर — बिहार में रेल मार्ग का विकास ब्रिटिश काल में सर्वप्रथम 1860 में हुआ था । इस अवधि में गंगा के किनारे ईस्ट इंडिया कंपनी ने कोलकाता तक पहली रेल लाइन बिछाई । आजादी के समय तक उत्तरी बिहार में मीटर गेज के विकास के साथ कई शहरों को जोड़ दिया गया था । जबकि दक्षिण बिहार में अधिकतर बड़ी गेज का विकास हुआ था । वर्तमान समय में बिहार के रेलमार्ग का नक्शा काफी बदल चुका है । प्रायः सभी राज्यों की राजधानियों या मुख्य नगरों के लिए पटना से रेलगाड़ी रवाना होती है । रेलवे के विकास एवं विस्तार के क्रम में कई बड़ी योजनाएं चल रही है ।

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top